BHU Diaries

BHU Diaries BHU छात्रों,शिक्षकों, हॉस्टलों, डेलिगेस? This Page " BHU Diaries " is created with the view of solving out all sort of students ailment in the campus.

Its a way of knowing about current time events and news. It covers whole BHU including IIT-BHU and its BHU-RGSC, Mirzapur and important and motivating news from outer world. Creativity DEVELOPMENT is also aim in developing such pages.

इंटर फैकल्टी महिला फुटबॉल प्रतियोगिता दिनांक 17-01-25 को आयोजित होनी है l इच्छुक संस्थान/संकाय और कॉलेज अपनी एंट्री 13-0...
28/12/2024

इंटर फैकल्टी महिला फुटबॉल प्रतियोगिता दिनांक 17-01-25 को आयोजित होनी है l इच्छुक संस्थान/संकाय और कॉलेज अपनी एंट्री 13-01-25 से पहले [email protected] पर मेल कर दे l और किसी प्रकार की सहायता के लिए डॉo रोबिन सिंह, इंचार्ज फुटबॉल से संपर्क करें l

बीएचयू स्थित राजा राममोहन राय छात्रावास में छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि...
28/12/2024

बीएचयू स्थित राजा राममोहन राय छात्रावास में छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और 2 मिनट का मौन रखकर की गई।

आईएमएस बीएचयू के डाक्टर दस साल के बच्चे के लिए भगवान का रूप बने। सर्जरी कर ट्यूमर को निकाला और नया जीवन दिया। बताते चलें...
27/12/2024

आईएमएस बीएचयू के डाक्टर दस साल के बच्चे के लिए भगवान का रूप बने। सर्जरी कर ट्यूमर को निकाला और नया जीवन दिया। बताते चलें कि 20 डॉक्टरों की टीम ने किया 10 घंटे ऑपरेशन किया और ये सफलता प्राप्त की। कैंसर संस्थान में बच्चे की कीमोथेरेपी होगी। बताया जा रहा है कि किडनी भी निकालनी पड़ी

अब क्या ही कहा जाय🥴
27/12/2024

अब क्या ही कहा जाय🥴

दक्षिणी परिसर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय  में मालवीय जयंती 2024 का सफल योजना किया गयाl इस उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों...
26/12/2024

दक्षिणी परिसर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मालवीय जयंती 2024 का सफल योजना किया गयाl इस उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रातःकाल आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र एवं श्रीमती चारुलता मिश्रा तथा परिसर के अधिकारियो द्वारा मालवीय उद्यान मे मालवीय प्रतिमा के समक्ष देवाधि देव पूजन एवं दिन का शुभारंभ किया l मालवीय जयंती 2024 के अंतर्गत छात्र कल्याण पहल समिति (राजीव गांधी दक्षिणी परिसर) की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम (23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2024) का आयोजन किया गया जिसमें अंतर्गत विभिन्न प्रतिज्ञाओं का आयोजन किया गया जैसे मुख्यतः रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, कोलाज़, निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्लासिकल नृत्य तथा सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l जिसमें परिसर के छात्रों द्वारा प्रतिभाग लिया गया तथा अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतिवर्ष के भाँति इस वर्ष भी मालवीय दीपावली का आयोजन किया गया । इस वर्ष के मुख्य अतिथि माननिय
श्री अरविंद कुमार मिश्रा,जनपद न्यायधीश मिर्जापुर और समानित अतिथि श्री विनय आर्य
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा अतिथि एडo अनुपम द्विवेदी अधिवक्ता उच्चन्यायलाय, प्रयागराज रहे l मुख्य अतिथ, आचार्य प्रभारी और अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन कर सांयकाल में मालवीय दीपावली का शुभारंभ किया गया तदुपरांत छात्रों, शिक्षकों, अधिकारियों सहित परिसर वासियों के दीपक जलाया गया । इस वर्ष परिसर में 7000 हजार दीपक जलाये गए औऱ आकाश प्रदीप भी उड़ाए गए । इस वर्ष छात्र कल्याण पहल समिति (राजीव गांधी दक्षिणी परिसर) की ओर से एक संस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्रों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई इनमे मुख्यतः नृत्य, गायन, कविता पाठ आदि कार्यक्रम शामिल थेl उसके पाश्चात्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गयाl
इस अवसर पर परिसर के सभी शिक्षकगण , अधिकारीगण , कर्मचारी गण, विद्यार्थीयो और सभी अन्तवासियो ने बढ चढ करभाग लिया और उपस्थित रहे I

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान शिक्षाविद् व समाज सुधारक भारत रत्न महामना पं. मदन मोदन मालवीयय जी की जयंती क...
25/12/2024

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान शिक्षाविद् व समाज सुधारक भारत रत्न महामना पं. मदन मोदन मालवीयय जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी आरंभ हो गई है। कुलगुरू प्रो. संजय कुमार तथा वन संरक्षक, वाराणसी, डॉ. रवि कुमार सिंह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

विश्वविद्यालय परिसर स्थित ऐतिहासिक मालवीय भवन के प्रांगण में 25 से 27 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में तकरीबन 800 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शनी में साढ़े सात हज़ार प्रदर्श रखे गए हैं।

