Anuched 19 Bharat

Anuched 19 Bharat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Anuched 19 Bharat, Media/News Company, H/128, Hauzrani, Malviya Nagar, Sub District/Hauz Khas, New Delhi, IL.

We are Indipendent News Website | हम शोषित,पीड़ित,दलित,आदीवासी और अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज बनने व सरकारी तंत्र और जनप्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारी के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

12/10/2024
12/10/2024
मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सेनी जी का जनता के लिए ऐलान
12/10/2024

मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सेनी जी का जनता के लिए ऐलान

12/10/2024

नए मतदाता बनने के लिए क्या करें? 🤔

voters.eci.gov.in पर जाएं और भरें फॉर्म 6

12/10/2024

दमिश्क (सीरिया) में सालों की लम्बी लड़ाई के बाद एक युवक अपने उजड़े हुए घर में वापस आया और बोला- माँ तुम कहाँ हो ?

Media Today CNN International Asian News International (ANI) Press Trust of India - PTI Press Information Bureau - PIB, Government of India USA Media Eb news uk International Press Institute InterVarsity Press USSR.press - news IFJ - International Federation of Journalists

12/10/2024

#खुले_आम_लूट



बीते कल एक तरफ राय सिंह राजस्थान का कार्यक्रम चल रहा था और दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस जयपुर का ब्राईबिंग राजस्थान चल रहा था

Rajasthan One के जाबांज पत्रकार ने PhonePe पर Traffic Police Jaipur को रिश्वत लेते पकड़ा लाइव, सड़क पर जमकर हुआ तमाशा

12/10/2024

सरहदी जिला बाडमेर का हाल

शिक्षा मंत्री MADAN DILAWAR महोदय संज्ञान ले

विद्यालय के स्तर - उच्च माध्यमिक

अध्यापकों कीसंख्या - 2

छात्र-छात्राओं की संख्या - 362

प्रति अध्यापक छात्र जिम्मेदारी - 362/2 = 181

नियम अनुसार 35 छात्रों पर एक अध्यापक होता है

जब उपखंड अधिकारी से इसकी शिकायत की गई उपखंड अधिकारी के द्वारा जवाब दिया गया कि मेरा फोन 24 घंटे चालू रहता है।

क्या सवाल का जवाब एसडीएम को फोन 24 घंटे चालू रहने से मिल जाएगा ?

क्या एसडीएम बिना अध्यापक के छात्र-छात्राओं को खुद पढ़ाएंगे ❓

पत्रकार Haji Khan Qadari

CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma Dr. Prem Chand Bairwa President of India Vice President of India Priyanka Gandhi Vadra PMO India BBC News हिन्दी Fateh Khan Rahul Gandhi Ministry of Women & Child Development, Government of India National Commission for Protection of Child Rights UN Women India Rajasthan VidhanSabha, Jaipur Ministry of Home Affairs, Government of India Bhopal News Rajasthan Police Piyush Goyal Dr Mohan Yadav Indian Youth Congress Wajib Ali MLA Zahida Khan Kaman The Barmer Times Barmer Police Jaipur Tika Ram Jully
Dalit Times Voice of Barmer Barmer बाढाणौं

12/09/2024
12/09/2024

#दरिंदों_से_बेटीओ_को_बचाओ_बेटी

ग्वालियर में PWD के सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाहा ने एक लड़की को नौकरी का झांसा देकर #डबरा रेस्ट हाउस बुलाया और कमरा बंद करके उससे गलत हरकत करने लगा जिससे आहत होकर युवती ने इंजीनियर को चप्पलों से जमकर पीट दिया।

Dr Mohan Yadav PMO India President of India Vice President of India Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra Dr. Prem Chand Bairwa Piyush Goyal Bhopal News Ministry of Women & Child Development, Government of India National Commission for Protection UN Women India Ministry of Home Affairs, Government of India

(जिला अलवर)ऑपरेशन एंटी वायरस विशेष अभियान के तहत साईबर फॉड प्रभावित स्थल पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपी गिरफ्ता...
12/09/2024

(जिला अलवर)

ऑपरेशन एंटी वायरस विशेष अभियान के तहत साईबर फॉड प्रभावित स्थल पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपी गिरफ्तार एवं साईबर फॉड में प्रयुक्त 08 मोबाईल जब्त।
Rajasthan Police

12/09/2024

साइबर क्राइम मामले में गृह मंत्रालय ने दस सबसे खतरनाक इलाकों की पहचान की है।

गृह मंत्रालय ने पहली बार साइबर क्राइम के मामले में देश के सबसे सबसे खराब 10 स्थानों की पहचान की है। डेटा के मुताबिक, साइबर अपराध के 16% मामले राजस्थान के भरतपुर से सामने आए, इसके बाद मथुरा से 14%, नूंह और जामताड़ा से से 12% मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दस शहर देशभर में 81 प्रतिशत साइबर अपराध के लिए जिम्मेदार हैं।

 #सरकार_की_तानाशाहीपुलिस के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उठाने वाले नौजवानों को पुलिस डिटेन कर रही है।यह पूरी तरह से मौ...
12/09/2024

