YNN News 24/7

YNN News 24/7 सच्चाई आपतक

01/11/2024

गाज़ियाबाद मुंह पर कपड़ा, कंधे पर बैग आधी रात में "आत्मनिर्भर" बनकर घूम रहे दर्जनभर बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से चोरों ने 60 लाख रुपए का सामान उड़ाया

अस्त .... Combust आज के इस पोस्ट में हम अस्त ग्रहों पर चर्चा करेंगेसबसे पहले यह समझना की कोशिश कीजिए कि अस्त ग्रह कब होत...
01/11/2024

अस्त .... Combust

आज के इस पोस्ट में हम अस्त ग्रहों पर चर्चा करेंगे

सबसे पहले यह समझना की कोशिश कीजिए कि अस्त ग्रह कब होता है

दरअसल कोई ग्रह जब सूर्य के इतना निकट चला जाए की वो सूर्य के तेज और ओज से प्रभावहीन हो जाए तो ऐसे ग्रह को अस्त ग्रह कहा जाता है।

माना जाता है कि वो शुभ फल नहीं देता हैं। ऐसे ग्रह कुपित ग्रह कहलाते हैं और माना जाता है कि इनकी दशा अंतर्दशा में इनका शुभ फल प्राप्त नहीं होता है।

ऊपर लिखी बातें तो एक आम पुस्तक की भाषा है जो आप सभी पाठक गण जानते हैं

पर अस्त ग्रह पर कुछ नई चीज आज हम समझते हैं

सूर्य एक आग का गोला है और सूर्य के 13 डिग्री के अंतर्गत अगर कोई भी ग्रह हो तो उसे हम अस्त कहते हैं

यहीं पर आंशिक अस्त और पूर्ण अस्त को भी समझते हैं

उदाहरण के तौर पर किन्हीं की कुंडली में सूर्य 15 डिग्री का है और मंगल 14 डिग्री का है तो यहां सूर्य और मंगल के बीच का फैसला सिर्फ एक डिग्री का है तो मंगल यहां पूर्ण अस्त हुआ ।।।

जैसे-जैसे डिग्री का फासला बढ़ता जाएगा ग्रहो का अस्त का दोष भी घटना जाएगा

उदाहरण स्वरूप सूर्य 15 डिग्री का और मंगल 7 डिग्री का है तो इसे हम आशिक अस्त कहेंगे ।।

जैसा कि हम सभी जानते हैं , ग्रह का जो प्रभाव है हमारे शरीर के ऊपर पड़ता है , अब अस्त ग्रह चुकी प्रभावहीन हो जाता है तो उससे संबंधित जो चीज हैं उनका शुभ परिणाम हमें प्राप्त नहीं होता ।।

जैसे किसी हजार वाट के हैलोजन के सामने एक मोमबत्ती रख दिया जाए

अंधेरे कमरे में मोमबत्ती का जबरदस्त महत्व है , वह पूरे कमरे को प्रकाशित करेगा

पर वही हजार वाट के हैलोजन के सामने वह मोमबत्ती को रखा जाए तो मोमबत्ती की अपनी शक्ति प्रभावहीन हो जाएगी यहां अस्त ग्रह के प्रभाव को समझा जा सकता है

वही हजार वाट का हैलोजन सूर्य है ।।।

कोई भी ग्रह आपकी कुंडली के लिए जहां का कारक है वह अपना प्रभाव देता है

उदाहरण स्वरूप वृश्चिक लग्न की कुंडली है जहां बृहस्पति पंचमेश है

पंचम भाव से संतान, उच्च शिक्षा के बारे में हम जानते हैं

अब अगर बृहस्पति अस्त हुआ तो जातक को संतान संबंधित और उच्च शिक्षा में बाधा आएगी यह साधारण मत है ।।

अब सवाल यह है कि क्या अस्त ग्रह हमेशा अशुभ प्रभाव देता है या ज्योतिष में अपवाद है तो क्या अस्त ग्रह भी शुभ होता है ,,,??

आपकी कुंडली में छठा भाव रोग का है, शत्रु का है ,कर्ज का है अगर छठे भाव का स्वामी यानी षष्ठेश अस्त हुआ तो यह जबरदस्त राजयोग का भी राजयोग हुआ ।।।

क्योंकि षष्ठेश अस्त हुआ तो जातक को कभी गंभीर बीमारी नहीं होगी, या बीमारी पर वह हमेशा विजय हासिल कर लेगा वह कभी कर्जदार नहीं होगा, और शत्रु पर हमेशा विजय ही रहेगा यानी उसके कोई शत्रु ही नहीं होगें

षष्ठेश, अष्टमेश, द्वादशेश जितना बलवान हुआ उतना नुकसान और जितना कमजोर हुआ उतना आपके लिए बल्ले बल्ले ।।

शायद इसीलिए छठ अष्टम और द्वादश भाव के स्वामी का अपने स्वयं के घर में बैठना या एक दूसरे के घर में बैठना को विपरीत राजयोग कहते हैं ।।।

आपका शत्रु जितना कमजोर हुआ, आपके लिए उतना फायदा छठा भाव शत्रु का है, छठा भाव जितना जल जाए, भस्म हो जाए , अस्त हो जाए आपके लिए उतना राजयोग ।।।

