Anuched 19 Bharat

Anuched 19 Bharat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Anuched 19 Bharat, Media/News Company, H/128, Hauzrani, Malviya Nagar, Sub District/Hauz Khas, New Delhi, IL.

We are Indipendent News Portal | हम शोषित,पीड़ित,दलित,आदीवासी और अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज बनने व सरकारी तंत्र और जनप्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारी के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

किसान महापंचायत का 29 जनवरी का बन्द सफ़ल
01/31/2025

किसान महापंचायत का 29 जनवरी का बन्द सफ़ल

01/30/2025

एनबीडीएसए ने आज तक चैनल के एंकर सुधीर चौधरी को अपने कार्यक्रमों में एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के प्रति संवेदनशीलता, सम....

01/30/2025

160 शिक्षाविदों, फिल्मकारों, अभिनेताओं, कार्यकर्ताओं ने बयान जारी कर उमर खालिद और सीएए का विरोध करने के लिए गिरफ़्तार...

स्वीडन: क़ुरान जलाने वाले सलवान की स्वीडन में गोली मारकर हत्यापूरी ख़बर: https://bbc.in/4ge7MAs
01/30/2025

स्वीडन: क़ुरान जलाने वाले सलवान की स्वीडन में गोली मारकर हत्या

पूरी ख़बर: https://bbc.in/4ge7MAs

कैसे रुके भ्रष्टाचार ❓मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma  जी से अनुरोध है कि इतने बड़े भ्रष्टाचार के मामले को अंजाम देने ...
01/29/2025

कैसे रुके भ्रष्टाचार ❓

मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma जी से अनुरोध है कि इतने बड़े भ्रष्टाचार के मामले को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द से लाखों के पीछे भेजें।

मदरसे के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी मिलकर इतने बड़े कृत्य को अंजाम दे देते हैं और सरकारी खजाने को चपत लगाने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसा अधिकारियों को जल्द से जल्द तीव्र कर वही करते हुए निलंबन किया जाए और उन पर विधिवत तरीके से कार्रवाई की जाए।

President of India Vice President of India Rajasthan VidhanSabha, Jaipur Press Trust of India - PTI Asian News International (ANI) CMO Rajasthan Draupadi Murmu BBC News हिन्दी The Hindu Hindustan Jagdeep Dhankhar Zahida Khan Kaman MYogiAdityanath Goverdhan Singh CNN International Ashok Gehlot Delhi D News Patrika News Dainik Bhaskar Mahanagar Times Bharatpur Police Bharatpur Patrika Bharatiya Janata Party (BJP) Zakir Ali Tyagi DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan Bharatpur district Deeg News

01/29/2025

हालात-ए-मुसलमान-ए-हिन्दुस्तान

01/24/2025

गौ रक्षक ही गो तस्कर हैं

गुर्जर ठाकुर नौजवान गौतस्करी मामले में पकड़े गए हैं

फरीदाबाद से हजारों गायों को उठाकर उनकी गौकशी के आरोपी संजू ठाकुर, मोनू ठाकुर (शेखपुर) मनोज चंदीला (फतेहपुर चंदीला) को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में किया पेश... फरीदाबाद के वकील आरोपियों पर भड़के...
बोले, ऐसे लोगों का समाज को करना चाहिए बहिष्कार....

01/24/2025

दिल दहला देने वाली खबर

निराश्रित गायों को कत्लखानों के लिए बेचने वाले ठाकुर और गुर्जर पकड़े गए। बदनाम मुसलमान कीये जाते हैं
गोरक्षा के नाम पर भी जान मुसलमान की ही ली जाती है।

ज्यादा धन कमाने के उद्देश्य से दिल्ली एनसीआर में निराश्रित हजारों गायों को स्लॉटर हाउस (कत्लखानों) में पहुंचा कर सफाया करने वाले आरोपी संजू ठाकुर, मनोज ठाकुर निवासी शेखपुर व मनोज चंदीला निवासी फतेहपुर चंदीला CIA 56 द्वारा गिरफ्तार....
आज कोर्ट में पेशी रॉबिन चंदीला की 2 दिन की पुलिस डिमांड हुई पूरी...

