Modi ki news

Modi ki news 4s News and media website for . 4s
(4)

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत यात्रा से पहले 2 मंत्रियों का इस्तीफा, पीएम मोदी पर किए थे कमेंटमालदीव के राष्ट्रपत...
10/09/2024

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत यात्रा से पहले 2 मंत्रियों का इस्तीफा, पीएम मोदी पर किए थे कमेंटमालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की मुख्य प्रवक्ता हीना वलीद ने कहा कि मुइज्जू की भारत यात्रा की सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है. दोनों पक्ष ऐसी तारीख पर चर्चा कर रहे हैं, जो दोनों देशों के नेताओं के लिए सुविधाजनक हो.

नई दिल्ली/माले:
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 'बहुत जल्द' भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे. इस दौरान उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी होगी. मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की मुख्य प्रवक्ता हीना वलीद ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस ऐलान के बाद मुइज्जू सरकार में दो जूनियर मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए 3 मंत्रियों को निलंबित किया गया था. इनमें से मरियम शिउना और मालशा शरीफ ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया.

ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘सन' की खबर के मुताबिक, मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की मुख्य प्रवक्ता हीना वलीद ने कहा कि मुइज्जू की भारत यात्रा की सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है. दोनों पक्ष ऐसी तारीख पर चर्चा कर रहे हैं, जो दोनों देशों के नेताओं के लिए सुविधाजनक हो.

प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राष्ट्रपति का जल्द ही भारत जाने का कार्यक्रम है. जैसा कि आप जानते हैं, ऐसी यात्राएं ऐसे समय निर्धारित की जाती हैं, जो दोनों देशों के नेताओं के लिए अधिकतम सुविधाजनक हो. इस संबंध में चर्चा जारी है.''

9 जून को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे मुइज्जू
चीन समर्थक रुख के लिए जाने जाने वाले मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए 9 जून को नई दिल्ली की यात्रा की थी. पद संभालने के बाद सबसे पहले नई दिल्ली की यात्रा करने वाले अपने पूर्ववर्तियों के विपरीत मुइज्जू ने सबसे पहले तुर्किये की यात्रा की. जनवरी में अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर चीन पहुंचे थे.

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के प्रमुख शामिल हुए थे. मुइज्जू ने तब कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण पाकर और उनके शपथग्रहण में शामिल होकर खुशी हुई.
मुइज्जू ने भारत-मालदीव रिश्ते पर भी की थी बात
मुइज्जू ने स्वदेश लौटने के बाद अपनी पहली भारत यात्रा को मालदीव और क्षेत्र के लिए ‘‘सफलता'' बताया था. उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों से मालदीव के लोगों के लिए समृद्धि बढ़ेगी.

जयशंकर ने अगस्त में की थी मालदीव की यात्रा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अगस्त में मालदीव की यात्रा की थी. पिछले साल नवंबर में मुइज्जू के पदभार संभालने के बाद नई दिल्ली की ओर से मालदीव की यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा थी.

मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के साथ रिश्तों में आया था तनाव
मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद से मालदीव के साथ भारत के रिश्ते में तनाव आ गया. अपनी शपथ के कुछ ही घंटों के भीतर, उन्होंने भारत द्वारा मालदीव को उपहार में दिए गए तीन विमानन प्लेटफॉर्म पर तैनात भारतीय सैन्यकर्मियों से वापस जाने को कहा था. दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद भारतीय सैन्यकर्मियों की जगह असैन्य कर्मियों ने ले ली थी

मालदीव के तीन उपमंत्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर भारत तथा प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद तल्खी और बढ़ गई थी. मालदीव के विदेश मंत्रालय ने उनकी टिप्पणियों से दूरी बनाते हुए कहा था कि वे मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी का दिया पूरा भाषणअयोध्या के भव्य राम मंदिर में ...
22/01/2024

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी का दिया पूरा भाषण

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी (Ayodhya PM Modi) ने देश और नगर की जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कहने को तो कितना कुछ है, लेकिन गला जाम हो गया है. पीएम ने इस शुभ घड़ी की देसवासियों को शुभकामनाएं दीं. सुनिए, पीएम मोदी का अयोध्या में दिया पूरा भाषण...