अब चर्चा अष्टमेश पर करेंगे,अष्टमेश अगर अस्त हुआ तो जातक बड़े-बड़े संकट से बच जाएगा, बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं से उसका बाल भी बांका नहीं होगा ।।‌

इसका उदाहरण ऐसा समझते हैं आप घर से बाहर निकले और पता चला मोबाइल घर में ही भूल गए, बहुत तेज गुस्सा आया आप वापस घर गए मोबाइल लिए और बैठ गए ।।।

आपको लगा कि बेवजह... 15 मिनट का नुकसान हो गया ।।

पर उस बेवजह 15 मिनट में कितना बड़ा खतरा टला यह आपको क्या पता ।।।

पर इसी 15 मिनट में ठीक आगे जाकर सड़क पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया तब आपको एहसास हुआ आप बाल बाल बच गए यह अष्टमेश के अस्त होने का बेहतरीन उदाहरण है ।।।

द्वादश भाव खर्च का है , नुकसान का है ...

अगर द्वादश भाव का स्वामी अस्त हुआ तो जातक बड़े-बड़े नुकसान से बचेगा, खर्चे से बचेगा वह जितना ज्यादा दान पुण्य करेगा उसका उतना कल्याण होगा ।।।

अब कुछ प्रश्न यह भी हमारे पास आता है कि क्या अस्त ग्रहों के रत्न को धारण किया जा सकता है

तो जवाब है बिल्कुल धारण करना चाहिए अगर वह आपकी कुंडली के लिए राजयोग हो ।।

उदाहरण स्वरूप आपकी कुंडली में दशमेश अस्त है, वह नौकरी संबंधित परेशानी देगा तो दशमेश को बलवान करने के लिए अवश्य ही दशमेश का रत्न धारण कीजिए अगर वह आपकी कुंडली में अस्त है ।।।

अगर कोई ग्रह आपकी कुंडली के लिए योग कारक है और अगर वह अस्त है तो उसके रत्न को आजीवन धारण करके रखें और अस्त ग्रह के महादशा में तो खासकर ।।।

एक प्रश्न यह भी उठना है कि अस्त ग्रह के बल को कैसे बढ़ाया जाए ।।

तो जवाब है अस्त ग्रह के बल को आप चाह कर भी नहीं बढ़ा सकते ।।।

अगर अस्त ग्रह आपके लिए योग कारक है और उसकी महादशा चल रही है तो आपको केवल अस्त ग्रह का रत्न धारण करना है , और उस ग्रह संबंधित व्रत रखना है ।।।

अस्त ग्रह का जब रत्न धारण करें तो ख्याल रखें कि उसके साथ-साथ लग्नेश का भी रत्न अवश्य धारण करें ।।।

उदाहरण से समझते हैं किसी जातक की वृश्चिक लग्न की कुंडली है और कुंडली में पंचमेश गुरु अस्त है तो जब भी पुखराज धारण करें तो साथ-साथ लग्नेश का रत्न मूंगा अवश्य धारण करें , और मूंगा और पुखराज का कॉन्बिनेशन बनाए रखें ।।

अगर आपकी हवाई यात्रा के लिए टिकट कटी हुई है और अस्त ग्रह आलस्य के कारण आपको एयरपोर्ट नहीं जाने देगा ।।।



एयरपोर्ट तक जाना यह काम आपका शरीर ही करेगा, रनवे खुद ही उठकर आपके घर नहीं आएगा ।।

तो आपका शरीर घर से एयरपोर्ट की यात्रा तय करेगा, और शरीर चुकी आपका लग्न है इसलिए कहा जाता है कि अस्त ग्रह की रत्न धारण करने के साथ-साथ लग्नेश का रत्न अवश्य धारण कीजिए

अब एक प्रश्न आया जब लग्नेश ही अस्त हो तो ।।।

लग्नेश अगर अस्त हो तो इसका रत्न आजीवन धारण करके रखिए क्योंकि लग्न आपका शरीर है और सारा क्रिया आपका शरीर ही करता है ।।।

अस्त ग्रह पर एक शोध यह भी हमने किया की मंगल को सबसे ज्यादा अस्त का दोष लगता है , जबकि गुरु और बुद्ध को अस्त का सबसे कम दोष लगता है ।।।

इसका कारण यह है की मंगल, सूर्य के ही समान एक पराक्रमी ग्रह है और जब पराक्रम ही अस्त पर जाए तो जातक वैसे ही कमजोर हो जाएगा ।।।

और गुरु वैसे भी एक सौम्य ग्रह है वह चाहे अस्त हो चाहे त्रस्त हर परिस्थिति में साधु ही रहता है ।।।

गुरु में भारीपन है, चंदन का वृक्ष कटने के बाद भी खुशबू देता है फुल टूटने के बाद भी शोभा देती है

और चिराग खुद जलकर भी पूरे घर को प्रकाशित करता है ।।।

खाने में कुछ मीठा ना हो... पूजा में गणेश ना हो... और ज्योतिष में शनि ना हो तो आनंद नहीं आता।।।

