BHU Diaries

BHU Diaries BHU छात्रों,शिक्षकों, हॉस्टलों, डेलिगेस? This Page " BHU Diaries " is created with the view of solving out all sort of students ailment in the campus.

Its a way of knowing about current time events and news. It covers whole BHU including IIT-BHU and its BHU-RGSC, Mirzapur and important and motivating news from outer world. Creativity DEVELOPMENT is also aim in developing such pages.

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी RSS के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन किया जायेगा। नागपुर के बाद पूरे भारत में दूसरी शाखा B...
02/02/2025

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी RSS के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन किया जायेगा। नागपुर के बाद पूरे भारत में दूसरी शाखा BHU में ही लगाई गई थी और द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी भी इसी विश्वविद्यालय के छात्र व शिक्षक थे।

BHU की वेबसाइट हैक करने की कोशिश:प्रशासनिक अधिकारी ने साइबर थाने में दर्ज कराई FIR, फैक्ट चेंज किया👉काशी हिंदू विश्वविद्...
01/02/2025

BHU की वेबसाइट हैक करने की कोशिश:प्रशासनिक अधिकारी ने साइबर थाने में दर्ज कराई FIR, फैक्ट चेंज किया
👉काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की गई है। इस संबंध में अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक केंद्र के वरिष्ठ प्रशासनिक ऑफिसर डॉ नंदलाल ने साइबर थाने में अज्ञात साइबर अपराधी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 11 और 12 अक्टूबर 2024 की बताई गई है।
👉बोनाफाइड इनफार्मर के नाम पर की कोशिश साइबर थाने में डॉ. नंदलाल की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक बीते दिनों से अज्ञात साइबर अपराधी बोनाफाइड इनफार्मर के नाम से संस्था के खिलाफ लगातार अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया। साथ ही शिक्षक और कर्मचारियों को व्यक्तिगत मेल कर उन्हें डरा रहे हैं। जिससे संस्था का रोजाना का कार्य प्रभावित हो रहा है।

वेबसाइट पर 11 और 12 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्तियों ने किया विजिट इस संबंध में उन्होंने आगे बताया- विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बीती 11 और 12 अक्टूबर 2024 को अज्ञात व्यक्तियों ने विजिट किया और और जानबूझकर तथ्यों को गलत तरीके से दिखाते हुए यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय को मेल कर दिया।

हैक करने की कोशिश का मुकदमा दर्ज इस संबंध में रजिस्ट्रार को सूचित करते हुए अज्ञात खिलाफ डॉ नंदलाल ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस मुकदमे को दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

एनएसयूआई बीएचयू ने किया प्रख्यात मूर्तिकार प्रो० लतिका कट्ट को नमन------------------------------------------------------...
30/01/2025

एनएसयूआई बीएचयू ने किया प्रख्यात मूर्तिकार प्रो० लतिका कट्ट को नमन

--------------------------------------------------------

एनएसयूआई बीएचयू ने आज बीएचयू स्थित मधुबन वाटिका में देश की जानी-मानी मूर्तिकार प्रोफेसर लतिका कट्ट को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया, प्रोफेसर कट्ट ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से बीएफए तथा सयाजीराव गायकवाड विश्वविद्यालय बड़ौदा से परास्नातक की पढ़ाई की थी, उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तथा जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली में अध्यापन कार्य किया।

गत 25 जनवरी को उनका देहांत हो गया, प्रोफेसर कट्ट का निधन कला के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है।

पूज्य मालवीय जी के वचन🙏जिसको विगत कुलपति सुधीर कुमार जैन नहीं समझ पाए।
28/01/2025

पूज्य मालवीय जी के वचन🙏
जिसको विगत कुलपति सुधीर कुमार जैन नहीं समझ पाए।

27/01/2025

गांधी जी की याद में BHU में एनएसयूआई ने आयोजित की भाषण और काव्य प्रतियोगिता

आचार्य जयशंकर(IITian बाबा): महाकुंभ में आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र आचार्य जयशंकर नारायण की चर्चा है। 33 साल पहले केमिक...
26/01/2025