प्रातः स्मरणीय,पूज्यनीय महामना जी का निजी कक्ष  ❤️ ये टेबल,कुर्सी और रूम जहां से महामना ने विश्वविद्यालय को सींचा और बगि...
25/12/2024

प्रातः स्मरणीय,पूज्यनीय महामना जी का निजी कक्ष ❤️ ये टेबल,कुर्सी और रूम जहां से महामना ने विश्वविद्यालय को सींचा और बगियाँ बनाया।

25/12/2024

बीएचयू के अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र के 10 साल पूरा होने पर 25 और 26 दिसंबर को 11वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

25/12/2024

मालवीय जयंती की शुभकामनाएं 🙏

25/12/2024

प्रधानमंत्री जी का महामना मालवीय जी को श्रद्धांजलि 🙏



मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी तैयारियां चल रही है ❤️🔥
24/12/2024

मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी तैयारियां चल रही है ❤️🔥

महिला महाविद्यालय बीएचयू में रोजगारपरक नृत्य कार्यशाला का आयोजनछात्राओं के संपूर्ण चरित्र विकास और रोजगारपरक कौशल विकसित...
24/12/2024

महिला महाविद्यालय बीएचयू में रोजगारपरक नृत्य कार्यशाला का आयोजन

छात्राओं के संपूर्ण चरित्र विकास और रोजगारपरक कौशल विकसित करने के उद्देश्य से महिला महाविद्यालय बीएचयू के नृत्यानुभाग और प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्त्वावधान में द्विदिवसीय नृत्य कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि यूके से पधारी कथक कलाकार सुश्री अनुराधा चतुर्वेदी रहीं। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो. लयलीना भट्ट ने तैयार की, स्वागत प्रो. मुक्ता सिंह ने किया, और संचालन डॉ. रुक्मिणी जायसवाल ने किया। कार्यशाला में लगभग 40 छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं।

महिला महाविद्यालय (MMV BHU)  में मालवीय जयंती के उपलक्ष्य में विद्यार्थि कल्याणकारी पहल और पहल परामर्श प्रकोष्ठ के द्वार...
24/12/2024

महिला महाविद्यालय (MMV BHU) में मालवीय जयंती के उपलक्ष्य में विद्यार्थि कल्याणकारी पहल और पहल परामर्श प्रकोष्ठ के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिसमें आम, लीची और ताड़ शामिल थे।

गांधी और BHU
23/12/2024

गांधी और BHU

बीएचयू के सयाजी राव केंद्रीय ग्रंथालय का शुक्रवार को विस्तार हो गया। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने सात सौ सीटों वाला न...
23/12/2024

बीएचयू के सयाजी राव केंद्रीय ग्रंथालय का शुक्रवार को विस्तार हो गया। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने सात सौ सीटों वाला नया विस्तार खंड विद्यार्थियों को समर्पित किया। पांच मंजिला इस नए विस्तार खंड के साथ बीएचयू के केंद्रीय ग्रंथालय की क्षमता 2021 के मुकाबले तीन गुना हो गई। इस विस्तार खंड में 50 हजार किताबें रखने की जगह भी होगी। केंद्रीय ग्रंथालय के तीन अनुभाग भी इसमें स्थानांतरित किए जाएंगे।

BHU के डिप्टी चीफ प्राॅक्टर पर गंभीर आरोप, मुकदमे से नाम हटाने का छात्र पर बना रहे दबाव
22/12/2024

BHU के डिप्टी चीफ प्राॅक्टर पर गंभीर आरोप, मुकदमे से नाम हटाने का छात्र पर बना रहे दबाव

बीएचयू कैंपस बाहरियों के लिए 'उड़ता पंजाब' की राह पर है। नॉरकोटिक्स पुलिस द्वारा बीएचयू के ठीक बाहर एक करोड़ से ज्यादा क...
22/12/2024

बीएचयू कैंपस बाहरियों के लिए 'उड़ता पंजाब' की राह पर है। नॉरकोटिक्स पुलिस द्वारा बीएचयू के ठीक बाहर एक करोड़ से ज्यादा की नशीली दवाओं की खेप पकड़े जाने के बाद नशा के आदी लोग सावधान हो गए हैं। सप्ताह भर से सुनसान बगीचों मे बैठकर नशे करने वाले अब नहीं दिख रहे हैं। लेकिन, नशे में इस्तेमाल की गई चीजें अभी भी उन जगहों पर बिखरी पड़ीं हैं। बीएचयू के छात्रों के इनपुट पर अमर उजाला ने पड़ताल की तो नशे के लिए कैंपस में दो हॉटस्पॉट चिन्हित हुए।

बीएचयू कैंपस बाहरियों के लिए 'उड़ता पंजाब' की राह पर है। नॉरकोटिक्स पुलिस द्वारा बीएचयू के ठीक बाहर एक करोड़ से ज्य....

समाचार पत्र के पन्नों से
18/12/2024

समाचार पत्र के पन्नों से

Address

BHU
Varanasi
221005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BHU Diaries posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BHU Diaries:

Videos

Share