Fast News India

Fast News India हर खबर पर नज़र

14/01/2025

UP PRATAPGARH
भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी सदर विधानसभा डॉ आशुतोष त्रिपाठी के जन्मदिन के अवसर पर सुंदर पाठ का किया गया आयोजन।

REPORT VISHAL RAWAT
FAST NEWS INDIA
PRATAPGARH (UP)

31/12/2024

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सभी को बधाई देते हुए युवाओं से विशेष अपील की है कि वे नये वर्ष का जश्न खुशी और ज़िम्मेदारी के साथ मनाये, शराब पीकर गाड़ी न चलाये, हेलमेट का इस्तेमाल करें और गति सीमा का पालन करें। छेड़खानी करने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। यूपी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049

👉महाकुम्भ मेला-2025 प्रयागराज को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शासन प्रशासन एलर्टनिर्वाध तरीके से सुगम यातायात व लोक मार्ग/ र...
26/12/2024

👉महाकुम्भ मेला-2025 प्रयागराज को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शासन प्रशासन एलर्ट

निर्वाध तरीके से सुगम यातायात व लोक मार्ग/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो एसपी प्रतापगढ़ ने दिये निर्देश

➡️सड़क पर अतिक्रमण को लेकर सीओ सिटी ने अभियान के दौरान लोक मार्ग/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की सख्त कार्यवाही

➡️सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा” के तहत स्कूली वाहनों में कोहरे की दृष्टिगत रेट्रो रिफ्रैक्टिव टेप लगाकर यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन को किया जा रहा प्रेरित

➡️ सदर मोड़ स्थित मां बेल्हा देवी ऑटोमोबाइल केंद्र में ई रिक्शा चालकों, टेंपो चालकों के साथ की गई गोष्ठी आयोजित, यातायात नियमों के बारे में पालन करने हेतु दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

➡️ गोष्ठी के दौरान यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक, कार्यक्रम समाप्ति होने पर सड़क सुरक्षा की दिलाई गई शपथ

➡️ प्रभारी यातायात पुलिस व आरटीओ द्वारा पीडब्लूडी बस स्टॉप पर अतिक्रमण के कारण बस का किया गया चालान

➡️ आने जाने वाले राहगीरों, वीआईपी व आपातकालीन व्यवस्थाओं जैसे एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का आवागमन होता है बाधित

➡️ प्राइवेट बसों व ऑटो को चौराहे से दूर खड़ी करें, गाइड लाइन का पालन न करने पर होगी कड़ी कार्यवाही

👉 प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग/ लोक मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ चलाया गया अभियान, साथ ही की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश के नेतृत्व में दिनांक 24.12.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस के द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान महाकुम्भ मेला-2025 प्रयागराज के सकुशल सम्पन्न कराने व निर्वाध तरीके से सुगम यातायात हेतु लोक मार्ग/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो के मद्देनजर भ्रमणशील रहकर सदर मोड़ से सई नदी पुल तक निगरानी करने के दौरान पाया गया कि सदर मोड़ से सई नदी की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाय की दुकान के बगल गिट्टी व लाल बालू काफी मात्रा में संग्रह किया हुआ है । जिससे लोक मार्ग बाधित है । जिससे आने जाने वाले राहगीरों/ व्यक्तियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ यह बालू/ गिट्टी का ढेर आशीष शुक्ला पुत्र जगत नारायण शुक्ला निवासी रामगढ़ी थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ के द्वारा गिरवाया गया है । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 688/2024 धारा 285 बीएनएस बनाम आशीष शुक्ला पुत्र जगत नारायण शुक्ला निवासी रामगढ़ी थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की प्रचलित है।

👉 हल्के वाहनों का रुट डायवर्जन-2024-25

प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों / नागरिकों एवं सर्व-सम्बन्धित से अपील करती है, कि महाकुम्भ मेला वर्ष-2024-25 पर सुगम यातायात हेतु तैयार रूट डायवर्जन प्लान का अनुपालन अनिवार्य रूप से करेंगे तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप में संचालित किये जाने में यातायात पुलिस का सहयोग करेंगे।

➡️ प्रयागराज की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को भंगवा की चुंगी से ट्रेजरी चौराहा,राजापाल चौराहा, सदर मोड़ होते हुए सुल्तानपुर की तरफ डायवर्ट किया जाता है।

