Hind-Baloch Forum

Hind-Baloch Forum Hind-Baloch Forum oppose forceful occupation of Baloochistan and condemn war crimes against humanity

Shabir Baloch, one of the intelligent members of BSO Azad cabinet, was forcibly disappeared by the Pakistani army on Oct...
15/10/2023

Shabir Baloch, one of the intelligent members of BSO Azad cabinet, was forcibly disappeared by the Pakistani army on October 4, 2016, in Gwarkop, Kech. This act represents a blatant violation of basic human rights, constituting a crime against humanity and a war crime. International organizations and human rights groups must take action to put an end to the ongoing Baloch Genocide.

जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, वो कश्मीर हमारा है और सारा का सारा है।जुड़िए आज शाम 7:30 बजे……संस्कृति संसद ...
22/02/2022

जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है,
वो कश्मीर हमारा है और सारा का सारा है।

जुड़िए आज शाम 7:30 बजे……

संस्कृति संसद और जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबिनार में

22 फरवरी 1994 को भारत की संसद में पारित जम्मू कश्मीर प्रस्ताव के स्मरण हेतु

@ Vayam link - https://web.vayam.app/events/sankalp-smaran-divas

Facebook link - https://www.facebook.com/events/429259775620863/

YouTube link - https://youtu.be/MjhnjIe5odo

भारतीय संसद के दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से 22 फरवरी, 1994 को एक प्रस्ताव पारित किया था कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अ...
20/02/2022

भारतीय संसद के दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से 22 फरवरी, 1994 को एक प्रस्ताव पारित किया था कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर राज्य के जिन हिस्सों पर कब्जा कर रखा है, उसे खाली कर दे।

5 अगस्त 2019 को भारत की संसद के द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई।इसी के साथ भारत की संसद के संकल्प का एक चरण पूरा हुआ लेकिन अभी भी जम्मू-कश्मीर का एक बड़ा भूभाग पाकिस्तान के कब्जे में है।इस बीच समाचार आ रहे हैं कि पाकिस्तान आगामी 23 मार्च को गिलगित-बाल्टिस्तान (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) को अपने पाँचवें राज्य के रूप में घोषित करने जा रहा है। इसके लिए पाकिस्तान ने सचिवों और उच्च अधिकारियों की एक 16 सदस्यीय समिति भी गठित की है।

आइये इस 22 फ़रवरी, मंगलवार को हम सब 22 फरवरी 1994 को संसद में लिए गए संकल्प का स्मरण करें और पाकिस्तान की साज़िश को असफल करने का अभियान प्रारम्भ करें।

Vayam link - https://web.vayam.app/events/sankalp-smaran-divas

Facebook link - https://www.facebook.com/events/429259775620863/

YouTube link - https://youtu.be/MjhnjIe5odo

15/02/2022

‘लोकतन्त्र के महासमर में सन्तों के विचार’

