नमस्ते,मै हु अंकुश पारीसे, मै महाराष्ट्र के वर्धा district मे रहता हूं। अपना BUSINESS ONLINE ले जाकर मै लोगोकी सेवा करना चाहता था , ताकी लोगो का problem जल्द से जल्द solve हो सके और लोगों का समय बच सके। लेकिन मैंने जब Digital Marketing सिखा तो, मेरे खयाल मे adea आया की क्यो ना इसे आम जनता तक पहुंचाया जाए। अपने offline business को online कैसे ले जा सकते है। और अपना business 10 गुना कैसे बढ़ाओगे इस
के बारेमे मै detail मे practically सिखाता हूं। मुझे ये पता चल गया कि, आज की दुनिया digital हो रही हैं। आज के समय मे पुरी दुनिया digital की तरफ attract हो रही हैं| 2019 मे जब covid आया था, उस समय जो digital थे, जिनका digital Work था, जिनके digital Shop थे, जैसे कि amazon Flipkart etc.याने की जिनकी website थी, ओ ही लोग ( work from home 🏠 ) घर बैठे पैसा कमा पा रहे थे। बाकी सभी का काम बंद हो गया था। बहुत लोगोकी नौकरी चली गई थी, और आम जनता को तो खाने के भी लाले पड़ गए थे। इसलिये मैने Online Business Solution का निर्माण किया। क्यों की covid का समय मैने बहुत नजदीक से देखा है, इसलिए मैंने ठान लिया कि मै भी MERI DIGITAL DUNIYA के जरिए आम जनता को Digital Marketing के knowledge को आसान करके आम जनता तक पहुंचा सकू।
मेरा एक mission है कि मै 1 लाख लोगों को Digital Marketing सीखाना। ताकी 1 लाख लोग मुझसे Digital Marketing सीखे, उसे implement करे और उस जरिए से अपने जिंदगी मे एक अलग से Income create करे। अगर आप भी मेरे इस mission मे शामिल होना चाहते है तो ये आपके लिए सही समय है, ताकी अपने आपको और अपने family को समय की और पैसों की Freedom दे सकोगे। मुझे इस mission को आगे ले जाने के लिए चाहिए आप का साथ। क्यो कि इस mission को मै अकेला पुरा नही कर सकता इसलिए हम सब मिलकर इस mission को पुरा करेंगे।