Banaras Hindu University

Banaras Hindu University Bananas is the capital of knowledge....
It's very ancient city in which Banaras Hindu University sit

  Many congratulations to Dr. Suparna Basu, Assistant Professor, Statistics, Mahila Mahavidyalaya, for being awarded the...
01/01/2023


Many congratulations to Dr. Suparna Basu, Assistant Professor, Statistics, Mahila Mahavidyalaya, for being awarded the prestigious Fulbright-Nehru Postdoctoral research fellowship 2022-23. Dr. Basu will be working with Dr. Tony Ng, Professor in the Department of Mathematical Sciences in Bentley University, Waltham, Massachusetts, US, for a period of 1 year, starting from 1st February 2023.

Dharmendra Pradhan Ministry of Education Press Information Bureau - PIB, Government of India Banaras Hindu University Banaras Hindu University - BHU Department of Science and Technology, Government of India The Fulbright Program

Happy New Year 2023
01/01/2023

Happy New Year 2023

BHU: 10 हजार साल प्राचीन श्लोकों की खोज के लिए मिली डी.लिट, 85 वर्षीय शख्स को देखकर लोग हो गए भावुककाशी हिंदू विश्वविद्य...
18/12/2022

BHU: 10 हजार साल प्राचीन श्लोकों की खोज के लिए मिली डी.लिट, 85 वर्षीय शख्स को देखकर लोग हो गए भावुक

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के दीक्षांत समारोह में एक ऐसा पल आया, जिसे देखकर कार्यक्रम में मौजूद हर शख्स भावुक हो गया. कला संकाय की ओर से डी. लिट की डिग्री दी जा रही थी. इस दौरान 85 वर्षीय डॉ. अमलधारी सिंह के नाम की घोषणा छात्र के तौर पर की गई. इसके बाद खुद के लिखित ग्रंथों और पोथियों को सिर पर लादकर डॉ. अमलधारी मंच पर आए और घुटनों पर बैठकर डीन के हाथों डिग्री ली. ये दृश्य देखकर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और हर कोई भावुक हो गया.

●10 हजार साल प्राचीन श्लोकों की है खोज

डॉ. अमलधारी सिंह को 10 हजार साल प्राचीन श्लोकों की खोज के लिए बीएचयू में डिग्री दी गई है. डॉ. अमलधारी सिंह को छह महीने पहले आर्ट फैकल्टी में ही डी. लिट की उपाधि से नवाजा गया था. लेकिन, इस बार उन्हें दीक्षांत समारोह में आधिकारिक तौर पर सम्मानित किया गया. उन्होंने ऋग्वेद की सबसे पुरानी और गुमनाम शाखा शांखायन की खोज की है. देखा जाए तो उन्होंने 10 हजार साल प्राचीन श्लोकों, सूक्तों और ऋचाओं को खोजा है. इसी विषय पर उन्होंने पूरी डी. लिट की है.

1966 में की पीएचडी
डॉ. अमलधारी सिंह का जन्म जौनपुर के केराकत स्थित कोहारी गांव में 22 जुलाई, 1938 को हुआ था. उन्होंने प्रयागराज से स्नातक किया. इसके बाद बीएचयू से 1962 में एमए और 1966 में पीएचडी की. वहीं यहीं से एनसीसी के वारंट ऑफिसर और ट्रेनिंग अफसर से लेकर आर्मी का सफर पूरा किया. चीन युद्ध के बाद उन्हें 13 जनवरी 1963 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के हाथों बेस्ट ट्रेनर का अवार्ड मिला था.
Banaras Hindu University

Banaras Hindu University
17/12/2022

Banaras Hindu University

25/08/2022


बी एच् यू के वैज्ञानिकों ने खोज पार्किंसन का स्थायी इलाज।
19/08/2022

बी एच् यू के वैज्ञानिकों ने खोज पार्किंसन का स्थायी इलाज।

Happy Independence Day Malviya Bhavan
15/08/2022

Happy Independence Day
Malviya Bhavan



केंद्रीय विद्यालय बीएचयू में आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 'मानसून रंग मल्हार - छतरी पेंटिंग क...
10/08/2022