आचार्य जयशंकर(IITian बाबा): महाकुंभ में आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र आचार्य जयशंकर नारायण की चर्चा है। 33 साल पहले केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर चुके आचार्य 30 साल से दुनिया को वेदांत दर्शन का पाठ पढ़ा रहे हैं।
👉आचार्य ने कहा कि धर्म पहला पुरुषार्थ है और इसके बिना मोक्ष की कल्पना नहीं की जा सकती है। वर्तमान में आर्ष विद्या संप्रदाय के शिक्षक भी हैं। हाल ही में महाकुंभ की सरकारी व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।
👉कहा कि व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं की गई है। सात किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा है, लेकिन शौचालय और सफाई की व्यवस्था शानदार है। उन्होंने अपने 92 बैच के आईआईटीयन दोस्तों के साथ एलुमिनाई मीट भी की थी।

एक-दूसरे से मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया था। आचार्य जयशंकर आईआईटी बीएचयू में 1992 बैच के बीटेक छात्र रहे हैं। चार साल के कोर्स के बाद टाटा स्टील में केमिकल इंजीनियर बने। डेढ़ साल नौकरी के बाद अमेरिका और फिर 1999 में नौकरी छोड़कर स्वामी दयानंद सरस्वती के वेदांत दर्शन की ओर मुड़े और आर्ष विद्या गुरुकुलम से जुड़े। जो कि आज आर्ष विद्या संप्रदाय के नाम से जाना जाता है।

आचार्य मूल तौर पर चेन्नई के रहने वाले हैं। वहां से बनारस में शिक्षा लेने आए। इसके अलावा जमशेदपुर और अमेरिका के न्यू जर्सी में भी रहे हैं।

व्यवस्थाओं की तारीफ की और कमियां भी गिनवाईं
महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ और कमियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं हर बार से बेहतर हैं। लेकिन पैदल बहुत चलना पड़ रहा है। शाही स्नान के दिन लोगों को 7-10 किमी दूर ही रोका जा रहा है।

यहां पर किसी के लिए भी व्हील चेयर की कोई व्यवस्था नहीं है। हल्के बैग के साथ ही यहां पर आए। मेले में क्लीनिक और फार्मेसी काफी संख्या में हैं। सड़कें काफी साफ हैं और हाइजेनिक हैं।

महाकुंभ के बारे जानेंगे परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी
परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थियों को अगले तीन सप्ताह तक 10 से 15 मिनट महाकुंभ पाठशाला के तहत आध्यात्मिक विरासत से अवगत कराया जाएगा। दस पन्नों की एक पुस्तिका भी तैयार की गई है।

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने बताया कि रोज 10-15 मिनट बोर्ड परीक्षा के छात्रों को छोड़कर बाकि बच्चों को जानकारी की दी जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि जिले के 1145 विद्यालयों के बच्चों को महाकुंभ के बारे जानकारी देने के लिए महाकुंभ पाठशाला की शुरुआत की गई है। 150 प्रश्नों की सूची तैयार की गई है।

दक्षिणी परिसर में आज रविवार को देश का 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।गणतंत्र दिवस समारोह का ...
26/01/2025