ज्योतिष की चर्चा हो और चर्चा शनि की ना हो तो व्याख्या अधूरी रहती है ।।।

जैसा कि हमने पहले ही कहा कि पूरे ब्रह्मांड का संचालन शनि के हाथ में है

आज करेंगे चर्चा की अगर शनि अस्त हो तो क्या परिणाम देता है

कभी-कभी शनि का अस्त होना किसी राजयोग से कम नहीं क्योंकि शनि के बहुत सारे दुष्परिणामों से आप बच सकेंगे ।।

हां पर शनि आपके लिए राजयोग कारक है उदाहरण स्वरूप अगर वृषभ और तुला लग्न की कुंडली है तब शनि का अस्त होना नुकसानदायक हो जाएगा ।।।

एक कहानी के साथ पोस्ट को खत्म करते हैं

एक महिला शनि की परम भक्त थी और और शनि के प्रति उसका प्रेम अद्भुत था

और वह शनि की नित्य सेवा किया करती थी, होली में पहली गुलाल शनि को लगाया करती थी ।।

और उसकी एक इच्छा थी कि शनि उसे दर्शन दें ।।

एक रात स्वप्न में साक्षात शनि प्रकट हुए विशालकाय शरीर ...लंबे बाल... और नजर बिल्कुल झुकी हुई थी। ।।।

महिला ने अगले दिन या वाक्या अपने गुरु को बताया और कहा कितनी वर्षों की तपस्या के बाद शनि देव ने मुझे एक नजर नहीं देखा, नजर झुका कर रखी ।।।

गुरु ने कहा कि शनि प्रसन्न है तभी नजरे झुकी है वरना शनि की दृष्टि ही नुकसानदायक है

खासकर तीसरी और वक्र दृष्टि तो बेहद नुकसानदायक सीधी दृष्टि भी नुकसानदायक

और शनि में इतना तेज है कि उसके दृष्टि मात्र से तुम्हारा नुकसान हो जाता ।।

इसलिए वह अपने नजर , अपने दृष्टि को झुकाए रखते हैं ।।।

पर यह अद्भुत है कि तुम्हें साक्षात शनि का दर्शन हुआ, और जिसके मित्र शनि हो तो तुम समझो इस पृथ्वी पर दंड देने वाला स्वामी ही अगर तुम्हारा मित्र बन जाए तो तुम्हें कौन क्या बिगाड़ सकता है ।।।।

आगे चलकर इस महिला ने एक शनि मंदिर की स्थापना की

और आजीवन कुंवारी रही ।।

क्योंकि उसने अपना जीवन साथी शनि को चुना था ।।

शायद प्रेम भी अजीब होता है ना जाने किससे किससे हो जाए ।।

प्रशासनिक सेवा पर उच्च पद पर रही और आजीवन एकांत और अकेलापन जीवन व्यतीत किया ।।।

01/10/2024

दिल्ली में अंगीठी ने ले ली पति पत्नी की जान 2 महीने का बच्चा हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया
👇
https://youtu.be/C8fNC3ojBSQ?si=vLOkWx1Qpxxy4qUe

01/10/2024

रोहिणी डिवाइडर पर चढ़ी कार, गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ

01/10/2024

बदरपुर इलाके में कल रात तीन नाबालिब समेत पांच लड़कों ने एक युवक को मार डाला। चाकू से कई वार करने के बाद पीटा, घसीटा। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। तीन को तभी पकड़ा, दो बाद में पकड़े गए।

|| ौन_बनेंगे_कौन_करे_जज_तैयारी?||                                     जज मतलब न्यायाधीश जज भी कई तरह के होते है डिस्ट्रि...
01/10/2024

