BHU Diaries

BHU Diaries BHU छात्रों,शिक्षकों, हॉस्टलों, डेलिगेस? This Page " BHU Diaries " is created with the view of solving out all sort of students ailment in the campus.
(12)

Its a way of knowing about current time events and news. It covers whole BHU including IIT-BHU and its BHU-RGSC, Mirzapur and important and motivating news from outer world. Creativity DEVELOPMENT is also aim in developing such pages.

BHU को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार, विज्ञान के छात्र पूरे भारत में कहीं भी कर सकेंगे इंटर्नशिप👉यह सम्मान राष्ट...
30/11/2024

BHU को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार, विज्ञान के छात्र पूरे भारत में कहीं भी कर सकेंगे इंटर्नशिप
👉यह सम्मान राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति, भारतीय अंतरिक्ष नीति को सही रूप से अपनाने और आईआईटी-बॉम्बे, फोस्सी व जीआईएस की कई पहल में जागरूकता फैलाने व भागीदारी करने में योगदान के लिए दिया गया है
👉शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आईआईटी-बॉम्बे द्वारा विकसित संस्था फोस्सी (शिक्षा के लिए निःशुल्क/मुक्त और मुक्त स्रोत सॉफ्टवेयर) की ओर से ये सम्मान दिया गया है। राष्ट्रीय भू-स्थानिक पुरस्कार की ज्यूरी समिति ने इस अवाॅर्ड के विजेताओं के नाम तय किए हैं।

डॉ. प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय को मिले इस पुरस्कार के बाद अब यहां के विज्ञान के छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप और फेलोशिप करने का मौका मिलेगा। समर-विंटर वैकेशन रिसर्च और कई बड़े सम्मेलनों में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय अब अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों और सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा।

BHU स्टूडेंट की मौत का मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UP Police के दो कांस्टेबलों के खिलाफ चार्जशीट की स्टेटस मांगी👉इलाहाबा...
28/11/2024

BHU स्टूडेंट की मौत का मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UP Police के दो कांस्टेबलों के खिलाफ चार्जशीट की स्टेटस मांगी
👉इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के 24 वर्षीय स्टूडेंट की मौत के मामले में कथित रूप से शामिल पाए गए दो पुलिस कांस्टेबलों और एक होमगार्ड के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है या नहीं।
👉यह मामला एक स्टूडेंट से संबंधित है, जो 2020 में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों की संलिप्तता के आरोप थे।

2022 में CB-CID ​​ने अपनी जांच में पाया कि 2020 में स्थानीय पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार किया गया शव BHU के एक स्टूडेंट का था। हाईकोर्ट के समक्ष इस दलील ने पुष्टि की कि लापता स्टूडेंट अब जीवित नहीं है।

अप्रैल, 2024 में यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को सूचित किया कि उसे BHU लापता स्टूडेंट मामले में तत्कालीन स्टेशन हाउस ऑफिसर बीबी तिवारी, सब इंस्पेक्टर कुंवर सिंह और पीएम त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत मिश्रा और कांस्टेबल ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ कोई पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं।

फुटबॉल मैच : जोरदार प्रदर्शन के बीच बीएचयू हारा, विद्यापीठ ने जीता मैच👉छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शि...
26/11/2024

फुटबॉल मैच : जोरदार प्रदर्शन के बीच बीएचयू हारा, विद्यापीठ ने जीता मैच
👉छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से सेंट्रल जोन अंतर-विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष 2024 के चौथे दिन आईआईटी और डीपीएस आजाद नगर के मैदान पर मैच खेले गए।
👉देवी अहिल्या विवि इंदौर ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को 6-4 से हराया। तीसरे मैच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय बनारस ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 2-0 से मात दी। बताते चलें कि इस मैच के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

BHU में मिलेगी एम्स जैसी सुविधा: अब होगी रोबोटिक्स सर्जरी, रेफर नहीं किए जाएंगे मरीज; इन मुद्दों पर बनी सहमतिबीएचयू, स्व...
24/11/2024

BHU में मिलेगी एम्स जैसी सुविधा: अब होगी रोबोटिक्स सर्जरी, रेफर नहीं किए जाएंगे मरीज; इन मुद्दों पर बनी सहमति

बीएचयू, स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय के बीच हुआ एमओयू
शुक्रवार को नई दिल्ली में बीएचयू, शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच हुए एमओयू के तहत ये समझौते हुए। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कुल आठ मुद्दों पर एमओयू किया गया है। इस समझौते के तहत दिल्ली एम्स और आईएमएस बीएचयू के बीच सहयोग बढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि इस एमओयू से एम्स दिल्ली और आईएमएस बीएचयू के बीच साझेदारी बढ़ेगी।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही रोबोटिक्स सर्जरी की संभावनाओं पर काम किया जाएगा। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत किया गया यह एमओयू आईएमएस बीएचयू को विश्वस्तरीय संस्थान के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा। दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान साझेदारी बढ़ेगी। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि एक संस्थान को दो मंत्रालयों से सहयोग दिया जाना बड़ी उपलब्धि है। समझौते के तहत गंभीर बीमारियों में भी मरीजों को रेफर करने के बजाय उनके इलाज की तमाम सुविधाएं उन्हें बीएचयू में ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

