पहाड़ की आवाज

पहाड़ की आवाज ज्ञान बिना अस्त्र-सस्त्र वाला योद्धा है जिसका साथ तुम्हे बिना लड़े कामयाबी दिला सकता है.
(16)

09/04/2024

जनसंपर्क कार्यक्रम में निर्दलीय युवा सांसद प्रत्याशी बॉबी पंवार पहुंचे बनचौरा क्षेत्र में बिष्ट पट्टी, दशगी पट्टी, हाथड़ पट्टी, की जनता ने किया बॉबी पंवार का भव्य स्वागत.

01/04/2024

शेर कभी बुड्ढा नहीं होता यह बात महेंद्र सिंह धोनी ने साबित कर दी भले ही की हार हुई है
क्या गजब खेला माही सच में माही आप फिनिशर हो, रहेंगे और थे भी
#धोनी #साक्षी

ऐतिहासिक झंडा मेला देहरादून झंडेजी के आरोहण के साथ मेला शुरू #2024
31/03/2024

ऐतिहासिक झंडा मेला देहरादून
झंडेजी के आरोहण के साथ मेला शुरू
#2024

09/03/2024

Pro kabbadi Players

07/03/2024

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून

06/03/2024

पहाड़ी बैंड-बाजौं का कमाल

04/03/2024

इसको बोलते है the powar of god 🙏❤️
जय हो सिद्धेश्वर महादेव की 😱🙏

03/03/2024

जीतू बग्ड्वाल जागर मंडाण. jeetu bagdwal jagar mandan

25/02/2024

काली माता का दिख रहा चमत्कार😳😱 दीवारों पर दे रही है लिखकर मन की बात दूर हो रही है हर समस्या हर संकट
.

आप सबको उत्तरकाशी जिले के स्थापना दिवस की बधाई=============================        आज उत्तरकाशी जिले का स्थापना दिवस है।...
24/02/2024

आप सबको उत्तरकाशी जिले के स्थापना दिवस की बधाई
=============================
आज उत्तरकाशी जिले का स्थापना दिवस है। यह जिला 24 फरवरी 1960 को अस्तित्व में आया। 24 फरवरी 1960 को टिहरी से काटकर उत्तरकाशी, गढ़वाल से काटकर चमोली एवं अल्मोड़ा से काटकर पिथोरागढ़ जिलों की स्थापना की गई। उत्तरकाशी का पुराना नाम बाड़ाहाट है। उत्तरकाशी जिले का इतिहास प्राचीन काल में महाभारत से जुड़ा है। विशेष रूप से यहां पर किरात, उत्तरा, कौरस, खासा, तांगना, कुनिंद और प्रतानगनाओ की ढलान जनजातियों का उल्लेख महाभारत में मिलता है।
स्कंद पुराण के केदारखंड में भी उत्तरकाशी और भागीरथी नदी, जानवी और भील गंगा का उल्लेख मिलता है। पहले उत्तरकाशी का यह क्षेत्र व्यापार समृद्ध था। कहा जाता है कि भारत और तिब्बत के बीच व्यापार करने के लिए यह प्राथमिक व्यवसाय क्षेत्र वाला शहर था। शोधकर्ताओं का कहना है कि उत्तरकाशी का पुराना नाम बराह पुरातन त्रिशूल से हुआ था और यह बराह शब्द बराह का एक अवगुण है।
उत्तरकाशी जिला 8016 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके उत्तर में हिमाचल प्रदेश और तिब्बत का क्षेत्र है तथा पूर्व में चमोली जिला है।
उत्तरकाशी ऋषिकेश से लगभग 155 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है। यह भागीरथी नदी के तट पर बसाया गया है। धार्मिक दृष्टि से यह बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। भारत की जनगणना 2011 के अनुसार इसकी जनसंख्या 239709 है। समुद्र तल से यह 3799 फीट की ऊंचाई पर है। यहां पर कई सारे मंदिर है। यहीं पर प्रसिद्ध विश्वनाथ का मंदिर भी है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य बेहद ही आकर्षक है। पहाड़ों के बीच बहती नदियों का आकर्षक देखते ही बनता है। इसके दूसरी तरफ घने ऊंचे ऊंचे जंगल देखने को मिलते हैं।
उत्तरकाशी में स्थित कुछ पर्यटन स्थल बहुत ही प्रसिद्ध हैं जिसमें सप्त ऋषि कुंड, शनि मंदिर, भगवान परशुराम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर,शक्त मंदिर, गोपेश्वर मंदिर, डोडीताल, गंगोत्री, यमनोत्री,गौमुख, तपोवन, सहत्रताल, केदारताल, खेड़ाताल, दयारा बुग्याल, हरकीदून आदि प्रमुख रूप से शामिल है।
#उत्तरकाशी, #चमोली एवं #पिथौरागढ़ निवासियों को जिले के स्थापना दिवस की बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ।