11:01
PM
Ram Mandir Live Update: आज करोड़ों राम भक्तों का सपना साकार हुआ- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज अयोध्या में राम मंदिर का लोकार्पण हुआ है, इसलिए देश राममय हो गया है और पूरे देश में जोश है. करोड़ों राम भक्तों का सपना साकार हुआ है, इसलिए मैं पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं."
10:28
PM
पूरी खबर पढ़ें: "कुछ कमी रही होगी, जो सदियों तक न बना मंदिर" : PM मोदी ने रामलला से मांगी माफी, भाषण की खास बातें
9:59
PM
Ram Mandir Live Update:पूरा देश श्रीराम के भव्य मंदिर में आगमन पर आनंद से भर गया है- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "आज संपूर्ण भारतवर्ष श्रीराम लला के भव्य मंदिर में आगमन पर आनंद से भर गया है. प्रधानमंत्री मोदी के अनुरोध पर पूरा देश राम ज्योति जलाकर दिवाली मना रहा है. मैंने भी अपने परिवार के साथ भगवान श्रीराम के आगमन पर दीए जलाए.''
9:56
PM
Ram Mandir Live Update: कोलकाता के हर इलाके में 'जय श्री राम' की गूंज- सुवेंदु अधिकारी
राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "लगभग 500 वर्षों के बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. कोलकाता के हर इलाके में आप 'जय श्री राम' सुन सकते हैं."
9:53
PM
Ayodhya Ram Mandir Live: भगवान राम हमारे देश की संस्कृति- सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "भगवान राम हमारे देश की संस्कृति हैं. हमें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं मिला लेकिन हमने दीए जलाकर अपनी आस्था व्यक्त की है.''
9:49
PM
Ram Mandir Live Update: 500 वर्षों की तपस्या पूरी हुई- अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. 500 वर्षों की तपस्या पूरी हुई

PM मोदी 20 जून को US रवाना होंगे, घर लौटने से पहले मिस्र भी जाएंगे, पढ़ें पूरा कार्यक्रमप्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्...
16/06/2023

PM मोदी 20 जून को US रवाना होंगे, घर लौटने से पहले मिस्र भी जाएंगे, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं.

देश Reported by ख़बर न्यूज़ डेस्क, Edited by modi ki news ll

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा करेंगे, विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं. वे 22 जून को मोदी के लिए राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे. इस यात्रा के दौरान मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे.
मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपनी उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम को आगे बढ़ाते हुए 22 जून को वाशिंगटन में उनसे मुलाकात करेंगे. उसने बताया कि इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.

मंत्रालय ने यात्रा कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे. उसने बताया कि मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे तथा इसके एक दिन बाद यानी 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन उनके सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे.

पीएम मोदी का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपनी उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम को आगे बढ़ाते हुए 22 जून को वाशिंगटन में उनसे मुलाकात करेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 23 जून को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे.

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 23 जून को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन में प्रमुख कंपनियों के सीईओ, पेशेवरों, अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे.
मंत्रालय ने बताया कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन में कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) , पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का लक्ष्य योगाभ्यास के अनेक लाभ के बारे में दुनियाभर में जागरुकता फैलाना है. योग के लाभ को देखते हुए दिसंबर, 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी

मोदी की न्यूज़ पर आपका फिर से स्वागत हैं, बहुत दिनों से यह पेज ब्लॉक हों गया था। अब से आपको रेगुलर पोस्ट मिलेगी। हमारे स...
10/04/2023

मोदी की न्यूज़ पर आपका फिर से स्वागत हैं, बहुत दिनों से यह पेज ब्लॉक हों गया था। अब से आपको रेगुलर पोस्ट मिलेगी। हमारे साथ जुड़े रहने के लिये ध्यन्यवाद!

