Voice Of Yamunanagar

Voice Of Yamunanagar हर छोटी-बड़ी खबर पर होगी अब आपकी नजर

24/12/2024

👉👉 हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा : महिपाल ढान्डा शिक्षा मंत्री हरियाणा,,

22/12/2024

जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में दिनदहाड़े कई युवकों ने तेज धार हथियारों के साथ किया हमला एक युवक की हुई मौत।

22/12/2024

हिमाचल शिमला बेस्ड आई इंटरनेशनल कंपनी लेकर आई युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतरीन ऑफर, विदेश में नौकरी का सुनहरा अवसर, कोई वीजा फीस या हिडन चार्जेज नहीं, कंपनी होटल रमन में 24 तारीख को सेमीनार।भी आयोजित करने वाली।है जिसमें जिले के सभी युवा आमंत्रित है जो विदेश में किसी न किसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है।
सम्पर्क करे: अश्विनी: 94182- 17918,

21/12/2024

हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा लाइव,,,,

21/12/2024

प्राइवेट स्कूलों का शोषण: बच्चों की छुट्टी, लेकिन स्टाफ पर काम का दबाव

आज राजकीय शोक के चलते अधिकांश स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है, लेकिन प्राइवेट स्कूलों का रवैया कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशील बना हुआ है। जहां बच्चों को छुट्टी दी गई है, वहीं स्टाफ को स्कूल बुलाकर काम करने के लिए मजबूर किया गया है।

छुट्टी के बावजूद स्टाफ पर दबाव
कई प्राइवेट स्कूलों ने स्टाफ को निर्देश दिया है कि वे छुट्टी के दिन भी स्कूल में उपस्थित रहें। जो कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं, उनकी एक दिन की तनख्वाह काटने की धमकी दी जाती है। यह रवैया कर्मचारियों के अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।

सूत्रों से कर्मचारियों का दर्द
एक शिक्षक ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "राजकीय शोक के कारण छुट्टी तो घोषित कर दी गई, लेकिन हमें स्कूल बुला लिया गया। अगर हम छुट्टी लेते हैं, तो हमारी तनख्वाह काट ली जाएगी। यह हमारे साथ अन्याय है।"

शोषणकारी नीतियां
कई प्राइवेट स्कूलों में कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन पर काम कराया जाता है, और छुट्टी के दिनों में भी उन्हें काम करने पर मजबूर किया जाता है। ऐसी नीतियां न केवल कर्मचारियों पर मानसिक दबाव डालती हैं, बल्कि उनके अधिकारों का भी हनन करती हैं।

प्रशासन से अपील
कर्मचारी संगठनों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि प्राइवेट स्कूलों में कर्मचारियों के शोषण पर सख्त कार्रवाई की जाए।

निष्कर्ष
यह समय है कि प्राइवेट स्कूलों की शोषणकारी नीतियों को समाप्त किया जाए। शिक्षकों और अन्य स्टाफ को भी वह अधिकार मिले, जिसके वे हकदार हैं। सरकार को इस मामले में सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि कर्मचारी बिना किसी दबाव के अपने कार्य कर सकें।

20/12/2024

*📢चंडीगढ़:पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक 20-22 दिसंबर तक 3 दिन का राजकीय शोक और 21 दिसंबर को प्रदेश में एक दिन की रहेगी छुट्टी 20-22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं मनाए जाएंगे 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ होगा पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक आदेश*

बहुत ही दुःखद समाचार हरियाणा के लौहपुरुष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय चौ ओमप्रकाश चौटाला जी अब हमारे बीच नही रहे।
20/12/2024

बहुत ही दुःखद समाचार हरियाणा के लौहपुरुष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय चौ ओमप्रकाश चौटाला जी अब हमारे बीच नही रहे।

यमुनानगर:यमुना इंस्टिट्यूट में संपन्न हुआ यमुना फेस्ट, यमुना इंस्टीट्यूट सरकारी स्कूलों के बच्चों की प्रतिभाओं को कर रहा...
19/12/2024

यमुनानगर:यमुना इंस्टिट्यूट में संपन्न हुआ यमुना फेस्ट, यमुना इंस्टीट्यूट सरकारी स्कूलों के बच्चों की प्रतिभाओं को कर रहा प्रोत्साहित।।

सढौरा तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से काटी जा रही है अवैध काॅलोनियां जब से शहरी क्षेत्रों में एनडीसी का नियम लागू हुआ है तब...
19/12/2024

