प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय
के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया
यमुनानगर के जगाधरी वर्कशॉप में एक मुन्ना भाई बिना डिग्री और बिना लाइसेंस के चला रहा था क्लीनिक
भिवानी *****
बवानी खेड़ा में रोडवेज बस पलटी करीब दो दर्जन घायल आधा दर्जन घायलों की हालत नाजुक सभी को जिला अस्पताल किया रेफर भिवानी से हिसार जा रही थी
मुझे चौधरी कंवर पाल चौधरी अशोक जी से कोई नाराजगी नहीं - मनोव्वर ताजेवाला
माण्कपुर गोदाम में राइस मिलर्स को गाडियां लगाने में आ रही है परेशानी अधिकारी सारे आम कर रहे हैं मनमानी
सतीश आडवाणी - सरस्वती नगर
यमुनानगर के गांव कनालसी में नहर के किनारे लकड़ियां लेने गई दो लड़कियों की डूबने से मौत
किसानो ओर महिलाओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए, इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र दामला की ओर से किया जा रहा है मेलों का आयोजन।
कन्हैया चौक बना नशेड़ियों का अड्डा
पुलिस प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं
कन्हैया चौक के पास कुछ दुकानदारों का कहना है कि यहां 8:00 बजे के बाद लोग शराब पीने के लिए एक छान के पास पहुंच जाते हैं। और रोजाना कुछ रेहडी वाले के पास शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है जिससे कोई महिला वहां से निकलते हुए भी डरती है। और कई बार तो लड़ाई झगड़ा भी हुआ है दुकानदारों को कहना है चौक के पास ही पुलिस वाले खड़े रहते हैं पर उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं इसलिए हम पुलिस प्रशासन से अपील करते है इस और ध्यान दिया जाए ताकि आने वाले समय में कोई हादसा ना हो सके
ये वही रहमान है ताजेवाला से जिसने नहर में छलांग लगाई थी पर इसे बचा लिया गया
ये वही रहमान है ताजेवाला से जिसने नहर में छलांग लगाई थी पर इसे बचा लिया गया
" *हमारी रसोई ,हमारी ज़िम्मेदारी* " थीम के तहत खाना पकाने की प्रतियोगिता 1 दिसंबर 2024 को यमुना नगर में मदन गैस पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। इस आयोजन का उद्देश्य पाक कौशल का जश्न मनाते हुए खाना पकाने में एलपीजी हैंडलिंग और सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भागीदारी देखी गई, जिसमें 10 प्रतिभागियों ने सुरक्षित एलपीजी हैंडलिंग प्रथाओं का पालन करते हुए अपनी खाना पकाने की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। [न्यायाधीशों श्री भूपिंदर राणा ,समाज सेवी व श्रीमति बिंदु देवी चौहान,खाद्य विभाग ,यमुना नगर ।सहित न्यायाधीशों के पैनल ने एलपीजी सुरक्षा, डिश गुणवत्ता, प्रस्तुति और स्वच्छता जैसे मानदंडों पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को पहलास्थान ,दूसरास्थान:
व तीसरा स्थान देकर
द्वारा संपन्न कार्यक्रम ने प्रतिभागिय
ताजेवाला के रहने वाले रहमान ने क्यों लगाई नहर में छलांग