Jiroga Panchayat_जिरोगा पंचायत

Jiroga Panchayat_जिरोगा पंचायत लौकही प्रखंड में जिरोगा गांव काफी शिक्षित हैं।

03/12/2024
03/12/2024



Full enjoy

03/12/2024

.... Enjoy Night Party

19/11/2024

वह दिन भी याद है जब हम लोग बोल्हर हाई स्कूल में पढ़ाई करते थे बारिश के समय घर से जब स्कूल जाते थे तो नदी पार करने में पूरा कपड़ा पूरा किताब भींग जाता था बहुत परेशानी होता था।कोई बदलाव नहीं हुआ 2007- 2008 से लेकर 2024 आ गया । अभी तक एक पुल भी नहीं बन पाया। पता नहीं कब यह स्थिति बदलेगा आज भी गांव से हाई स्कूल जाने में नदी पार करके जाना पड़ता है!

Madhubani News Update
Madhubani Laukahi Live

*विजय दशमी / दशहरा की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐🎇* 🎇🙏🙏🌇🌇 *प्रभु श्रीराम की ऐसी कृपा हो कि अच्छाई और नेक भाव प्रवाह...
12/10/2024

*विजय दशमी / दशहरा की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐🎇* 🎇🙏🙏🌇🌇
*प्रभु श्रीराम की ऐसी कृपा हो कि अच्छाई और नेक भाव प्रवाह का प्रभाव जीवन को सदा सार्थक बनाने में सहयोगी बनें और इसी भाव में आनंद की अनवरत धारा बहती रहे..


Raja Hero Rjd
Amresh Ahir
Ram Krishna Yadav
Amar Kumar Yadav
Harsh Yadav
Prajapati Rajnish
Satish Yadav Sarkar
Kumar Deepak - युवा नेता
लालू यादव
Lalan Yadav
Abhishek Prajapati

28/09/2024

खबर है कि आज दोपहर तक कोसी में 6.81 लाख क्यूसेक पानी आने आने की आशंका है। मैं सिर्फ याद दिलाना चाहता हूँ कि कोसी में अब तक का सर्वाधिक प्रवाह 9.13 लाख क्यूसेक 5 अक्टूबर, 1968 के दिन देखा गया था जबकि कोसी तटबन्धों के बीच 9.50 क्यूसेककी प्रवाह क्षमता के लिए तटबन्ध की डिजाइन की गई थी। उस बार नदी के पश्चिमी तटबन्ध में दरभंगा जिले के जमालपुर के नीचे घोंघेपुर के बीच में पाँच जगह दरार पड़ी थी और भारी तबाही हुई थी। इस दुर्घटना की जाँच केन्द्रीय जल आयोग के एक इंजीनियर पी. एन. कुमरा ने की थी। उन्होनें इसके लिए चूहों को जिम्मेवार ठहराया था। कालक्रम में यह दरारें भर दी गई थीं।

इस बार आशंका व्यक्त की जा रही है कि कोसी तटबन्धों के बीच 28 सितम्बर दोपहर तक नदी का प्रवाह 6.81 लाख क्यूसेक अनुमानित है। 1968 के बाद का यह सर्वाधिक प्रवाह बताया जा रहा है। हम आशा करते हैं कि यह दौर बिना किसी अनिष्ट के कुशलपूर्वक बीत जायेगा। राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों और अफसरान की छुट्टियाँ रद्द करके अच्छा संकेत दिया है और और सभी सुरक्षात्मक उपाय पूरा कर लेने की तैयारी का उद्घोष भी किया है जो प्रशांशनीय है।

2008 में कुसहा में जो तटबन्ध टूटा था वह दुर्भाग्यवश 1.44 लाख क्यूसेक पर ही टूट गया था जो एक चिंताजनक घटना थी। विश्वास है कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा। उस घटना को याद करके नदी के जिस प्रवाह की बात की जा रही है वह भयावह लगता है। मुझे याद है कि मुख्यमंत्री ने तब सबको आश्वस्त किया था कि तटबन्ध को इतना मजबूत कर दिया गया है कि अब तीस साल तक कुछ नहीं होने वाला है। यह समय सीमा अभी पूरी नहीं हुई है और हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर इस दुर्योग से सबकी रक्षा करेगा। हम यह भी कहना चाहेंगे कि जब इतना पानी सफलता पूर्वक तटबन्धों के बीच से गुजरेगा तब उनके बीच रहने वालों की परेशानी बेतरह बढ़ेगी। उनके हितों का ध्यान सरकार जरूर रखेगी। तटबन्ध के साथ परेशानी यही है कि अगर उसे कुछ हो जाता है तो वह कंट्री साइड में उपद्रव करेगा और सुरक्षित रहेगा तो रिवर साइड में जिंदगी दुश्वार करेगा। तीसरा कोई विकल्प नहीं है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारी रक्षा करे।

06/09/2024

Morning view...... Assam

कैसे कैसे लोग है.....
31/08/2024

कैसे कैसे लोग है.....

ध्रुव राठी की चालाकी देखिएकोलकाता रेप केस की बात आई तो इसको सभी रेप केसेस याद आने लगेअब ये आदमी आलोचना करे तो कैसे करे!स...
18/08/2024

ध्रुव राठी की चालाकी देखिए
कोलकाता रेप केस की बात आई तो इसको सभी रेप केसेस याद आने लगे
अब ये आदमी आलोचना करे तो कैसे करे!
सरकार के खिलाफ बोलना पड़ेगा ना इसलिए सभी 30000 केस लेकर बैठ गया

देख रहा है बाबू बस टारगेट करेगी बस एक ही पार्टी पर बाद बाकी की सबका जोड़ तोड़ रखा हुआ है..😆😅

17/08/2024
यात्रीगण कृपया ध्यान दे गाड़ी संख्या 04032 गरीब रथ स्पेशल जो आनंद विहार टर्मिनल से झंझारपुर के रास्ते सहरसा तक जाएगी, की ...
15/08/2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दे गाड़ी संख्या 04032 गरीब रथ स्पेशल जो आनंद विहार टर्मिनल से झंझारपुर के रास्ते सहरसा तक जाएगी, की टिकट बुकिंग शुरु है

Address

Laukahi
847108

Telephone

+918292851035

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jiroga Panchayat_जिरोगा पंचायत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share