तिथि: १६/०२/२०२२
वक्ता: स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज

विषय: लोकतन्त्र की आड़ में हिन्दू समाज के साथ षड्यन्त्र

समय: सायंकाल ८ बजे
लिन्क कमेन्ट में है।
#लोकतन्त्र_के_महासमर_में_सन्तों_के_विचार

18/08/2021

असली सवाल तो कुछ और ही है, तालिबानी गुंडों को उसी सवाल का जवाब बहुत महंगा पड़ने वाला है।😊
ज्ञात रहे कि अफगानिस्तान में तालिबानी गुंडों की संख्या 70 हजार बतायी जा रही है। यदि इस संख्या को दोगुनी भी मान लिया जाए तो यह डेढ़ लाख हो जाती है। इनके परिवार के सदस्यों की संख्या जोड़ ली जाए तो इनका कुनबा अधिकतम 10 लाख के करीब होगा। अभी तक अपने कुनबे के इन दस लाख लोगों की रोटी बोटी और हथियारों का इंतिज़ाम ये तालिबानी गुंडे ड्रग्स की तस्करी के द्वारा करते रहे हैं। 2017 में अफगानिस्तान के इतिहास में सबसे ज्यादा अफीम का उत्पादन हुआ था। उस वर्ष अफगानिस्तान में पैदा हुई कुल 9900 टन अफीम से बनी ड्रग्स की कीमत लगभग 140 करोड़ डॉलर, अर्थात लगभग 10360 करोड़ रुपये थी। 10 लाख लोगों के लिए इतनी रकम पर्याप्त थी। लेकिन अब जब 4 करोड़ अफगानिस्तानियों की रोटी पानी और अन्य सभी न्यूनतम नागरिक सुविधाओं की जिम्मेदारी इन तालिबानी गुंडों के पास आ गयी है तो क्या 140 करोड़ की अवैध ड्रग्स के काले धंधे से अफगानिस्तान का काम चल पाएगा.?
यह सवाल सर्वाधिक महत्वपूर्ण क्यों है, अब इसका कारण भी समझिए।
अपनी पिछली एक पोस्ट में लिख चुका हूं कि अफगानिस्तान पर तालिबानी गुंडों का कब्जा पहली बार नहीं हुआ है। 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान इन्हीं तालिबानी गुंडों के कब्जे में था। लेकिन तब और अब की स्थिति में जमीन आसमान का अंतर हो चुका है।
उस समय इन तालिबानी गुंडों की हैसियत अमेरिका के पालतू कुत्तों की थी। इसलिए अमेरिका इनका पूरा ख्याल रखता था। अमेरिकी खेमे वाले दर्जनों पश्चिमी देश समेत अरब देश भी इन गुंडों को अपने बॉस का पालतू कुत्ता समझकर तालिबानी गुंडों की रोटी बोटी का विशेष ख्याल रखते थे। इसके अतिरिक्त 1947 के बाद से ही अमेरिका का "वेरी वेरी स्पेशल" पालतू कुत्ता बनकर खरबों अमेरिकी डॉलरों की खैरात और कर्ज लीलता रहा वो पाकिस्तान भी इन तालिबानी गुंडों की मदद करता रहता था। अफगानिस्तान के खनिजों सहित कई अन्य उत्पादों के व्यापार से भी यह गुंडे कमाई किया करते थे।
लेकिन इसबार हालात बिल्कुल बदले हुए हैं। अमेरिका समेत उसके सारे मित्र देश अब इन तालिबानी गुंडों की तरफ देखना या थूकना भी नहीं चाह रहे हैं। अतीत में इनका मददगार रहा पाकिस्तान आज भिखमंगई की उस कगार पर खड़ा है कि अपना खर्चा चलाने के लिए प्रधानमंत्री निवास तक किराए पर उठा चुका है। इनकी करतूतों को देख कर यह बिल्कुल स्पष्ट हो रहा है कि बहुत जल्दी ही इनपर अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबंधों का हंटर भी बरसने वाला है। अतः खनिजों समेत इनके उत्पादों का विदेशी व्यापार ठप्प ही रहेगा। एक चीन ऐसा देश है जो इनकीं मदद कर सकता है लेकिन पूरी दुनिया पिछले 3 वर्षों से यह सच देख सुन रही है कि लगभग चौथाई पाकिस्तान को चीन अपने पास गिरवी रख चुका है इसके बावजूद पाकिस्तान की दाल रोटी अरब देशों की खैरात और उधार के दम पर ही चल रही है।
अफगानिस्तान पर कब्जे के दावेदार तालिबानी गुंडों के ही 3 और गिरोह भी कल सामने आ कर ताल ठोंक चुके हैं। अतः अब अफगानिस्तान की दाल 4 गिरोहों के जूतों में बंटेगी। इनमें से कम से कम 2 गिरोह पाकिस्तान पर भी झपट्टा मारेंगे, यह भी बिल्कुल निश्चित है।

अतः अब असली और सबसे कठिन सवाल तो यही है कि अफगानिस्तान की दाल रोटी कैसे चलेगी.?
ध्यान रहे कि भूखे पेट वाली भीड़ दुनिया की सबसे खतरनाक और आदमखोर ताकत होती है। जिसका सामना अफगानिस्तान में इन तालिबानी गुंडों को बहुत जल्दी करना पड़ेगा। इसलिए न्यूजचैनलों पर हो रहीं "ये हो जाएगा, वो हो जाएगा," परपंच वाली डरावनी पंचायतों खबरों से विचलित मत होइए और अब शुरू होने जा रहे खेल को देखते जाइए... अभी तो पार्टी शुरू हुई है।😊