केंद्रीय विद्यालय बीएचयू में आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 'मानसून रंग मल्हार - छतरी पेंटिंग कार्यशाला' का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम थीम पर खूबसूरत छतरी पेंटिंग बनाईं।

Ministry of Education

02/08/2022

CUET PG 2022 Dates कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (Common University Entrance Test CUET PG 2022) परीक्षा तिथि का इंतजार खत्म हो चुका है। यह परीक्षा अगले महीने में 1 सितंबर से आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा।

सीयूईटी पीजी परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी (Common University Entrance Test, CUET PG 2022) परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से, 02,03,04,05, 06,07,09,10 और 11 सितंबर 2022 को किया जाएगा। यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इस संबंध में घोषणा की है। उन्होंने एक ट्विट के माध्यम से यह जानकारी दी है।

इतने छात्र होंगे शामिल
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी की परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। करीब 3.57 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। छात्रों की सुविधा के लिए देश में 500 और विदेशों में 13 शहरों में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है। छात्र किसी भी समस्या के निवारण के लिए [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।

इतने विश्वविद्यालय हो रहे शामिल
सीयूईटी पीजी परीक्षा में 66 केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालय हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा के माध्यम से छात्रों को इन विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार किसी भी अपडेटे के लिए सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in को विजिट करते रहें।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के अवसर पर "वैदिक योग विज्ञान" विषयक त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशालाकार्यशाला को ऑफलाइन संप...
13/06/2022

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के अवसर पर "वैदिक योग विज्ञान" विषयक त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला
कार्यशाला को ऑफलाइन संपादित किया जाएगा।
पंजीकरण शुल्क ₹ 100/- मात्र
_________________
कार्यक्रम स्थल - वैदिक विज्ञान केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी- 221005
_________________
नोट-
1 - ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने के उपरांत आप को आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर मेल प्राप्त होगा, उसे प्रिन्ट कर के पंजीकरण शुल्क ₹ 100/- मात्र के साथ केन्द्र के शुल्क पटल पर जमा करें। शुल्क जमा करने हेतु श्री राहुल मणि त्रिपाठी (सम्पर्क सूत्र- 8960505010) से सम्पर्क करें।
2- सहभागी को इस कार्यशाला में कुर्ता/टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। (केवल पंजीकृत सहभागियों के लिए)
3 - इस कार्यशाला संबंधित सूचनाओं को प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में सम्मिलित हों।
वाट्सएप ग्रुप लिंक - https://chat.whatsapp.com/GzAD5KwUz9pE7rpC9oSTTD
_________________
पंजीयन सम्बन्धित सम्पर्क :
योगाचार्य रितेश दुबे - 9532815090
पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें।
https://forms.gle/uJ3tVnF4JKNyFx3KA

19/05/2022

Common University Entrance Test (CUET-PG) for post-graduate admissions to be held in last week of July 2022. Application Form submission will start today on NTA website. Programmes details will be available on websites of participating Central Universities & other Universities.

Online Application Forms for Postgraduate Programmes will open from 19.05.2022, the link for the same will be made available on the official website cuet.nta.nic.in

NTA will conduct the Postgraduate Entrance Test for 42 Central and participating Universities for the academic session 2022-2023. CUET will provide a single window opportunity to students to seek admission in participating Universities across the country.

The CUET (PG) - 2022 will be conducted in Computer Based Test (CBT) Mode. The Application will be open from 19.05.2022 to 18.06.2022.

 .D_.M.FILL_ENTRANCE_INFORMATION
23/01/2022

.D_.M.FILL_ENTRANCE_INFORMATION

Please support 🙏
07/01/2022

Please support 🙏

Hi, I'm Jai Prakash Pal and I am here to raise funds for my friend NEERAJ NAGAR'S Aunty "MAILTI DEVI" who is suffering very CRITICAL LUNG PROBLEM . she is admitted at SIR SUNDER LAL HOSPITAL (B.H.U). Please do contribute and share.

05/01/2022

Address

Varanasi
221005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Banaras Hindu University posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Varanasi

Show All