हिन्दू न्यूज़ एक्सप्रेस

  • Home
  • Vidisha
  • हिन्दू न्यूज़ एक्सप्रेस

हिन्दू न्यूज़ एक्सप्रेस समस्त हिंदू भाई इस पेज से जुड़ने के लि? हिंदू भाई इस पेज को लाइक करें शेयर करें अपने धर्म को बचाने के लिए इस पेज को अवश्य लाइक करें धन्यवाद

12/04/2024

सोते रहो सनातन वालों
तुम सत्ता की गोदी में
पर साँस आखिरी तक भगवा की
रक्षा हेतु लड़ूंगा मैं
शीश कलम करवा लूँगा पर
कलमा नही पढूंगा मैं

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल दिन मंगलवार को है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग में न...
09/04/2024

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल दिन मंगलवार को है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग में नव विक्रम संवत्सर-2081 और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी। इस बार शुरू हो रहे संवत का नाम 'पिंगल' है। इस साल ग्रह मंडल का राजा 'मंगल' और मंत्री 'शनि' होंगे।
यह वर्ष आपके और आपके सम्पूर्ण परिवार के लिए सुखमय, और स्वास्थ्यवर्धक रहे ।।

भारतीय पत्रकारिता में इससे पहले ऐसा प्रयोग कभी नहीं हुआ. यह पहली बार है, जब संपादकीय में शब्दों का स्थान एक चित्र ने लिय...
26/01/2024

भारतीय पत्रकारिता में इससे पहले ऐसा प्रयोग कभी नहीं हुआ. यह पहली बार है, जब संपादकीय में शब्दों का स्थान एक चित्र ने लिया

Spread the love‘स्वदेश’ ने श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रसंग पर अपने संपादकीय में प्रयोग किया. ‘स्वदेश...

24/01/2024

जय श्री राम

  उत्सव में इस बार के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध गायक व संगीतकार, पद्मश्री श्री शंकर महादेवन होंगे। विजयदशमी उत्सव को पू. सर...
07/10/2023

उत्सव में इस बार के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध गायक व संगीतकार, पद्मश्री श्री शंकर महादेवन होंगे।

विजयदशमी उत्सव को पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी 4 अक्तूबर को प्रातः 7:40 बजे संबोधित करेंगे।

Jay shree Ram
20/07/2023

Jay shree Ram

*नव संवत्सरोयं शुभं भवतु !!* ..............*ऋतु व दिनमान में परिवर्तन के साथ प्रकृति में सर्वत्र आह्लाद एवं नवाचार को अभ...
22/03/2023

*नव संवत्सरोयं शुभं भवतु !!* ..............
*ऋतु व दिनमान में परिवर्तन के साथ प्रकृति में सर्वत्र आह्लाद एवं नवाचार को अभिव्यक्त करती हुई सृष्टि निर्माण की आद्य बेला सनातन वैदिक हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएँ!

जय श्री रामबागेश्वर धाम सरकार
31/01/2023

जय श्री राम
बागेश्वर धाम सरकार

31/01/2023

रावण सोचता था कि वह हनुमान जी की पूंछ जला रहा है,जबकि लंका में आग लग गई थी
रामचरितमानस को जलाने वाले याद रखें ☝
जय श्री राम 🚩
बागेश्वर धाम सरकार

20/01/2023

सभी सच्चे सनातनी हिंदू डंके की चोट पर महाराज की का समर्थन करते रहेंगे , सूर्य को बुझाया नहीं जा सकता l जय जय श्री राम बागेश्वर धाम सरकार

सनातन हिन्दू धर्म के सूर्य करोड़ों करोड़ हिन्दुओं के प्रेरणापुंज    बागेश्वर धाम सरकार  के नाम से प्रसिद्ध  आचार्य श्री धी...
20/01/2023

सनातन हिन्दू धर्म के सूर्य करोड़ों करोड़ हिन्दुओं के प्रेरणापुंज बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध आचार्य श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के विरुद्ध षड्यंत्र तभी से आरम्भ हो गया था जब चर्च मिशनरियों के आडंबरों पर चोट कर सरकार ने आदिवासियों में जाकर कथा की, हिन्दुओं की एकझुटता पर उन्होंने जोर दिया और 1 जनबरी को घर वापसि करवाई l
जिनकी दुकानें बंद होती हैं, उन्हें तकलीफ होती है, हम सच्चे हिन्दू सनातनी हैं डंके की चोट पर महाराज का समर्थन करते हैं, सूर्य को बुझाया नहीं जा सकता l जय श्री राम बागेश्वर धाम सरकार