14/08/2021

आज ही के दिन इस सनातन राष्ट्र के दो टुकड़े हुए थे।”हम अलग क़ौम हैं,हिन्दुओं के साथ नही रह सकते”इसी विचार का प्रस्फुटन था पाकिस्तान…..
हिन्दुओं को मिटाते-मिटाते स्वयं ही मिटने लगे।टर्की,सीरिया,इराक़,ईरान और अब अफ़ग़ानिस्तान…ख़ैर पाकिस्तानी अपने अवाम के लिये दो वक्त की रोटी जुटा ले यही बड़ी बात है।
हम तब भी बड़े थे आज भी हैं।अस्सी करोड़ लोगों को पिछले दो वर्ष से कोरोना के कारण मुफ़्त की रोटी और फ़्री वैक्सीनेशन….
सम्पूर्ण विश्व के मानवता के हित में एक असफल राष्ट्र पाकिस्तान के जल्दी टूट कर बिखर जाने के अनन्त मंगल कामनाओं का आशीर्वाद।
स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती

https://thebalochistanpost.net/2020/12/karima-baloch-found-dead-in-canada/
22/12/2020

https://thebalochistanpost.net/2020/12/karima-baloch-found-dead-in-canada/

Renowned activist and former chairperson of Baloch Students Organisation – Azad has been found dead in Toronto, Canada. Karima Baloch, a Canadian refugee named by the BBC as one of the world’s 100 most “inspirational and influential” women in 2016 was last seen on Sunday, December 20, 2020, ...

18/11/2020

The Terorist Cmdr Mullah Omar Irani who Kidnaped Kulbhushan Jadhav from Iran and handed him to Pakistan , Killed in Balochistan

Big Breaking: Another embarrassment for Pak as Saudi Arabia refuses to grant permission to Pak embassy to do Kashmir pro...
24/10/2020

Big Breaking: Another embarrassment for Pak as Saudi Arabia refuses to grant permission to Pak embassy to do Kashmir programme on 27th October.

18/10/2020

14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ का एक काफिला श्रीनगर-जम्मू हाइवे से गुजर रहा था. 78 बसों के इस काफिले में सीरआरपीएफ के 2500 जवान अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे. दोपहर के करीब 3 बजे का वक्त था. सीरआरपीएफ के जवानों का काफिला जब पुलवामा जिले के श्रीनगर-जम्मू हाइवे से गुजर रहा था, उसी वक्त जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदी कार सीरआरपीएफ के काफिले की गाड़ी से भिड़ा दी. बताया गया कि कार में करीब 350 किलो आरडीएक्स भरा था. इस आत्मघाती हमले में भयानक विस्फोट हुआ. सीरआरपीएफ की गाड़ी की परखच्चे उड़ गए. सीरआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुआ ये सबसे बड़ा हमला था. हमले के बाद देश की जनता गुस्से से भर उठी. कई जगहों पर इस आत्मघाती हमले के विरोध में प्रदर्शन हुए. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और सिविल सोसायटी के सदस्यों ने इस हमले की निंदा की.पुलवामा हमले की बदले की योजना अटैक के दूसरे ही दिन से बननी शुरू हो गई थी. 15 फरवरी 2019 को इंडियन एयरफोर्स के चीफ बीएस धनोआ ने हमले की प्रतिक्रिया में एयरस्ट्राइक करने की योजना सरकार के सामने रख दी. उसी वक्त केंद्र सरकार ने इस योजना को हरी झंडी दे दी थी.
इसके बाद 16 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक इंडियन एयरफोर्स ने एलओसी के पास सर्विलांस रखना शुरू कर दिया. एयरफोर्स के ड्रोन विमानों के जरिए इलाके में चल रहे आतंकी शिविरों के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी शुरू कर दी गई. एयरफोर्स के साथ देश की खुफिया एजेंसियां भी इस काम में लगी थीं.
22 फरवरी को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने सरकार को एयरस्ट्राइक के टारगेट की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेना के पास किन-किन जगहों पर हमले करने का ऑप्शन है. 22 फरवरी को एयरफोर्स ने इस मिशन को सक्रिय कर दिया. इस मिशन को अंजाम देने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने अपने वन स्कॉड्रन टाइगर्स और सेवन स्कॉड्रन बैटल ऐक्सेज़ को लगाया था. इस मिशन के लिए मिराज स्कॉड्रन के 12 जेट को तैयार रहने का निर्देश दे दिया गया.

24 फरवरी को मिशन का ट्रायल किया गया. ट्रायल के बाद 26 फरवरी को मिशन को अंजाम देने का प्लान बना. 26 फरवरी 2019 की सुबह 3 बजे के करीब बालाकोट के आतंकी शिविर पर भारतीय फाइटर जेट ने हमला किया. पाकिस्तान को इसकी कानोंकान खबर नहीं थी. रात के अंधेरे में एयरफोर्स के फाइटर जेट ने बालाकोट के आतंकी शिविरों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया.