  Congratulations to Dr. Amar Singh, English, Mahila Mahavidyalaya, on receiving the prestigious Habilitation degree fro...
23/11/2024



Congratulations to Dr. Amar Singh, English, Mahila Mahavidyalaya, on receiving the prestigious Habilitation degree from the renowned Bergische University Wuppertal, . Dr. Singh has been recognized for his excellent research on Human/ .



Banaras Hindu University - Varanasi Ministry of Education University Grants Commission MyGovIndia Bergische Universität Wuppertal

जर्मन भाषा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को जर्मनी में नौकरी मिलेगी। उन्हें होटल, अस्पताल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज में करने...
20/11/2024

जर्मन भाषा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को जर्मनी में नौकरी मिलेगी। उन्हें होटल, अस्पताल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज में करने का मौका मिलेगा। जर्मन मैकडॉनल्ड्स के फ्रेंचाइजी ने ऑफर दिया। वहीं बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया भी चल रही है। सभी विभागों के छात्रों का चयन नौकरियों के लिए हो रहा है। 
जर्मन मैकडॉनल्ड्स के फ्रेंचाइजी डॉ. जोसेफ नौयमायर ने बताया कि ए-2 स्तर पर पार्ट टाइम और बी-1/बी-2 स्तर पर फुल टाइम जॉब की योग्यता चाहिए। छात्रों को जॉब से पहले पेड ट्रेनिंग और इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा। जर्मनी में स्किल्ड युवाओं की भारी मांग है। फुल टाइम जाब के लिए अभ्यर्थियों का पहले इंटरव्यू होगा। उसके बाद उनका प्लेसमेंट किया जाएगा। 
Credit-

ॐ शान्ति 🙏 महामना के पौत्र और बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन👉प्रयागराज के संरक्षक न्यायमूर्ति गिरिधर मालव...
18/11/2024

ॐ शान्ति 🙏 महामना के पौत्र और बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन
👉प्रयागराज के संरक्षक न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कई महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका निधन जार्ज टाउन स्थित आवास पर करीब सुबह 6:30 बजे हुआ। निधन की खबर पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं।
👉न्यायमूर्ति मालवीय भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र थे। बीते बीएचयू दीक्षांत समारोह में वह ह्वीलचेयर पर आए थे। वर्ष 2014 में वाराणसी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही प्रयागराज में शोक की लहर दौड़ गई। शहरवासी पहले तो उनके निधन की पुष्टि के लिए एक-दूसरे को फोन करते रहे। निधन के पुष्टि होने पर लोगों की आंखें नम हो गईं।

अविनाशी काशी में दिव्य-भव्य देव दीपावली की अद्भुत छटा... ❤️बाबा विश्वनाथ की जय! हर हर गंगे!                             ...
15/11/2024

अविनाशी काशी में दिव्य-भव्य देव दीपावली की अद्भुत छटा... ❤️

बाबा विश्वनाथ की जय! हर हर गंगे!

स्वर्ण सा चमक लिए देव दीवाली को तैयार हमारी काशी ❤️Credit-
13/11/2024

स्वर्ण सा चमक लिए देव दीवाली को तैयार हमारी काशी ❤️
Credit-

मनमर्जी:-हाईकोर्ट में कुलपति के विशेषाधिकार के खिलाफ याचिका👉बीएचयू में तीन साल से एक्जूटिव काउंसिल का गठन नहीं हुआ था जि...
12/11/2024

मनमर्जी:-हाईकोर्ट में कुलपति के विशेषाधिकार के खिलाफ याचिका
👉बीएचयू में तीन साल से एक्जूटिव काउंसिल का गठन नहीं हुआ था जिसे लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे थे
👉बीएचयू एक्ट में सेवेन-सी (5) में आपातकाल में कुलपति को विशेषाधिकार दिया गया है। बिना ईसी के फैसले लिये जा सकते हैं, लेकिन अगली ईसी की बैठक में वैधता भी देनी होती है। लेकिन, बीएचयू में तीन साल से कोई कोई ईसी ही नहीं है तो बैठक कहां होगी।
👉हरिकेश बहादुर सिंह नाम के व्यक्ति ने ये जनहित याचिका 5 नवंबर को फाइल की है। हाल ही में बीएचयू में रेक्टर पर की नियुक्ति इसी सेवेन-सी (5) नियम के तहत की गई थी। वहीं, आरोप ये भी है कि बाकी की नियुक्तियां, प्रमोशन, भर्तियां आदि कई फैसले इसी नियम से हुये हैं।