14/08/2022
14/08/2022
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को यूपी के CM पद की लेंगे शपथ, लगातार दूसरी बार संभालेंगे प्रदेश की कमानभाजपा ने राज्य के चुनावो...
19/03/2022

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को यूपी के CM पद की लेंगे शपथ, लगातार दूसरी बार संभालेंगे प्रदेश की कमान
भाजपा ने राज्य के चुनावों में एक ऐतिहासिक जीत हासिल की. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को जारी किए गए थे.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम चार बजे होगा. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण सामारोह का आयोजन राजधानी में शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया जाएगा. भाजपा सूत्रों के अनुसार इससे पहले संभवत: 21 मार्च को भाजपा विधायक मंडल दल का नेता चुना जाएगा. समझा जाता है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण से पहले, योगी आदित्यनाथ, जिन्होंने हाल ही में संपन्न चुनावों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाई, को सदन का नेता चुना जाएगा और वह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है, विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि समारोह की व्यापक तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जिसमें योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, को भी आमंत्रित किया जाएगा.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय का आकार या कौन कौन विधायक मंत्री पद शपथ लेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

बता दें, भाजपा ने 403 सदस्यीय विधानसभा में 255 सीटें जीतीं और उसके सहयोगियों ने 18 अन्य सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी का मार्ग प्रशस्त किया. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव हुए और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए गए.

चार राज्यों में जीत के बाद पीएम मोदी पहुंचे गुजरात, अहमदबाद के रोड शो में दिखी भारी भीड़,यूपी समेत पांच राज्यों के विधान...
11/03/2022

चार राज्यों में जीत के बाद पीएम मोदी पहुंचे गुजरात, अहमदबाद के रोड शो में दिखी भारी भीड़,

यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 10 मार्च को घोषित किए गए. इनमें उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में जीत के साथ बीजेपी ने जीत का चौका लगाया है. जबकि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बड़ी जीत के साथ सत्ता हासिल की है.

नई दिल्ली: पीएम मोदी (Narendra Modi) आज दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे. पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया और इस दौरान लोगों ने मोदी..मोदी, जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए. इस दौरान रोड के दोनों तरफ पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी. बीजेपी नेता मनन दानी ने एक कू पोस्ट किया, जिसमें पीएम गाड़ी से सबका अभिवादन करते नजर आए.

बता दें कि पीएम मोदी ने गुजरात पहुंचने को लेकर ट्वीट भी किया था कि मैं गुजरात के लिए निकल रहा हूं. जहां आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहूंगा. शाम 4 बजे पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के कई प्रतिनिधि शामिल होंगे. इससे पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच राज्‍यों के चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर लोगों का आभार माना था. पार्टी मुख्‍यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्‍होंने गुरुवार को कहा था कि आज उत्साह का दिन है, उत्सव का दिन है. ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है.

पीएम मोदी ने कहा था कि मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. विशेष रूप से हमारी महिलाओं और युवाओं का जिन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया, वह बड़ा संतोष है. फर्स्‍ट टाइम वोटर ने बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्‍सा लिया और बीजेपी की जीत पक्‍की की. चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से शुरू हो जाएगी और कार्यकर्ताओं ने यह करके दिखाया है. मैं कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करूंगा जिन्‍होंने दिन-रात देखे बिना इन चुनावों में कड़ी मेहनत की और जनता-जर्नादन का विश्‍वास जीतने में सफल रहे. इन कार्यकर्ताओं का जिन्‍होंने नेतृत्‍व किया, उन पार्टी प्रमुख जेडी नड्डा को बधाई देता हूं, कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम ने आज एनडीए के लिए जीत का चौका लगाया है. उन्‍होंने कहा कि इन चुनावों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं.

यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 10 मार्च को घोषित किए गए. इनमें उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में जीत के साथ बीजेपी ने जीत का चौका लगाया है. जबकि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बड़ी जीत के साथ सत्ता हासिल की है. कांग्रेस को चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी भी यूपी में हाशिये पर चली गई है.
यूपी विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी-सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जोड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार पार्टी को सत्ता दिला दी. यूपी में 37 साल बाद ऐसा हुआ है, जब किसी पार्टी ने पांच साल सत्ता में रहने के बाद दूसरी बार कामयाबी पाई है.

