Sach ki Dhwani

Sach ki Dhwani सच की ध्वनि
राष्ट्रीय पत्रिका व समाचार पत्र
9729362882

30/01/2025

बच्चों के संरक्षण को लेकर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा। रेलवे सुरक्षा बल,जी आर पी रेलवे स्टेशन प्रबंधन की एक समन्वय बैठक का आयोजन किया।

30/01/2025
वसीम किसी से खुशिया मांगे ये वसीम को मंजूर नहींमांगी हुई खुशियों से किसका भला होता हैजितना अपनी तकदीर में लिखा है वह जरू...
29/01/2025

वसीम किसी से खुशिया मांगे ये वसीम को मंजूर नहीं
मांगी हुई खुशियों से किसका भला होता है
जितना अपनी तकदीर में लिखा है वह जरूर अदा होता है

बढ़ते तनाव और डिप्रेशन को दूर करने के लिए पॉजिटिविटी और दिल को खुश रखना जरूरी है--- मोहम्मद वसीम दाउदी

मकतबा दाउदी या सोसाइटी के संस्थापक एवं समाजसेवी मोहम्मद वसीम दाउदी की कलम से आज जो हालात जिंदगी के बने हुए हैं उस पर रोशनी डालने की कोशिश करूंगा शायराना अंदाज में मैंने एक बात कही है और सच भी है जो आपके मुकद्दर का या मेरे मुकद्दर का है वह जब तक नहीं मिलेगा इंसान को मौत नहीं आएगी जितना वह अपने मुकद्दर में लिखवा कर आया है सुख_दुख, खुशी_गम, रोजी_रोटी, औलाद, माल_दौलत वह उसकी जिंदगी में जरूर मिलेगा जिस दिन उसका यह सब खत्म होगा उसी दिन उसकी जिंदगी भी खत्म हो जाएगी आज हम लोग डिप्रेशन में तनाव में इसलिए भी आ जाते हैं कि हम लोग सोचते हैं यह क्यों नहीं हुआ वह क्यों नहीं हुआ मेरे पास यह क्यों नहीं है हालांकि साफ-साफ लफ्जों में अगर बात की जाए हम सबको अपने रब पर और अपने मुकद्दर पर यकीन करना चाहिए उसको मनाना चाहिए कि मेरे मुकद्दर का मुझे जरूर मिलेगा और मेहनत करना मेरा काम है और खूब करनी भी चाहिए इससे हमारे पॉजिटिविटी बढ़ेगी और डिप्रेशन और तनाव इंशाल्लाह नहीं होगा दूसरी और आ जाइए यह दिल है तो एक छोटा सा मांस का टुकड़ा लेकिन हर चीज का ताल्लुक इसी से है कुछ बातें मिसाल के तौर पर करू तो जल्दी समझ आ जाएंगी दोस्त गाड़ी लेकर आया और कहने लगा देख मैं गाड़ी लेकर आया हूं उसको चला कर देख हम बोल देते यार रहने दे मेरा दिल नहीं कर रहा हालांकि चलानी तो हाथ ने थी इसी प्रकार घर गए मां ने, बीवी ने, बहन ने कहा तेरे लिए पनीर मटर बनाया है इसको खा ले लेकिन अपने फौरन कहा मेरा दिल नहीं है हालांकि खाना तो जुबान ने था टेस्ट जीभ ने लेना था और जाना पेट में था लेकिन फिर दिल आ गया सारे काम दिल से ही जुड़े हुए हैं अगर ये शांत होगा तो चारो तरफ शांति महसूस होगी अपने दिल को पॉजिटिविटी पॉजिटिव बातों से पॉजिटिव लोगों से मेल_मिलाप रखकर और खास तौर से जो दिलों के मखना तीस होते हैं धार्मिक गुरु उनसे राबता कायम करते रहे उनसे पूछते रहे कि मेरे दिल के अंदर इतना मेल भर गया हर चीज में मुझे नेगेटिविटी दिखाई देती है इसको कैसे दूर करूं मेरे दिल में जंग जो लग गया है इसको कैसे हटाओ मैं साफ-साफ लफ्जों में कहूं एक अच्छा धार्मिक गुरु आपको आपके जीवन को पॉजिटिविटी में बदल देगा और आपके दिल को साफ सुथरा करने में आपकी पूरी मदद करेगा बस शर्त ये है कि उनकी बताई हुई बातों पर अमल करें अपनी ना चलाएं इस दिल को खुश रखें और इस दिल को खुश रखने का सबसे आसान तरीका है पोस्टिव बातें करें पोस्टिव सोच और दूसरे के दिल को कभी ना दुखाए उसको खुश करने का काम करें इंसान को इंसान से मिलवाने का काम करें मोहब्बत को बढ़ाने का काम करें इससे आपको डिप्रेशन तनाव बहुत दूर-दूर तक नजर नहीं आएगी और एक बात कहना चाहूंगा आज की युवा पीढ़ी न्यू जेनरेशन वेस्टर्न कल्चर को छोड़कर अपनी दीनी_तालीम भारतीय संस्कृति को अपनाए और खास तौर से स्कूल में कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे अगर वह 10 साल के हैं तो अपनी 10 साल की जिंदगी को इंजॉय करें अगर 15 साल के हैं तो 15 साल की जिंदगी को इंजॉय करें और 20 साल के हैं तो 20 साल की जिंदगी को इंजॉय करें ना कि 10 साल का बच्चा 20 साल की लाइफ को सोचेते हुए काम करे अपने बड़ों से पूछ पूछ कर कम करें छोटा बनकर काम करें अपने से बड़ों का एक्सपीरियंस साझा करें उनसे पूछे अपने आप को बड़ा ना बनाएं अगर ऐसा नहीं करोगे तो आप अपने 10 साल की जिंदगी का मजा खराब कर दोगे क्योंकि बहुत सारी चीज किताबों से डिग्रियों से हासिल नहीं होती वह एक्सपीरियंस से और बड़ों के पास बैठने से ही मिलती है अगर आप अपने आप को बहुत बड़ा बनाओगे और उनसे पूछ कर काम नहीं करोगे तो डिप्रेशन या तनाव महसूस करने लगेगे मेरे रब ने मेरे मालिक ने जितना दिया है उस पर खुश रहें और समाज में फील्ड में पॉजिटिव के साथ काम करते रहें अपने आप को व्यस्त रखें अच्छे कामों में मैं कसम खाकर कह सकता हूं डिप्रेशन और तनाव आपको छू भी नहीं सकेगा मेरा रब हम सब को बुरे आदमियों से बुरी बीमारियों से बचा कर रखें