➡️ सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को सदर मोड़ से चौक होते हुए भगवां की चुंगी की तरफ निकाला जाता है शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर भुपियामऊ चौराहा से रानीगंज होकर जामताली होते हुए मदाफरपुर कोहड़ौर होते हुए सुल्तानपुर-अयोध्या की तरफ डायवर्ट किया जाता है।

➡️ सुल्तानपुर की ओर से आने वाली वाहनों को कोहड़ौर से मदाफरपुर से जामताली से रानीगंज होते हुए भुपियामऊ चौराहा होते हुए प्रयागराज की तरफ निकाला जाता है।

➡️जौनपुर से अमेठी की ओर जाने वाले वाहनों को सुखपालनगर मीराभवन जिला जज महोदय तिराहा होते हुए अमेठी की तरफ निकाला जाता है तथा इसी रास्ते से जौनपुर व प्रयागराज को निकाला जायेगा।

👉 वन-वे मार्ग
शहर क्षेत्र में निम्न रोडों पर वन वे रोड निम्न प्रकार लागू किये गये है।

➡️ दिन के समय में छोटे- बड़े वाहनों को भंगवा की चुंगी से ट्रेजरी चौराहा राजापाल चौराहा से सदर तिराहा होते हुए सुल्तानपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा उसी प्रकार सुल्तानपुर ,अयोध्या, अमेठी से प्रयागराज जाने वाले वाहन को सदर मोड़ से सीधा भरत-चौक (घंण्टाघर चौराहा) वाया भंगवा-चुंगी चौराहा होते हुए प्रयागराज रायबरेली जौनपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

➡️ सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को सदर मोड़ भरत-चौक (घंण्टाघर चौराहा) भगवां की चुंगी चौराहा होते हुए प्रयागराज जौनपुर एवं रायबरेली की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

➡️ फतनपुर व रानीगंज की तरफ से आने वाले छोटे-बड़े कामर्शियल वाहन भुपियामऊ ओवरब्रीज से कटरा चौराहा होते हुए विकास भवन होते हुए सगरा ढलाई से डायवर्जन किया जायेगा।

नोट- आवश्यक सेवाओ एवं एम्बुलेंस वाहन हेतु डायवर्जन लागू नहीं रहेगा।

👉 होल्डिंग एरिया का स्थान- श्री रामलीला मैदान थाना क्षेत्र कोतवाली नगर- हनुमान मंदिर परिसर चिलबिला थाना क्षेत्र कोतवाली नगर- ए0टी0 एल0 ग्राउण्ड थाना क्षेत्र कोतवाली देहात- नरहरपुर मोड़ प्राथमिक विद्यालय के सामने बाग में थाना क्षेत्र कोहडौर- विजेन्द्र मणि इण्टर कालेज का ग्राउण्ड थाना क्षेत्र कोहडौर- जगतपाल रंगनाथ दिवेदी इण्टर कालेज रामापुर थाना क्षेत्र कोहडौर-अवध ढ़ाबा के पास, विश्वनाथगंज थाना क्षेत्र देल्हूपुर- मोती महल ढ़ाबा के पास,गजेहड़ा थाना क्षेत्र देल्हूपुर- मिलेट्री ग्राउण्ड, थाना क्षेत्र मानिकपुर- कृष्ण कुमार इण्टर कालेज देशराज का इनारा,मवई बाईपास,थानाक्षेत्र कुण्डा- ग्राम गयासपुर मीली हाइ-वे प्लान्ट के सामने वाली सड़क पर थाना क्षेत्र कुण्ड़ा- ग्राम बिसहिया (एन0एम0 सेन्टर के पीछे) थाना क्षेत्र हथिगवां- बिहार शकरदहा मोड़ पुलिस बूथ के पास लालगोपालगंज रोड़ थाना क्षेत्र बाघराय

👉 मुख्य स्नान पर्व के अतिरिक्त सामान्य दिवस में पुलिस प्रबन्ध व यातायात योजना

बैरिकेटिंग पर पुलिस बल लगाकर रूट डायवर्जन कराया जायेगा एवं दिनांकः 15-01-2025 (मकर संक्रान्ति) से प्रारम्भ होगा, जो दिनांकः 26-02-2025 (महाशिवरात्रि) तक मनाया जायेगा, जिसके अर्न्तगत शाही / प्रमुख स्नान

