बुरबक बिहारी

बुरबक बिहारी This page covers all official announcement/information of Vaishali District

नगर परिषद, हाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत मानसून अवधि में शहरी क्षेत्र में होने वाले जल जमाव एवं जल निकासी पर आज जिला पदाधिक...
27/06/2024

नगर परिषद, हाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत मानसून अवधि में शहरी क्षेत्र में होने वाले जल जमाव एवं जल निकासी पर आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में हाजीपुर के विधायक श्री अवधेश सिंह, नगर परिषद के सभापति श्रीमती संगीता कुमारी भी उपस्थित रहें। बीएसएनल गोलंबर पर एनएचएआई द्वारा कन्वर्ट-पुलिया के शहर के नालियों के ढलान के अनुरूप निर्माण नहीं किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए एनएचएआई के कार्यकारी एजेंसी को मानक के अनुरुप पुलिया का निर्माण शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वसंत विहार के पास के पुलिया को शीघ्र ही शेष भाग के निर्माण को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। ताजबाज पोखर के भरने के बाद ताजबाज से सुभाष चौक तक ह्यूमन पाइप लगाकर जल निकासी प्राकृतिक बहाव से करने का सुझाव स्थानीय विधायक श्री अवधेश सिंह द्वारा दिया गया।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा निर्देश दिया गया कि नाला-नाली पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर संरचना खड़ा करने वालों को नोटिस दें एवं प्राथमिकी दर्ज कराएं। साथ ही कोनहारा घाट से गर्दानिया चौक वाले रास्ते में अवैध रूप से शहरी क्षेत्र में खटाल रखने एवं गंदा पानी सड़क पर बहाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। शहर में नाला नाली की सफाई शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बुडको द्वारा शहरी क्षेत्र में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज का निर्माण के क्रम में जिन सड़कों को तोड़ा या क्षतिग्रस्त किया गया, उसे शीघ्र ही मरम्मती करने का निर्देश बुडको के हाजीपुर के कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार तथा नगर प्रबंधक भी उपस्थित थे।

21/06/2024

माननीय कृषि मंत्री के द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन लॉटरी की प्रक्रिया का किया गया शुभारंभ
(दिनांक 21.06.2024)
माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार श्री मंगल पाण्डे के द्वारा आज कृषि यांत्रिकरण योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन लॉटरी की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा किसानों के बीच मिलेट्स (मड़ुआ, ज्वार, बाजरा एवं साँवा) के बीज, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पौधा संरक्षण हेतु एग्री क्लिनिक एवं मधुमक्खीपालन प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को उपादान/प्रमाण-पत्र आदि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव, कृषि विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा की गई।
माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चतुर्थ कृषि रोड मैप अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना के अन्तर्गत कुल 82.25 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त है तथा केन्द्र प्रायोजित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन (SMAM) अंतर्गत कुल 104.16 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त है। उन्होंने कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना अन्तर्गत कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक का अनुदान देने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि कृषि यांत्रिकीकरण योजनान्तर्गत फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों यथाः स्ट्रॉ रीपर, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, रीपर कम बाइंडर, स्ट्रा बेलर, ब्रस कटर इत्यादि यंत्रों पर विशेष बल दिया गया है। लघु/सीमांत किसानों के लिए छोटे यंत्र यथा हसियाँ, कुदाल, खुरपी, मेज सेलर एवं वीडर का किट बनाकर अनुदानित दर पर दिया जा रहा है। यांत्रिकरण योजनान्तर्गत बुआई से पूर्व तथा कटाई के उपरांत तक उपयोग होने वाले कुल 75 प्रकार के यंत्रों यथा कल्टीवेटर, डिस्क हैरो, पोटैटो प्लांटर, पैडी ट्रांसप्लांटर, मल्टी क्रॉप थ्रेसर, टी प्लकर, पोटैटो डीगर, मखाना पॉपिंग मशीन, राईस मिल, फ्लोर मिल, चौफ कटर, पावर टीलर एवं रोटावेटर आदि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है।
अनुदानित दर पर कृषि यंत्र के लिए अभी तक कुल 77867 आवेदन प्राप्त
सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि कृषि यांत्रिकरण योजना का मुख्य उदेश्य अनुदानित दर पर उन्नत कृषि यंत्रों का पहुँच किसानों तक उपलब्ध कराना है, ताकि किसान उचित समय पर शष्य क्रियाओं का निष्पादन कर कृषि उत्पाद/उत्पादकता में वृद्वि कर सके। उन्होंने बताया कि पहली बार यांत्रिकरण योजना के लिए किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने हेतु आवेदन की सुविधा अप्रैल माह से ही शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि 31 मई, 2024 तक प्राप्त कुल 77867 आवेदनों में से लॉटरी के माध्यम से विभिन्न यंत्रों के जिलावार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के अधीन परमिट निर्गत किया जा रहा है। इसके बाद 26 जून से 05 जुलाई, 2024 तक सभी जिला मुख्यालय में प्रथम जिलास्तरीय यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया जायेगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना भी चरणबद्ध तरीके से की जा रही है।
इस अवसर पर कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार लाल, अपर निदेशक (शष्य) श्री धनंजयपति त्रिपाठी, निदेशक बामेती श्री आभांशु सी॰ जैन, संयुक्त निदेशक, कृषि अभियंत्रण श्री आलोक कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