तो क्या बदला पूरा हुआ ???

नही

आज उसी पुलवामा की तर्ज पर पाकिस्तान में हमला हुआ है जिसे अंजाम दिया है बलोच लिबलेशन वालो ने बलोचियो ने पाकिस्तानी हुक्मरानों की नाक में दम कर रखा है आज करीब 47 पाकिस्तानी आर्म्ड फोर्सेज के बन्दे मारे गए है । तो यकीन मानिए सुनकर पुलवामा कांड में हुए हमारे शहीदों को जारूर शांति मिलीं होगी ।।

3 दिन में 6था हमला:अब बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना पर हमला, 8 सैनिक मारे गए, कई घायल; पिछले हफ्ते नॉर्थ वजीरिस्तान में 4 फौजी मारे गए थे यहां मंगलवार को आतंकियों ने फौज के काफिले पर हमला कर दिया था।
पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला मंगलवार शाम पंजगुर इलाके में हुआपिछले रविवार को नॉर्थ वजीरिस्तान में भी पाकिस्तानी फौजियों पर हमला हुआ था ,मंगलवार शाम बलूचिस्तान में पाकिस्तानी फौज के काफिले पर हुए हमले में 8 सैनिकों की मौत की खबर है। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया ने तीन सैनिकों के मारे जाने की बात ही कही है। इस हमले में 9 सैनिक गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। बताया जाता है कि यह हमला बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने किया। रविवार को नॉर्थ वजीरिस्तान में फौजियों पर हमला किया गया था। इसमें चार सैनिक मारे गए थे
‘अल जजीरा’ टीवी चैनल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार शाम को पाकिस्तानी सेना का काफिला पंजगुर इलाके से गुजर रहा था। यह काफिला यहां एक तलाशी अभियान खत्म करके लौट रहा था। इसी दौरान कुछ हथियारबंद लोगों ने काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले की सैनिक पोजीशन ले पाते, नुकसान हो चुका था। हमले में 8 सैनिकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 9 सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया। ई

#विशेष - आज पाकिस्तान सेना पर हमला ठीक हुई पैटर्न पर हुआ है जो वो दुसरो पर करता आया है। आज उसे 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए है ऑफिसियल आंकड़ा 23 का है लेकिन 42 मारे गए है अभी आंकड़े और बढ़ेंगे , मारना हमे भी आता है ।।

नेवर फॉरगेट नेवर फॉरगिव
अजेष्ठ त्रिपाठी

भारतीय फ़ौज की हिम्मत देख अब बलोच लिबरेशन आर्मी ने की पाकिस्तानी फ़ौज पर सर्जिकल स्ट्राईक : बखिया उधेड़ दी ☛
09/10/2020

भारतीय फ़ौज की हिम्मत देख अब बलोच लिबरेशन आर्मी ने की पाकिस्तानी फ़ौज पर सर्जिकल स्ट्राईक : बखिया उधेड़ दी

दुष्ट को उसकी की भाषा और शैली में उत्तर देने से ज्यादा जल्दी समझ में आता है| इन्हें ऐसे ही घेर घेर के रास्ते पर लाना प...

08/10/2020

News Intervention is a digital media platform that gives a global perspective to news. We are the Voice of Unheard. We Favour No One and Fear None.

25/09/2020

Suspected militants on Thursday evening shot dead advocate Babar Qadri in Hawal area of Central Kashmir's Srinagar district.

बीबीसी न्यूज़ - पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 'आज़ाद पख़्तूनिस्तान' की बुनियाद रखने वाला 'अकेला योद्धा'https://www.bbc.com/hindi/...
09/09/2020

बीबीसी न्यूज़ - पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 'आज़ाद पख़्तूनिस्तान' की बुनियाद रखने वाला 'अकेला योद्धा'
https://www.bbc.com/hindi/magazine-54082772

फ़क़ीर ईपी को ये उम्मीद थी कि एक स्वतंत्र देश की स्थापना की स्थिति में, सोवियत संघ, अफ़ग़ानिस्तान और भारत इसका पूरा ...

Baloch leadership to form govt in exile; urges India to remain proactive in cause of Balochistan.
31/08/2020

Baloch leadership to form govt in exile; urges India to remain proactive in cause of Balochistan.

Munir Mengal said that the India government must be proactive in the cause of Balochistan and if the game plan floated by China turns successful it will doom entire South Asia and South Asian countries.

Address

Mahmoorganj
Varanasi
221010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hind-Baloch Forum posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share