Varanasi News

Varanasi News बनारस एवं पूर्वांचल संबंधित समाचार DM fo Varanasi News | बनारस एवं पूर्वांचल संबंधित समाचार DM for Featuring News Tag us
(2)

Dev Dipawali : Kashi
27/11/2023

Dev Dipawali : Kashi

काशी में कल की हड़ताल के बाद आज नौका संचालन निर्बाध गति से जारी हैकल नाविकों ने वाटर टैक्सी के विरोध में नौका संचालन रोक ...
07/07/2023

काशी में कल की हड़ताल के बाद आज नौका संचालन निर्बाध गति से जारी है

कल नाविकों ने वाटर टैक्सी के विरोध में नौका संचालन रोक दिया था


वाराणसी पहुंचीं अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्र...
09/02/2023

वाराणसी पहुंचीं अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा की दैनिक आरती में हुई शामिल बजड़ा पर बैठ देखी माँ भगवती की आरती हुई अभिभूत कभी तस्वीरें खिंचते दिखी तो कभी आरती के बारे में जानकारी लेते। इस दौरान बड़ी संख्या पुलिस बल दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहा।


#बनारस #काशी #वाराणसी
hilaryclinton

Varanasi Tent City
11/01/2023

Varanasi Tent City

16/11/2022

पी एम के आगमन की तय्यारी पर नए डीएम राजलिंगम साहब की बाइट।

08/11/2022

शीत ऋतू का आगमन हो चुका है

वातावरण में सुबह शाम हल्की सिहरन है

इसके साथ ही काशी में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है

गंगा की लहरों से अठखेलियाँ करता इनका झुंड बहुत ही सुंदर लगता है

भोजन की तलाश में हजारों किलोमीटर का सफर तय कर वाराणसी और प्रयागराज आने वाले इन पक्षियों के विषय मे कुछ जानकारी

👇👇

इन सफेद पक्षियों को साइबेरियन सारस कहते हैं।

साइबेरियन क्रेन एक दुर्लभ प्रजाति है जो कि रुस के साइबेरिया में पाए जाते हैं। साइबेरिया के पूर्व में रहने वाले सारस चीन की तरफ प्रवास करता है, पश्चिमी साइबेरिया में रहने वाले सारस ईरान की तरफ और मध्य साइबेरियन क्रेन भारत की ओर प्रवास करते हैं।

ये सारस प्रतिदिन 500 किमी की यात्रा 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तय करते हैं।

साइबेरिया से उड़ते हुए ये अफगानिस्तान और मध्य एशिया और हिमालय पर्वत को पार करते हुए 26 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ते हैं और अक्टूबर के महीने में भरतपुर राजस्थान पहुंचते हैं।

ये सारस पक्षी अपना ठिकाना दलदली भूमि पर , नदियों के किनारे बनाते हैं जहां इन्हे पर्याप्त भोजन मिलता है।

भरतपुर के बाद ये अपना पड़ाव वाराणसी और प्रयागराज में गंगा नदी में बनाते हैं। वहां सर्दी के खत्म होने तक रुकते हैं फिर वापस अपने देश साइबेरिया लौट जाते हैं।

प्रवास की वजह- साइबेरिया में बहुत ठंड पड़ती है तब इनके भोजन समाप्त हो जाते हैं। तब ये अपने भोजन की खोज में जैसे गर्म देश में आ जाते हैं।

👇👇

*हज और उमरह पर जाने वालो की खिदमत करना अल्लाह को बहुत पसन्द है* *-डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद*आज एक कार्यक्रम में डा. इफ्तिखा...
04/09/2022

*हज और उमरह पर जाने वालो की खिदमत करना अल्लाह को बहुत पसन्द है* *-डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद*

आज एक कार्यक्रम में डा. इफ्तिखार अहमद जावेद (चेयरमैन - मदरसा शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश) ने अशर टूर एण्ड ट्रेवल्स हज और उमरह का कार्यालय नेशनल मार्केट अंधरापुल में उद्घाटन करते हुए कहा की हज और उमरह पर जाने वालो की जो दिल से खिदमत करता है अल्लाह उसे बेहद पसंद करता है और उसे इसका बेहतर बदल देता है जिसका मैं खुद एक नजीर हूं कि मैं 2017 से लेकर 2020 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया का सदस्य रहा हूं मेरी खिदमत से खुश होकर अल्लाह ने मुझे मदरसा शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश का चेयरमैन बनाया है जिसका मैं अल्लाह का करोड़ों शुक्रिया अदा करता हूं। इस मौके पर मुफ्ती शहर-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी साहब ने कहा कि दुनियां के तमाम बेहतर कामों में से एक काम है जो हज और उमरह पर जाने वालो की खिदमत करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षा बायिसी के सरदार हाफिज मोईनुद्दीन ने किया वही इस पर कई सामाजिक संस्थाएं और कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद और हाजी मोहम्मद मुस्ताक, हाजी अब्दुल रहमान,हाजी सेराज फारोकी,हाजी साज़िद,सदस्यगण, बजरडीहा तहजीबो अमन कमेटी के जिम्मेदार हाजी अनीस अहमद, हाजी हेलाल अहमद, असगर महतो और सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डा एहतेशाम, जफर अंसारी, अब्दुल रहमान,
और हाजी शाहिद परवेज गुड्डू और सम्मानित लोग मौजुद रहे। आख़िर में अशर टूर एण्ड ट्रेवल्स के जिम्मेदार हाजी मोहम्मद इमरान और जिशान खान ने सभी आए हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा किया और एक बार खिदमत का मौका देने की अपील की.

29/08/2022

09/08/2022

आजादी का अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें मदरसे - डॉ. जावेद

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को करें क़ामयाब

इस वर्ष भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं ऊर्जावान मुख्यमन्त्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ पर *आजादी का अमृत महोत्सव* मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मा० प्रधानमन्त्री जी के आह्वान पर 13-15 अगस्त तक *हर घर तिरंगा* कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में अन्य देशवासियों के साथ-साथ मदरसों की भी अग्रणी एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही है, स्वतन्त्रता सेनानियों को याद रखना तथा उनके बलिदान से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना न केवल उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य है बल्कि समय की मांग भी है। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा विस्तृत कार्ययोजना मदरसों को प्रेषित की गयी है जिसके अन्तर्गत मदरसों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। डॉ. जावेद ने उत्तर प्रदेश के समस्त राज्यानुदानित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के समस्त प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप अपने स्तर से इन कार्यक्रमों को अधिक अच्छे एवं आकर्षक ढंग से मनायें, इन कार्यक्रमों में क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों की सहभागिता भी सुनिश्चित करायें जिससे मदरसों का सन्देश व्यापक रूप से जनता और समाज में जाये। डॉ. जावेद ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि सदैव की भांति राष्ट्रप्रेम की भावना जगाते हुए आज़ादी के इस अमृत महोत्सव में भी मदरसों, उनके शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं की भूमिका बढ़ चढ़ कर होगी साथ ही आप सभी अपने-अपने मदरसों में इस कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ आयोजित करके मदरसों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण को सकारात्मक दृष्टिकोण एवं दिशा प्रदान करेगें।

02/06/2022

ईशा गुप्ता अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची वाराणसी।


Address

Varanasi
221001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Varanasi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like