बुलंद आवाज़ buland awaaz

बुलंद आवाज़  buland awaaz खबर भी..असर भी

टि्वन टावर ढहाए जाने के बाद मौके की स्थिति
08/28/2022

टि्वन टावर ढहाए जाने के बाद मौके की स्थिति

04/03/2022
01/24/2022

CM योगी ने कहा- कोरोना कालखंड में , और मैदान से गायब थीं. सिर्फ केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ के कार्यकर्ता लोगों का जीवन बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे.

01/23/2022

भीम आर्मी के प्रमुख ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

01/23/2022

बीजेपी ने नई लिस्ट में 85 उम्मीदवारों के नाम किए जारी

15 महिला, 30 ओबीसी और 19 दलित प्रत्याशियों को दिया टिकट

कन्नौज से बीजेपी ने असीम अरुण को दिया टिकट

रायबरेली से अदिति सिंह को मिला टिकट

बीएसपी से बीजेपी में आए रामवीर उपाध्याय सादाबाद से कैंडिडेट

01/23/2022

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या का सिराथू में हुआ जबरदस्त विरोध टिकट पाने के बाद अपने विधानसभा में प्रचार के लिए पहुंचे थे पहले दिन #

राजधानी पटना में युवाओं ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण कियापटना, 20 जनवरी राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड को देखते...
01/20/2022

राजधानी पटना में युवाओं ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया
पटना, 20 जनवरी राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड को देखते हुए युवाओं ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।
शीतलहर और हाड़ कपकपा देने वाली ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने वाले जरूरतमंद लोगो के बीच युवा साथियो ने राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में 100 से अधिक लोगों के बीच कंबल और गर्म कपड़े का वितरण किया। पीयूष श्रीवास्तव, ऋतु राज सिन्हा और अनुराग समरूप और भी लोग के सहयोग से कंबल और गर्म कपड़ो का वितरण का कार्यकम किया गया। युवा साथियों ने सभी लोगों से अपील की है कि वह भी इस मुहिम का हिस्सा बनकर जरूरतमंद लोगो की मदद करें। उन्होंने कहा कि आपकी छोटी सी एक पहल से उन्हें खुशी दे सकती है। हम सभी लोगो का प्रयास रहेगा कि वह निरंतर जरूरमंद लोगो की मदद करें। हम और हमारे सभी युवा साथी हर पल गरीब जरूरतमंद के लिए पूरे बिहार में नि:स्वार्थ भाव से खड़े रहते हैं। शीतलहर से पूरा जनजीवन ठिठुरा हुआ है। ऐसे मौसम में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों एवं कंबल की ज्यादा आवश्यकता है। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इन कंबलों की मदद से लोग रात में चैन की नींद सो सकेंगे। वहीं कंबल पाने के बाद जरूरतमंद लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

06/08/2021

लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।

https://youtu.be/vE-4fyWH9Ow
06/08/2021

https://youtu.be/vE-4fyWH9Ow

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कोरोना वॉरियर्स देहांत हुए वॉरियर्स को दक्षिणी दिल्ली एमसीडी मेयर अनामिका मिथिलेश ने 1000000...

https://youtu.be/izyYANGR0kM
06/07/2021

https://youtu.be/izyYANGR0kM

खुल गया लॉकडाउन करोना 3rd थर्ड की तैयारी शुरू .. क्या करोना थर्ड भयानक रूप लेने वाला है । बुलंद आवाज न्यूज़ देखे..करोना ...

https://youtu.be/UZkozC2_bhsबुलंद आवाज चैनल सबस्क्राइब जरूर करें लाइक शेयर ..
05/29/2021

https://youtu.be/UZkozC2_bhs

बुलंद आवाज चैनल सबस्क्राइब जरूर करें लाइक शेयर ..

कादरी गेट पांचाल घाट रोड पर लंबी कतार में लगा है जाम स्लीपर बसों ट्रैफिक जाम की वजह से रोड पर चलना निकलना मुश्किल है...

