The Kashi Express

The Kashi Express देश का निष्पक्ष और अपनी रूह को न्यूज चैनल! हम काग़ज़ीखानापूर्ति नहीं करते हम तो गाँव गाँव सहर की खबर

23/03/2024
23/03/2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, *"... आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे(अरविंद केजरीवाल) कल गिरफ़्तार कर लिया गया, मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है... मेरा जीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती... भारत को हमें दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है... भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कंमज़ोर कर रही हैं...हमें इन शक्तियों को हराना है... मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा..."*

22/03/2024

उन्नाव

जिला अस्पताल में तैनात डाक्टर प्रियंका का मरीजों को धमकाते का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मरीजों की लम्बी लगी कतार डाक्टर साहिबा मोबाइल फोन पर बात करने में लगी

मरीजों का आरोप
डाक्टर साहिबा मोबाइल फोन पर घंटों बात कर रहीं विरोध करने पर धमकाते हुए कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं विगाड सकता

18/03/2024

*राजस्थान में बड़ा रेल हादसा- सुपरफास्ट ट्रेन हुई बेपटरी, जानें हादसे का चौंकाने वाला कारण*

*अजमेर*
अहमदाबाद साबरमती से चलकर अजमेर के रास्ते आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन संख्या 12548 के चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए। अचानक तेज धमाके की आवाज से रात में सो रहे लोगों में हड़कंप मच गया।

अजमेर के मदार स्टेशन के पास देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। अहमदाबाद साबरमती से चलकर अजमेर के रास्ते आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन संख्या 12548 के चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए। अचानक तेज धमाके की आवाज से रात में सो रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया। इस हादसे के कारण रेल मार्ग प्रभावित हुआ है। वहीं, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए रेलवे ने इंतजाम शुरू कर दिए हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा देर रात 1.04 बजे अजमेर के पास मदार में होम सिंग्नल के पास हुआ। गाड़ी संख्या 12548 साबरमती-आगरा कैंट के अचानक बेपटरी होने से इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं। इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं तथा दुर्घटना राहत गाड़ी मदार पहुंच गई है तथा ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त ट्रेन के पीछे वाले कोचों को अजमेर लाया जा रहा है।

*हादसे की असली वजह आई सामने*
प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि ट्रेन के पायलट को सामने से आ रही मालगाड़ी को लेकर संशय हुआ और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जबकि मालगाड़ी समानांतर ट्रैक पर आ रही थी। ऐसे में ट्रेन बेपटरी हो गई और चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए। आगरा कैंट के पीछे ही राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी, जिसे हादसे का पता चलते ही रोक लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

*हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित*
हादसे के बाद रेलवे द्वारा अजमेर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है एवं हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किए गए हैं। वहीं, हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द किया है और 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

1. गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द।
2. गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द।
3. गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
4. गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
5. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द।
6. गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द।

17/03/2024

*(SD) IAS इंद्र विक्रम सिंह 2010 कलेक्टर ग़ाज़ियाबाद की मीडिया को ख़ास नसीहत.........!!*

17/03/2024

🆚मुंबई: INDIA गठबंधन की मेगा रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम राहुल गांधी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने पूरे देश में यात्रा की...और एक संदेश देने का काम किया है जो आज के दौर में बहुत जरूरी है। आज एक तरफ जहां नफरत फैलाई जा रही है, जहां संविधान और लोकतंत्र पर खतरा है...वहां राहुल गांधी ने सभी लोगों को जोड़ने के लिए, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए, नफरत को हराने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं..."

