satlok jaana hai

satlok jaana hai satsang

बहुत सुंदर विचार अपनी मृत्यु और अपनों की मृत्यु डरावनी लगती है। बाकी तो मौत को enjoy ही करता है आदमी....🙏थोड़ा समय निकाल...
07/04/2023

बहुत सुंदर विचार
अपनी मृत्यु और अपनों की मृत्यु डरावनी लगती है। बाकी तो मौत को enjoy ही करता है आदमी....
🙏थोड़ा समय निकाल कर अंत तक पूरा पढ़ना 🙏

मौत के स्वाद का
चटखारे लेता मनुष्य ...
थोड़ा कड़वा लिखा है पर मन का लिखा है ...
"मौत से प्यार नहीं , मौत तो हमारा स्वाद है"
बकरे का,
गाय का,
भेंस का,
ऊँट का,
सुअर,
हिरण का,
तीतर का,
मुर्गे का,
हलाल का,
बिना हलाल का,
ताजा बकरे का,
भुना हुआ,
छोटी मछली,
बड़ी मछली,
हल्की आंच पर सिका हुआ।
न जाने कितने बल्कि अनगिनत स्वाद हैं मौत के।
क्योंकि मौत किसी और की, और स्वाद हमारा....

स्वाद से कारोबार बन गई मौत।
मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन, पोल्ट्री फार्म्स।
नाम पालन और मक़सद हत्या!
स्लाटर हाउस तक खोल दिये। वो भी ऑफिशियल। गली गली में खुले नान वेज रेस्टॉरेंट, मौत का कारोबार नहीं तो और क्या हैं ?
मौत से प्यार और उसका कारोबार इसलिए क्योंकि मौत हमारी नही है।
जो हमारी तरह बोल नही सकते,
अभिव्यक्त नही कर सकते, अपनी सुरक्षा स्वयं करने में समर्थ नहीं हैं,
उनकी असहायता को हमने अपना बल कैसे मान लिया ?
कैसे मान लिया कि उनमें भावनाएं नहीं होतीं ?
या उनकी आहें नहीं निकलतीं ?

डाइनिंग टेबल पर हड्डियां नोचते बाप बच्चों को सीख देते है, बेटा कभी किसी का दिल नही दुखाना ! किसी की आहें मत लेना ! किसी की आंख में तुम्हारी वजह से आंसू नहीं आना चाहिए !

बच्चों में झुठे संस्कार डालते बाप को, अपने हाथ मे वो हडडी दिखाई नही देती, जो इससे पहले एक शरीर थी, जिसके अंदर इससे पहले एक आत्मा थी, उसकी भी एक मां थी ...?
जिसे काटा गया होगा ?
जो कराहा होगा ?
जो तड़पा होगा ?
जिसकी आहें निकली होंगी ?
जिसने बद्दुआ भी दी होगी ?

कैसे मान लिया कि जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ेंगे तो
भगवान सिर्फ तुम इंसानों की रक्षा के लिए अवतार लेंगे ..?

क्या पशु पक्षी उस परमपिता परमेश्वर की संतान नहीं हैं .?
क्या उस ईश्वर को उनकी रक्षा की चिंता नहीं है ..?
धर्म की आड़ में उस परमपिता के नाम पर अपने स्वाद के लिए कभी ईद पर बकरे काटते हो, कभी दुर्गा मां या भैरव बाबा के सामने बकरे की बली चढ़ाते हो।
कहीं तुम अपने स्वाद के लिए मछली का भोग लगाते हो ।
कभी सोचा ...!!!
क्या ईश्वर का स्वाद होता है ? ....क्या है उनका भोजन ?
किसे ठग रहे हो ?
भगवान को ?
अल्लाह को ?
जीसस को?
या खुद को ?
मंगलवार को नानवेज नही खाता ...!!!
आज शनिवार है इसलिए नहीं ...!!!
अभी रोज़े चल रहे हैं ....!!!
नवरात्रि में तो सवाल ही नही उठता ....!!!
झूठ पर झूठ......झूठ पर झूठ.झूठ पर झूठ ..

ईश्वर ने बुद्धि सिर्फ तुम्हे दी । ताकि तमाम योनियों में भटकने के बाद मानव योनि में तुम जन्म मृत्यु के चक्र से निकलने का रास्ता ढूँढ सको। लेकिन तुमने इस मानव योनि को पाते ही स्वयं को भगवान समझ लिया।

तुम्ही कहते हो, की हम जो प्रकति को देंगे, वही प्रकृति हमे लौटायेगी।
यह संकेत है ईश्वर का।

प्रकृति के साथ रहो।
प्रकृति के होकर रहो।
🙏 🙏
आइए हम सब भाई बहन मिलकर मांसाहार भोजन का सदा सदा के लिए त्याग करें और जीवन भर के लिए शुद्ध सात्विक भोजन ही ग्रहण करने का प्रण लेंl आपका जीवन मंगल मय हो।🙏🙏

जैसा खाओं अन्न,वैसा होगा मन!