|| ौन_बनेंगे_कौन_करे_जज_तैयारी?|| जज मतलब न्यायाधीश जज भी कई तरह के होते है डिस्ट्रिक जज, सिविल जज आदि साथ ही जज एक बहुत शक्तिशाली पद है तो आज इसी बारे में बात करते है अगर LLB कर रखी है या LLB करके जज बनना चाहते है तो कौन लोग बन पाएंगे या बन सकते है ज़ज और किन लोगों का जज बनने का लिखा हुआ है।जन्मकुंडली या दशमांश कुंडली का 10वा घर कैरियर और पद प्राप्ति का है तो 9वा भाव न्याय का है जो कि जज का मुख्य काम नया करना है साथ ही छठा भाव मुक़ादमो का, सज़ा देने का, सज़ा न देने आदि का है तो सूर्य गुरु और शनि यह जज बनाने वाले मुख्य ग्रह है।अब जन्मकुंडली या दशमांश कुंडली मे 10वे घर का स्वामी ग्रह शक्तिशाली होकर कुंडली मे बलवान 9वे भाव स्वामी या 9वे भाव सहित छठे भाव स्वामी या छठे भाव से जज बनाने वाले ग्रहो सूर्य गुरु शनि से सम्बन्ध में है तब आप जज बन जाएंगे इसके अलावा मंगल का सम्बंध भी 10वे भाव या 10वे भाव स्वामी से जज बनने और जज कैरियर के लिए अच्छा लाभ देगा।बाकी मंगल का जज ग्रहो योगो में सम्बन्ध क्रिमिल मामले और गुरु सूर्य आदि का सम्बन्ध सिविल मामले ज्यादा देगा।बाकी 10वा भाव और 10वे भाव स्वामी जितना ज्यादा बलवान और राजयोगों में होगा जज कैरियर उतनी उन्नति देगा।। अब कुछ लग्न उदाहरणो से समझते है कौन बन सकते है जज या कौन लोग बन पाएंगे जज आदि और कौन लोग जज बनने के लिए बढ़े आगे??? #उदाहरण_अनुसार_वृष_लग्न1:-वृष लग्न में 10वे भाव स्वामी छठे भाव में या 12वे भाव मे जाकर बलवान सरकारी पावर के कारक सूर्य मंगल गुरु ग्रह से सम्बन्ध बनाकर बैठे है या फिर 10वे भाव स्वामी शनि कुंडली मे बलवान होकर छठे भाव स्वामी शुक्र सहित सूर्य मंगल या सूर्य गुरु से सम्बंध बनाकर बैठे है तब इस तरह की स्थिति जन्मकुंडली या दशमांश कुंडली मे है या बन रही है तब जज बन पाएंगे जज बनने के लिए प्रयासरत रहना अच्छा होगा।। #उदाहरण_अनुसार_कर्क_लग्न2:- कर्क लग्न में 10वे भाव स्वामी मंगल बलवान होकर गुरु सुर्य शनि से सम्बंध बनाकर बैठे है या गुरु(6वे+9वे भाव स्वामी गुरु ग्रह) 10वे भाव मे बैठा हो या दृष्टि डाल रहा है और 10वे भाव के स्वामी मंगल सरकारी पावर के कारक सूर्य शनि जैसे ग्रहो के साथ युति या दृष्टि से संबंध मे है तब आप जज बन जाएंगे , जज बनने के लिए प्रयास करना सफल होगा।। #उदाहरण_अनुसार_धनु_लग्न3:- धनु लग्न में 10वे भाव स्वामी बुध शुक्र सूर्य गुरु या 10वे भाव स्वामी बुध शुक्र सूर्य मंगल से सम्बंध बनाकर बैठे है तब आप जज बन जाएंगे, जज बनने के लिए प्रयास करना सफल होगा।। बाकी अब जज बनने के पूरे योग बने हुए है तब सफलता मिलने में बाधा आ रही हो या बाधा आ रही है तब उपाय करने से जज की कुर्सी मिल जाएगी मतलब जज बनने में सफ़लता मिल जाएगी।।

01/09/2024

दिल्ली के होटल मे 5 करोड़ रु की ड्रग्स के साथ छुपा था ईरानी नागरिक दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

https://youtu.be/K32TbrvgatU?si=Tg3WqEjN_vBg3x-K

01/09/2024

नाम : कविता और पूजा चौधरी
काम : मिस-कॉल या मैसेज के जरिये दोस्ती
अंजाम : मिलने के बहाने बुलाना, झूठे केस में फंसाने की धमकी देना और फिर रुपए वसूलना

पड़ोसी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व छेड़छाड़ की FIR कराई। रुपए मिलने पर कोर्ट में आरोपों से मुकरी। एक युवक पर रेप-अबॉर्शन के आरोप लगाए, फिर 4 लाख रुपए लेकर शिकायत वापस ले ली।

आज नोएडा पुलिस ने कविता, पूजा और इनके साथी विष्णु उर्फ डमरू व फारुख खान को गिरफ्तार किया है।

01/09/2024

सुल्तानपुरी माजरा शिव शक्ति हार्डवेयर के गोदाम में आग लगी है

01/09/2024

मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास हुआ दर्दनाक हादसा महिला और बच्चें की हुई मौत

बाईक सवार ने महिला और उसके दो वर्ष के बच्चें को मारी टक्कर

दोनो की की मौके पर हुई मृत्यु

मृतक महिला का नाम सीमा 32 वर्ष और दक्ष 2 वर्ष मादीपुर के रहने वाले हैं

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश शुरु कर दी है

01/09/2024

आज सुबह आज़ाद पुर पुल के ऊपर बनी मज़ार थी हटा दी गयी है

01/09/2024

के इंदिरापुरम थाने में बिल्डर निखिल चौधरी और उसके ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, सिपाही जगबीर के पिता घनश्याम की शिकायत पर हुआ केस, इनोवा कर में सवार यूपी और दिल्ली पुलिस के दो सरकारी गनर की हुई है संदिग्ध मौत।

01/09/2024

उत्तरी पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में ATO एडिशनल SHO का काम संभाल रहे इंस्पेक्टर रणवीर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,सोनीपत के केएमपी के पास हुआ दर्दनाक हादसा

|| #नौकरी_में_सलेक्शन_कब_हो_पायेगा??||                               अच्छे पद जैसे आईएएस, आईपीएस, पुलिस, बैंक, राजनीती ज...
01/09/2024