दिनॉकः 13-01-2025 को पौष पूर्णिमा, 15-01-2025 को मकर संक्रान्ति, दिनॉक: 29-01-2025 को मौनी अमावस्या, 03-02-2025 को बसन्त पंचमी, 04-02-2025 को अचला सप्तमी, 12-02-2025 को माघी पूर्णिमा तथा दिनांक: 26-02-2025 को महाशिवरात्रि का स्नान/पर्व परम्परागत ढंग से पर्याप्त यातायात पुलिस बल लगाकर डायवर्जन कराया जायेगा यातायात व्यवस्था को सामान्य रुप से संचालित किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि उक्त शाही / प्रमुख स्नान पर्वो पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जन समूह जनपद के विभिन्न मार्गो से आवागमन करेगा, जिससे के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल व मोबाइल बैरियर/फोल्डिंग बैरियर लगाकर डायवर्जन किया जायेगा।

बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि महाकुम्भ-2025 पर निर्वाध तरीके से सुगम यातायात व लोक मार्ग/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात हेतु तैयार रुट डायवर्जन प्लान का अनुपालन अनिवार्य रुप से करेंगें। यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने में यातायात पुलिस का सहयोग करेंगें तथा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करेंगें।

21/12/2024

UP PRATAPGARH
निःशुल्क हृदय रोग शिविर का किया गया आयोजन

19/12/2024

UP PRATAPGARH
नगर पालिका उपचुनाव की विजयी उम्मीदवार भाजपा प्रेमलता सिंह को प्रमाण पत्र आरओ ने सौपा

11/12/2024

मुख्यमंत्री जी द्वारा जनता दर्शन किया गया गोरखपुर में।

08/12/2024

यूपी प्रतापगढ़। नगर पालिका के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी जमीन पर उतरकर कर रही है प्रचार प्रसार, समाजवादी पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजकुमार सिंह उर्फ राय साहब की बेटी ज्योति मां सिंह का कहना है कि, जो कभी पहले नगर पालिका में विकास नहीं हुआ है उसको ढाई साल में करके दिखाऊंगी, गरीब ठेले वाले को मार कर भगाया गया पटरी पर दुकान लगाने वाले पर अत्याचार हुआ है, नालिया सटी हुई है गंदगी का लगा हुआ है अंबार जनता नगर पालिका अध्यक्ष हमारे पापा को बनती है तो कंपनी गार्डन और भी सुंदर बनाऊंगी, समाजवादी पार्टी के नेत्री ज्योतिमा सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्ति क्या है उनके पिता को टिकट देने के लिए। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ फास्ट न्यूज इंडिया प्रतापगढ़ 151019049

16/11/2024

यूपी प्रतापगढ़
कल दिनांक 17 नवंबर 2024 को संजय त्रिपाठी के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा में गोरी गौरांगी जी का होगा आगमन।
Report, Vishal Rawat beuro chif
Fast news India Pratapgarh

14/11/2024

ब्रेकिंग न्यूज़: उद्धव ठाकरे के बाद इमरान प्रतापगढ़ी के हेलीकॉप्टर की भी सघन तलाशी

पहले उद्धव ठाकरे और अब इमरान प्रतापगढ़ी के भी हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई है। आज सांगली जनपद में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के हेलीकॉप्टर की सघन चेकिंग की गई, राज्यसभा सांसद ने चेकिंग स्टॉफ से पूछा कि सिर्फ विपक्ष का ही हेलीकॉप्टर चेक होगा या फ़िर सरकार के भी किसी नेता का हेलीकॉप्टर चेक करियेगा । इण्डिया गठबंधन के बड़े नेताओं की इस प्रकार से हो रही चेकिंग से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

09/11/2024

प्रतापगढ़ नेहरू युवा केंद्र व युवा कल्याण प्रा०वि०द०के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

09/11/2024

नेहरु युवा केंद्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। IG रेन्ज प्रयागराज द्वारा एसपी प्रतापगढ़ के साथ "छठ पर्व" पर कानून/सुरक्षा व्यवस्था क...
06/11/2024

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। IG रेन्ज प्रयागराज द्वारा एसपी प्रतापगढ़ के साथ "छठ पर्व" पर कानून/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत बेल्हा घाट का निरीक्षण

पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, परिक्षेत्र प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के साथ "छठ पर्व" पर कानून/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत सई नदी स्थित बेल्हा घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घाटों की साफ-सफाई तथा सुरक्षा/ समुचित व्यवस्थाओं को चेक किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफप्रतापगढ़ 151019049

Address

Varanasi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fast News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fast News India:

Videos

Share