हरिकेश बहादुर सिंह ने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस के तहत बहुत ज्यादा पैसे खर्च किये गये। इसकी भी जांच होनी चाहिए। हरिकेश बहादुर ने इसकी राष्ट्रपति से भी शिकायत की है। कहा कि विश्वविद्यालय में बिना ईसी के वित्त, निवेश, प्रॉपर्टी पर कई फैसले हुये हैं। जमकर खर्चे हो रहे हैं।
साभार:- अमर उजाला

दीक्षांत समारोह 14 से 16 दिसंबर को आयोजित होगी। 7 दिसंबर से साफ उत्तरीय ले सकते हैं।
10/11/2024

दीक्षांत समारोह 14 से 16 दिसंबर को आयोजित होगी। 7 दिसंबर से साफ उत्तरीय ले सकते हैं।

BHU के पूर्व छात्र को शोध के लिए 5.47 करोड़ मिली अमेरिका से👉दक्षिण भारत में फसलों पर विशालकाय अफ्रीकी घोंघों ने तबाही मचा...
07/11/2024

BHU के पूर्व छात्र को शोध के लिए 5.47 करोड़ मिली अमेरिका से
👉दक्षिण भारत में फसलों पर विशालकाय अफ्रीकी घोंघों ने तबाही मचाई है। ऐसे में फसलों को घोंघा अटैक से बचाने के लिए अमेरिका ने बीएचयू के पूर्व छात्र को 5.47 करोड़ दिए हैं। 
👉कृषि फसलों को घोंघे की मार से बचाने के लिए अमेरिकी सरकार ने बीएचयू के पूर्व छात्र अभिनव मौर्या को 5.47 करोड़ रुपये का ग्रांट दिया है। अमेरिकी कृषि विभाग के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर ने स्मॉल बिजनेस इनोवेशन रिसर्च के नाम से ये फंड जारी किया है। उन्हें स्नेल और स्लग पर कंट्रोल के लिए ये फंड दिया गया है। अब अभिनव भारत और आसपास के देशों में कीट नियंत्रण के लिए दो साल तक रिसर्च करेंगे।
👉

जौनपुर के खपरहां स्थित समसपुर गांव के निवासी अभिनव बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान से बीएससी-एजी किया है। इन दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एपेक्स बेट टेक्नोलॉजीज में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। अभिनव ने अपने रिसर्च में घोंघों की समस्या को खत्म करने के लिए एक बेट फॉर्मूलेशन की तकनीक तैयार की है। इसे सेमियो केमिकल बेट टेक्नोलॉजी का नाम दिया है। इसमें इन्होंने ग्रैन्यूल्स यानी कि पशुआहार के आकार जैसे दाने बनाए हैं।

बुआई के समय खेत को बीच में कहीं थोड़ी सी खाली जगह छोड़ देनी चाहिए। इन दानों का इसी जगह पर छिड़काव किया जाता है। इससे दोनों तरह के घोंघे फसलों से दूर बीच में एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं। यहां पर वो इसे खाएंगे और वहीं मर कर खाद बन जाएंगे। इससे फसलों में रत्ती भर भी केमिकल नहीं मिलता।

BHU में काम कर रहे हैं कई सलाहकार, कार्यालय में रिकॉर्ड नहीं👉आईएमएस-बीएचयू समेत विश्वविद्यालय में कई सलाहकारों की नियुक्...
06/11/2024

BHU में काम कर रहे हैं कई सलाहकार, कार्यालय में रिकॉर्ड नहीं
👉आईएमएस-बीएचयू समेत विश्वविद्यालय में कई सलाहकारों की नियुक्ति की गई है और इसके लिए उन्हें मानदेय भी दिया जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय के कार्यालय में इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। चौंकाने वाली बात यह है कि एक आरटीआई के जवाब में 17 अक्टूबर 2024 को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जो जवाब दिया गया उसमें बताया गया है कि कार्यालय में इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है।
👉आईएमएस बीएचयू के प्रोफेसर ओमशंकर ने शनिवार को हृदय रोग विभाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विश्वविद्यालय प्रशासन पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में कितने सलाहकार नियुक्त हुए और उन्हें कितना मानदेय दिया जाता है। किस आदेश से उनकी नियुक्ति हुई। यह सब जवाब आरटीआई में मांगा गया था। 
👉प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने 2022 में सलाहकार की नियुक्ति का आदेश भी दिखाया। जिसमें कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक रहे प्रोफेसर रमेश चंद्र को सलाहकार नियुक्त किया गया प्रोफेसर ओम शंकर का कहना है कि आईएमएस बीएचयू समेत अन्य जगहों पर इंस्टिट्यूट ऑफ इमीनेंस फंड से  सलाहकारों की नियुक्ति की गई है।