Jagdeep Dhankhar Vice President of India Draupadi Murmu Nayab Saini The Hindu Press Trust of India - PTI CNN International Delhi D News Rajasthan VidhanSabha, Jaipur President of India BBC News हिन्दी CMO Rajasthan Zakir Ali Tyagi Hindustan Asian News International (ANI) Goverdhan Singh MYogiAdityanath Zahida Khan Kaman Mool Chand Sharma VOICE OF FARIDABAD

साइबर ठगी का गढ़ डीग जिले को बताया जाता है लेकिन बड़े स्तर पर ठगी अंजाम दी जा रही हैं जोधपुर जिले में।चार मामलों में सात...
01/18/2025

साइबर ठगी का गढ़ डीग जिले को बताया जाता है लेकिन बड़े स्तर पर ठगी अंजाम दी जा रही हैं जोधपुर जिले में।

चार मामलों में सात करोड़ की साइबर ठगी, 11 युवतियां सहित 15 गिरफ्तार

दो कॉल सेंटर पकड़े, कार ब्रेक डाउन होने पर सर्विस का झांसा देकर कार मालिकों से कर रहे थे धोखाधड़ी, 10 क्रेडिट व 37 एटीएम कार्ड, 35 मोबाइल, 52 सिम, एक लाख रुपए व कार जब्त

