Just Option 24

Just Option 24 JustOption 24 : "Innovative content, creative stories, and artistry—welcome to our digital world!"

16/05/2024

Debate में शुरू तू तू मैं मैं 🤪🙄😇

16/05/2024

अबकी बार 400 पार, क्यों? 🤪🧐

मोदी जी उपलब्ध नहीं है 😂🤬दो पूर्व न्यायधीशों और एक पत्रकार के द्वारा नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को सार्वजनिक बहस के लिए...
13/05/2024

मोदी जी उपलब्ध नहीं है 😂🤬

दो पूर्व न्यायधीशों और एक पत्रकार के द्वारा नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को सार्वजनिक बहस के लिए आमंत्रित किया गया है जिसपर राहुल गांधी ने किन्तु परन्तु के बिना ही निमंत्रण को स्वीकार कर लिया लेकिन नरेंद्र मोदी ने इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

जरा सोचिए यदि इस तरह की सार्वजनिक बहस अगर हो सकती तो कितना अच्छा होता, भारत की 140 करोड़ की आबादी को दोनों प्रत्याशियों की सोच और समझ का अंदाजा लग सकता था और यह भी स्पष्ट हो सकता था कि चुनाव प्रचार में यह जो गारंटी का खेल चल रहा है उसमें किसकी गारंटी की गारंटी होगी और किसकी गारंटी की गारंटी लेने वाला भी नहीं होगा और वैसे भी चुनाव में बोली जाने वाली बातें जुमला भी हो सकती है इस पर से भी पर्दा उठ जाता.

लोकसभा चुनाव 2024 में जहां राहुल गांधी आत्मविश्वास से भरपूर दिख रहे हैं उन्होंने बिना किसी शर्त के इस चुनौती को स्वीकार कर लिया वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेतागण कह रहे हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है. इसीलिए वो नरेंद्र मोदी के सामने डिबेट के लिए योग्य नहीं है.

मान लेते हैं बीजेपी सही कह रही है क्योंकि इंडिया गठबंधन अघोषित प्रधानमंत्री के ही चुनाव में उतरी है लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी लोगों के साथ जुड़ रहे हैं और लोगों से इंडिया गठबंधन की जीत के लिए वोट मांग रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि राहुल गांधी विपक्ष का प्रमुख चेहरा है और देखा जाए तो नरेंद्र मोदी अधिकांश राहुल गांधी को ही अपने भाषण में निशाने पर रखते हैं, फिर उनके साथ बहस करने में कैसी शर्म?

सम्भवतः यह मुमकिन है कि बीजेपी को पता चल गया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में जीत की राह आसान नहीं है और आसान नहीं है राहुल गांधी को घेरना तभी नाच न जाने आंगन टेढ़ा है कहकर बीजेपी खुद बच रही और अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को भी बचा रही है.

#कौन_बनेगा_प्रधानमंत्री_2024

शुभ सोमवार 🙏
13/05/2024

शुभ सोमवार 🙏

भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ाई 😅
12/05/2024

भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ाई 😅

केजरीवाल ने किया खुलासा 😳😲
12/05/2024

केजरीवाल ने किया खुलासा 😳😲

पूर्ण राज्य 😳😲
12/05/2024

पूर्ण राज्य 😳😲

Mind Check Competition 😇
12/05/2024

Mind Check Competition 😇

दिल्ली का दंगल
11/05/2024

दिल्ली का दंगल

 #कौन_बनेगा_प्रधानमंत्री_2024लोकसभा चुनाव 2024 के तहत क्या सोचा जाए? तीसरी बार मोदी सरकार या राहुल गांधी अबकी बार? आइये ...
10/05/2024

#कौन_बनेगा_प्रधानमंत्री_2024

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत क्या सोचा जाए? तीसरी बार मोदी सरकार या राहुल गांधी अबकी बार? आइये लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले की बात करते हुये वर्तमान स्थिति पर भविष्यवाणी करते हैं और इस चर्चा में आपका आकलन महत्वपूर्ण है जो आप अपनी टिप्पणी में जाहिर करेंगे.
चर्चा शुरू करते हैं… लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अक्सर लोगों को यह कहते हुए देखा जाता था कि तीसरी बार मोदी सरकार का बनना लगभग तय है और इस बात को कहने के पीछे एक ही कारण था कि कोई अन्य विकल्प नहीं है. लेकिन जब भी लोगों से पूछा जाता था कि राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा कर चुके हैं और फिलहाल न्याय यात्रा कर रहे हैं साथ ही सभी विपक्षी दल मिलकर इंडिया गठबंधन की पहचान के साथ आम चुनाव में NDA को टक्कर देंगे तो इस पर लोग मजेदार अंदाज में अपनी बात कहते हुए राहुल गांधी का मजाक उड़ाते थे और इंडिया गठबंधन को भ्रष्ट लोगों की मंडली बोलते थे. मुझे भी यही लगता था कि नरेंद्र मोदी के सामने फ़िलहाल राहुल गांधी अपरिपक्व है इसलिए देश की जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेगी.
समय बीता और लोकसभा चुनाव काफी करीब आ गए लेकिन तभी बीजेपी के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूटा और देखते ही देखते तस्वीर बदलने लगी.