*यह दृश्य भिखारीपुर के बीएलडब्लू बाउंड्री से सटे का है जहां अतिक्रमणकारियों ने पैदल चलने वाले राहगीरो के लिए बने फुटपाथ ...
17/03/2024

*यह दृश्य भिखारीपुर के बीएलडब्लू बाउंड्री से सटे का है जहां अतिक्रमणकारियों ने पैदल चलने वाले राहगीरो के लिए बने फुटपाथ को भी नही छोड़ा है और यहां पर अतिक्रमण कर दबंगई से दुकानदारी करने में व्यस्त हैं*

*आचार संहिता के बाद 22 कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध:* 50 हजार रुपए से ज्यादा का कैश लेकर नहीं चल सकेंगे; गाड़ियों से हटाने ह...
17/03/2024

*आचार संहिता के बाद 22 कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध:*

50 हजार रुपए से ज्यादा का कैश लेकर नहीं चल सकेंगे; गाड़ियों से हटाने होंगे पार्टियों के झंडे
~~~~~~~~~~~~
*वाहनों में नहीं लगा सकेंगे झंडे*

वाहनों और बैठकों में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने की अनुमति सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही दी जाएगी। इसके बाद आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। किसी भी वाहन किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगाया जा सकेगा। केवल राजनैतिक दलों के पदाधिकारी RO से अनुमति लेकर गाड़ी में झंडे का प्रयोग कर सकेंगे।

*सरकारी वाहन राजनीतिक कार्य में प्रयोग नहीं*

निर्वाचन के समय मे कोई भी सरकारी कर्मचारी पॉलिटिकल एक्टिविटी में शामिल नहीं हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसे भी अचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्रियों द्वारा ऑफिशियल वाहनों का प्रयोग राजनैतिक कार्यों के लिए रोक लगा दी गई है।

*लाउस्पीकर के लिए लेनी होगी अनुमति*

किसी भी दशा में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग निषेध किया गया है। वहीं किसी भी जुलूस व रैली के लिए जगह, समय और रुट का निर्धारण पहले से करके पुलिस प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना पूर्व सूचना के किसी भी जुलूस/रैली को अनुमति नहीं दी जाएगी।

*100 मीटर के दायरे में प्रचार नहीं*

पोलिंग स्टेशनों के 100मीटर दायरे के अंदर किसी भी प्रकार की चुनावी मीटिंग, कन्वेंसिंग, कोई भी आपत्तिजनक कार्य या कोई भी कैम्पेनिंग करने की अनुमति नही होगी। निर्वाचन के दौरान शराब का वितरण नहीं किया जा सकेगा। नॉमिनेशन के दौरान केवल 3 वाहनों को ही RO/ARO के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में आने की अनुमति होगी।

*इन कार्यों पर भी पूर्ण प्रतिबंध*

-ऑफिशियल कार्यों को कैम्पेनिंग के कार्यों में मिक्स नहीं किया जाएगा।
-किसी भी प्रकार का प्रलोभन चाहे आर्थिक अथवा कोई और तरह से मतदाताओं को देने पर रोक है।
-निर्वाचक के द्वारा किसी भी प्रकार की जातीय और साम्प्रदायिक अपील नहीं की जाएगी।
-दूसरी पार्टियों व उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा असत्यापित आरोपों और विकृतियों के आधार पर किसी की आलोचना नहीं की जाएगी।
-किसी भी धार्मिक स्थल का प्रयोग चुनाव प्रचार (जैसे भाषणों, पोस्टरों, बैनरों) के लिए नहीं किया जाएगा।
-ऐसे किसी भी जगह पर रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी जहां पर पहले से किसी पार्टी की बैठक चल रही हो।
-बूथों और पोलिंग स्टेशनों के आस पास किसी भी प्रकार के झंडे, पोस्टर, चिन्हों या प्रचार सामग्री का प्रयोग करना निषेध है।
-सरकारी परिसर में किसी भी प्रकार का डिफेंसमेंट (जैसे वॉल पेंटिंग, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग व झंडे) की अनुमति नहीं होगी।
-गेस्ट हाउसों में किसी भी प्रकार की पॉलिटिकल एक्टिविटी की अनुमति नहीं होगी।
-लाउड स्पीकर के प्रयोग के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के लाउड स्पीकर का प्रयोग निषेध है।

Address

Kandwa
Varanasi

Telephone

+916393250158

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Kashi Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Kashi Express:

Videos

Share