Dainik Unnao Times News PAPER

  • Home
  • Dainik Unnao Times News PAPER

Dainik Unnao Times News PAPER Since 1961

गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित शोभा यात्रा में शामिल पंच प्यारे व सभी जन प्रतिनिधि
12/01/2025

गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित शोभा यात्रा में शामिल पंच प्यारे व सभी जन प्रतिनिधि

*कन्नौज रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, 20 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका*  _कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर न...
11/01/2025

*कन्नौज रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, 20 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका* _कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिर गया। करीब 20 मजदूरों के मलबे में दबे हैं। अब तक 11 लोगों को मलबे से निकाला गया, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।_

11/01/2025
*उन्नाव।* श्री राम जन्मभूमि पर श्रीराम लला के विराजमान होने पर प्रथम वार्षिकोत्सव शुभ अवसर पर *प्रतिष्ठा द्वादशी* के शुभ...
11/01/2025

*उन्नाव।*

श्री राम जन्मभूमि पर श्रीराम लला के विराजमान होने पर प्रथम वार्षिकोत्सव शुभ अवसर पर *प्रतिष्ठा द्वादशी* के शुभ अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय उन्नाव में जिला पंचायत अध्यक्ष *श्रीमती शकुन सिंह* ने *भव्य सुंदर काण्ड* का आयोजन करवाया।

सुंदर काण्ड में पहुंचे साईं दरबार मंदिर संस्थापक *सुरेंद्र वर्मा* जी ने भगवान श्रीराम की पूजा की।

कार्यक्रम में सुंदर काण्ड जय बाबा बर्फानी सेवा मंडल द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह, अनूप सिंह सहित भक्त गण मौजूद रहे।

उन्नाव।बिजली चोरी करते पकड़े गए लोग।10 लोगों को बिजली विभाग ने कटिया लगा कर चोरी करते पकड़ा।शहर के अजीत सिंह गेट के अंदर...
11/01/2025

उन्नाव।

बिजली चोरी करते पकड़े गए लोग।

10 लोगों को बिजली विभाग ने कटिया लगा कर चोरी करते पकड़ा।

शहर के अजीत सिंह गेट के अंदर भी लोग कटिया लगा कर उठा रहे हैं फायदा क्योंकि पूराने बिजली लाइन होने के चलते।

10/01/2025

*बाबा विलेश्वर मुख्य मंदिर की मूर्ति खंडित करने एवं शिव भक्तों धमकाने में आक्रोशित होकर बंदी का आवाहन कुछ व्यापारियों ने किया था जिसका असर पुरवा बस स्टेशन पर देखने को मिला

सीत लहेर घने कोहरे के कारण डीएम उन्नाव का आदेश नर्सरी से कक्षा 5 के समस्त विद्यालय  14 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा
10/01/2025

सीत लहेर घने कोहरे के कारण डीएम उन्नाव का आदेश नर्सरी से कक्षा 5 के समस्त विद्यालय
14 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा

10/01/2025

जनपद उन्नाव के विभिन्न थानों में एक ही दिन में 38 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के 11 अभियोग पंजीकृत किये जाने के संदर्भ में श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा दी गई बाइट

सूत्रों के अनुसार उन्नाव पुलिस ने गैंगस्टरो पर की बड़ी कार्यवाही, 11 गैंगस्टर पर मुकदमा दर्ज, 32 जेल में बंद 38 आरोपी नामजद

सदर कोतवाली में 2, बेहटा मुजावर में 1, अजगैन में 1, आसीवन, बांगरमऊ, फतेहपुर चौरासी, बिहार, अचलगंज, बीघापुर, पूरवा सभी थानों में 1 पर मुकदमा दर्ज हुँआ।

सम्मान निधि का लाभ पाने हेतु जनपद के किसानों को करना होगा फॉर्मर रजिस्ट्री।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ल...
10/01/2025