पवित्र गीता अध्याय 4 श्लोक 34 में पूर्ण परमात्मा तथा इस जन्म मृत्यु के चक्र से छुटकारा पाकर पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति के लिए तत्वदर्शी संत की शरण में जाने के लिए कहा है।

वर्तमान में धरती पर एकमात्र तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज है।
अधिक जानकारी के लिए अवश्य पढ़ें अनमोल पुस्तक ज्ञान गंगा, जीने की राह और गीता तेरा ज्ञान अमृत।
घर बैठे देखें अनमोल सत्संग प्रत्येक शाम साधना चैनल पर 7:30 से 8:30 बजे तक।

11/03/2023
31/10/2022

Satlok Ashram Nepal | नेपालको सह - सिडिओ रहेका सतपालजीका केन्द्रीय उपाध्यक्ष किन लागे सन्त रामपालजी को शरणमा ? Yekeshwar Regmi Biratnagar (Nepal) __________...

31/10/2022

सबै शारीरिक कष्टहरुबाट मुक्ति पाएँ | Goma Upreti, Bhaktapur (Nepal) | Satlok Ashram Nepal ________________________________सन्त रामपालजी महाराजसँग मन्त्रदीक्ष...

 सच्चा नाता परमात्मा संग🙏🙏माटी चुन -चुन महल बनाया,🏘️ लोग कहे घर मेरा रे॥    ना घर तेरा ना घर मेरा,🐦चिड़िया रैन बसेरा रे॥...
31/10/2022


सच्चा नाता परमात्मा संग🙏🙏
माटी चुन -चुन महल बनाया,🏘️ लोग कहे घर मेरा रे॥
ना घर तेरा ना घर मेरा,🐦चिड़िया रैन बसेरा रे॥

कौडी कौडी माया जोडी, जोड़ भरेला थैला रे।
कहत कबीर सुनो भाई साधु,संग चले ना थैला रे॥
______________________________________
उड़ जायेगा हंस अकेला,जग दो दिन का मेला रे॥

31/10/2022

२-२ महिनामा भइरहने निमोनियाँ सधैँका लागि निको भयो । Ganga Dasi, Nawalpur (Nepal) | Satlok Ashram Nepal |________सन्त रामपालजी महाराजसँग मन्त्रदीक्षा ....

31/10/2022

१५ मिनेटसम्म करेन्ट लाग्दा पनि जीवित | Mina kala Dasi, Arghakhanchi (Nepal) | Satlok Ashram Nepal _________________________________________________सन्त रामपा...

31/10/2022

थला परेको शरीर पलभर मै स्वस्थ भयो | Ratan Ram Das, Kanchanpur (Nepal) | Satlok Ashram Nepal |_______________________________________सन्त रामपालजी महाराजसँग म...

31/10/2022

अन्धाले पाए आँखाको ज्योति | Shobh Bdr. Das, Arghakhanchi (Nepal) | Satlok Ashram Nepal ________________________________________________सन्त रामपालजी महाराजसँ...

31/10/2022

साइकल चढ्ने अवस्थाबाट कसरी भयो कार चढ्ने अवस्था? | Dr. Ajendra Das | Satlok Ashram Nepal|__________सन्त रामपालजी महाराजसँग मन्त्रदीक्षा प्राप्...

31/10/2022

मुटुको रोग र अल्सर सदाका लागी निको भयो | Saraswati Dasi, Rupandehi (Nepal) | Satlok Ashram Nepal ________सन्त रामपालजी महाराजसँग मन्त्रदीक्षा प्राप्त गर.....

31/10/2022

वर्षौं देखिको ढाड दुख्ने र आँखामा मासु पलाएको समस्या केवल आशीर्वादले ठीक भयो | Ram Bahadur Das, Mahottari (Nepal) | Satlok Ashram Nepal____________सन्त रामप...

31/10/2022

नेपालका सभाषद तथा चुरेभावर पार्टीका अध्यक्षले किन त्यागे राजनीति? Keshav Das, Bhaktapur (Nepal) | Satlok Ashram Nepal____________सन्त रामपालजी महाराजस...

31/10/2022

Satlok Ashram Nepal | बिना अप्रेशन नै प्रोस्टेट बढेको समस्या ठीक भयो | Ram Das, Kathmandu (Nepal)__________सन्त रामपालजी महाराजसँग मन्त्रदीक्षा प्रा...

31/10/2022

Interview of first महिला Nepal Sant rampal ji maharaj

satlok jaana hai सच्चा नाता परमात्मा संग🙏🙏माटी चुन -चुन महल बनाया,🏘️ लोग कहे घर मेरा रे॥    ना घर तेरा ना घर मेरा,🐦चिड़ि...
31/10/2022

satlok jaana hai

सच्चा नाता परमात्मा संग🙏🙏
माटी चुन -चुन महल बनाया,🏘️ लोग कहे घर मेरा रे॥
ना घर तेरा ना घर मेरा,🐦चिड़िया रैन बसेरा रे॥

कौडी कौडी माया जोडी, जोड़ भरेला थैला रे।
कहत कबीर सुनो भाई साधु,संग चले ना थैला रे॥
______________________________________
उड़ जायेगा हंस अकेला,जग दो दिन का मेला रे॥

30/10/2022

बीडी और शराब छोड़ने के लिए देवताओं के आगे रोता रहा || Bahadur Das, UttarakhandConnect With Us On Social MediaFacebook: https://www.facebook.com/spirituallead...

30/10/2022

चलती ट्रेन को पकड़ना चाहा तो हाथ गेट से छूट गया और ट्रेन के नीचे गिर गया परमात्मा ने बचाई जान। Krishan NajafgarhConnect With Us On Social MediaFacebook:...

Address

Sarlahi Barahathawa
Kathmandu

Telephone

+9779820946135

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when satlok jaana hai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to satlok jaana hai:

Videos

Share