कुछ बिंदुओं पर नजर डालते हैं..

1- Electoral Bond: के सामने आते ही मोदी सरकार की उस बात पर से देशवासियों का विश्वास खत्म हो गया जब प्रधानमंत्री मोदी कहते थे, ना खाउंगा ना खाने दूंगा.
2- BJP की वाशिंग मशीन: मोदी सरकार पर हमलावर कॉंग्रेस ने उन भ्रस्ट नेताओं की लिस्ट जारी कर दी जिन नेताओं पर CBI - ED - Income Tax Department जांच कर रही थी और उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली जिसके बाद उन पर चल रही जांच भी ठंडे बस्ते में चली गयी. ऐसा करने से मोदी की भ्रस्टाचार खत्म करने की गारन्टी की सच्चाई सामने आ गयी.
3- चुनावी मेनिफेस्टो : इंडिया गठबंधन के मेनिफेस्टो के सामने एनडीए का मेनिफेस्टो बेअसर रहा. भारत जैसे 140 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में महंगाई, बेरोजगारी बहुत बड़े मुद्दे है लेकिन बीजेपी ने इन दोनों ही मुद्दों को काफ़ी हल्के में लिया लेकिन काँग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में महंगाई / बेरोजगारी को प्रमुखता से जगह दी और लोगों के अंदर वो लालच भर दिया जैसा 2014 में नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन आने वाले हैं, बोल कर देशवासियों को लालायित किया था.

वर्तमान में जहां नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण लोगों का ध्यान खिंचने में विफल दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी अपनी बातों से सुर्खियों बटोर रहे हैं. देश की जनता राहुल गांधी को सुन रहे हैं जिससे राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. वही नरेंद्र मोदी घटती लोकप्रियता से इतने विचलित दिखाई पड़ रहे हैं कि वह अपने भाषणों में संतुलन खोते जा रहे हैं. यहां तक कि वो अम्बानी - अडानी के नाम पर राहुल गांधी को घेरने का प्रयास करने के चक्कर में खुद ही कॉंग्रेस और राहुल गांधी के निशाने पर आ गए हैं.
वर्तमान स्थिति देखी जाए तो बीजेपी को कॉंग्रेस / इंडिया गठबंधन काफी कड़ी टक्कर दे रहे है लेकिन राहुल गांधी का बढ़ा हुआ आत्मविश्वास उन्हें या उनके सहयोगी दलों को जीत दिला पाएगा? क्या इंडिया गठबंधन की सरकार बन पायेगी? क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन पाएंगे?
इन सवालों के जवाब में मेरा जवाब यही है कि अभी EVM को दोष देना बाकी है और जब तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तब सारा विपक्ष EVM को दोष दे रहा होगा और यही भविष्यवाणी सच भी साबित हो सकती है बाकी आप को क्या लगता है यह आप छोड़ते हैं.

जेल से छूटे अरविंद केजरीवाल
10/05/2024

जेल से छूटे अरविंद केजरीवाल

 ें_है_ज़िन्दगीबहुत दिनों के बाद लिख रहा हूं लेकिन साथ में यह भी सोच रहा हूँ, क्या पहले की तरह लिख पाऊंगा? पूर्व में मेर...
09/05/2024

