11/11/2024
कपालमोचन मेला का विधिवत शुभारम्भ
मंडलायुक्त श्रीमती गीता भारती ने की मेले की शुरूआत
15 नवम्बर तक चलेगा मेला, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पंहुचने की संभावना
बिलासपुर/यमुनानगर, 11 नवम्बर, मेला श्री कपालमोचन-आदिबद्री 2024 का सोमवार को कपालमोचन में विधिवत शुभारम्भ हो गया। यह मेला कार्तिक पूर्णिमा 15 नवम्बर तक चलेगा, जिसमें लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
मेला में जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ अम्बाला मंडलायुक्त श्रीमती गीता भारती द्वारा विधिवत् रूप से किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर पंहुचने पर मंडलायुक्त का मुख्य मेला प्रशासक एवं उपायुक्त यमुनानगर कैप्टन मनोज कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
मंडलायुक्त गीता भारती ने प्रदर्शनी स्थल पर पंहुचने पर सबसे पहले विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने हवन यज्ञ तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त गीता भारती ने कहा कि मेला श्री कपालमोचन-आदिबद्री का एक विशेष धार्मिक महत्व है और इस मेले में हरियाणा प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न कोनों से श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिनके लिये जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं एवं प्रबन्ध किये गये हैं। उन्होंने मेला में आए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस मेले में आकर वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
मुख्य मेला प्रशासक एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने मंडलायुक्त गीता भारती का स्वागत करते हुए मेले में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एसडीएम बिलासपुर एवं मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल, एसडीएम रादौर जय प्रकाश, एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, नगराधीश पीयूष गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar