12/10/2023
2004 की बात है, जब मैं BA के फाइनल साल में था, तब मैंने door to door Marketing Company को join किया, क्योंकी मेरे घर की परिस्थिति गरीबी की थी। मैं मजदुरी करके पढ़ाई के खर्चे खुद कर रहा था। पढ़ाई करते - करते मुझे कही सारे सवाल आते थे, कि मेरे बहन की शादी करनी है, तो घर में कुछ भी पैसे नही है, तो बहन की शादी कैसे करें। माताजी और पिताजी दूसरो के खेती मे मजदुरी करते थे और घर का गुजारा जैसे तैसे हो जाता था, मै घर मे सबसे बड़ा होने के कारण मेरे से छोटी बहन की शादी करनी थी तो मैंने door to door Marketing का काम करने के लिए BA Final के Year मे ही College की पढाई छोड़कर काम करने लगा, की कुछ पैसा जमा कर पाऊं, लेकिन मुझे काम करने के लिए कुछ पैसों की याने कि पाच हजार रुपए की जरूरत थी। तो मैंने मेरे माताजी और पिताजी से पैसों की बात कही तो, मेरे माताजी ने बोला की घर मे तो पैसे नही है लेकिन मेरे पास जो सोने का गहना है, उसे बेचकर तू अपना काम कर सकता है। लेकिन मै उस समय कुछ नहीं बोल पाया।
दूसरे ही दिन - मेरे लड़के को कुछ काम मिलना चाहिए, इसलिए मेरे माताजी और पिताजी दोनो भी यवतमाल मे - जहा मै काम करता था वहा पे Address पूछकर आ गए। ( मेरे माताजी पिताजी और मै ) हम तीनों मिलकर यवतमाल के बस स्टैंड के पीछे वाले सराफा लाइन में सोने के दुकान मे गए। उसके बाद मेरे माताजी ने जो काम करके एक - एक पैसा जमा करके जो सोने की एकदानी बनवाई थी, उसको मेरे माताजी ने सोनार के पास दीयी, और बोली की, इसे मुझे बेचना है तो कितने पैसे आयेंगे। उस समय मेरे माताजी की आवाज धीमी हो गई थी। सोनार ने सोने की एकदानी ली और वजन करके बताया कि इसके आपको छे हजार रूपए आयेंगे। लेकिन मुझे पाच हजार रुपए की जरूरत थी इसलिए मेरे माताजी ने एकदानि मे से कुछ सोने के मनी निकालकर बोली कि अब देखिए कितने पैसे आयेंगे, तो सोनार ने कहा कि आपको पाच हजार रुपए आयेंगे। तो मेरे माताजी ने सोनार को धीमी आवाज में बोली कि आप पैसे दे दीजिए। लेकिन उस समय मेरे माताजी के आखों से आसू रुक नहि रहे थे, क्योंकि मेरे माताजी ने बहुत ही मेहनत करके ओ सोने की एकदानी लियी थी, पेट को काटकर ओ सोनेकी चीज लियि थी, इसलिए मेरे माताजी को बहुत ही ज्यादा दुःख हुआ था। माताजी दुकान मे अपने लुगडे के पदर से आसू पोछ रही थी, क्योंकि मेरी माताजी ओ दुःख, ओ आसू मुझे दिखाना नही चाहती थी, और मुझे नाराज करना नही चाहती थी। लेकिन मै उस समय स्तब्ध खड़ा था, उस समय कुछ कर नही पाया, मेरे माताजी के आखों मे आसू देखकर मेरे पिताजी के आखों से भी आसू आ रहे थे, लेकिन उस समय मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। मेरे माताजी और पिताजी दोनो का दुःख देखकर मेरे पैरो तले जमीन खिसक गई थी, क्योंकि मेरे वजह से मेरे माताजी ने मेहनत से बनायी हुई सोने की एकदानी आज बेचना पड रही थी, मै भी मेरे आसू रोक नहीं पा रहा था, आसू रूमाल से पोंछ रहा था। सोनार के पास से मेरे माताजी ने पैसे लिऐ और मेरे पास देकर बोली कि, गिनलो बराबर है कि नहि, मैने पैसे गिने और माताजी को बोला कि पाच हजार रुपए है। तब उस दुकान से हम तीनों बाहर निकल गए। मेरे माताजी ने पैसे देकर बोला कि बेटा अच्छा मन लगाकर काम करो। मैने हा मे जवाब दिया, माताजी और पिताजी को बस स्टैंड पर बस में गांव की गाड़ी में बिठा दिया, और मै पैसे लेकर मेरे काम के जगह पर आया, और रूम मे जाकर बहुत रोया, दिमाग में एक ही बात आ रही थी की मेरे वजह से मेरे माताजी को बहुत दुःख हुआ। लेकिन पूरा दिन मेरे आखों मे मेरे माताजी का दुःख - भरा चेहरा ही दिखाई दे रहा था। मैंने उस दिन खाना भी नहीं खाया, उस रात मुझे नींद नहि आयि। रात भर सोचता ही रह गया, उस समय मैंने तय किया की, मैं अच्छा काम करके जल्द से जल्द मेरे माताजी को सोने की एकदानी नयि बनवाकर दुंगा।
