City Headlines Kathua

  • Home
  • City Headlines Kathua

City Headlines Kathua News Up to Date

25/05/2024

अलग अलग गांव के लोगों का शिष्टमंडल प्रेम नाथ डोगरा की अध्यक्षता में DC कठुआ से मिला,

25/05/2024

Press Release
Kathua May 25
INTER ZONE DISTRICT LEVEL TOURNAMENT
Today on may 25, Inter zone district level tournament for U14 and U17 years boys and girls commences at District Sports Stadium Kathua.
Worthy Dupty Commissioner kathua Dr. Rakesh Minhas (IAS) inaugurated the tournament by declaring the Inter zone district level tournament OPEN.
Chief Education officer kathua Sh. Kishore Kumar were also present on the occasion as the guest of honor.
All the zonal physical education officers of district kathua, field staff of zones along with Activity In charge S Dharminder Singh Shelly and Parveen Singh andthe staff of DYSSO office kathua were also present in this mega event.
While speaking on this occasion district youth services and sports officer kathua Sh Sunil Singh Sambyal briefed about the pace of different levels of events starting from school level to inter zone district level tournament.
worthy Dupty commissioner kathua also showered his blessing to the participants,While speaking on the occasion chief guest emphasised on two main factors ie. good health and sound mind and also advice them to drink abundance quantity of water.
The tournament is being conducted under the esteemed patronage of worthy Director Youth services and Sports Sh Subash Chander Chhiber JKAS and under the meticulous guidance of Joint Director youth services and sports Jammu Sh Ved Parkesh ji and under the kind supervision of DYSSO Kathua Sh Sunil Singh Sambyal Ji. Today competitions for U17 years boys were held in the discipline of kabaddi, kho-kho, Football, Volleyball, Chess, wrestling, Badminton Rope Skipping, Table Tennis and Cricket at different venues viz. Sports Stadium kathua, Sports stadium Hiranagar and Higher Secondary School Boys Kathua.
Today's Results
1: In kabaddi zone kathua defeated zone Marheen by 3 points
2: Volleyball zone Sallan won the match from Zone Marheen by 2-1 sets
While in TT zone Marheen remains winner by defeating zone kathua by 2-1 . And in Kho-kho zone Sallan remains winner.

20/05/2024

Kathua

18/05/2024

कठुआ शहर के वार्ड नं एक के लोगों का शिष्टमंडल म्युनिसिपल काउंसिल कठुआ के CEO से मिलने पहुंचा,

15/05/2024
*DC Kathua chairs RTA meeting, gives nod to new road permits**Kathua, May 07:* Deputy Commissioner, Kathua Dr Rakesh Min...
07/05/2024

*DC Kathua chairs RTA meeting, gives nod to new road permits*

*Kathua, May 07:* Deputy Commissioner, Kathua Dr Rakesh Minhas today chaired a meeting of the Regional Transport Authority (RTA) Kathua and discussed various matters related to public transport in the district, besides sanctioning routes permits.

RTO Jammu Kewal Krishan (Member Secretary) and other concerned officers and officials were present in the meeting.

The Deputy Commissioner, who is the chairman of RTA , along with other members scrutinized the applications received for approval of different road permits. After due deliberations with all stakeholders thirteen applications of Taxi Cabs under All J&K contract carriage, twenty seven applications of four wheelers autos, three fresh applications of Mini Bus besides three applications of permit renewal were approved. The committee also deferred two applications for two mini bus route permits until next meeting of RTA.

The DC also directed Traffic Department to maintain proper traffic regulation besides taking action against violators.

आप सभी को दुखी हृदय से सूचित किया जाता है कि वार्ड नं 15 निवासी  (शोकी दी हट्टी) के मालिक शोकी हलवाई की माता श्रीमती लाज...
07/05/2024

आप सभी को दुखी हृदय से सूचित किया जाता है कि वार्ड नं 15 निवासी (शोकी दी हट्टी) के मालिक शोकी हलवाई की माता श्रीमती लाजवंती देवी जी का निधन हो गया है और आज दोपहर 3:00 बजे उनका अंतिम संस्कार ड्रीम लैंड पार्क कठुआ के नजदीक शमशान घाट में किया जाएगा

01/05/2024

भवन निर्माण कामगार यूनियन कठुआ द्वारा कठुआ में आज मजदूर दिवस पर किया गया कार्यकर्म,

27/04/2024

कठुआ पुलिस ने संदिग्ध महिला को किया गिरफ्तार

21/04/2024

Kathua. चोरों को नहीं है पुलिस का कोई खौफ अब कालीबड़ी नेशनल हाईवे से सटे मोहल्ले में एक घर को बनाया निशाना , लाखों के गहने उड़ा लिए
चोरों को नहीं है पुलिस का कोई खौफ अब कालीबड़ी नेशनल हाईवे से सटे मोहल्ले में एक घर को बनाया निशाना , लाखों के गहने उड़ा लिए!