#सरकार_की_तानाशाही
पुलिस के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उठाने वाले नौजवानों को पुलिस डिटेन कर रही है।
यह पूरी तरह से मौलिक अधिकारों का हनन है

राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी जी को आज सुबह से ही Jaipur Police द्वारा बिना किसी कारण सेज थाने में डिटेन किया गया है युवा कांग्रेस के साथियों ने जब थाने में जाकर पूछ कि इसे क्यों डिटेल किया गया है तो जवाब मिला कि हमें ऊपर से आदेश मिला।

यह खुले रूप से लोगों की स्वतंत्रता पर आघात है ऐसा नहीं होना चाहिए और सभी गिरफ्तार युवाओं को राजस्थान पुलिस जल्द से जल्द रिहा करे।

CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma
President of India Rajasthan Police Ministry of Home Affairs, Government of India Vice President of India BBC News हिन्दी PMO India Fateh Khan Bhajanlal Jatav Rajasthan VidhanSabha, Jaipur Priyanka Gandhi Vadra Rahul Gandhi Piyush Goyal Indian Youth Congress

12/09/2024

राजस्थान Rising तो है ही, Reliable भी है। राजस्थान Receptive भी है और समय के साथ खुद को Refine करना भी जानता है।

—माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
📍राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट उद्घाटन सत्र, जयपुर

_*केंद्र सरकार द्वारा नया पैन कार्ड संस्करण PAN 2.0 जारी करने की घोषणा की गई है लेकिन इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना होग...
12/09/2024

_*केंद्र सरकार द्वारा नया पैन कार्ड संस्करण PAN 2.0 जारी करने की घोषणा की गई है लेकिन इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना होगा। नया अपडेटेड पैन कार्ड सरकार खुद आपके पते पर सीधे भेज देगी। अतः सावधान रहें: पैन कार्ड अपडेट के लिए किसी भी फोन, मैसेज या मेल का जवाब न दें, न ही कोई जानकारी या ओटीपी दें। नहीं मतलब नहीं। सावधान रहें, साइबर धोखाधड़ी से बचें।*_

12/09/2024

राइजिंग राजस्थान सबमिट 2024 में कामां विधायक Nauksham Chaudhary सहित 6 विधायकों को नहीं मिला प्रवेश।

विधायकों को प्रवेश नहीं दिए जाने पर सभी विधायकों ने नाराजगी जाहिर की है।

12/08/2024

“एक IPS का जातिवादी काला चेहरा”

राज्य का नाम था राजपुर, और यहां का सबसे विवादित नाम था—विजय IPS, ऊपर से देखने पर विजय एक सख्त और कामयाब अफसर लगता था, लेकिन भीतर ही भीतर वह जातिवाद के जहर में डूबा हुआ एक भ्रष्ट और क्रूर व्यक्ति था। वर्दी की आड़ में उसने ऐसा साम्राज्य खड़ा किया, जिसने कानून-व्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने को चकनाचूर कर दिया।

जातिवाद का एजेंडा :

विजय की सबसे बड़ी पहचान थी उसकी जातिवादी सोच। वह अपने विभाग में केवल अपनी जाति के पुलिसकर्मियों को संरक्षण देता, उन्हें अच्छे प्रमोशन और पोस्टिंग का लाभ पहुंचाता। अगर किसी अन्य जाति के पुलिसकर्मी ने अपनी योग्यता के दम पर आगे बढ़ने की कोशिश की, तो विजय उसे झूठे आरोपों में फंसाकर चार्जशीट थमा देता।

किसी भर्ती के दौरान विजय का और भी रोद्र रूप दिखता, अन्य जातियों को लोगों को शारीरिक परीक्षा में चुन-चुनकर बाहर फेंकता था और ख़ुद की जाति के अयोग्य लोगों का चयन कर लेता, किसी साक्षात्कार बोर्ड में बैठने पर भी अन्य जातियों के बेरोजगारों को न्यूनतम अंक देता।

संतोष जैसे ईमानदार और मेहनती पुलिसकर्मी को विजय ने सिर्फ इसीलिए निलंबित कर दिया क्योंकि वह दूसरी जाति से था। वहीं, अपनी जाति के अनुज जैसे नाकारा पुलिसकर्मियों को उसने बड़ी पोस्टिंग और पावरफुल थाने सौंप दिए।

अपनी जाति के पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में विजय एक स्पेशल भरोसेमंद टीम बनाकर रखता जो उसके अवैध मंसूबों को पूरा करती थी ।

विभागीय आतंक :

विजय अपने मातहतों के साथ न केवल जातिगत भेदभाव करता, बल्कि खुलकर गाली-गलौच और अपमान भी करता। विभागीय बैठकों में वह दूसरे जाति के अफसरों को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। प्रमोशन और पोस्टिंग उसकी जातिगत राजनीति का हिस्सा बन चुके थे।
• गाली-गलौच और धमकी: विजय ने एक बार जिले के एएसपी अर्जुन को सबके सामने अपशब्द कहे और उसका ट्रांसफर एक छोटे से शहर में करवा दिया।
• चार्जशीट का डर: जो भी पुलिसकर्मी उसके अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता, उसे अनुशासनहीनता के आरोप में चार्जशीट दे दी जाती।