लेकिन मैं बहुत सा hard work करके अच्छा पैसा नहि कमा पा रहा था। इसलिए मेरा सपना जो था की माताजी को सोना खरीदकर देना, पुरा नहि कर सका।
लेकिन उसी समय एक बात ने मेरे मन मे घर कर लिया की, अगर गरीबी को हटाना है तो कुछ नया करना होंगा, smart work करना होगा, ताकि अपने पास अलग अलग तरह से Income आना चाहीए।
तो मुझे अभी realise हुआ कि multiple जगह से Income चाहिए तो आज के समय Digital होना बहुत जरूरी है। और Digital Marketing सीखना बहुत ही जरूरी है। अगर आप भी गरीबी से जूझ रहे है, और आपको अपने सपने पूरे करने है, आपको लगता है कि अपने जीवन मे भी (multiple sources of income) अलग अलग तरह से Income आना चाहिए तो उसका एक ही solution है, Digital Marketing सीखना।
जिसके अंदर आग है कुछ कर दिखाने की, कुछ बनने की, सपने पुरे करने थे, लेकिन गरीबी की वजह से नहीं कर पाए। ऐसे ही लोग मेरे साथ जुड सकते है, क्योंकि मैंने course को खरीदकर सीखा हू, लेकिन मेरे youtube channel पर फ्री में सिखा रहा हू, लेकिन फ्री की किसीको value नही होती, ये ध्यान रखना।
अगर आप मेरे स्टोरी से सहमत हैं, और Digital Marketing सीखना चाहते है तो, मेरा YouTube channel MERI DIGITAL DUNIYA इस चैनल मे आप जुड सकते है, WhatsApp Group MERI DIGITAL DUNIYA is group मे जुड सकते है Facebook Group मे जुड सकते है, Instagram पर भी जुड सकते है linkedin, Pinterest, Twitter मे भी जुड सकते है, ताकि Digital Marketing के Related जो भी जानकारी है ओ आपको मिल सकें। और बहुत ही जल्द मेरा Digital Marketing का कोर्स आ रहा है उसे आप ले सकते है।
मेरा एक ही मक्सद है कि, जो मैने गरीबी को बहुत ही करीब से देखा है, ओ कोई और ना देखे, इसलिए मै सामान्य से सामान्य लोगों को Digital Marketing का Knowledge हिंदी मे आसान तरीके से सिखाता हूं, ताकि किसी को कंप्यूटर आए, ना आए, इंग्लिश आए, ना आए तो भी ओ Digital Marketing अच्छे से सिख सकता है, और अपने Life मे Multiple Sources Of Income Create कर सकता है।
page link
(Learn online work in hindi)
https://m.facebook.com/profile.php?id=100087412922647&mibextid=ZbWKwL
Website Link
(meridigitalduniya.com)
https://mangalakiranastore.com/
You tube channel Link
(Meri Digital Duniya)
https://www.youtube.com/channel/CHWq7r0yLJqAKOIUi3hmpcQ
Instagram URL / Link
(Meri Digital Duniya)
https://www.instagram.com/
Instagram
Ankush Ramdas Parise
(Online Business Solution)
https://instagram.com/ankushramdasparise?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
Facebook Group
(Learn online work in hindi)
https://www.facebook.com/groups/623166489557382/?ref=share
Linkedin
(Meri Digital Duniya)
www.linkedin.com/in/ankush-parise-728839252
Twitter
(Meri Digital Duniya)
https://twitter.com/AnkushParise82?t=J7Z4P6xz_Ecpa2q6GFSa7A&s=09
WhatsApp
(Ankush Parise)
https://wa.me/+918390707124
WhatsApp Group Link
( Meri Digital Duniya )
https://chat.whatsapp.com/JRQpk9f8Wdl9tTR6kBHQDk
WhatsApp Channel Link
(Meri Digital Duniya)
https://whatsapp.com/channel/0029Va6QdUu90x2pNpUyco0q
Telegram
(Meri Digital Duniya)
https://t.me/+ONQDxcCcVaU0M2E9
Telegram
(Online Business Solutions)
https://t.me/+OagNCe8UAmAxZDJl