27/06/2024
नगर परिषद, हाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत मानसून अवधि में शहरी क्षेत्र में होने वाले जल जमाव एवं जल निकासी पर आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में हाजीपुर के विधायक श्री अवधेश सिंह, नगर परिषद के सभापति श्रीमती संगीता कुमारी भी उपस्थित रहें। बीएसएनल गोलंबर पर एनएचएआई द्वारा कन्वर्ट-पुलिया के शहर के नालियों के ढलान के अनुरूप निर्माण नहीं किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए एनएचएआई के कार्यकारी एजेंसी को मानक के अनुरुप पुलिया का निर्माण शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वसंत विहार के पास के पुलिया को शीघ्र ही शेष भाग के निर्माण को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। ताजबाज पोखर के भरने के बाद ताजबाज से सुभाष चौक तक ह्यूमन पाइप लगाकर जल निकासी प्राकृतिक बहाव से करने का सुझाव स्थानीय विधायक श्री अवधेश सिंह द्वारा दिया गया।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा निर्देश दिया गया कि नाला-नाली पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर संरचना खड़ा करने वालों को नोटिस दें एवं प्राथमिकी दर्ज कराएं। साथ ही कोनहारा घाट से गर्दानिया चौक वाले रास्ते में अवैध रूप से शहरी क्षेत्र में खटाल रखने एवं गंदा पानी सड़क पर बहाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। शहर में नाला नाली की सफाई शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बुडको द्वारा शहरी क्षेत्र में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज का निर्माण के क्रम में जिन सड़कों को तोड़ा या क्षतिग्रस्त किया गया, उसे शीघ्र ही मरम्मती करने का निर्देश बुडको के हाजीपुर के कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार तथा नगर प्रबंधक भी उपस्थित थे।