|| #नौकरी_में_सलेक्शन_कब_हो_पायेगा??|| अच्छे पद जैसे आईएएस, आईपीएस, पुलिस, बैंक, राजनीती जुड़े क्षेत्र लोकसभा में, सिविल सर्विस आदि कई तरह की नौकरीया प्राप्त करने के लिए हम प्रयास करते है जिसके लिए बार बार परीक्षाएं देते है जिससे नौकरी मनमुताबिक मिल सके।आज इसी विषय पर बात करते है जिस भी पोस्ट की नौकरी प्राप्त करना चाहते है क्या वह् मिल पाएगी उसमे सलेक्शन हो पायेगा आदि।। कुंडली का दसवाँ भाव और इसका स्वामी सबसे ज्यादा जरूरी होता है नौकरी में सलेक्शन के लिए साथ ही जिस क्षेत्र की या पद की नौकरी प्राप्त करना चाहते है उसका(कुंडली के उस भाव का सबन्ध) सम्बन्ध बलवान दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी से होगा तब नौकरी में सलेक्शन जरूर हो जायेगा मतलब जिस भी नौकरी प्राप्ति के लिए प्रयास किया जा रहा है उस क्षेत्र में सफलता इंटरव्यू देने, परीक्षा देने में मिल जायेगी साथ ही उन ग्रहो का सहयोग भी हो जिस ग्रह या ग्रहो से जो नौकरी में सलेक्शन चाहिए उन ग्रहो का सबंध दसवे भाव से होना अनिवार्य है, अब लेकिन यदि दसवाँ भाव पीड़ित है है, अशुभ है या योग नही है अमुक नौकरी सलेक्शन के या कमजोर स्थिति है तब सलेक्शन नौकरी में होते रुकेगा ऐसी स्थिति में योग है तब नौकरी सम्बन्धी ग्रहो के उपाय करके नौकरी में सलेक्शन हो जायेगा और मनोनुकूल नौकरी प्राप्ति हो जायेगी।अब कुछ उदाहरणों से समझते है कब नौकरी में सलेक्शन हो पायेगा और कैसा नौकरी का भविष्य(फ्यूचर)रहेगा?? #उदाहरण_अनुसार_मिथुन_लग्न1:- मिथुन लग्न में दसवे भाव का स्वामी गुरु बनता है अब गुरु यहाँ तीसरे भाव स्वामी सूर्य और मंगल के साथ हो तब आईपीएस , आईपीएस जैसी नौकरी में सलेक्शन हो जायेगा यही यही चौथे भाव स्वामी बुध भी साथ सम्बन्ध में हो तब आईएएस ,आईएएस जैसी नौकरी में सलेक्शन हो जायेगा और अच्छी सफलत मिलेगी।। #उदाहरण_अनुसार_तुला_लग्न2:- तुला लग्न कुंडली में दसवे भाव स्वामी चन्द्र होता है अब चन्द्र यहाँ द्वितीयेश मंगल के साथ बैठा हो तब यहाँ नौकरी में सलेक्शन बैंक या फाइनेंस आदि जैसी में जरूर हो जायेगा।। #उदाहरण_अनुसार_धनु_लग्न3:- धनु लग्न में दसवे भाव का स्वामी बुध बनता है अब बुध यहाँ अकेला दसवे भाव में ही बैठा हो किसी ग्रह से शुभ सबन्ध में न हो तब मनचाही नौकरी प्राप्ति में सलेक्शन नही हो पायेगा, लेकिन जबकि बुध को यहाँ भाग्येश सूर्य, पंचमेश मंगल लग्नेश गुरु का पूर्ण सम्बन्ध बनेगा तब किसी भी नौकरी में अच्छे से सलेक्शन होकर सफलता मिल जायेगी, लेकिन ऐसी स्थिति में यह ग्रह पीड़ित और अस्त अशुभ न हो।। इस तरह से दसवे भाव ,दसवे भाव स्वामी की अच्छी स्थिति जातक/जातिका को बढ़िया स्तर पर सलेक्शन कराकर सफलता दिला देगी, सफलत सलेक्शन में जब समय नौकरी सम्बन्धी ग्रहो का अनेकुल चलेगा तब ही होगा।इस तरह से जो सलेक्शन तब ही होगा जब जिस नौकरी के सलेक्शन के लिए प्रयास किया जा रहा है उसक्षेत्र में सफलता के योग हो।।

01/08/2024

दिल्ली में नहीं रुक रहा खूनी बसों का कहर आए दिन हो रहे हैं हादसे
DTC बस की टक्कर से साईकिल चालक की मौके पर हुई मृत्यु दर्दनाक हादसा आज़ादपुर के पास का बताया जा रहा है

01/08/2024

दिल्ली में फॉर्च्यूनर कारजैकिंग मामले में प्रिंस तेवतिया गैंग के फरार बदमाश तरणजीत सिंह उर्फ गिन्नी को दिल्ली पुलिस स्पैशल सेल ने पंजाब से गिरफ्तार किया
https://youtu.be/FVdr6OvU45Q?si=QyKp94X7oe8b-lU_

01/08/2024

बड़ी खबर शहादरा डिस्ट्रिक के थाना फ़र्श बाजार इलाके मे एक घर के बाहर आधा दर्जन से ज्यादा लोगो ने जमकर चलाई ईट पत्थर

बताया जा रहा है वरदात को अंजाम लेडी डॉन चांद नामक महिला,गैंग ने दिया

जिसमे भाजपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमला हुआ साथ ही लूटपाट व कार में तोडफ़ोड़ की,

01/08/2024

नोएडा जेवर से #वायरलवीडियो सामने आया खौफनाक वीडियो, युवक ने बिजली के ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