जन अधिकार सेवा दल द्वारा पौष्टिक आहार कोरोना मरीजों और उनके परिजनों तक पहुंचाना लक्ष्य : राजू दानवीर भोजन के साथ - साथ ऑ...
05/07/2021

जन अधिकार सेवा दल द्वारा पौष्टिक आहार कोरोना मरीजों और उनके परिजनों तक पहुंचाना लक्ष्य : राजू दानवीर

भोजन के साथ - साथ ऑक्सीजन भी मुहैया करा रहा जन अधिकार सेवा देः राजू दानवीर

पटना, 7 मई 2021 : जन अधिकार पार्टी की ओर से पटना के सभी सरकारी असप्तालों में आज चौथे दिन भी कोरोना मरीजों के परिजनों के बीच भोजन का वितरण किया गया। भोजन वितरण का काम जन अधिकार युवा परीषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर के नेतृत्व में जन अधिकार सेवा दल द्वारा लगातार किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ सेवा दल के सचिदानंद राय,भानू यादव, अवध किशोर ,आदित्य मिश्रा, चन्दन कुमार, अमित जयसवाल, नीतीश कुमार अमर जीत कुमार, विक्की कुमार, विटटू कुमार, राहुल कुमार सुदेश जयसवाल इत्यादि मौजूद रहे।

भोजन विरतण के उपरांत राजू दानवीर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जन अधिकार सेवा दल विगत 4 मई से लगातार सुबह - शाम पटना के सरकारी असप्तालों में ईलाज करा रहे मरीजों के परिजनों के बीच अनिश्चतकालीन लंगर के तहत भोजन वितरण कर रही है। इसके अलावा भोजन का वितरण उन निजी असप्तालों में भी होता है, जहां लोग कोरोना का इलाज करा रहे हैं और वे हमें फोन से संपर्क करते हैं।

दानवीर ने कहा कि इस लंगर की खास बात यह है कि यह कई लोगों के सहयोग से चल रहा है और इसमें हम मरीजों के परिजनों तक पौष्टिक भोजन पहुंचा रहे हैं। ताकि वे खाने - पीने की समस्या में उलझे बिना, अपने मरीजों का इलाज करा सकें। इसके अलावा सेवा दल हमेशा अपने से ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर चलती है, ताकि जहां भी जरूरत हो लोगों की जान बचाने की वहां हम ऑक्सीजन भी पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य जाप अध्यक्ष पप्पू यादव जी के सेवा भाव और मार्गदर्शन में हो रहा है, जिसमें हम सब लगे हैं।

भोजपुरी के जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह ने शादी कर ली। निरहुआ ने ये शादी तब की, जब आम्रपाली दुबे को ...
04/12/2021

भोजपुरी के जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह ने शादी कर ली। निरहुआ ने ये शादी तब की, जब आम्रपाली दुबे को कोराना हो गया और वे कोरोनटाइन हो गई हैं। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी में सबसे आदर्श जोड़ी मानी जाती है। ऐसे में निरहुआ का अक्षरा के साथ शादी की बात पूरे इंडस्‍ट्री में आग की तरह फैल गई। इतना ही नहीं, उनके वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी  मैं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस  हुईआपके प्यार और आशीर्वाद के साथ सबसे आगे ..बुलंद आवाज
04/08/2021

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी मैं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई
आपके प्यार और आशीर्वाद के साथ सबसे आगे ..बुलंद आवाज

https://www.youtube.com/watch?v=W1GewGNlL-A
04/08/2021

https://www.youtube.com/watch?v=W1GewGNlL-A

बुराड़ी 100 फुटा जाम से निजात दिलाने के लिए सर विधायक संदीप झा ने विधानसभा कक्ष में बुलाई बैठक... -: https://bula...