माफिया, खनन और अवैध संपत्ति :

राज्य की कई माइंस में विजय की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भागीदारी हो गई। वह माफिया के साथ गठजोड़ कर अवैध खनन करवाता और उसकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा खुद लेता। बेशकीमती जमीनों पर कब्जा करवाना या कब्जा खाली करवाना तो उसने अपने बाएँ हाथ का खेल समझ लिया था । विजय ने अपनी अवैध कमाई से हज़ारों करोड़ की संपत्तियां अपने भाई और ससुराल वालों के नाम पर खड़ी कर लीं।

इतना ही नहीं, विजय ने बड़ी-बड़ी प्राइवेट कंपनियों को धमकाकर मजबूर किया कि वे उसके रिश्तेदारों और उसकी जाति के लोगों को लाखों रुपये मासिक वेतन वाली नौकरियां दें। जो कंपनियां उसकी बात नहीं मानतीं, उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए जाते।

महिलाओं का शोषण :

विजय का सबसे घिनौना चेहरा उसके व्यवहार में दिखता था।
• अधिकारियों पर दबाव: महिला पुलिसकर्मियों को वह अपने केबिन में बुलाकर काम के बहाने उनका शोषण करता। अगर कोई विरोध करती, तो वह उसे ट्रांसफर या निलंबन की धमकी देता।
• परिवादी महिलाओं का शोषण: जो महिलाएं किसी मामले में शिकायत लेकर विजय के पास आतीं, विजय उन्हें कहता कि “रात को 1 बजे के बाद मुझे व्हाट्सएप कॉल करो।” अगर महिलाएं ऐसा करने से इनकार करतीं, तो उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती और उन्हें कानूनी मदद से वंचित कर दिया जाता।
• निर्दोष महिलाओं का शिकार: गिरफ्तार महिलाओं को भी कानूनी मदद न देने की धमकी देकर विजय अपने इरादों को अंजाम देता।

चापलूसी का बादशाह :

विजय बड़े नेताओं, बड़े अफसरों और ताकतवर जजों की चापलूसी करने का जबर्दस्त कलाकार था, उनको “भाईसाहब” कहकर संबोधित करता लेकिन मौका लगने पर उनको भी ब्लैकमेल करके लूट लेता ।

जनता और सत्ता का जागना :

धीरे-धीरे विजय का जातिवादी और भ्रष्ट चेहरा जनता, सत्ता और राज्य के अनेकों लोगों के सामने उजागर होने लगा। कई गोपनीय शिकायतें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, और भारत के चीफ जस्टिस तक पहुंचीं। विजय के खिलाफ भ्रष्टाचार, जातिवाद, और अवैध गतिविधियों की चर्चा आम हो गई। उसकी हरकतों के सबूत मीडिया और सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से बाहर आने लगे, जिससे उसका साम्राज्य हिलने लगा।

अंत और सबक :

युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमित ने विजय के जातिवादी एजेंडे, भ्रष्टाचार और महिलाओं के शोषण की घटनाओं के सबूत जुटाए। मीडिया और न्यायपालिका पर बढ़ते दबाव के चलते विजय के खिलाफ बड़ी जांच शुरू हुई। उसकी अवैध संपत्तियां, माफिया से गठजोड़, और फर्जी प्रमोशन सब उजागर हो गए।

आखिरकार, विजय को न केवल अपनी वर्दी गंवानी पड़ी, बल्कि उसे जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा। यह कहानी उन सभी के लिए सबक है, जो जातिवाद, भ्रष्टाचार और शोषण को बढ़ावा देते हैं। अन्याय और शोषण के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत हमेशा न्याय की जीत का रास्ता बनाती है।

आज जोधपुर, राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्थापना दिवस परेड समारोह में वीर जवानों से संवाद किया।देश की सीमाओं की ...
12/08/2024

आज जोधपुर, राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्थापना दिवस परेड समारोह में वीर जवानों से संवाद किया।

देश की सीमाओं की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय अपराधों को रोकने के लिए कटिबद्ध सीमा सुरक्षा बल के जवान रेगिस्तानों से लेकर दुर्गम जंगलों और बर्फीले पहाड़ों पर भी राष्ट्ररक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीमाओं पर तस्करी, घुसपैठ और अवैध कार्यों को रोकने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों की वीरता और समर्पण पर देश को गर्व है।

साथ ही, सीमा सुरक्षा बल के जवानों को उनके साहस, शौर्य और पराक्रम के लिए वीरता पदक, PPMDS और ट्रॉफी से सम्मानित किया।

देश की 'फर्स्ट लाइन ऑफ़ डिफेन्स' को मजबूत करने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों के त्याग और बलिदान का यह देश सदैव ऋणी रहेगा।

Address

H/128, Hauzrani, Malviya Nagar, Sub District/Hauz Khas
New Delhi, IL
110017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anuched 19 Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anuched 19 Bharat:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in New Delhi

Show All