 #हिंदीदिवस
10/01/2023

#हिंदीदिवस

06/01/2023

#राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ

06/01/2023
दुःखद सूचनाराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रभाकर राव आंबुलकर जी का 84 वर्ष की आयु में आज दिनांक 4 जनवरी, 202...
04/01/2023

दुःखद सूचना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रभाकर राव आंबुलकर जी का 84 वर्ष की आयु में आज दिनांक 4 जनवरी, 2023 को विवेकानंद रुग्णालय में निधन हो गया.
शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात पंडित बच्छराज व्यास विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य किया. अनेक वर्ष नागपुर जिला कार्यवाह, विदर्भ सह प्रांत कार्यवाह रहे. तत्पश्चात नौकरी से त्याग पत्र देकर प्रचारक बने और विदर्भ सह प्रांत प्रचारक, प्रांत प्रचारक तथा केंद्रीय कार्यालय प्रमुख आदि दायित्वों का निर्वहन किया.

हिन्दू दुल्हन को कभी सुट्टा,चिलम फूंकता दिखाते हैं,कभी हाथ में शराब का गिलास पकड़ा देते हैं,कभी नीचे से लहँगा गायब कर  शॉ...
12/12/2022

हिन्दू दुल्हन को कभी सुट्टा,चिलम फूंकता दिखाते हैं,
कभी हाथ में शराब का गिलास पकड़ा देते हैं,
कभी नीचे से लहँगा गायब कर शॉर्ट्स पहना देते हैं।
परंतु हम इनका विरोध नहीं करते बल्कि हमारे घर की बेटियाँ प्री-वेडिंग शूट के नाम पर इनका अनुकरण करने लगी हैं।

वेस्टर्न की नकल कर हिंदू दूल्हा-दुल्हन शेंपियन की बॉटल खोल रहे हैं या मंडप पर किस्स कर रहे हैं।

सनातन संस्कृति यानी हिंदू विवाह पद्धति में दुल्हन देवी स्वरुप लक्ष्मी है और दूल्हा विष्णु अवतार।
सेहरा पहने लड़के से चरण स्पर्श तक नहीं करवाये जाते।
लेकिन रतिक्रिया की कसर छोड़ हर तरह की अश्लीलता का प्रदर्शन हो रहा है।
हम हमारे संस्कारों की धज्जियां उड़ाने वाले टीवी नौटंकी, फिल्मों और फिल्मी लोगों की शादियाँ से प्रभावित हो अपने पवित्र संस्कारों को नष्ट करने पर तुले हैं।

#सनातन_धर्म_सर्वश्रेष्ठ

01/12/2022

हिंदू लड़कियों को दुपट्टा वजनदार लगता है
पर काला त्रिपाल ओढ़ने को तैयार हो जाती हैं फिर एक दिन सूटकेस या फ्रीज में मिलती है

हिंदुओ की ताक़त देखेगा पूरा विश्व। जय श्री राम
12/10/2022

हिंदुओ की ताक़त देखेगा पूरा विश्व।
जय श्री राम

पौराणिक कथाएं एक्सपेरिमेंट की चीज नहीं हैं श्री राम-कृष्ण हों या रावण-कंस! भारत के किसी बच्चे को भी यह बताने की आवश्यकता...
07/10/2022