ें_है_ज़िन्दगी

बहुत दिनों के बाद लिख रहा हूं लेकिन साथ में यह भी सोच रहा हूँ, क्या पहले की तरह लिख पाऊंगा? पूर्व में मेरे द्वारा लिखे गये अधिकांश लेख क्षेत्रीय समस्याओं और जरूरतों पर ही केंद्रित थे! किसी भी मामले पर लिखते समय मेरा इस बात पर अधिक जोर होता था कि जिस समस्या पर मैं लिख रहा हूं, वो समस्या जिस प्रशासनिक अधिकारी / कर्मचारी या फिर चुने हुए प्रतिनिधि के कारण उत्पन्न हुई है या जिसके अधिकार क्षेत्र में उस समस्या का निवारण था परंतु वो अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन है, तो उसे अपने शब्द रूपी बाण से घायल कर दूं और मेरे शब्दों ने मुझे मेरी सोच के अनुरूप परिमाण भी दिये! हालांकि मेरी लेखनी से बहुत सारे लोग प्रभावित हुए हैं और मुझे प्रोत्साहन भी मिलता रहा है लेकिन यह भी सच है, कि सच को सच लिखने की कीमत भी मैंने चुकायी है!
अब आप ही बताएं भ्रष्टाचार में लिप्त मोटी चमड़ी के लोगों को सरल शब्दों से समझाया जा सकता है? हालांकि ऐसे लोगों का शब्द रूपी कटाक्ष भी ज्यादा कुछ नहीं बिगाड़ पाते हैं फिर भी उन्हें थोड़ी सी ही आत्मग्लानि छू जाए इस नियत के साथ मैं एक समय तक निरंतर बहुत कुछ लिखता रहा लेकिन अचानक ऐसा समय आया जब मैंने यह महसूस किया कि मैं क्यों और किसके लिए लिख रहा हूँ? साथ ही मेरे लिखने से गलत चीजें रूक रही है? और अगर नहीं रूक रही है तो फिर मैं लिख क्यों रहा हूं? इन सवालों के जवाब न मिलने के बाद मैंने फैसला किया और लिखना बंद कर दिया।
आज भी मेरे पास उन सवालों के जवाब में कुछ भी नहीं है लेकिन आज एक मित्र, बड़े भाई या शुभचिंतक? कुछ भी मान लीजिए उनका कॉल आया और उन्होंने मुझे फिर से लिखना शुरू करने के लिए प्रेरित किया और मुझे भी लग रहा है शायद वह सही कह रहे हैं, मुझे लिखते रहना चाहिए!
तो चलिये कोशिश शुरू करते हैं और अपनी Facebook Dairy के कुछ और पन्ने ख़राब करते हैं, लेकिन नहीं जानता यह सिलसिला जारी रहेगा या कुछ समय बाद थम जायेगा? क्योंकि कभी-कभी परिस्थितियां तय करती है कि हम आगे भविष्य में क्या करेंगे, क्या नहीं!
अब मैं आपको अधिक बोर नहीं करूंगा फ़िलहाल आज इतना ही है आपको बताने के लिए बाकी आप के पास कोई सुझाव या राय हो मेरे लिए तो दीजियेगा जरूर। 🙏

लोकसभा चुनाव 2024दिल्ली | उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी तिमारपुर विधानसभा गांव वजीराबाद...
29/04/2024

लोकसभा चुनाव 2024

दिल्ली | उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी तिमारपुर विधानसभा गांव वजीराबाद के वाल्मीकि समाज के बीच पहुंचे.
माँगा ज़न समर्थन.. 👇

दिल्ली | बीजेपी तिमारपुर में लोकसभा चुनाव 2024 से ज्यादा विधानसभा चुनाव 2025 की चर्चाएं तेज.. 👇
27/04/2024

दिल्ली | बीजेपी तिमारपुर में लोकसभा चुनाव 2024 से ज्यादा विधानसभा चुनाव 2025 की चर्चाएं तेज.. 👇

मनोज तिवारी की उपलब्धियां ❓दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी जी तीसरी बार चुनाव के मैदान...
21/04/2024

मनोज तिवारी की उपलब्धियां ❓

दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी जी तीसरी बार चुनाव के मैदान में हैं, दो बार जीत का जश्न मना चुकी बीजेपी से इस बार लोग पूछ रहे हैं कि पिछले 10 सालों में सांसद मनोज तिवारी जी की क्या उपलब्धि रही है?

बीजेपी समर्थक इस विषय पर मार्गदर्शन करें!!

आपकी राय ❓🙄क्या कॉंग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार जीत पाएंगे उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट..??
20/04/2024

आपकी राय ❓🙄

क्या कॉंग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार जीत पाएंगे उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट..??

19/04/2024

कश्मीर में एक अंडे की कीमत 2.26 लाख रुपये तक पहुंची.. जानिये कैसे 😇🙄

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हैं जान का खतरा?आम आदमी पार्टी की ओर से जारी इस पोस्टर को देखकर आपको क्या लगता ...
19/04/2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हैं जान का खतरा?

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी इस पोस्टर को देखकर आपको क्या लगता है? राय दीजियेगा 🙏

Address

Gali No. 3 Village Wazirabad Delhi
Burari
110084

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Just Option 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Just Option 24:

Videos

Share