देश की बेटी दीपिका कुमारी ने पेरिस में हो रहे विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में 3 गोल्ड जीत कर हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।
बहुत ख़ुशी होती है जब बेटियों को #Sports में भी बाज़ी मारते देखता हूँ।
दीपिका कुमारी को इस अद्भुत उपलब्धि पर हार्दिक बधाई
#GoldenGirlDeepika #ArcheryWorldCup
थाई सनातनी बैंकॉक, थाईलैंड में विघ्नहर्ता सुखकर्ता दुखहर्ता प्रभु गणेश की पूजा करते हुए! कितना शांतिपूर्ण और दिव्य दृश्य है!
सर्वव्यापि सनातन धर्म की जय हो! ❣️
ॐ श्री गणेशाय नमः! 🙏
एक गरीब के ऊपर पेशाब करते घटिया,बेहूदा इंसान का वीडियो वायरल. यह अमानवीय कृत्य करने वाले व्यक्ति का नाम प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है. वीडियो MP का बताया गया. यह एक नेता का करीबी बताया जा रहा है. पुष्टि नहीं हुई है इसलिए नाम नहीं लिख रहा. वीडियो की जाँच कर ऐसे घटिया लोगों को तुरंत जेल में डालना चाहिए यह #शर्मनाक है. बेहूदगी है. ये नशेडी #असामाजिक तत्व है.
*टैक्स के 970 रुपए को लेकर भिड़े दोनों पक्ष चले लात घुसे*
रेस्टोरेंट में खाना खाने से पहले
वहा की अच्छे से पड़ताल जरूर
करें रेट को लेकर वर्ना इस तरह की मुसीबत का सामना आप भी करना पड़ सकता है यह घटना
नोएडा के ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट की है डिनर करने गए परिवार का बिल आया 12 हजार, टैक्स के 970 रुपए को लेकर भिड़े दोनों पक्ष चले लात घुसे। #reelsviral #LatestNews #noidanews #delhi
टाइटैनिक के पास ही टाइटन का मलबा बरामद, सभी यात्रियों की मौत हुई। #Titan #Titanic #ocean
महेंद्र सिंह धोनी को कभी किसी ने इतना भावुक नहीं देखा। टी-20 वर्ल्ड कप, ODI वर्ल्ड कप, चैंपियंस लीग टी-20 और 4 IPL ट्रॉफी जीतने के बाद भी नहीं। माही इस तस्वीर में किसी भोले से बच्चे की तरह नजर आ रहे हैं, जिसकी मुराद पूरी हो गई। जीत के बाद स्टेडियम में हर जुबान पर धोनी का नाम था। वही बेशुमार प्यार आंखों से आंसू बनकर बह निकला। हिंदुस्तानी क्रिकेट में आलोचकों का एक वर्ग महेंद्र सिंह धोनी को लंबे अरसे से रिटायरमेंट की सलाह देता रहा है। उनका कहना है कि माही अब क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं हैं। वह अलग बात है कि माही कभी कुछ कहते नहीं हैं, लेकिन लोगों का मिजाज उन तक पहुंच जाता है। माही ने जिंदगी भर जवाब प्रदर्शन से दिया है। वह भला अब तो बदलने से रहा। दूसरी हकीकत यह भी है कि उन आलोचकों की तुलना में कई गुना ज्यादा लोग अपने थाला से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। इस IPL के दौरान चेन्नई सुपर किंग
जब एक राजनेता ने गौतम गंभीर का यह कहते हुए मज़ाक उड़ाया कि उन्हें सांसद होने के नाते आईपीएल में काम करने की क्या ज़रूरत है उन्होंने दिया करारा जवाब
#GautamGambhir #IPLonJioCinema #ekashajanrasoi #gautamgambhirfans #gautamgambhirfaundation
धोनी से बच के रहना🤣 Dhoni moved a fielder to the off-side a ball prior to Hardik getting dismissed
#GTvCSK #TATAIPL #Qualifier1 #IPLonJioCinema