19/04/2024

Kathua ch lal singh

16/04/2024

कठुआ जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह के समर्थन में रैली को संबोधित करने के लिए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के स्टार प्रचारक सचिन पायलट कठुआ पहुंचे।
कठुआ के रामलीला मैदान में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़-चढ़कर अपना समर्थन देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार हर ओर विफल साबित हुई है ऐसे में कांग्रेस को अपना समर्थन दें ।
उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं का भी उल्लेख किया।

12/04/2024
09/04/2024

पहला नवरात्रा और मंगलवार का दिन। में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब। जय माता दी

24/03/2024

नगरी गांव में Choudhary Lal Singh, लोग कर रहे स्वागत

22/03/2024

Ch Lal Singh Ka BJP ko Challenge , bada bayan Dailywagers ko lekar b kahi badi baat

CH. LAL SINGH. Ex. M.P , founder Dogra Swabhiman Sanghthan  will  join Congress party today 4  P. M. at AICC HQ  New Del...
20/03/2024

CH. LAL SINGH. Ex. M.P , founder Dogra Swabhiman Sanghthan will join Congress party today 4 P. M. at AICC HQ New Delhi in the presence of President JKPCC JANAB VIKAR RASOOL WANI and senior leadership of AICC.

20/03/2024

PRESS RELEASE

"संपूर्ण जाट बराधारी को ओबीसी कैटेगरी मिलने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं"
~~~~~~~~~~~~~~~~~
प्रधान ऑल इंडिया जाट माहा सभा जम्मू ब कश्मीर चौधरी मन मोहन सिंह जी और उनकी टीम
और एल जी साहब और उनकी सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद।

बहुत मेहनत और बहुत जूझने के बाद आखिर जाटों को ओबीसी का दर्जा दे दिया गया। कहते हैं ना के "लहमों ने खता की और सदियों ने सजा पाई" ऐसा ही कुछ जाटों के साथ हुआ। कहते हैं कि साठ के दशक के कुछ दूरदर्शी नेताओं ने जाटों के लिए ओबीसी कैटेगरी को सरकार द्वारा प्रस्तावित करवाया गया और हमारे उस वक्त के दूरदर्शी नेताओं को स्वीकार करने के लिए कहा लेकिन हमारे कुछ छोटे लोकल नेताओं और कुछ जाट समाज के लोगों ने इस ओबीसी कैटेगरी को अपनी जात पर हमला समझा और यह समझने लगे की जाट शड्यूल्ड कास्ट बन जायेंगे। ओबीसी कैटेगरी का अर्थ ठीक से समाज नहीं पाए और ओबीसी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। ओबीसी कैटेगरी के अर्थ को ना समझ पाने की एक छोटी सी गलती की वजह से कोम ने 55 से 60 साल तक उस गलती को झेला और अब यह गलती ठीक हुई है। लेकिन तब से लेकर अभितक बहुत बहुत पानी चनाब नदी मैं बहा चुका हैं और हमारी लगभग तीन पीढ़ियों ने नुकसान भुक्तता ।
लगभग 15 से 18 साल पहले हमारे जाट समाज के पड़े लिखे और नौकरी पेशा लोगों को यह महसूस होने लगा की हमारा समाज बाकि समाजों की दौड़ से पिछड़ गया है। आत्मचिंतन करने पर पता चला कि हमें वोह शिक्षा सुभिधाएं और बाकी सुभधाएं नहीं मिलीं जो एक जनरल कैटेगरी को आगे बड़ने के लिए चाहिएं थीं क्योंकि हम लोग बॉर्डर पर रहते थे, खेतीबाड़ी हमारा पेशा था, इससे जायदा पैसा कमाने के कोई साधन नहीं थे और पैसे के बिना आगे बड़ पाना बहुत ही मुश्किल होता है।
इस दौर में हमारे कुछ नेता कभी कबार ओबीसी की बात उठाने लगे लेकिन समाज की आवाज़ राजनीति का शिकार होती रही।
"देर आयत दुरुस्त आयत"
एक कहावत है के कोई भी बड़ा काम तभी होता है जब सही वक्त आता है और जिसके द्वारा प्रभू ने करवाना होता है ।
वर्ष 2013-14 में एक ऐसा कर्मठ, मेहनती, दयालु, धनी और धानी सजन नेता Ch. Man Mohan Singh ji हमें हमारे जाट समाज के प्रधान के रूप में मिले जिनको पहले ही राजनीति सूझ बूझ थी, जम्मू के मेयर होने का गौरभ प्रधान था और उनकी एडमिनिस्ट्रेशन मैं भी गहरी पकड़ थी । बाद में वह J&K State के medical supplies के Vice Chairman भी रहे।