01/08/2024

दिल्ली सेंट्रल डिस्ट्रिक राजेंद्र पैलेस मे आधी रात "बार की लिफ्ट" में फंस गए 10 लोग
घंटो मशक्कत के बाद सुबह रेस्क्यू करके निकाला
महिला -पुरुष फंसे थे, ऊपरी हिस्से को काटा गया
फायरकर्मी लगातार लोगों की हिम्मत बढ़ाते रहे

नोएडा से एक रोचक खबर सामने आ रही है। यहां पर एक मालिक ने बिल्ली की तलाश करने वाले व्यक्ति के लिए बड़ा इनाम देने की घोषणा...
01/08/2024

नोएडा से एक रोचक खबर सामने आ रही है। यहां पर एक मालिक ने बिल्ली की तलाश करने वाले व्यक्ति के लिए बड़ा इनाम देने की घोषणा की है

बिल्ली मलिक ने शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाकर अपने पेट की गुमशुदगी की जानकारी दी है। पोस्टर पर नंबर देकर संपर्क करने को कहा गया है

बिल्ली मलिक का कहना है कि अगर कोई उसके पेट को ढूंढकर देगा, उसे एक लाख का इनाम दिया जाएगा। इस पोस्टर के लगने के बाद जगह-जगह लापता बिल्ली की चर्चा हो रही है

01/08/2024

तिहाड़ जेल से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने कड़ी सुरक्षा में रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर पहुंचे संजय सिंह

01/08/2024

अलीपुर के पास सेंट्रो कार मे लगी भयंकर आग, दमकल की गाड़ी ने मोके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू गनीमत रही की इस हादसे मे किसी की जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ

01/08/2024

देखिए दिल दहला देने वाला CCTV बेखौफ बदमाश

दिल्ली के बिंदपुर इलाक़े मे सुबह 6.30 बजे सड़क पर चलती महीला का गला दबाकर लूट की वरदात को दिया अंजाम,घटना उत्तम नगर के सैनिक नगर, की बताई जा रही है बेखौफ बदमश सड़क पर चलती महीला के पिछे से आया महिला का गला दबाकर पर्स और फोन लेकर फरार हो गया

 #वैवाहिक_जीवन_कष्टकारी_बना_हुआ_है_   #तो_कब_तक_होगा_सही???********************************                         शादी...
01/08/2024

#वैवाहिक_जीवन_कष्टकारी_बना_हुआ_है_ #तो_कब_तक_होगा_सही???******************************** शादी हो जाना और शादी हो जाने के बाद वैवाहिक जीवन कष्टकारी बन जाए तो जीवन नर्क सा लगता है।आज इसी बारे में बात करते है अगर वैवाहिक जीवन कष्टकारी बना हुआ है, यहां तक कि पति पत्नी से या पत्नी पति से अलग होने की स्थिति तक आ गए है तब क्या वैवाहिक जीवन सही हो पायेगा ,क्या तलाक/अलगाव तो नही हो पायेगा और क्या वैवाहिक जीवन सही होकर लंबे समय चलेगा आदि इसी बारे में बात करते है??। कुंडली का 7वा भाव विवाह/वैवाहिक जीवन का है तो शनि राहु केतु मंगल और कुंडली के छठे,आठवें,12वे भाव वैवाहिक जीवन को कष्टकारी बनाते है।अब 7वे भाव/7वे भाव स्वामी पर शनि मंगल राहु केतु का संबंध या प्रभाव है या छठे,आठवें,12वे भाव स्वामियों से 7वे भाव या 7वे भाव स्वामी और वैवाहिक जीवन के कारक गुरु/शुक्र का संबंध बना हुआ है तब वैवाहिक जीवन कष्ट से चलेगा, यह परेशानी पति या पत्नी की तरफ से रहेगी जैसे की पत्नी का पति को या पति का पत्नी को अहमियत न देना, लड़ाई झगड़ा करना, गलत व्यवहार करना आदि के कारण।अब इस तरह की समस्या वैवाहिक जीवन में हो रही है तब अगर 7वे भाव/7वे भाव स्वामी का संबंध शुक्र या गुरु या बुध चंद्र शुक्र से है और यह शुभ ग्रह इस लग्न कुंडली के कारक या शुभ भावपति होकर 7वे भाव या 7वे भाव स्वामी से संबंध बना रहे है तब वैवाहिक जीवन में जो भी परेशानियां है धीरे धीरे खत्म होगी और वैवाहिक जीवन में सुधार भी होगा,जब 7वे भाव संबंधी इन शुभ ग्रहों की महादशा अंतर्दशाए जीवन में आयेगी उस समय से वैवाहिक जीवन के सुधार होकर अच्छा परिवर्तन होने लगेगा और तलाक या प्रथकता नही होगी।जो भी ग्रह वैवाहिक जीवन में सुधार कर रहे है उन ग्रहों के उपाय करने से वैवाहिक जीवन संबंधी सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी आदि। अब कुछ उदाहरणों से समझते है उपरोक्त सभी बातो को? #उदाहरण_अनुसार_मेष_लग्न1:- मेष लग्न में 7वे भाव स्वामी शुक्र है अब शुक्र कुंडली में बली हो और शनि राहु केतु मंगल या अशुभ भावों 6, 8,12स्वामियों से पीड़ित हो गए है तब यहां वैवाहिक जीवन कष्टकारी/पति या पत्नी की तरफ से परेशानियां आदि दिक्कतो के कारण वैवाहिक जीवन कष्टकारी बना रहेगा पर अब यहां 7वे भाव/ 7से भाव स्वामी का संबंध कुंडली के गुरु चंद्र और केंद्र त्रिकोण भावों से है तब यहां वैवाहिक जीवन की भी समस्याएं है वह खत्म होगी और वैवाहिक जीवन में भी सुधार होगा ,अब जब,जब वैवाहिक जीवन में सुधार करने वाले ग्रहों की महादशा अंतर्दशा शुरू होगी। #उदाहरण_अनुसार_तुला_लग्न2:- तुला लग्न में 7वे भाव स्वामी मंगल है अब मंगल कुंडली में मंगल बली है लेकिन फिर भी यह मंगल और विवाह का कारक शुक्र/गुरु पाप/क्रूर ग्रहों से जो की शनि मंगल केतु राहु है इनसे पीड़ित है तब निश्चित ही शादीशुदा जीवन कष्ट से चलेगा, जीवनसाथी के कारण वैवाहिक जीवन कष्टकारी बनेगा या फिर जिस भी कारण से ग्रह वैवाहिक जीवन को कष्टकारी बना रहे होंगे उसी स्थिति अनुसार वैवाहिक जीवन कष्ट से व्यतीत होगा लेकिन तब यहां मंगल और 7वे भाव कुंडली के यहां सुधार करने वाले ग्रहों शुक्र बुध चंद्र से शुभ स्थिति में संबंध में है और मंगल जो की विवाह का स्वामी है यह नवमांश कुंडली में भी बली है तब वैवाहिक जीवन समय के साथ धीरे धीरे सही होने लगेगा कुछ उपाय करने से। #उदाहरण_अनुसार_मीन_लग्न3:-मीन लग्न में 7वे भाव स्वामी बुध है अब बुध कुंडली में 7वे भाव में ही बैठे हो और गुरु की 7वे भाव पर दृष्टि हो तब यहां वैवाहिक जीवन में अगर किसी भी कारण से परेशानियां चल रही है या वैवाहिक जीवन कष्टकारी बना हुआ है तब निश्चित ही यहां वैवाहिक जीवन सही होकर सुख से व्यतीत होने लगेगा, 7वे भाव संबंधी शुभ/अनुकूल ग्रहदशा आने पर।