दक्षिणी परिसर में आज रविवार को देश का 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम दक्षिणी परिसर के मालवीय उद्यान में आयोजित हुआ। परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र एवं अन्य शिक्षकगण ने विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को फहराया तथा देश के वीर सपूतों को नमन किया। तत्पश्चात परिसर के श्री असगर अली, सुरक्षा पर्यवेक्षक, प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने परेड का संचालन किया। परेड का निरीक्षण करने के पश्चात आचार्य प्रभारी ने उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में महान राष्ट्रीय पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए भारत गणतंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। विशेषकर वर्ष 2025 में विभिन्न क्षेत्रों में देश की उपलब्धीयों को बताया तथा छात्र-छात्राओं को ‘स्वर्णिम भारत : विरासत एवं विकास’ पर अग्रसर होने के लिए प्रतिबद्ध होने पर जोर दिया। उन्होंने दक्षिणी परिसर में शुरू किये गये एवं परिसर में हुए विभिन्न गतिविधियों को अवगत कराया तथा परिसर को और अधिक विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने यहां सभी लोगों को मिल जुलकर परिसर के विकास के लिए प्रयत्नशील रहने को कहा। देश के 76 वें गणतंत्र दिवस पर उन्होंने सभी जनों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा परिसर में आगामी होने वाली कार्य योजनाओं से अवगत कराया, इस अवसर पर राजीव गांधी दक्षिण परिसर के छात्र-छात्राओं एवं सेंट्रल हिंदू स्कूल बरकछा के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस वर्ष परिसर के विभिन्न कार्यक्षेत्रों में कार्यरत 35 कर्मचारियों तथा सुरक्षाकर्मीयों को उत्कृष्ठ योगदान एवं कार्य के प्रति समपर्ण हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया। विगत कुछ दिनों से राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के छात्रावासों में अन्तः छात्रावासी खेलकूद (वालीबाल, कैरम, दौड़, बैडमिंटन) प्रतिर्स्पधा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने छात्रावासों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया एवं विजेता बने जिनको 26 जनवरी 2025 को आचार्य प्रभारी महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया। इन सभी प्रतियोगिता का आयोजन छात्रावास में छात्रों के समग्र विकास हेतु किया गया एवं आने वाले समय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता “दिशा 202

  celebrated the 76th   with great enthusiasm and patriotic fervor. Vice-Chancellor (I/C) & Rector Prof. Sanjay Kumar un...
26/01/2025

celebrated the 76th with great enthusiasm and patriotic fervor. Vice-Chancellor (I/C) & Rector Prof. Sanjay Kumar unfurled the tricolor at the amphitheater ground and reviewed the parade of NCC cadets.

BHU में पीएचडी एडमिशन 2025: इंटरव्यू जल्द शुरू, 6600 छात्रों ने भरी फीस, फॉर्म करेक्शन प्रक्रिया कल से
26/01/2025

BHU में पीएचडी एडमिशन 2025: इंटरव्यू जल्द शुरू, 6600 छात्रों ने भरी फीस, फॉर्म करेक्शन प्रक्रिया कल से

BHU में पीएचडी एडमिशन 2025: इंटरव्यू जल्द शुरू, 6600 छात्रों ने भरी फीस, फॉर्म करेक्शन प्रक्रिया कल से

वैसे तो बनारस पर हर कविता लिखने वाला जरूर एक बार बनारस पर कविता लिखता है लेकिन जब एक बनारसी बनारस पर कविता लिखता है तो क...
25/01/2025

वैसे तो बनारस पर हर कविता लिखने वाला जरूर एक बार बनारस पर कविता लिखता है लेकिन जब एक बनारसी बनारस पर कविता लिखता है तो कैसा लिखता है। इसी की एक बानगी नजीर बनारसी साहब की कविता में देखिए। और बताइए कि कविता कैसी लगी।

BHU अंतर संकाय कबड्डी प्रतियोगिता 2025: कला संकाय की धमाकेदार जीत, डीएवी दूसरे स्थान पर
24/01/2025

BHU अंतर संकाय कबड्डी प्रतियोगिता 2025: कला संकाय की धमाकेदार जीत, डीएवी दूसरे स्थान पर

BHU Inter-Faculty Kabaddi Tournament 2025: Faculty of Arts Emerges Victorious, DAV Secures Second Place

क्या वित्तीय अनियमितता को छिपाने के लिए बीएचयू के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष की शक्तियां संकाय प्रमुख को हस्तांतरित की ...
24/01/2025