चिन्यालीसौड़।थाना धरासू के अंतर्गत बनचौरा दिवारीखोल में देर शाम एक बुलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से चालक और एक महिला ...
22/02/2024

चिन्यालीसौड़।
थाना धरासू के अंतर्गत बनचौरा दिवारीखोल में देर शाम एक बुलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से चालक और एक महिला समेत दो की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

धरासू कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार देर शाम करीब सवा सात बजे बुलेरो वाहन दीवारीखोल से लगभग 10 किमी आगे पत्थरखोल की तरफ सड़क से 60 मीटर नीचे खाई में जा दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वाहन एक पेड़ पर जाकर अटक गया। वाहन में ड्राईवर सहित कुल 05 लोग सवार थे। मौके पर एक महिला व तीन पुरुष वाहन में ही घायल अवस्था में मिले, जबकि चालक वाहन दुर्घटना के दौरान वाहन से छिटक कर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसकी खोजबीन की गयी तो चालक मौके पर मृत अवस्था में पाया गया। मौके पर धरासू पुलिस, एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को एंबुलेंस सेवा से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती घायल महिला ने भी देर शाम दम तोड़ दिया। इस हादसे में कुल दो की मौत हुई है।

घायलों का विवरणः-
1-विजय उर्फ बिज्जू दास पुत्र श्री बचन दास निवासी ग्राम कैन्थोगी तह., चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-35 वर्ष

2-जगवीर उर्फ जग्गी पुत्र बलवीर दास निवासी कैन्थोगी तह., चिन्यालीसौड, उम्र-30 वर्ष

3-सोहन दास पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बसाणगांव तह. नैनबाग जनपद टिहरी गढवाल उम्र-34 वर्ष

मृतक का विवरणः-

1- चालक पदम दास पुत्र एलम दास निवासी बसाणगांव तह. नैनबाग जनपद टिहरी गढवाल उम्र-38

2.3-रीता देवी पत्नी विजय उर्फ बिज्जू दास निवासी कैंथोगी चिन्यालीसौड़

22/02/2024

Big breaking
पहाड़ की आवाज
अभी-अभी करीबन 7:30 बजे पत्थरखोल के पास गाड़ी गिरने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें की 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल. 😢🥹

17/02/2024

दशगी पट्टी के ग्राम पंचायत रिखाणगाँव उत्तरकाशी मे पांडव लीला के अंतिम दिवस मे. सम्पूर्ण वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल को subscribe करे.⤵️
https://youtube.com/?si=_nPc1MLcEspT7kBp

15/02/2024

हौसले बुलंद होने चाहिए उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता. पुरानी विरासत अभी तक कायम

बनचौरा क्षेत्र को मिली नई सौगातबनचौरा क्षेत्र की दशकों से लंबित नवोदय विद्यालय बिजोटी की मांग अंततः पूर्ण हो गई है, जिसक...
12/02/2024