| #अपना_मकान_कब_तक_बनेगा_या_किराए_मकान?|                          मकान यह एक ऐसा सुख है जो किस्मत से ही मिलता है क्योंकि...
01/07/2024

| #अपना_मकान_कब_तक_बनेगा_या_किराए_मकान?| मकान यह एक ऐसा सुख है जो किस्मत से ही मिलता है क्योंकि मकान हर इंसान नही बना सकता।खुद का मकान बनाने के लिए सबसे पहले जरूरी है आर्थिक स्थिति का अच्छा होना या इतना रुपये-पैसा होना की जातक एक जीवन यापन के लिए खुद का मकान बना सकते।आज इसी विषय पर बात करेंगे स्वयम का मकान बनेगा या किराए का मकान में ही रहना पड़ेगा और स्वयं का मकान बनेगा तो किस स्तर का बन पाएगा बड़ा या छोटा या सामान्य आदि,अब इसी विषय पर बात करते है।। कुंडली का चौथा भाव, इस भाव का स्वामी और शनि मंगल यह मकान सुख के मुख्य कारक ग्रह है।जब चौथा भाव बलवान होता है, इस भाव का स्वामी बलवान और शुभ भाव पतियों जैसे दूसरे, पाचवे, सातवे, नवे, दसवे, ग्यारहवे भाव या इन भावो के स्वामियों से इन्ही किसी शुभ भावों में संबंध होगा और शनि मंगल बलवान होंगे तब अपने मकान का सुख जरूर मिलता है और खुद का मकान बनता है, मंगल का प्रभाव चोथे भाव, इस भाव के स्वामी से संबंध मे होने पर मकान बनने के योग काफी मजबूत हो जाते है, चौथे भाव और इस भाव का स्वामी बलवान होकर जितना शुभ भाव भाव के स्वामी जिसमे 2,5,7,9,10,11वे भाव या इनके स्वामियों से संबंध में होगा स्थिति मकान की उतनी अच्छी रहेगी।अब यह शुभ स्थितियां होने पर चोथे भाव की साथ ही चौथे भाव पर या इसके स्वामी पर शुक्र बुध मंगल का प्रभाव आलीशान मकान का सुख देता मतलब अच्छा और बढ़िया मकान बनता है, लेकिन शनि राहु केतु का प्रभाव होंगा तब सामान्य स्तर का मकान बनेगा।। #उदाहरण_अनुसार_मेष_लग्न1:- किसी जातक की मेष लग्न की कुंडली बने तब, यहाँ चोथे भाव का स्वामी चन्द्र होगा, अब केवल यहाँ चन्द्र लग्नेश मंगल और दूसरे/सातवे भाव के स्वामी शुक्र, इन दोनों से सबंध बनाकर किसी शुभ भाव मे बेठे जैसे नवे भाव मे बैठे तब ऐसा जातक को अच्छे और सुंदर मकान का अपने मकान का सुख मिलता है, क्योंकि चौथा भाव मकान का है, दूसरा भाव धन आदि तो लग्न जातक खुद होता है तब ऐसी स्थिति में लग्नेश मंगल द्वितीयेश शुक्र (धन स्वामी) और चतुर्थ भाव(मकान भाव) अपने मकान का आपस मे संबंध मकान का अच्छा सुख देगा।। े_ज्यादा_मकान_सुख कभी-कभी एक से ज्यादा मकान का सुख या जमीन जायदाद का सुख मिलता है तब ऐसी स्थिति में ग्यारहवा भाव काफी अच्छा होता है चतुर्थ भाव, चतुर्थ भाव के स्वामी का किसी न किसी तरह से ग्यारहवे भाव से बलवान संबंध एक से ज्यादा मकान सुख देता है जैसे;- #उदारहण_अनुसार_वृष_लग्न2:- वृष लग्न की कुंडली बने तब यहाँ चोथे भाव का स्वामी सूर्य और ग्यारहवे भाव का स्वामी गुरु बनेगा अब यहाँ सूर्य गुरु और साथ मे मंगल यह तीनों ग्रह एक साथ संबंध बनाकर बेठना किसी शुभ भाव मे तब एक से ज्यादा मकान का सुख रहता है यह संबंध बलवान और शुभ भाव