04/08/2021
स्थानीय बोरिंग रोड पानी टंकी के पास स्थित पाटलिपुत्र अंचल के गीला कचड़ा प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण करते बिहार के उप मुख्...
04/08/2021

स्थानीय बोरिंग रोड पानी टंकी के पास स्थित पाटलिपुत्र अंचल के गीला कचड़ा प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण करते बिहार के उप मुख्यमंत्री-सह-मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग श्री तारकिशोर प्रसाद। साथ में विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर एवं अन्य विभागीय वरीय अधिकारी।

भारतीय विदेश सेवा के दो अधिकारी श्री प्रशांत जडेजा एवं श्री विनीत कुमार ने आज बिहार के उप मुख्यमंत्री -सह-वित्त मंत्री श...
04/08/2021

भारतीय विदेश सेवा के दो अधिकारी श्री प्रशांत जडेजा एवं श्री विनीत कुमार ने आज बिहार के उप मुख्यमंत्री -सह-वित्त मंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की।

websit-: https://bulandawaaz.com/

https://bulandawaaz.com/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6-%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%A6%E0%A5%8B-%E0%A4%85%E0%A4%A7

भारतीय विदेश सेवा के दो अधिकारी श्री प्रशांत जडेजा एवं श्री विनीत कुमार ने आज बिहार के उप मुख्यमंत्री -सह-वित्त मं.....

04/07/2021

आपके प्यार और आशीर्वाद के साथ सबसे आगे ..
बुलंद आवाज 500 लाइक facebook पूरा हो गया
Specially thanks Poonam Verma mam and Ridhima Srivastava mam and Buland Awaaz Team
https://www.facebook.com/bulandawaa

खबर भी..असर भी

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी मैं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद Sanjay Bhushan patiyala     websit-: ht...
04/07/2021

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी मैं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद Sanjay Bhushan patiyala

websit-: https://bulandawaaz.com/

04/07/2021

कोरोनावायरस पर बिहार सरकार के निर्णय के बाद छात्र आक्रोशित सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

websit-: https://bulandawaaz.com/
रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर
एंकर , बरते करोना को देखते हुए, बिहार सरकार की ओर से लिए गए निर्णय से, जिलेभर के छात्र एकत्रित होकर, भागलपुर के समाहरणालय, मुख्य गेट के सामने बिहार सरकार मुर्दाबाद, एवं छात्रों पर अत्याचार बंद करो, नारे लगाकर युवा सामाजिक संगठन की ओर से जमकर प्रदर्शन किया गया, ओम उपाध्याय ने बताया कि, जिस तरह से बिहार सरकार, ने कोरोनावायरस बरते के कारण बिहार भर में कोचिंग संस्थान को बंद कर दिया गया है अगर कोरोनावायरस बिहार में है तो पूरे भारत में भी होगा, फिर क्यों बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव हो रहा है, क्या वहां , कोरोनावायरस नहीं है जिस तरह सरकार की रवैया है, इससे यह प्रतीत होता है, बिहार सरकार तानाशाही करें कर रहे हैं, छात्रों के भविष्य के साथ खेला जा रहा है, युवा सामाजिक संगठन, अगर 11 अप्रैल तक निर्णय नहीं लिया, तो बिहार भर में कोचिंग संस्थान के संचालक, बिहार सरकार के खिलाफ , कोचिंग संस्थान चलाया जाएगा जाएगा इस दौरान दर्जनों छात्र मौजूद थे

04/07/2021

परिजनों ने किया हवाई अड्डा थाना का घेराव कर हंगामा

websit-: https://bulandawaaz.com/
बीते मंगलवार को कर्मचारी चयन आयोग के स्टेनोग्राफर पद पर बहाली को लेकर सहरीरिक परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच के दौरान 11 अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी हुई दरसल 25 दिसंबर 2020 को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की लिखित परीक्षा ली गई थी वही इस मामले को लेकर अभ्यर्थियों के परिजनों ने किया हवाई अड्डा थाना का घेराव कर हंगामा करते दिखे दर्जनों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों के परिजन ने कहा कि उन्हें उनके बच्चो से मुलाकात नही करने दिया जा रहा है बताते चले आपको की बायोमैट्रिक जांच में
फिंगरप्रिंट मैच नही होने पर
फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद अभ्यर्थी परिजन थाना पहुंच हंगामा करते दिखे ।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महम्मदपुर पहुंच पीड़ित पिता व परिजनों को बंधाया ढांढ़स बच्चों की पढ़ाई को पार्टी कोष से तेजस...
04/07/2021