'परिवारवादी पार्टी कभी देश को आत्‍मनिर्भर नहीं बनने देगी: PM मोदी ने सोनभद्र में सपा और कांग्रेस पर बोला 'हमला'प्रधानमंत...
02/03/2022

'परिवारवादी पार्टी कभी देश को आत्‍मनिर्भर नहीं बनने देगी: PM मोदी ने सोनभद्र में सपा और कांग्रेस पर बोला 'हमला'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत छवि बनाने के नाम पर भी वोट मांगा.

UP Polls 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)आज सोनभद्र में थे. सोनभद्र में 4 विधानसभा की सीटें 2017 में सभी सीटें बीजेपी और उसके गठबंधन के पास थी लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी कठिन चुनौती पेश कर रही है. लिहाजा चारों सीटों पर फिर से बीजेपी का परचम लहराने के लिए पीएम मोदी ने जहां स्थानीय मुद्दों पर सरकार द्वारा किए जा रहे काम को गिनाया, वहीं यूक्रेन में सरकार किस तरह काम कर रही है इस पर भी अपनी सफाई दी. प्रधानमंत्री ने सोनभद्र के चुर्क के इंजीनियरिंग कॉलेज में चुनावी सभा की. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने यूक्रेन में सरकार क्या कर रही है और कितने बच्चों को निकाल कर बाहर लाए, इस मुद्दे से की. पीएम ने कहा, 'आज दुनिया में जो हालत बने हैं आप देख रहे हैं यह भारत का सामर्थ यही कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं.ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को वापस लाया जा चुका है. इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने चार मंत्रियों को भी वहां पर भेज दिया है. संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना, वायुसेना को भी लगा दिया गया है. मैं आज देश के लोगों को भी यह विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.'
यह भी पढ़ें
'प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में घूस और जातिवाद के चलते विदेश जाते हैं मेधावी छात्र'- यूक्रेन में मारे गए छात्र के पिता बोले
'प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में घूस और जातिवाद के चलते विदेश जाते हैं मेधावी छात्र'- यूक्रेन में मारे गए छात्र के पिता बोले
समाजवादी पार्टी नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर कुशीनगर में पथराव, कार के शीशे टूटे
समाजवादी पार्टी नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर कुशीनगर में पथराव, कार के शीशे टूटे
मुख्‍तार अंसारी के गढ़ मऊ से इस बार मैदान में बेटा अब्‍बास, फिल्‍मी स्‍टाइल में चल रहा प्रचार...
मुख्‍तार अंसारी के गढ़ मऊ से इस बार मैदान में बेटा अब्‍बास, फिल्‍मी स्‍टाइल में चल रहा प्रचार...
इसके बाद प्रधानमंत्री ने सीधे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए इसे 'परिवारवादी पार्टी' बताया.उन्होंने यह भी कहा कि जब पिछली सरकारें थी तो सोनभद्र में खनन माफिया का वर्चस्व चलता था जिसे तोड़ने के लिए उनकी सरकार कटिबद्ध है .आपके घरों तक विकास का काम भी भाजपा सरकार करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने पक्के घर दिए हैं. 10 मार्च के बाद जो बचे हैं, उनको भी देंगे.यह पक्का घर से मतलब चार दीवार नहीं है. जब आप पक्का घर की बात करते हैं तो हमारी कल्पना साफ है वह घर, जिसमें नल से जल पहुंचे. इसी के तहत नल से जल का अभियान भी हम चला रहे हैं.सिर्फ इन दोनों योजनाओं के लिए इस वर्ष मोदी ने 100000 करोड़ का प्रावधान किया है ताकि लोगों का पक्का घर करें और उनके घर में नल से जल पहुंचे.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत छवि बनाने के नाम पर भी वोट मांगते हुए कहा कि 'परिवारवादी की पार्टी' कभी भारत को आत्मनिर्भर नहीं बनने देगी. उन्‍होंने कहा, 'बदलते हुए समय में भारत को और ज्यादा ताकतवर बनना ही होगा.भारत तभी ताकतवर बनेगा जब दूसरे देशों पर भारत के निर्भरता कम से कम होगी. जो लोग आत्मनिर्भर भारत का मजाक उड़ाते हैं जो भारत के सेना का अपमान करते हों, जो मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हैं वह 'परिवारवादी' लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते. इस सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने सोनभद्र की स्थानीय मुद्दों के अलावा उनकी सरकार की योजनाओं के जरिए यहां आए लोगों को प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन यह कोशिश, वोट में कितना तब्दील होगी यह देखने वाली बात होगी.