उनका कहना है कि विश्वविद्यालय में एक्जीक्यूटिव काउंसिल के नियम के विपरीत न केवल नियुक्तियां हुई है बल्कि शिक्षकों के प्रमोशन और वेतन वृद्धि की गई है। काउंसिल के अनुमति के बिना न तो नियुक्ति की जा सकती है और ना ही कोई प्रमोशन जैसे फैसले लिए जा सकते हैं।

विश्वविद्यालय में पिछले 3 साल से काउंसिल ना होने के बाद भी कुलपति द्वारा अपने इमरजेंसी पावर का दुरुपयोग कर इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। ऐसा करके कुलपति न केवल नियमों की अवहेलना कर रहे हैं बल्कि प्रधानमंत्री को भी नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं। प्रोफेसर ओमशंकर ने प्रधानमंत्री से नियमों की अनदेखी करने के मामले में जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।
साभार-अमर उजाला

बीएचयू ने अपने सफाई और सहायक सेवाएं इकाई द्वारा आज से घर-घर जाकर कचरा संग्रहण अभियान की शुरुआत की गयी है। यह महत्वपूर्ण ...
05/11/2024

बीएचयू ने अपने सफाई और सहायक सेवाएं इकाई द्वारा आज से घर-घर जाकर कचरा संग्रहण अभियान की शुरुआत की गयी है। यह महत्वपूर्ण पहल विश्वविद्यालय के सभी आवासीय क्षेत्रों, छात्रावासों और शैक्षणिक,प्रशासनिक भवनों में ठोस कचरे के प्रबंधन के लिए प्रभावी रूप से काम करने के लिए बनाई गई है

15 क्षेत्रों में सफाईकर्मी करेंगे काम

प्रोफेसर सरफराज आलम ने बताया कि परिसर को तीन ब्लॉकों में रणनीतिक रूप से विभाजित किया गया है। जिसमें आवासीय क्षेत्र, छात्रावास और शैक्षणिक/प्रशासनिक भवन आवासीय क्षेत्रों को 15 क्षेत्रों में और विभाजित किया गया है, प्रत्येक को कचरा संग्रहण के लिए एक तिपहिया वाहन आवंटित किया गया है। परिसर में विभिन्न स्थानों पर जैविक कचरे को एकत्र करने के लिए खाद के गड्ढे बनाए गए हैं, जो घरेलू, छात्रावास और कैंटीन से जैविक कचरे को इकट्ठा करते हैं, ताकि खाद निर्माण की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके।

04/11/2024

बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर को पेपर लेस करने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां एचएमआईएस (हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉरमेशन सिस्टम) एक महीने में शुरू हो जाएगा। इससे मरीजों को घर बैठे एक्स-रे और ब्लड रिपोर्ट मिल जाएगी। अगर मरीज एक्स-रे की फिल्म नहीं लेंगे तो उसका पैसा कुछ कम लगेगा। हालांकि अभी शुल्क तय नहीं हुआ है।

रजिस्ट्रार प्रो. अरुण कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अवैध तरीके से 12 पेड़ कटवाने का आरोप👉बीएचयू रजिस्ट्रार के खिलाफ व...
03/11/2024

रजिस्ट्रार प्रो. अरुण कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अवैध तरीके से 12 पेड़ कटवाने का आरोप
👉बीएचयू रजिस्ट्रार के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कराकर अवैध तरीके से 12 पेड़ की कटाई का आरोप लगाया है। बताते चलें कि 26 पेड़ों की अवैध कटाई मामले में 11 नवंबर को एनजीटी में सुनवाई होगी। मामले में गठित जांच कमेटी ने कहा कि विवि प्रशासन को न तो लकड़ियां मिलीं और न ही चोर।
👉वृक्ष संरक्षण अधिनियिम और यूपी इमारती लकड़ी व अन्य लकड़ी अभिवहन एक्ट की धाराओं में मुकदमा किया गया है। वहीं, चंदन के सात समेत कुल 26 पेड़ों के भी काटने के मामले को लेकर एनजीटी में सुनवाई 11 नवंबर को है।
साभार- अमर उजाला

01/11/2024

थीसिस की चोरी को लेकर बीएचयू के केंद्रीय पुस्तकाल ने सराहनीय पहल की है। इससे शोध करने वाले विद्यार्थियों की थीसिस चोरी नहीं हो सकेगी। यूजीसी ने थीसिस को ऑनलाइन अपलोड करवाने का निर्देश दिया था।

शुभ दिवाली ❤️
31/10/2024

शुभ दिवाली ❤️

Address

BHU
Varanasi
221005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BHU Diaries posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BHU Diaries:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Varanasi

Show All