21 साल की उम्र में पहली भारतीय महिला Pilot सरला ठकराल
17/06/2024

21 साल की उम्र में पहली भारतीय महिला Pilot सरला ठकराल

आज दिनांक 20. 5.2024 को 21- हाजीपुर (अ. जा.)में मतदान संपन्न हुआ, जिसमें (6:00 बजे अपराह्न तक अनुमानित) 56.84% निर्वाचको...
21/05/2024

आज दिनांक 20. 5.2024 को 21- हाजीपुर (अ. जा.)
में मतदान संपन्न हुआ, जिसमें (6:00 बजे अपराह्न तक अनुमानित) 56.84% निर्वाचकों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
पुरुष :53.60%
महिला: 60.59%

विश्व पृथ्वी दिवस (Earth Day) हर साल 22 अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्याव...
22/04/2024

विश्व पृथ्वी दिवस (Earth Day) हर साल 22 अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है। पृथ्वी दिवस की शुरुआत 1970 में अमेरिका के एक शहर के संतर द्वारा की गई थी। धीरे-धीरे इस उत्सव को सभी देशों द्वारा बनाया जाने लगा है। आज के समय में पृथ्वी बहुत दूषित हो गई है। प्रदूषण, वनों की कटाई, जलवायु परिवर्तन, और अन्य पर्यावरण संकटों के चलते हमारी पृथ्वी को खतरा है। इस दिन को मनाने से हम अपनी पृथ्वी को रहने के लिए एक खुशहाल, स्वस्थ जगह बना सकते हैं और इसे सुरक्षित रख सकते हैं


#विश्वपृथ्वी दिवस

22/03/2024

बिहार दिवस की 112 वी वर्षगांठ पर वैशाली के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने केक काटकर सभी लोगों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी।


देश एवं प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।  #सरस्वतीपुजा
14/02/2024

देश एवं प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
#सरस्वतीपुजा

 #बहुत ही दुःखद समाचार  🙏🙏श्री बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर के पुर्व पूजारी एवं वर्तमान मे श्री बाबा हरिहर नाथ मंदिर के मुख...
05/02/2023

#बहुत ही दुःखद समाचार 🙏🙏
श्री बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर के पुर्व पूजारी एवं वर्तमान मे श्री बाबा हरिहर नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी मद्रासी बाबा का आकस्मिक निधन हो गया है। इस दुःख कि घड़ी मे भगवान उनके परिवार को हिम्मत प्रदान करे एवं इनकी आत्मा को ईश्वर के चरणों मे स्थान प्रदान करे।🙏🙏🙏🙏
शत शत नमन🙏🙏😭😭🙏🙏
ॐ शांति। ॐ शांति।। ॐ शांति

Address

Hajipur
Vaishali
844117

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बुरबक बिहारी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Nearby media companies