'भारत की बढ़ती ताकत का सबूत, हम यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकाल पा रहे': सोनभद्र की रैली में बोले पीएम मोदीइस दौरान प...
02/03/2022

'भारत की बढ़ती ताकत का सबूत, हम यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकाल पा रहे': सोनभद्र की रैली में बोले पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष खाासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो लोग सशस्‍त्र बलों के शौर्य और मेक इन इंडिया पर सवाल उठाते हैं, वे देश को कभी मजबूत नहीं बना सकते.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की बढ़ती ताकत के कारण ही हम यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सक्षम हो पा रहे हैं. पीएम ने यह बात उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कही. उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत अपने नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाने में कोई भी कसर बाकी नहीं रखेंगे. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सोनभद्र में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की बढ़ती ताकत के कारण हम यूक्रेन के अपने नागरिकों को निकाल पा रहे हैं.'

इस दौरान उन्‍होंने विपक्ष खाासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो लोग सशस्‍त्र बलों के शौर्य और मेक इन इंडिया पर सवाल उठाते हैं, वे देश को कभी मजबूत नहीं बना सकते.'बता दें, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित देश लाने के मसले पर पीएम मोदी ने हाल के दिनों में अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ ताबड़तोड़ बैठकें की हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को बताया कि भारत ने युद्ध प्र्भावित यूक्रेन से पिछले 24 घंटों में अपने 1377 नागरिकों को सुरक्षित निकाला है.

गौरतलब है कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के सरकार के प्रयास समय के साथ गति पकड़ रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, संकटग्रस्‍त यूक्रेन के पड़ोसी देशों के लिए 31 निकासी उड़ानें संचालित की जाएंगी और इस देश में फंसे 6300 से अधिक लोगों का वतन वापस लाया जाएगा. ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के अंतर्गत ये उड़ानें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्‍सप्रेस, इंडिगो, स्‍पाइस जेट और इंडियन एयर फोर्स द्वारा संचालित की जाएंगी.

यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालना सर्वोच्च प्राथमिकता, पीएम मोदी 2 घंटे चली उच्चस्तरीय बैठक में बोलेPM Modi On Ukr...
28/02/2022

यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालना सर्वोच्च प्राथमिकता, पीएम मोदी 2 घंटे चली उच्चस्तरीय बैठक में बोले
PM Modi On Ukraine : पीएम मोदी आज यूपी विधानसभा चुनाव में चुनावी रैलियां कर रहे थे और वहां से सीधे नई दिल्ली आकर वो ये उच्चस्तरीय बैठक करेंगे.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के मुद्दे पर रविवार रात को उच्चस्तरीय बैठक की, जो करीब दो घंटे तक चली. पीएम मोदी (PM Modi) आज यूपी विधानसभा चुनाव में चुनावी रैलियां कर रहे थे और वहां से सीधे नई दिल्ली आकर उन्होंने ये उच्चस्तरीय बैठक की.प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा और उनकी सुरक्षित वापसी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए उसके पड़ोसी देशों से सहयोग और समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया.

इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला समेत तमाम उच्च अधिकारी मौजूद रहे. यह बैठक ऐसे वक्त हुई, जब सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत अभियान चला रही है. अब तक कई फ्लाइटों के जरिये करीब एक हजार भारतीय छात्रों को स्वदेश लाया गया है. पीएम मोदी की यूक्रेन संकट पर यह दूसरी बैठक है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की थी और हिंसा तत्काल रोकने की अपील भी की थी.

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को पीएम मोदी से फोन किया था और उनसे राजनीतिक समर्थन मांगा था. वहीं पीएम मोदी ने यूक्रेनी प्रेसिडेंट से वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और उन्हें जरूरी मानवीय सुविधाएं मुहैया कराने का अनुरोध भी किया था. भारत ने यह भी कहा है कि वो शांति एवं स्थिरता के लिए किसी भी सकारात्मक प्रयास के लिए तैयार है.