सम्मान निधि का लाभ पाने हेतु जनपद के किसानों को करना होगा फॉर्मर रजिस्ट्री।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अब किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य होगा। इस रजिस्ट्री में कृषक व उसके पिता का नाम दर्ज होगा उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि दर्ज होगा। सह खातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश और मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होगा।और सभी जमीनों का रिकॉर्ड आधार से लिंक कर दिया जाएगा इसके बाद किसानों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा प्रगति शील किसान भाई राजकीय कृषि बीज भण्डार पर भी इसका प्रशिक्षण लेकर अपनी ग्राम सभा में किसनो की फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं इससे लाभार्थी को केवल सम्मान निधि नही अपितु किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, एमएसपी बिक्री, कृषि अवसंरचना फंड (AIF) जैसी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। इसके लिए जनपद में 31 जनवरी 2025तक कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग के कर्मचारियों द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उप कृषि निदेशक शशांक ने बताया की यह अभियान 31जनवरी2025 तक चलेगा। वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in या मोबाइल पर upfarmerregistry.up ke माध्यम से किसान खुद अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री कर सकते है।
किसान स्वयं फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए आवश्यक बिंदु इस प्रकार है
1- सर्वप्रथम किसान अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से यह तीन ऐप डाउनलोड करेगा
१- Farmer Registery UP
2-fc rd service
3-ehastakshar
यह तीनों ऐप डाउनलोड करने के बाद किसान Farmer Registery UP ऐप को खोलेगा और सर्वप्रथम साइन अप करके अपनी आईडी क्रिएट करेगा आईडी बनने के लिए यूजर आईडी में अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड 8 अंकों का डालेगा साइन अप होने के बाद फार्मा रजिस्ट्री एप पर जाकर साइन इन करेगा यूजर आईडी पासवर्ड डालकर और दिए गए विवरण को ध्यान पूर्वक भरेगा अंत में उसे सक्सेसफुली होने के पश्चात एनरोलमेंट नंबर प्राप्त होगा

. हिंदू आस्था पर आघात..अराजक तत्वों ने पुरवा स्थित विलेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग को तोड़ा....
08/01/2025

. हिंदू आस्था पर आघात..अराजक तत्वों ने पुरवा स्थित विलेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग को तोड़ा....

08/01/2025

*थाना पुरवा व थाना बिहार क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना एवं कृत पुलिस कार्यवाही के सन्दर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा दी गई बाइट-*

08/01/2025

धार्मिक मुद्दे बेहद सेंसिटिव होते हैं।.. जरा सी लापरवाही और अर्थ का अनर्थ हो जाता है., तथाकथित व्यक्ति बता रहा है उसने यह जगन्य कार्य क्यों किया

04/01/2025

उन्नाव /उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील बांगरमऊ, उन्नाव में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मा0 विधायक बांगरमऊ श्री श्रीकान्त कटियार की उपस्थिति में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी एवं पुसिल अधीक्षक श्री दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बांगरमऊ, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 98, ग्रह विभाग की 23, समाज कल्याण विभाग की 13, खाद्य एवं रसद विभाग की 12, चकबन्दी विभाग की 23, विद्युत विभाग की 24 सहित अन्य विभागों की 18 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 211 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक द्वारा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना गया तथा प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा तहसील में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही बढ़ती हुई सर्दी के दृष्टिगत जरूरतमन्दों/वृद्धजनों को कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। इस अवसर पर तहसील परिसर में जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण कैम्प, समाज कल्याण कैम्प, महिला कल्याण कैंम्प एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कैम्प, फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं स्वास्थ्य का कैंप लगाकर जनसमुदाय को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया साथ ही दवाएं भी वितरित की गयी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप द्वारिका प्रसाद, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीती चन्द्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुनील शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, सहायक श्रमायुक्त एस0एन0नागेश, जिला मत्स्य अधिकारी बी0के0 दुबे, जिला कृषि अधिकारी शशांक, जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, एस0ओ0सी0 डाॅ0 सुरेश सागर, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ नम्रता सिंह, तहसीलदार बांगरमऊ रामआश्रय, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार चैरसिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
----------------------

*आज उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री व होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति प्रयागराज पहुँच कर संगम तटस्थली महाकुंभ मे होमगार्ड कार्...
04/01/2025

*आज उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री व होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति प्रयागराज पहुँच कर संगम तटस्थली महाकुंभ मे होमगार्ड कार्यालय विभाग अधिकारियों के साथ कुम्भ मेला की व्यवस्था में लगने वाले होमगार्ड जवानों की कार्य योजना को लेकर बैठक की !!*

04/01/2025

*अचलगंज पुलिस व* *एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता*

उन्नाव। अचलगंज पुलिस और एसओजी ने बरामद किया लाखों रुपए का गांजा।

तस्करो के पास से पुलिस ने एक कुंतल 12 किलो गांजा बरामद किया।

पुलिस के अनुसार गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार मे क़ीमत तकरीबन 50 लाख रुपए है।

गांजा तस्करो के तार उड़ीसा और बिहार से भी जुड़े है।

पकडे गए गांजा तस्करो मे जितेन्द्र, आयुष, अभिषेक, सोनू, उमेश व सुशील शामिल है।

Address


Telephone

+919451532967

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Unnao Times News PAPER posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Unnao Times News PAPER:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share