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महम्मदपुर पहुंच पीड़ित पिता व परिजनों को बंधाया ढांढ़स बच्चों की पढ़ाई को पार्टी कोष से तेजस्वी ने दिया 5 - 5 लाख का चेक विष्णुदेव यादव। बेनीपट्टी। बुलंद आवाज़ न्यूज।


websit-: https://bulandawaaz.com/
राज्य में बढ़ते ताबड़तोड़ अपराध व मधुबनी नरसंहार का मामला व्यापकीय रूप से तूल पकड़ लिया है। होली के दिन एक साथ पांच लोगों की हत्या को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। जबकि सत्ता पक्ष बचाव की मुद्रा में है। नए मामले में आज मंगलवार को अपराह्न बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मधुबनी पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री श्याम रजक, एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व सांसद लवली आनंद एवं युवा राजद अध्यक्ष कारी सोहेब समेत अन्य लोग शामिल रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। साथ ही वे नीतीश सरकार पर भी जमकर बरसे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधुबनी के बेनीपट्टी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात के बाद मृतक के पिता तेजस्वी के सामने रोने लगे। उनका हाल देखकर वहां पर मौजूद हर कोई मायूस हो उठा। तेजस्वी ने आश्वासन व उन्हें ढांढस बंधाने का पूरा प्रयास करते रोते हुए पिता को चुप कराया। बता दें कि होली के दिन बेनीपट्टी के महमूदपुर गांव में मछली मारने के विवाद को लेकर पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। मृतकों में चार लोग सहोदर भाई ही थे। इस घटना में रावण सेना के संयोजक कहे जाने वाले प्रवीण झा का नाम सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधुबनी के बेनीपट्टी गांव में मृतकों के बच्चों से भी मिलने अंदर पहुंचे की बच्चों व परिवार वालों की हालत देख काफी मर्माहत हो उठे। तेजस्वी ने पार्टी कोष से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख का चेक सौंपा। बच्चों की पढ़ाई व भलाई के लिए इस राशि का इस्तेमाल करने को कहा। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मधुबनी के एसपी को हटाया जाए। बताते चले कि मधुबनी के बेनीपट्टी थाने के महम्मदपुर गांव में होली के दिन 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं तेजस्वी की टीम के साथ पहुँचे युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब ने कहा कि बिहार में बहार है - अपराधिक घटनाओं का भरा हुआ अंबार है। अध्यक्ष कारी सोहेब ने कहा कि उनके नेता तेजस्वी यादव सहित उनकी पार्टी घटना को लेकर काफी मर्माहत है। राजद की युवा टीम जल्द ही बिहार में बढ़ते अपराध के मद्देनजर एक नई रणनीति तय कर कुशासन के सरकार की अंतरात्मा जगाएगी। श्री सोहेब ने कहा कि होली के दिन महमदपुर गांव में खून की होली खेली गई जो मधुबनी की सभ्यता व संस्कृति के प्रतिकूल घटना है। श्री सोहेब ने कहा कि जानकारी के मुताबिक पिछले करीब एक वर्ष से बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में हत्या, लूट, चोरी, डकैती की घटनाएं बढ़ गई है। पुलिस का व्यवहार आमजन के लिए चिंतनीय है। एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने सोमवार को कहा कि घटना के बाद फॉरेंसिक टीम के नहीं पहुंचने के बाद उन्होंने स्थानीय स्तर पर घटनास्थल पर मौजूद सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच के लिए लैब में भेजने की बात कर रहे है। जो कि अबतक रिपोर्ट नहीं आई है। उधर नामजद अभियुक्तों की खोज में पुलिस टीम संभावित स्थलों पर छापेमारी कर रही है। पूर्व मंत्री श्याम रजक राजद बिधायक भारत भूषण मंडल ,समीर कुमार महासेठ ,चेतन आनंद ,पूर्व विधायक डॉ0 फैयाज आलम ,सीता राम यादव,रामऔतार पासवान ,राजद प्रदेश महासचिब राम बहादुर यादव ,दरभंगा राजद अध्यक्ष उमेश राय ,जिला राजद महासचिव अजित कुमार यादव ,अमरेंद्र चौरसिया एबं चन्द्रशेखर झा के अलावे बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता तेजस्वी के साथ घटना स्थल पर मौजूद थे ।