क्या वित्तीय अनियमितता को छिपाने के लिए बीएचयू के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष की शक्तियां संकाय प्रमुख को हस्तांतरित की गई हैं? अगर ऐसा है तो यह बहुत ही गंभीर मामला है।

BHU कैंपस प्लेसमेंट 2024: 150+ कंपनियां देंगी 1300 से अधिक नौकरियों के ऑफर, जानें डिटेल्स
24/01/2025

BHU कैंपस प्लेसमेंट 2024: 150+ कंपनियां देंगी 1300 से अधिक नौकरियों के ऑफर, जानें डिटेल्स

BHU Campus Placement 2024: 150+ Companies to Offer 1300+ Jobs, Check Details

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'सृष्टि-2025' का भव्य उ...
23/01/2025

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'सृष्टि-2025' का भव्य उद्घाटन हुआ। इस आयोजन में संस्थान के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य कलाओं से सजे इस उत्सव में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का लोहा मनवाया।

'सृष्टि-2025' विद्यार्थियों द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है, जो छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करता है। बीएचयू डायरीज की ओर से इस उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

IMS BHU को 820 करोड़ का बड़ा बजट, एम्स जैसी वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं होंगी विकसित
23/01/2025

IMS BHU को 820 करोड़ का बड़ा बजट, एम्स जैसी वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं होंगी विकसित

BHU's Institute of Medical Sciences Gets Massive ₹820 Crore Budget Boost, Aims to Develop AIIMS-Like World-Class Facilities

BHU में PhD एडमिशन 2025: आवेदन की तारीख बढ़ी, नियमों में बड़े बदलाव, जानें डिटेल्स
23/01/2025

BHU में PhD एडमिशन 2025: आवेदन की तारीख बढ़ी, नियमों में बड़े बदलाव, जानें डिटेल्स

BHU PhD Admission 2024: Application Deadline Extended, Major Changes in Rules - Check Details

22/01/2025

BPSC Re Exam Protest से BHU और बनारस के छात्रों से अपील

RTI में नहीं मिला कॉन्फ्रेंस में 32 लाख के खर्च का ब्योरा, सूचना आयुक्त से शिकायत👉वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस में 32 लाख के खर...
21/01/2025

RTI में नहीं मिला कॉन्फ्रेंस में 32 लाख के खर्च का ब्योरा, सूचना आयुक्त से शिकायत
👉वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस में 32 लाख के खर्च का ब्योरा न देने पर मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) से शिकायत की गई है। धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आयोजकों पर पेनाल्टी लगाने की मांग की गई है। 
👉शिकायत में कहा गया है कि दो दिन के कॉन्फ्रेंस में आने वाले कुछ स्पीकर को छोड़कर अधिकतर मेहमानों ने रहने और आने जाने का खर्च खुद वहन किया। 455 लोगों ने दो बार लांच, दो ब्रेक फास्ट और एक बार डिनर में इतना खर्च कर दिया। 
👉कॉन्फ्रेंस के 11 महीने बाद भी उसका ब्योरा क्यों नहीं दिया जा रहा है। आरटीआई से जियोफिजिक्स विभाग आलोक शुक्ला ने पूछा है कि 6 और 7 मार्च, 2024 को जीएसडब्ल्यू कॉन्फ्रेंस किया गया था। 

आरटीआई का पहला जवाब मिला कि ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है। फर्स्ट अपील करने पर बताया कि खर्च का ब्योरा नहीं है। बिल विचाराधीन है। इसके बाद इसकी शिकायत सीआईसी से की गई है। 

आरटीआई में ये भी पूछा गया है कि 2022 में कार्यशाला वृतिका में पांच छात्रों पर डेढ़ लाख खर्च करना था। प्रति छात्र 30 हजार रुपये से छात्रों को क्या दिया गया। इसका संतोषजनक जवाब नहीं आया है।
क्रेडिट- अमर उजाला

Address

BHU
Varanasi
221005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BHU Diaries posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BHU Diaries:

Videos

Share