जोधपुर.पुलिस मुख्यालय की ओर से चल रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के पश्चिमी जिले की पुलिस ने दो कॉल सेंटर पकड़े हैं। सात करोड़ की साइबर धोखाधड़ी की चार एफआइआर दर्ज की गई हैं। दो संचालक व 11 युवतियों सहित 15 जनों को गिरफ्तार किया है। एक कम्प्यूटर सेट, 10 क्रेडिट व 37 एटीएम कार्ड, 35 मोबाइल, 52 सिम, एक लाख रुपए और कार जब्त की गई है। पुलिस ने साइबर ठगी के 18.64 लाख रुपए होल्ड करवाकर 10.86 लाख रुपए रिफण्ड करवाए हैं।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से मुख्यालय की ओर से दो जनवरी से साइबर शील्ड अभियान चल रहा है। इसी के तहत सात करोड़ की साइबर ठगी पकड़ी गई। कुड़ी भगतासनी, भगत की कोठी, बासनी थाने में चार मामले दर्ज कर 15 जनों को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी निशांत भारद्वाज के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने अब तक साढ़े छह सात करोड़ की ठगी की है।
कार मालिकों के डेटा चुराते, युवतियां झांसे में लेती
भगत की कोठी थानाधिकारी छत्तरसिंह व एसआइ पदमा के नेतृत्व में पुलिस ने डीडीपी नगर के मकान में चल रहे कॉल सेंटर में दबिश देकर केबीएचबी निवासी कंचन प्रजापत को गिरफ्तार किया। उससे एक मोबाइल व दो रजिस्टर जब्त किए। संचालक गौरव पंजाबी व अमित सिंह उर्फ हन्नीसिंह नेशनल ब्रेक डाउन सर्विस टू इंडिया नाम से कॉल सेंटर चला रहे थे। दोनों पकड़े नहीं गए हैं। दोनों युवक वाहन डीलर या कम्पनियों से नई कार खरीदने वालों के डेटा चुराकर वॉट्सएप ग्रुप में सेंटर की 5-6 युवतियों को देते थे। जो मोबाइल पर सम्पर्क करती थीं और कार खराब होने पर 35 सौ से चार हजार रुपए में सर्विस मुहैया करवाने का झांसा देती थी। ऑनलाइन रुपए जमा होने पर कूरियर के मार्फत कार्ड भेजकर सिम तोड़कर फेंक देती थी। यह कॉल सेंटर एक साल से चल रहा था।
घर से कॉल सेंटर, दो युवक व 12 युवतियों गिरफ्तार
कुड़ीभगतासनी थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी व एसआइ शिमला के नेतृत्व में पुलिस ने केबीएचबी सेक्टर-9 के मकान में पावर ब्रेक डाउन सर्विस इंडिया व सोल्यूशन सर्विस ऑफ इंडिया नाम वाले कॉल सेंटर पर दबिश दी। बतौर संचालक मूलत: पंचोलिया नाडी हाल केबीएचबी सेक्टर-9 निवासी सुमेरचंद उर्फ सौरभ कण्डारा पुत्र सुरेन्द्र कुमार और मूलत: चतुरपुरा सुवालिया गांव हाल केबीएचबी सेक्टर 8 जे निवासी जगदीश पुत्र दयाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। अपने-अपने घरों से ही कॉल सेंटर चलाने वाली लक्ष्मी सुथार, लक्षिता कुमावत, संजू यादव, भावना मेवाड़ा, सोनिया वाल्मिकी, पूजा सिसोदिया, प्रियंका मेवाड़ा, पूनम कड़ेला, मनीषा मेघवाल व रिया को गिरफ्तार किया गया। दो साल से कॉल सेंटर चल रहा था।
युवतियों को 7 सौ, कूरियर को 100 रुपए कमीशन
कॉल सेंटर की युवतियों को प्रति ग्राहक सात सौ रुपए कमीशन दिया जाता था। वहीं, कार्ड की डिलीवरी देने वाले कूरियर को 100-150 रुपए दिए जाते थे। कार मालिकों के डेटा मुहैया करवाने वाली एजेंसी या कम्पनी को प्रति डेटा 5 रुपए कमीशन दे रहे थे।
815 शिकायतों का निस्तारण, 83 मोबाइल बरामद
अभियान के तहत 2 से 17 जनवरी तक टोल फ्री नम्बर 1930 पर मिली 815 शिकायतों का निस्तारण किया गया। 18,64,342 रुपए होल्ड कराकर 10,86,290 रुपए रिफण्ड कराए गए। 203 मोबाइल नम्बर व 799 आइएमइआइ नम्बर ब्लॉक कराए गए हैं। साइबर सैल के हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी व टीम ने विभिन्न थानों में गुम होने वाले 83 मोबाइल बरामद किए। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने दो कार व दो बाइक 38 पुलिस एक्ट में जब्त की।

01/06/2025

बेगुनाह लोगों की जान लेने वाले एक भी गौरक्षक मैदान में नहीं दिख रहे हैं।

"मुझे मारने के लिए 25 पिस्टल 9MM की पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं। चीफ़ सेक्रेटरी ने मेरी हत्या की पूरी तैयारी कर ली है..."■ ...
01/05/2025

"मुझे मारने के लिए 25 पिस्टल 9MM की पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं। चीफ़ सेक्रेटरी ने मेरी हत्या की पूरी तैयारी कर ली है..."

■ गाजियाबाद से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह चीफ सेक्रेटरी उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं।

MYogiAdityanath

12/31/2024

Wish you all very very happy New year 2025

फलाहारी बाबा की ओपन जेल की याचिका स्वीकारअलवर में स्थित आश्रम में शिष्या से दुष्कर्म करने के आरोप में आजीवन कारावास की स...
12/28/2024