27/01/2025

मदर चैरिटी होम ने संस्था के उपाध्यक्ष सुंदर नारंग जी के जन्मदिन ओर मेडिकल कैंप का किया आयोजन

26/01/2025

वॉर्ड 11 शान्ति कॉलोनी में एडवोकेट मधु चौधरी ने पहुंचकर क्या कहा देखें........

26/01/2025

अमर द ज्वैलर से सुंदर नारंग जी ने सभी देशवासियों को गणतंत्र की शुभकामनाएं दी

25/01/2025
25/01/2025

डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दिया बड़ा झटका, सभी विदेशी सहायता पर लगाई रोक, सिर्फ इजरायल और मिस्र को छोड़ा

हरबिलास रज्जू माजरा की गोली लगने से मौत की अत्यंत दुखद घटना से समस्त प्रदेशवासियों को दुख हुआ है। हम इस दुख की घड़ी में ...
25/01/2025

हरबिलास रज्जू माजरा की गोली लगने से मौत की अत्यंत दुखद घटना से समस्त प्रदेशवासियों को दुख हुआ है। हम इस दुख की घड़ी में परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि भाई की आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ओम शांति ओम शांति ओम शांति।

25/01/2025

BSP Leader Murder In Ambala: हरियाणा में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, छाती में 5 गोलियां लगीं, 2 साथी घायल

युवकों के बीच कहासुनी के चलते हुए झगड़े में महिला की हुई मौत-पुलिस ने किया मामला दर्ज, मृतिका पर है दो बच्चेयमुनानगर, 23...
23/01/2025

युवकों के बीच कहासुनी के चलते हुए झगड़े में महिला की हुई मौत
-पुलिस ने किया मामला दर्ज, मृतिका पर है दो बच्चे

