छात्र के धर्मांतरण की चर्चा पर बीएचयू में हड़कंप
बीएचयू में कथित तौर पर एक छात्र के धर्मांतरण की चर्चा पर मंगलवार को हड़कंप की स्थिति रही। बताया गया कि बीएचयू के एक छात्र महमूद आलम धर्म परिवर्तन कर ‘गुड्डू लाल बन गया है। बीएचयू के कुछ छात्रनेताओं की मौजूदगी में उसकी ‘घर वापसी कराई गई। मगर बाद में पता चला कि इस युवक ने चार साल पहले धर्मांतरण कराया था और वह कभी भी बीएचयू का छात्र नहीं रहा। लंका में कंप्यूटर जॉब वर्क और साइबर कैफे चलाने वाले गुड्डू लाल ने बताया कि उसने 2020 में ही आधिकारिक रूप से अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। इसकी सूचना प्रशासन को भी दे दी थी। इसके बाद वह रोज मंदिर जाता था। मंगलवार को कुछ लोगों ने उसके दर्शन-पूजन का वीडियो बनाया और मंत्रोच्चार भी किया। गुड्डू ने कहा कि उसे नहीं पता कि उसके धर्मांतरण की बात और फोटो-वीडियो नया बताकर किसने फैलाई। हालांकि दोपहर बाद इस मामले को लेकर खुफिया तंत्र के लोग
न्याय यात्रा,RG Kar मेडिकल कॉलेज में देश को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध व न्याय को लेकर BHU में प्रोटेस्ट प्रदर्शन
credit- @amanalam7860
#bhudiaries #varanasi #bhu #university #kashi #student #modi #kolkata #nyay #doctor #protest #nirbhaya #rapé #justice #Modi #mamtabanerjee #juniorresidence #rgkarmedicalcollege #rgkar #neet #mbbs #campus #students
बीएचयू में लगातार कट रहे वृक्षों के संवर्धन और संरक्षण के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण दिल्ली में जनहित याचिका दायर किया गया।
#BHU
सेंड करों पढ़ाकू,रंगीन फाइल वाले दोस्तों को 😂
#BHUDiaries
यहाँ सब गुरु हैं चेला कोई नहीं 😂
दृश्य कला संकाय की यात्रा @sudhdesi_clip सर की नजर से....
Credit - @sudhdesi_clip
महामना के विरासत और गरिमा के साथ खिलवाड़ करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कारवाई करने के लिए
@varanasipolice
@uppolice को बीएचयू स्टूडेंट्स, प्रशासन और बनारस के आम जनमानस के तरफ से दिल से आभार और शुक्रिया।
#bhudiaries
#varanasi
#bhu #university #college #police #student #mirzapur #kalinbhaiya
भाई अब तो पार्टी देनी होगी 😂
हमारें यहाँ ऐसा ही होता हैं 😂
NTA से न हो पायेगा,इसके लक्षण कुछ ठीक नहीं लग रहें 😂
#BHU #Varanasi #ugc #net #csir #neet #exam #nta #students #university #Admission #college
क्या मतलब फिर छात्र हॉस्टल में भी वीकेंड वाला स्टार्ट करवाना होगा 😂