सढौरा तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से काटी जा रही है अवैध काॅलोनियां जब से शहरी क्षेत्रों में एनडीसी का नियम लागू हुआ है तब से कॉलोनाइजर गांवों के आस पास या रोड़ से लगती जमीनों मे सक्रिय नजर आ रहा है। यहां एनडीसी लागू नहीं है इसलिए कॉलोनाइजर खुद तो इस झंझट से बच गया लेकिन बगैर तकसीम के प्लॉट खरीदने वालों के लिए मुसीबतें पैदा कर रहा है। हालांकि कॉलोनाइजर के पास लोगों को देने के लिए बिजली, पानी और सीवरेज जैसी कोई सुविधा नहीं है। इसके बावजूद लोग सस्ते प्लाट के झांसे में फंसते जा रहे हैं।
सढौरा क्षेत्र के रसूलपुर से लेकर सढौरा सहित सरांवा सड़क से सटी कृषि योग्य जमीन में अवैध कॉलोनियां काट कर बेची जा रही हैं। कॉलोनाइजर इन जमीनों में मिट्टी का भरत कर मात्र सड़कें बनाकर और बिना तारों के बिजली के खंभे खड़े कर लोगों को फंसा रहा है।
कुछ जगह पर इंटरलॉक टाइलों से बनाई गई सड़क व मैनहोल बना कर व बिना बिजली दिए खंभे लगाकर गरीब लोगों को झांसे में ले लिया जाता है प्लाट खरीदने वालों को दिखाया जा रहा है कि यहां बिजली और सड़कों की कोई दिक्कत नहीं है। जबकि बिजली का इन खंभों से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। अगर ये कॉलोनियां शहरी एरिया में होती तो पानी, बिजली, सीवरेज और गलियां मिलने की उम्मीद थी लेकिन गावों में ये संभव नहीं है। क्योंकि पंचायत का बजट शायद इतना नहीं होता कि वह गांव से अलग पानी, गलियां, सीवरेज व अन्य सुविधाओं का इंतजाम कर सके। सवाल ये है कि इन सब सुविधाओं का इंतजाम कौन करेगा। दूसरा सवाल कि जमीन की सीएलयू के बिना काटी जा रही अवैध कॉलोनियां टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग को नजर क्यों नहीं आ रही। जिसका उदाहरण रसूलपुर गांव में काटी जा रही अवैध काॅलोनी से ले सकते हैं।

रसूलपुर गांव में काॅलोनाइजर द्वारा काटी जा रही एक अवैध काॅलोनी को लेकर गांव वासी ने की थी सीएम विंडो पर शिकायत

रसूलपुरवासी एक व्यक्ति ने एक काॅलोनाइजर के खिलाफ सीएम विंडो पर अवैध काॅलोनी को लेकर शिकायत की थी जिसमें अब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की तरफ से काॅलोनी काटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है शिकायत करता का कहना था कि रसूलपुर गांव में पुनीत डांग नामक काॅलोनाइजर के द्वारा जो काॅलोनी काटी जा रही है वो अवैध है। ये काॅलोनी गांव के जोहड़ के नजदीक काटी जा रही है जिसमें मिट्टी डालकर लेवल ऊंचा कर दिया गया है। जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो रही। अब सीएम विंडो पर आई शिकायत के आधार पर पुनीत डांग पर सढौरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

19/12/2024

गुरनाम सिंह चढूनी,,,, किसान साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि जो एमएसपी व अन्य मांगों को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है उसमें सरकार हठधर्मी पर उतर आयी है इसीलिए हमने अपने संगठन की हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, हिमाचल के सभी साथियों से मीटिंग कर फ़ैसला लिया है कि 20 तारीख़ को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 11 साथी भूख हड़ताल पर बैठे और प्रधानमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दे!धन्यवाद 🙏🙏

18/12/2024

अदानी, मणिपुर और किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस ने किया राजभवन मार्च,,,,,,
हुड्डा और उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन ..
चंडीगढ़, 17 दिसंबर । उद्योगपति गौतम अदानी के भ्रष्टाचार पर अमेरिका में हुए खुलासे और मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे को लेकर देशभर की तरह हरियाणा कांग्रेस ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान,पार्टी के सहप्रभारी जितेंद्र बघेल,कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता ,विधायक व कार्यकर्ताओं ने राजभवन की तरफ मार्च किया। लेकिन पुलिस ने तानाशाही दिखाते हुए शांतिपूर्ण आगे बढ़ रहे मार्च को रास्ते में ही रोक दिया। लेकिन बैरिकेडिंग पर ही कांग्रेसजनों ने तमाम मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर चौधरी उदयभान ने अदानी के भ्रष्टाचार की जांच और मणिपुर में शांति बहाली की मांग को उठाया। उन्होंने दोनों ही मामलों में बीजेपी सरकार की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए व सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। सरकार अदानी के मामले में जांच से बच रही है। यहां तक कि उसने संसद में भी इस मामले पर चर्चा नहीं होने दी। इसलिए कांग्रेस सड़कों पर उतरी है।

इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस तमाम मुद्दों के साथ किसानों की तरफ भी सरकार का ध्यान दिलाना चाहती है। बीजेपी को आंदोलनरत किसानों के साथ बातचीत कर जल्द कोई समाधान निकालना चाहिए। क्योंकि 22 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत चिंताजनक हो चुकी है। उनका जीवन सभी के लिए अनमोल है। इसलिए सरकार को तुरंत उनकी मांगों का समाधान कर अनशन खत्म करवाना चाहिए।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक किसानों की मांगों को उठा रही है। किसानों की मांग पूरी तरह जायज और कई साल पुरानी है। खुद बीजेपी ने एमएसपी का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म करवाया था। किसानों को दिए गए आश्वासन के मुताबिक आजतक एमएसपी कमेटी का कोई अता-पता नही है। अब किसान सरकार को वही वादा याद दिला रहे हैं। बीजेपी ने एमएसपी देने का वादा करके किसानों की आय डबल करने का एलान किया था। लेकिन वो अपने वादे को भूल गई और किसानों की आय डबल करने की बजाए उसकी लागत को कई गुना बढ़ा दिया।

हुड्डा ने कहा कि अब तक किसानों का पूरा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है। सरकार की बात मानते हुए वो बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली जाने को भी राजी हो गए हैं। फिर भी किसानों को दिल्ली जाने से रोकना पूरी तरह अलोकतांत्रिक कदम है। प्रजातंत्र में सभी नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से कहीं भी आने-जाने या अपनी बात कहने का अधिकार है।
धर्मपाल मलिक ,पूर्व अध्यक्ष
बीबी बतरा विधायक
गीता भुक्कल विधायक
शकुन्तला खटक विधायक
कुलदीप वत्स विधायक
रामकरण काला विधायक ,देवेंद्र हंस विधायक
इन्दुराज नरवाल विधायक
रघुबीर तेवतिया विधायक
मोहम्मद इसराइल विधायक
चंद्र प्रकाश जांगड़ा विधायक
जस्सी पेटवाड विधायक
बलवान दौलतपुरिया विधायक
अकरम ख़ान विधायक
राजबीर फ़र्टिया विधायक
विकास सहारण विधायक
शीशपाल केहरवाल विधायक
बलराम दाँगी, विधायक,भरत सिंह बेनीवाल
मंजु चौधरी विधायक
नरेश शेलवाल विधायक

सुल्तान जड़ौला पूर्व विधायक
लहरी सिंह पूर्व विधायक
धर्मपाल गोन्धर पूर्व विधायक
सुखबीर फ़रमाना, चाँदवीर हुड्डा
दिव्यांशु बुद्धिराजा, केवल ढींगरा,सुधा भारद्वाज आदि सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

18/12/2024

वन नेशन, वन इलेक्शन बिल के समय 'गायब' रहे BJP के 20 सांसद, नोटिस भेजने की तैयारी,,,,

17/12/2024

आप सभी सम्मानित साथियों को सूचित किया जाता है कि *कल दिनांक 18-12-2024 को सुबह 11:00 बजे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (कोठी नंबर 140 सेक्टर 9 चंडीगढ़) की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदय भान जी* की अध्यक्षता में भाजपा सरकार की कुनीतियों, भाजपा के पूंजीपति मित्र गौतम अडानी और उनके सहयोगियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ राजभवन का घेराव किया जाएगा।

आप सभी कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, प्रत्येक पार्षद/चुनाव लड़ चुके, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, इंटक कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, NSUI, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, ज़िला परिषद मेंबर, बीडीसी मेंबर, सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच, सहित सभी साथियों से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा संख्या में अवश्य पहुँचे।
*************************************

निवेदक:- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी

तेलीपुरा में फैक्ट्री से उड़ रही काली राख और ध्वनि प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।तेलीपुरा के सैकड़ो ...
16/12/2024

तेलीपुरा में फैक्ट्री से उड़ रही काली राख और ध्वनि प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।

