8 महीने पहले घर से स्कूल जाते समय दो सगे भाई लापता हो गए थे जिनकी बरामदगी के लिए गाजीपुर पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी वहीं पिता हनुमान प्रजापति बच्चों का अपहरण किए जाने की शिकायत कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। अब पुलिस ने दोनों बच्चों को दिल्ली स्थित एक फैक्ट्री से बरामद कर लिया है जहां वह मजदूरी कर रहे थे। गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि "दोनों बच्चों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी तभी उनके द्वारा आधार अपडेट किए जाने के मैसेज आए, इसके जरिए बच्चों का सुराग लगा जिसके बाद गाज़ीपुर पुलिस टीम द्वारा दिल्ली स्थित एक फैक्ट्री से दोनों को बरामद कर लिया गया। पूछताछ में जो जानकारी हासिल हुई है। उसके मुताबिक दोनों बच्चे अपने पिता द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण घर से भाग गए थे, इस घटना से पूर्व भी एक बार इन बच्चों द्वारा घर से भागने का प्रयास किया गया
उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिनों से चल रही विद्युतकर्मियों की हड़ताल आज खत्म हो गई है, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से हुई बातचीत के बाद विद्युतकर्मियों ने यह फैसला लिया।
The strike of the electrical workers, which has been going on for three consecutive days in Uttar Pradesh, has come to an end today, after a conversation with Energy Minister AK Sharma, the electrical workers took this decision.
#हमारे_बारे_में
"दूरगामी सोच, एक प्रतिष्ठित सामाजिक मीडिया संस्थान के रूप में स्थापित होने की है लेकिन फिलहाल मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को खुद से जोड़ना है"।
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
#hindipatti #upelecrticitysrike #electricitystrike #uttarpradesh #bijlihadtal
फेसबुक पेज:
https://www.facebook.com/Hindi-Patti-103241162521682/
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/hindi_patti/
यूट्यूब:
https://www.youtube.com/channel/UCbv5OHAueyE3gip_Vgm7KGw
ट्विटर:
https://twitter.com/hindi_patti?s=08
पिछले साल गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जोरशोर से चुनाव लड़ा और कांग्रेस को पीछे धकेल कर गुजरात में मुख्य विपक्षी पार्टी के साथ साथ देश में राष्ट्रीय पार्टी बन गई. गुजरात में अच्छे प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि वह मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी.
In the assembly elections held in Gujarat last year, the Aam Aadmi Party fought vigorously and pushed the Congress back to become the main opposition party in Gujarat as well as the national party in the country. After a good performance in Gujarat, the Aam Aadmi Party has announced that it will contest all the assembly seats in the state with full vigor in the upcoming assembly elections to be held in Madhya Pradesh.
#madhyapradesh #aamadmiparty#bjp #congress #hindipatti #ghazipur
#हमारे_बारे_में
"दूरगामी सोच, एक प्रतिष्ठित सामाजिक मीडिया संस्थान के रूप में स्थापित होने की है लेकिन फिलहाल मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को खुद से जोड़ना है"।
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर
स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर के परिसर में स्थापित स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद सिंह की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का पीजी कॉलेज में आगमन हुआ था। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कछुए की चाल से चल रहे सड़क के निर्माण कार्य ने खरगोस की रफ्तार पकड़ ली, निर्माण कार्य की रफ्तार तो तेज हो गई लेकिन इस निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी खुद का चेहरा कालिख से बचाने के लिए सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान देना भूल गए नतीजतन आज कुछ दिनों के भीतर ही इस सड़क की रोड़ी-बजरी उखड़ कर मिट्टी सड़क के नीचे की मिट्टी उदित हो गई। इस घटिया सड़क निर्माण में कौन दोषी है यह जांच का विषय है लेकिन हम सभी जानते हैं कि इस देश में बिना राजनैतिक दबाव के एक ग्राम पंचायत के सचिव पर भी कार्यवाई नहीं होती तो बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों पर बिना राजनैतिक दबा
#twin_tower के ध्वस्तीकरण का वायरल वीडियो, लोगों ने खूब video शेयर किए। #video #viral #viralvideo #vira
हैदराबाद में चल रहे धार्मिक तनाव के बीच तेलंगाना के दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा " तेलंगाना के अंतिम निजाम मीर उस्मान अली खान ने एक फ़रमान किया था जिसके अनुसार बिना अनुमति के ना कोई जनसभा कर सकता था, ना कोई भाषण दे सकता था, ना कोई स्कूल खोल सकता था और ना ही कोई लाइब्रेरी खोल सकता था लेकिन उस्मान साहब यह नहीं जान पाए कि यह फरमान उनका उनका आखिरी फ़रमान होगा; मैं आज के निजाम केसीआर को बताना चाहता हूं कि तुम्हारा ये प्रोहिबिटरी ऑर्डर अन्तिम फ़रमान होगा इसके बाद तुम्हारी भी छुट्टी हो जायेगी"।
BJP National President JP Nadda, who was on a tour of Telangana amid the ongoing religious tension in Hyderabad, said, "The last Nizam of Telangana, Mir Osman Ali Khan had made a decree according to which no public meeting should be held without permission. Could, no one could give a speech, no one could open a school and no one could open a library But Usman Sahib did not know that this decree would be his last order; I want to tell today's Nizam KCR that this Prohibitory Order of yours will be the last decree, after which you will also be discharged".
हम कौन है