बनचौरा क्षेत्र को मिली नई सौगात
बनचौरा क्षेत्र की दशकों से लंबित नवोदय विद्यालय बिजोटी की मांग अंततः पूर्ण हो गई है, जिसके निर्माण कार्य की स्वीकृति माननीय शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत जी द्वारा दे दी गई है।और नवोदय विद्यालय बिजोटी के निर्माण संबंधित ई टेंडरिंग प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।नवोदय विद्यालय बिजोटी के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के लिए उत्तराखंड के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री माननीय धन सिंह रावत जी का बहुत बहुत धन्यावाद

हल्द्वानी में भयभीत करने वाली तस्वीर सामने आ रही है.तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती 😮
11/02/2024

हल्द्वानी में भयभीत करने वाली तस्वीर सामने आ रही है.
तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती 😮

पौराणिक संस्कृति सदियों से चली आ रही हमारी यह जागरण मंडाण की परंपरा जो अब विलुप्त होने की कगार पर है. एक बार जरूर देखें....
11/02/2024

पौराणिक संस्कृति सदियों से चली आ रही हमारी यह जागरण मंडाण की परंपरा जो अब विलुप्त होने की कगार पर है. एक बार जरूर देखें.

Garhwali Jagar Mashup Remix By DJ PRAM-गढ़वाली जागर रीमिक्स Nonstop 2022 New Jagar GarhwaliSem Nagraja Jagar ( Official Video) || Hema Negi Karasi || Latest G...

10/02/2024

#हल्द्वानी

24/01/2024

23-01-2024 वाहन दुर्घटना बनचौरा बड़ेथी मोटर मार्ग की क्या कुछ थी पूर्ण घटना देखें वीडियो😢

23/01/2024

Big Breaking: #पहाड़_की_आवाज
अभी-अभी समय 4:45 PM पर बनचौरा बड़ेथी मोटर मार्ग धारकोट में वाहन संख्या UK10C0314 बोलोरो कैंपर यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें की सात व्यक्ति सावर थे गाड़ी बड़ेथी से बनचौरा आ रही थी वही धारकोट बनचौरा के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई जिस कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.वहीं दुर्घटना स्थल पर तुरंत चौकी इंचार्ज बनचौरा एवं उनकी टीम पहुंची और घायलों को समय पर अति स्वास्थ्य प्राथमिक केंद्र बनचौरा पहुंचाया गया सभी घायलों की स्थिति काफी नाजुक थी जिस कारण घायलों को देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा में समय पर एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण सभी क्षेत्रवासियों में आक्रोश बना रहा एवं एंबुलेंस की उपस्थिति ना होने के कारण अपने व्यक्तिगत वाहनों से घायलों को देहरादून ले जाया गया. तथा क्षेत्र के सभी लोग घायलों की स्थिति जानने के लिए अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा में पहुंचे.
एंबुलेंस की सुविधा ना होने के कारण एवं कर्मचारियों की लापरवाही की कारण जनता ने आक्रोश जाताय एवं सरकार को इस बात को संज्ञान में लेने की बात रखी.
(पहाड़ की आवाज विवेक बिष्ट के साथ)

16/01/2024

ब्रेकिंग:
श्रीनगर से देवप्रयाग की तरफ आने वाली कर और डंपर की हुई जोरदार टक्कर

12/01/2024

स्वच्छ एवं साफ ताजे बेकरी शॉप मेन मार्केट बनचौरा ||

11/01/2024

चिन्यालीसौड़:-
नौगांव : बनगांव चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग निर्माण को लेकर गनखौल घाटी मे दो खत के कई गांवों के ग्रामीणों / क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की एक महापंचायत हुई। महापंचायत मे सड़क निर्माण के लिए एक समिति का गठन किया गया।

30/12/2023

टैक्सी में तो बहुत अंग्रेज आए पर अंग्रेज पर ही देवता आ गए

19/12/2023

Address

Uttarkashi
249152

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पहाड़ की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पहाड़ की आवाज:

Videos

Share


Other Uttarkashi media companies

Show All