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के हमले की निंदा को लेकर एक प्रस्ताव आया था और भारत ने उस प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं की थी. रूस ने सुरक्षा परिषद में भारत के इस रुख की सराहना की थी. उधर, भारत ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वतनवापसी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत पोलैंड और हंगरी से भारतीयों को विमानों के जरिये स्वदेश लाया जा रहा है. अब तक तीन विमान भारत आ चुके हैं, जिसके जरिये सैकड़ों छात्रों को सकुशल लाया गया है. इसमें ज्यादातर लड़कियां हैं. उधर, राहत की बात है कि पोलैंड ने भारतीयों को वीजा के बिना प्रवेश के लिए अनुमति दे दी है और इससे यूक्रेन से भारतीयों का पोलैंड में प्रवेश करना आसान हो जाएगा.

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि उनके पास खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है. साथ ही शून्य से कम तापमान में उनके लिए खुले आसमान में वक्त बिताना जानलेवा साबित हो रहा है

"जब काशी में मेरी मौत के लिए दुआएं मांगी गईं..." : पीएम मोदीपीएम मोदी का निशाना समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर...
28/02/2022

"जब काशी में मेरी मौत के लिए दुआएं मांगी गईं..." : पीएम मोदी

पीएम मोदी का निशाना समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर था, जिन्होंने चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले पिछले साल वाराणसी में आधिकारिक कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था.

2014 से प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र, वाराणसी में अंतिम चरण में 7 तारीख को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को वाराणसी में लोगों से कहा कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा उनकी मृत्यु के लिए प्रार्थना की गई. समाचार एजेंसी एएनआई ने वाराणसी में एक रैली में उनके हवाले से कहा, "हमने देखा है कि भारतीय राजनीति में लोग कितने नीचे गिर गए हैं, लेकिन जब काशी में मेरी मौत के लिए प्रार्थना की गई तो मुझे खुशी हुई. इसका मतलब था कि मेरी मृत्यु तक न तो मैं काशी छोड़ूंगा और न ही यहां के लोग मुझे छोड़ेंगे."

पीएम मोदी का निशाना समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर था, जिन्होंने चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले पिछले साल वाराणसी में अपने कई आधिकारिक कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था. आलोचकों का कहना है कि चुनाव से पहले भाजपा के राजनीतिक संदेश को फैलाने के लिए कार्यक्रमों का इस्तेमाल किया जा रहा था.

एक महीने तक पीएम मोदी से जुड़े जश्न की खबरों के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा था, "यह अच्छा है. वे वहां सिर्फ एक महीने नहीं, बल्कि दो या तीन महीने भी रह सकते हैं. रहने के लिए यही सही जगह है. लोग अपने अंतिम दिन बनारस (वाराणसी) में बिताएं." उनका संदर्भ हिंदू मान्यता के लिए था कि बनारस में अंतिम दिन बिताना शुभ है, जिसे काशी के रूप में भी जाना जाता है. इस टिप्पणी की भाजपा नेताओं ने जमकर आलोचना की थी.

बता दें कि 2014 से प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र, वाराणसी में अंतिम चरण में 7 तारीख को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इस संसदीय सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र हैं -वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी छावनी, सेवापुरी और रोहनिया. 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती थी और बाकी 4 सीटें बीजेपी ने जीती थीं.

आज वाराणसी में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्षी समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसके शासन में आतंकवादी बिना किसी डर के काम करते थे.

इससे पहले भी पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर आतंकवाद के प्रति नरमी बरतने का आरोप लगाया था. इस महीने की शुरुआत में हरदोई में एक रैली में बोलते हुए, उन्होंने अखिलेश यादव सरकार पर आतंकवादियों के खिलाफ मामले वापस लेने की मांग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, 'समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का रवैया और भी चिंताजनक रहा है. ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को 'जी' कहकर संबोधित करते हैं. ये लोग बाटला हाउस मुठभेड़ में आतंकियों के खात्मे पर आंसू बहाते हैं.'

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Modi ki news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Modi ki news:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share