यमुनानगर, 23 जनवरी : यमुनानगर के गांव जठलाना में युवकों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने भयानक रूप ले लिया, जिसमें एक महिला की जान चली गई। गांव में एक महिला के बेटे की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपी महिला के घर पहुंचे और हमला बोल दिया। युवकों द्वारा पिटाई किए जाने से महिला की मौत हो गई।
मृत महिला की पहचान 38 वर्षीय सुमन के रुप में हुई है। सुमन के पति सोहनलाल ने बताया कि सुबह उनका 16 वर्षीय बेटा साहिल एक लकड़ी फैक्ट्री में काम करता है। आज सुबह वह अपने दोस्त के साथ दूध लेने जा रहा था। इस दौरान माजरी के कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। मामूली लड़ाई ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि हमलावरों ने घर में घुसकर सुमन की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। सोहनलाल ने बताया कि, हमलावरों ने उसकी पत्नी की लात-घुसों से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए।
दो बेटों की मां थी मृतका -
जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के परिजनों से जानकारी हासिल कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी रादौर आशीष चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मृतका की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। मृतका के दो बच्चे साहिल और सोनु हैं।
थाना प्रभारी तरसेम का कहना है कि पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मामले की जांच की जायेगी।

हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ के अं...
23/01/2025

हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ के अंतर्गत 31 जनवरी तक चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के चलते आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सिविल सचिवालय में औचक निरीक्षण कर अभियान का जायजा लिया।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।

तेलंगाना के हैदराबाद में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. रंगारेड्डी जिले के मीरपेट में रहने वाले पूर्व सैनिक ग...
23/01/2025

तेलंगाना के हैदराबाद में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. रंगारेड्डी जिले के मीरपेट में रहने वाले पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) की हत्या की और उसकी लाश के टुकड़े करके प्रेशर कुकर में उबाल दिया. इसके साथ ही बॉडी पार्ट्स को जिल्लेलागुडा के चंदन झील इलाके में भी फेंका. यह अपराध राचकोंडा कमिश्नरेट के अंतर्गत मीरपेट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुआ.

एनसीसी कैडेट्स को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानितकैडेट्स बोले, निगम को वाहन को अलग अलग करके देंग...
23/01/2025

एनसीसी कैडेट्स को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

कैडेट्स बोले, निगम को वाहन को अलग अलग करके देंगे कचरा, सामान लेने को बाजार लेकर जाएगा थैला
यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 में शहर को अव्वल स्थान पर लाने के लिए नगर निगम ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने तेजली खेल परिसर में 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की अपील की। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर अतिरिक्त निगमायुक्त डा. विजय पाल यादव के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन की एक्टिविटी एक्सपर्ट पूजा व एक सोच नई सोच संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने एनसीसी कैडेट कम्पोस्ट पिट में खाद बनाने की प्रक्रिया बताई और उन्हें सूखे कचरे को डोर टू डोर आने वाले वाहन में डालने और गीले कचरे से खाद तैयार करने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम यमुनानगर जगाधरी को सर्वश्रेस्ठ रैंकिंग दिलवाने में सभी सहयोग करें। खुले में गंदगी न फैलाएं। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। इस दौरान सभी सभी एनसीसी कैडिट ने निगम अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे घर का कचरा अलग अलग कर नगर निगम की गाड़ियों को देंगे। बाजार से सामान लेने के लिए घर से कपड़े का थैला लेकर जाएंगे और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। इस अवसर स्वच्छ भारत मिशन की एक्टिविटी एक्सपर्ट पूजा ने 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी के ऑफिसर को कंपोस्ट पिट दी और एनसीसी कार्यालय में गीले कचरे से खाद तैयार करने का आह्वान किया। मौके पर निगम अधिकारियों ने केडिट मंजू, हंसिका, सिमरनजीत, वैशाली, प्रियांशी, वंश, वंशिका, वैष्णवी और सिमरन आदि को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया। अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने बताया कि कचरे की सफाई के लिए निगम ने व्हाट्सएप नंबर 7082410824 जारी किया हुआ है। शहरवासी अपने आसपास पड़े कचरे, गंदगी की फोटो इस नंबर पर लोकेशन सहित भेजें। फोटो मिलने के बाद गंदगी की जल्द से जल्द सफाई होगी।
फोटो - एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र देते निगम अधिकारी।
एनसीसी ऑफिसर को कंपोस्ट पिट देते निगम अधिकारी

23/01/2025

गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा की दृष्टि से यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर, GRP स्टॉफ, RPF स्टॉफ और रेलवे वार्डन के द्वारा स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

Address

Yamunanagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sach ki Dhwani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sach ki Dhwani:

Videos

Share