फलाहारी बाबा की ओपन जेल की याचिका स्वीकार

अलवर में स्थित आश्रम में शिष्या से दुष्कर्म करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे प्रपन्नाचार्य उर्फ फलाहारी को हाईकोर्ट की ओर से अवमानना के नोटिस जारी करने के बाद ओपन जेल में भेजा गया है। फलाहारी के वकील विश्राम प्रजापति ने बताया कि याचिकाकर्ता को अलवर के एडीजे कोर्ट ने सितंबर, 2018 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। करीब 7 सात की सजा काटने पर उसकी ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर उसे ओपन जेल में शिफ्ट करने की गुहार की गई, लेकिन ओपन जेल सलाहकार कमेटी ने गत 14 फरवरी को उसका प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। इस पर उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कमेटी के आदेश को चुनौती दी। जिसे स्वीकार करते हुए एकलपीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिए कि अभियुक्त याचिकाकर्ता को ओपन जेल में शिफ्ट किया जाए। गौरतलब है कि 21वर्षीय छात्रा ने सितंबर, 2017 को रिपोर्ट दर्ज करा कर कहा था कि फलाहारी बाबा ने 7 अगस्त को अलवर स्थित अपने आश्रम में उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद एडीजे कोर्ट ने 26 सितंबर, 2018 को अभियुक्त फलाहारी का उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

12/28/2024

850 फीट गहरे बोरवेल की खुदाई के दौरान फूटी जलधारा, देखते ही देखते समा गया ट्रक : जैसलमेर के मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में एक अद्भुत घटना सामने आई है। ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन से पानी का फव्वारा फूट पड़ा।

दरअसल, मोहनगढ़ में यह घटना तब हुई जब खेत में ट्यूबवेल की खुदाई 800 फीट तक पहुंची। जैसे ही पाईप निकाले जा रहे थे, जमीन से पानी अपने आप ऊपर उठने लगा। पानी इतनी तेज़ी से निकला कि आसपास के खेत पानी में डूब गए। हजारों लीटर पानी खेत में जमा हो गया और खेत एक तालाब में तब्दील हो गया।

#जैसलमेर

12/28/2024

बीकानेर में अधिकारी बन कर घूम रहा होमगार्ड, ठेलेवालों से कर रहा सामान जब्त

Bikaner Police बीकानेर पुलिस अधीक्षक जी से अनुरोध है कि गैरकानूनी गतिविधियों का अंजाम देने वाले इस होमगार्ड के विरुद्ध संज्ञान ले उचित कार्रवाई करें।

CMO Rajasthan BBC News हिन्दी Press Trust of India - PTI Asian News International (ANI) Rajasthan VidhanSabha, Jaipur Vice President of India Draupadi Murmu President of India CNN International Hindustan Jagdeep Dhankhar All India Mahila Congress Zakir Ali Tyagi Delhi D News Goverdhan Singh

संभल की जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है। मुल्क के किसी भी कोने में चले जाइए, वहाँ की सरकार ना तो स्कूल खु...
12/28/2024

संभल की जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है। मुल्क के किसी भी कोने में चले जाइए, वहाँ की सरकार ना तो स्कूल खुलवाती है, ना अस्पताल। सरकार के पास किसी और चीज़ के लिए पैसे नहीं होते, बस पुलिस चौकी और शराब खाने के लिए पैसे होते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी

12/28/2024

पाकिस्तान ने फिर से अफगानिस्तान पर हमला किया उसी का बदला लेने के लिए तोप टैंक और 15000 अफगानी सैनिक पाकिस्तान की सीमा पर पहुंच रहे है अगर दोनों देश मे जंग हुईं तों इसका अंत अच्छा नहीं होगा।

12/27/2024

सीकर में संत मीराबाई के बारे में अर्जुन राम मेघवाल अपने विचार रख रहे थे विचार रखते समय कुछ ऐसा बोल गए की जो लोगों को नागंवार गुजरा।

और समय रहते अर्जुन राम मेघवाल जी ने स्टैंड लिया क्योंकि उन्हें पता है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अंबेडकर के बारे में दिया गया वक्तव्य भाजपा के लिए गले की फांस बना हुआ है इसलिए उन्होंने समय रहते वीडियो बनाकर माफी मांग ली है। मीरा बाई पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का माफीनामा वाला वीडियो।

Address

H/128, Hauzrani, Malviya Nagar, Sub District/Hauz Khas
New Delhi, IL
110017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anuched 19 Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anuched 19 Bharat:

Videos

Share