Ranjit Patel

Ranjit Patel This is official page of Ranjit Patel

ऊपरवाले मेरी तक़दीर सम्भाले रखना !जमींन के सारे खुदाओं से उलझ बैठा हूँ मैं !!                      🧘🧘
03/10/2024

ऊपरवाले मेरी तक़दीर सम्भाले रखना !
जमींन के सारे खुदाओं से उलझ बैठा हूँ मैं !!
🧘🧘

गलतफहमी और अहंकार, ये दो बातें मनुष्य को अपनों से अलग करती हैं,,गलतफहमी उसे सच सुनने नहीं देती ,,और अहंकार उसे सच देखने ...
03/10/2024

गलतफहमी और अहंकार,
ये दो बातें मनुष्य को अपनों से अलग करती हैं,,
गलतफहमी उसे सच सुनने नहीं देती ,,
और अहंकार उसे सच देखने नहीं देता !!!

सब अदाकार हैं पता है मुझे,,पर तमाशा भी तो देखना है मुझे!!!
28/09/2024

सब अदाकार हैं पता है मुझे,,
पर तमाशा भी तो देखना है मुझे!!!

जिन्हें वाकई बात करना आता है..वो लोग अक्सर ख़ामोश रहते हैं..!!
26/09/2024

जिन्हें वाकई बात करना आता है..
वो लोग अक्सर ख़ामोश रहते हैं..!!

जा दिखा दुनियाँ को, मुझको क्या दिखाता है !!                         "गुरुर"तू समंदर तो है, मगर मै प्यासा नहीं !!!
24/09/2024

जा दिखा दुनियाँ को, मुझको क्या दिखाता है !!
"गुरुर"
तू समंदर तो है, मगर मै प्यासा नहीं !!!

10/06/2024
समय जब मजे लेने पर उतरता है,,तो छोटे-मोटे शकुनी और मन्थरा..।  जैसी सोच रखने वालों के दिमाक, धरे के धरे रह जाते हैं।।    ...
07/06/2024

समय जब मजे लेने पर उतरता है,,तो छोटे-मोटे शकुनी और मन्थरा..।
जैसी सोच रखने वालों के दिमाक, धरे के धरे रह जाते हैं।।
🙏 शुभ रात्रि मित्रों🙏

09/05/2024

पूर्ण सच्चाई अगर ग्यात हो तो,,
सफाई सुनने का मजा ही अलग है।।
😀

Address

Unnao
209865

Telephone

+919457748323

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ranjit Patel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ranjit Patel:

Share

Category