मे होना जरूरी है। #किराए_का_मकान_में_रहना किराए के मकान के लिए चौथे भाव की कुछ कमजोर स्थिति और कही न कही छठे, आठवे भाव या इनके स्वामियों से संबंध होना, चौथे भाव भावेश का बलि होकर,मकान योग बनाकर पाप या अशुभ ग्रहों से पीड़ित होना किराए के मकान में जीवन ज्यादा व्ययतीत होता है, जैसे; #उदाहरण_अनुसार_तुला_लग्न3:- तुला लग्न कुंडली मे चोथे भाव का स्वामी शनि होता है अब शनि छ्ठे भाव मे, छठे भाव के स्वामी गुरु के साथ बैठा हो, तुला लग्न में 6वे भाव का स्वामी गुरु होता है, तब यहाँ छठे भाव मे चतुर्थेश शनि का संबंध किराए के मकान पर रहने के लिए मजबूर करेगा, यदि किसी पाप ग्रह जैसे राहु केतु की दृष्टि भी चौथे भाव या शनि गुरु पर जो छठे भाव मे है तब जीवन बहुत लंबे समय तक किराए के मकान पर ही बीतेगा।। अब ऐसी स्थिति में चोथे भाव पर शुभ ग्रहों का प्रभाव भी आ जाये जैसे शुक्र बुध बैठ जाये या इनकी दृष्टि चौथे भाव पर आ जायेगा तब खुद का मकान जरूर बन जायेगा, इसमे दूसरे और ग्यारहवे भाव के स्वामियों के प्रभाव चौथे भाव पर बहुत अच्छा रहता है।। इस तरह से अन्य कई स्थितियां ओर भी होती है अपने या किराए के मकान के लिए जिम्मेदार, साथ ही अपना मकान बनेगा या नही आदि।यदि कुंडली मे जातक या जातिका के मकान योग है तब चोथे भाव संबंध दशाएं आने पर जरूर बन जाता है।।

अजय देवगन ने मुंबई में 'रेड 2' की शूटिंग की शुरू
01/06/2024

अजय देवगन ने मुंबई में 'रेड 2' की शूटिंग की शुरू

01/06/2024

दिल्ली मोदी मिल के पास जंगल में भीषण आग
आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां बुझाने में जुटी हुई
मथुरा रोड पर ट्रैफिक जाम की हालत बनी
ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों को किया शाम को अलर्ट आश्रम से अपोलो हॉस्पिटल की तरफ जाने वाले रास्ते पर हेवी ट्रैफिक हो गया है, उससे लोग बचें

01/06/2024

नोएडा–दिल्ली की यूनिवर्सिटी, कॉलेज, हॉस्टलों में ड्रग्स सप्लाई करने वाला गैंग पकड़ा।

सागर – DU से बीकॉम पासआउट
चेतन – एमिटी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट
सचिन और हर्ष – ITI पासआउट
निशांत – डिलीवरी हेड

फ्लिपकार्ट, अमेजन के रैपर में ड्रग्स भरकर स्टूडेंट्स के रूम तक डिलीवरी। PORTER एप पर लेते थे ऑर्डर। शिलांग का 13 kg गांजा, 60 ग्राम विदेशी ड्रंग्स, 7 मोबाइल, लैपटॉप रिकवर हुआ।

01/06/2024

लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा का शार्पशूटर रोहिणी से गिरफ्तार, इंस्टाग्राम से हुआ था गैंग में भर्ती,बड़ी वारदात अंजाम देने आया था दिल्ली दो सोफिस्टिकेटेड पिस्तल, 09 जिंदा कारतूस जब्त
https://youtu.be/jhkZpaGHTqc?si=azjWerukROMMKsHS

Address

Charlotte, NC

Telephone

+19809613458

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YNN News 24/7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share



You may also like