ग्रामीण क्षेत्र की कुमकुम ने मैट्रिक में 443 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रौशन।।कुमकुम के पिता चाहते है अपनी बेटी ...
04/06/2021

ग्रामीण क्षेत्र की कुमकुम ने मैट्रिक में 443 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रौशन।।
कुमकुम के पिता चाहते है अपनी बेटी को डॉक्टर बनना ।।
घोड़ासहन/बनकटवा पूर्वी चम्पारण:
निमोइया पूर्वी पंचायत अंतर्गत सेखौना निवसी कौशल कुमार के द्वितीय पुत्री कुमकुम कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से 443 अंक लाकर क्षेत्र सहित जिले में नाम रौशन की है,उक्त छात्रा बनकटवा प्रखंड के जानकी धरोहर उच्च विद्यालय बगहा में पढ़ती थी,छात्रा कुमकुम के पिता गाँव में ही छोटीमोटी दवा दुकान कर अपनी जीवनयापन चलते है,कुमकुम के पिता कौशल प्रसाद ने बताया कि बच्चों का पालन पोषण कर उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करने का हमेशा प्रयास रहता है,जबकि माता सीमा कुमारी गाँव मे ही आंगनवाड़ी में सेविका के पद पर कार्यरत हैं,छात्रा के माता पिता का कहना है कि कुमकुम को आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते है,ताकि ग्रामीणों क्षेत्रो के लोगो को अच्छी चिकित्सा उपलब्ध हो सके.वही मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने पर पंचायत के मुखिया साजिद ने खुशी जाहिर करते बताया ग्रामीणों क्षेत्रो में मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण बात है सफल प्रतिभागी को उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।।ulandawaaz bulandawaaz.com

04/06/2021

बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी अध्यछ सजंय जयसवाल ने सबसे पहले झंडोतोलन किया वही पार्टी कार्यालय को दीप और लाइट से सजाया सँवारा गया है। इस अवसर पर बीजेपी अध्यछ और बड़े नेताओ ने मुंबई अधिवेशन में।शामिल बीजेपी कार्यकर्ता को समानित करने का काम किया। वही सभी कार्यकर्ता में काफी खुशी का।माहौल दिखाई दिया। bulandawaaz.com

04/06/2021

बीजेपी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे हुए नक्सली हमले मे शाहिद देश के सुर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते जन अधिकार छात्र परिषद की ओर...
04/06/2021

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे हुए नक्सली हमले मे शाहिद देश के सुर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते जन अधिकार छात्र परिषद की ओर से पटना के कारगिल चौक पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया हैं । bulandawaaz.com

इस बार टॉप 10 में पटना से सिर्फ 5 छात्रों को सफलता मिली है, जिनमें से पांचों छात्र शहर के ग्रामीण इलाके से आते हैं.
04/06/2021

इस बार टॉप 10 में पटना से सिर्फ 5 छात्रों को सफलता मिली है, जिनमें से पांचों छात्र शहर के ग्रामीण इलाके से आते हैं.

04/05/2021

बुलंद आवाज़ (buland awaaz) News Promo

Address

Delhi, NY
110096

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बुलंद आवाज़ buland awaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Delhi media companies

Show All

You may also like