पौराणिक कथाएं एक्सपेरिमेंट की चीज नहीं हैं
श्री राम-कृष्ण हों या रावण-कंस! भारत के किसी बच्चे को भी यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि वे कैसे थे!हमारे पुराणों के नकारात्मक चरित्र हों या देवता हों, भारत का कण कण उनके स्वरूप को जानता है ! भारत हजारों वर्षों से जैसे उन चरित्रों के साथ जी रहा है, उनको धारण कर के जी रहा है! अब कोई व्यक्ति स्थापित छवि को नकारते हुए आ कर कहे, कि नहीं! राम जी वैसे नहीं थे जैसा तुम जानते हो, राम जी वैसे थे जैसा मैं बता रहा हूँ, तो यह परम्परा "उस धूर्त के मुँह पर थूक देगी"
हम जब प्रभु राम का ध्यान करते हैं तो आंखों के आगे साँवले रङ्ग के एक सुपुरुष की छवि उभरती है, जो अद्वितीय सुन्दर हैं, जिनके मुख पर दैवीय शान्ति पसरी हुई है, जिनके अधरों पर एक मोहक मुस्कान है। राम अपने जीवन में वृद्ध भी हुए होंगे, पर हम कभी श्वेत दाढ़ी-मूछ वाले राम की कल्पना भी नहीं कर सकते, क्योंकि हमारे देवता चिरयुवा हैं !
ऐसा ही श्री हनुमान जी के साथ है, ऐसा ही भाव माता सीता और भइया लखन के लिए है, बल्कि यही भाव रावण के लिए है। परम्परा से चली आ रही लोककथाएं कहती है कि रावण एक उच्च तपस्वी कुल में जन्मा, परम विद्वान, महान शक्तिशाली, शिवभक्त ब्राह्मण था, पर उसके पूर्व जन्म के शाप के कारण इन सद्गुणों पर उसके राक्षसी गुण प्रभावी हो गए और वह पापात्मा हो गया ! हमारी परम्परा अपने बच्चों को बताती रही है कि सदैव पूजापाठ और देवभक्ति में रत रहने के बाद भी यदि तुम अपने आचरण में धर्म को धारण नहीं करते तो तुम्हारा रावण की तरह पतन हो जाएगा !
तो हमारी परम्परा में रावण की छवि किसी क्रूर, बर्बर, असभ्य, दैत्य की नहीं है, बल्कि एक सुन्दर शरीर वाले बलिष्ठ पुरुष की है, जो सभ्य होते हुए भी अपने अधर्म के कारण पतन को प्राप्त हुआ ! अब यदि हम रावण का चित्रण असभ्य, अशिक्षित, अरबी बर्बरों की तरह करें, तो रावण के बहाने दिए जाने वाले उस धर्मज्ञान का होगा जो कहता है कि यदि आचरण में धर्म न हो तो तुम्हारा सौंदर्य, ज्ञान, कुलवंश, शक्ति सब महत्वहीन हैं !
धर्मिक कथाएं किसी फिल्मी कहानीकार की गढ़ी हुई नहीं हैं कि विलेन का मतलब गब्बर और हीरो का मतलब पियक्कड़ बीरू हो ! वहाँ कंस इसलिए आए ताकि समाज को बताया जाय कि उचित संस्कार नहीं मिलने पर उग्रसेन जैसे धर्मात्मा का पुत्र भी पापी कंस हो सकता है, और हिरण्यकश्यप इसलिए आये ताकि समाज याद रखे कि एक घोर पापी के बेटे को भी संस्कार मिले तो वह प्रह्लाद हो सकता है !
एक बात और है! पौराणिक चरित्रों को निभाने के लिए कलाकारों का चयन भी बहुत सोच कर होना चाहिये, क्योंकि लोग उनमें अपने अराध्य को देखते हैं ! 30 वर्ष पुराने रामायण सीरियल के बूढ़े हो चुके कलाकार अरुण गोविल जी को आज भी देखते ही कोई स्त्री चरणों में गिर जाती है, तो समझना होगा कि इन चरित्रों को निभाने के लिए कैसे आदर्श कलाकारों की आवश्यकता है !
जय सनातन संस्कृति⛳
जय जय श्री राम⛳🙏
जय माता दी🌺🙏


नागपुर में विजयादशमी के शुभ अवसर पर सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री संतोष यादव जी ने किया ...
06/10/2022

नागपुर में विजयादशमी के शुभ अवसर पर सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री संतोष यादव जी ने किया शस्त्र पूजन।

06/10/2022

नाम बदलकर शादी करते हो और नाम बदलकर गरबा में घुसते हो...

मतलब अपने नाम से शर्मिंदा होते हो ? तो छोड़ क्यों नहीं देते ऐसा नाम और धर्म? जय श्री राम

06/10/2022

रावण को लादेन बना दिया भगवान हनुमान को मौलाना बना कर चमड़े के वस्त्र पहना दिया
हमारी संस्कृति और आस्था को मजाक बना कर रख दिया

ABVP 75 वे स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
09/07/2022

ABVP 75 वे स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

भगवान श्री राम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
10/04/2022

भगवान श्री राम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
02/04/2022

आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

Address

Vidisha

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हिन्दू न्यूज़ एक्सप्रेस posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हिन्दू न्यूज़ एक्सप्रेस:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Vidisha

Show All