तेलीपुरा के सैकड़ो ग्रामीणों ने गांव की सीमा में स्थित लिंगना डेकोर प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रीज के खिलाफ विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निश्चित समय में समस्याओं को दूर किया नहीं किया गया कंपनी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
रोहित तेलीपुरा ने बताया कि इस फैक्ट्री की वजह से गांव में काली राख घरों में गिरती है जिससे ग्रामीण बुरी तरह से प्रभावित है।
फैक्ट्री की वजह से गांव का पर्यावरण प्रदूषण भी खराब हो रहा है। पानी की निकासी में भी फैक्ट्री मालिक ध्यान नहीं दे रहा है जिसकी वजह से दुर्गंध पैदा हो रही है। उन्होंने बताया कि यहां पर 24 घंटे फैक्ट्री चलती है। दिन रात ध्वनि प्रदूषण की वज़ह से ग्रामीण परेशान है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पहले भी कई बार फैक्ट्री मालिक को सूचित किया गया लेकिन फैक्ट्री मालिक के संचालक ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं। आज सुबह तेलीपुरा गांव के कई दर्जन युवकों ने फैक्ट्री मालिक संचालक से बात की और कहा कि इन सभी समस्याओं को दूर किया जाए नहीं तो प्रशासन के माध्यम से फैक्ट्री पर उचित करवाई की जाएगी। इस मौक़े पर रोहित तेलीपुरा,प्रवीण तेलीपुरा,वरयाम, राजेश रामपुर,राकेश नम्बरदार जयरामपुर,दिनेश खदरी, शुभम खदरी, विपन रामपुर,सुभाष, सुनील तेलीपुरा,अजय, विनोद आदि मौजूद रहे।

फोटो - तेलीपुरा में स्थित फैक्ट्री के खिलाफ विरोध जताते ग्रामीण।

आज गुरु घर भंभोल में चार साहिबज़ादे शहीदी दिवस समागम ,,, में गुरुओं का आशीर्वाद लिया , हमें अपने  जीवन  में  त्याग और से...
16/12/2024

आज गुरु घर भंभोल में चार साहिबज़ादे शहीदी दिवस समागम ,,,
में गुरुओं का आशीर्वाद लिया , हमें अपने जीवन में त्याग और सेवा का इस से बड़ा अनुभव कोई चीज नहीं करा सकती अपने जीवन में गुरुओं के मूल्यों को अपनाएं 🙏 इस सम्मान के लिए दिल से धन्यवाद 🙏🙏( रमन त्यागी)

14/12/2024

फोन आया था क्या..?
देखिए किस तरह से फ्रॉड होते हैं, धमकी भी दी जाती हैं.
सावधान रहिए सुरक्षित रहिए वीडियो देखिए,, शेयर भी कीजिए।

12/12/2024

चंडीगढ़ ब्रेकिंग

प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने 6 जनवरी तक अंतिम मतदाता सूची जारी करने की तैयार की योजना

राज्य चुनाव आयुक्त ने जिला उपायुक्तों और नगर निगम आयुक्त को चुनाव तैयारी तेज करने के निर्देश दिए

तीन नगर निगम , तीन नगर परिषद और 21 नगर पालिकाओं में होंगें चुनाव

मेयर और नगर परिषद - पालिकाओं के चेयरमैन के होंगे डायरेक्ट चुनाव

17 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित होगी

23 दिसंबर तक दावे , आपत्तियां और संशोधन किया जा सकेंगे

27 दिसंबर तक दावों का निपटारा किया जाएगा और अंतिम सूची 6 जनवरी को जारी होगी

अंतिम सूची जारी किए जाने के बाद कभी भी हो सकती है नगर निकाय चुनाव की घोषणा

*नगर निगम - गुरुग्राम फरीदाबाद मानेसर के आम चुनाव होंगें*

*सोनीपत और अंबाला नगर निगम के मेयर के उपचुनाव होंगे क्योंकि वहां के मेयर विधायक बन गए थे*

हिसार, करनाल ,रोहतक, पानीपत और यमुनानगर मैं वार्ड बंदी का काम बचा हुआ है इनको लेकर फैसला बाद में होगा

*नगर परिषद - अंबाला कैंट , पटौदी मंडी सिरसा*

थानेसर नगर परिषद में वार्ड बंदी का काम पेंडिंग है

नगर पालिकाएं - बराड़ा , बवानी खेड़ा, लोहारू, सिवानी, फरुखनगर, जाखल मंडी , नारनौंद, बेरी ,जुलाना, कलायत, पुंडरी , इंद्री , नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना , तावडू, हथीन, कलानौर , खरखोदा, रादौर

*कलावाली नगर पालिका में अभी नहीं होंगें*

11/12/2024

कलेसर जंगल से कटी खैर की लकड़ी को वन विभाग की टीम ने कार सहित किया काबू।

Address

Yamunanagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice Of Yamunanagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share