जिस दिन से वे बराधारी के प्रधान बने उसी दिन से उन्होंने बराधारी को उजागर और आगे ले जाने का काम निस्वार्थ भाव से शुरू कर दिया।
उन्होंने J&K के जाटों की समसायें पूरे भारत में यहां यहां पर जाट प्रतिनिधि थे और अंतरराष्ट्रीय सत्र पर उठाई और J&K के जाटों की समसायों को उजागर किया और अपनी स्टेट के जाटों की पूरे भारत में पहचान बनाई।
अपनी स्टेट में उन्होंने जाटों की समस्याओं को जोर शोर से सरकार की सामने रखना शुरू किया । चाहे बॉर्डर का मसाला हो, क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के नुकसान का मसाला हो। बॉर्डर ए एल सी फॉर जॉब्स का मसला हो या reservation for jobs on international boarder (IB) हो। OBC रिजर्वेशन का मसाला हो। Ch. Man Mohan Singh ji (PRESIDENT AIJMS-JKUT) ने OBC reservation और जाटों के बाकी समस्यों के लिय अनगिनत जाट महा स्मेलन, हालही में महिला महा स्मेलन (जाटों महिलाओं का सबसे बड़ा महिला स्मेलन) किए ताकि जाटों की बात रियासती और भारत सरकार तक पहुंचाई जा सके। इसके एलाबा वह कई बार रियासत के समय समय पर रहे गवर्नर्स के साथ, सेंटर में माइनॉरिटी कमीशन की अथॉरिटीज, यूनियन सोशल वेलफेयर मिनिस्ट्री, सेंट्रल सरकारी लीडरशिप, अपनी स्टेट और सेंट्रल टीम्स के साथ मिलते रहे और अपनी समस्याओं को उजागर करते रहे। यह सारी की सारी गतिविधियां social media पर आती रहीं हैं आप सब इसके गवाह हैं।
यह गहरी सचाई है कि चौधरी मन मोहन सिंह जी और उनकी पूरी टीम (कठुआ से बारामुला, उधमपुर) जो उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर उनके साथ चलती है की अथक मेहनत, बिना किसी धरना प्रदर्शन, बिना जानी या माली नुकसान के हमें जो ओबीसी कैटेगरी और अंतराष्ट्रीय सीमा रिजर्वेशन दिलवाई है इस के लिए वह औ उनकी टीम बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं । बहुत से लोग और लीडर्स अभी इस बिल का क्रेडिट लेने की भरपूर कोशिश करेंगे लेकिन सच्चाई यही के यह फ़ायदा जो जाट कॉम को हुआ है वोह चौधरी मन मोहन सिंह जी की बिशाई गई चौतरफा कुशल बिसात की वजह से हुआ है।
हम खुश हूं के अपनी जाट कॉम की तरकी की गति बड़ाने का यह काम हमारे जीवन काल में हुआ और अपने डिस्ट्रिक्ट कठुआ की पूरी जाट बराधारी और हमारे पूरे जिला कठुआ की टीम की तरफ से मैं और मेरी पूरी टीम प्रधान चौधरी मन मोहन सिंह जी और उनकी पूरी टीम (हाई रैंकड एडवाइजर्स, ग्रास रूटेड वर्कर्स, सभी रैंक्स, पांच और सरपंच) का तह दिल से शुक्र गुजार हैं।
हम अपनी और जिला कठुआ की टीम की तरफ से प्रधान (AIJMS-JKUT) चौधरी मन मोहन सिंह जी से ये बिनती करते हैं के एक और मसला जो आप पहले ही उठाए हुए हैं बो है " रिफ्यूजी को अपनी जमीन जो पाकिस्तान में रह गई है उसके बदले एलॉट की गई जमीन का मालिकाना हक दिलवाना(Land allotted to Refugees in lieu of thier own land surrenderd to Pakistan in different wars 1947, 1965 and 1971) with Pakistan "Refugees Land ownership rights" की तरफ पूरा ध्यान देके इसको भी हल सरकार के साथ बातचीत करके हाल करवाया जाए। हमें उम्मीद है के आप और आप की टीम इसमें भी कामयाब होंगे। मैं उन सभी जाट भाई बंधुओं और भाई बहनों का भी शुक्रगुजार हूं जिनोहने अब तक के जाट समेलनों को कमजाब किया और उम्मीद है के आगे भी अपना सहयोग देते रहेंगे।
टीम जिला कठुआ
अवतार चौधरी (प्रधान जिला कठुआ)
सुदेश कुमार (उप प्रधान)
सत पाल ( तेहसिल प्रधान)
चौधरी कुलदीप सिंह पंच गोविंदसर
चौधरी सत पाल पंच लुडन चक
🙏🙏🙏

20/03/2024

#भाजपा@पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया अपने निवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ! 21 मार्च को डोडा उधमपुर कठुआ लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र सिंह भरेंगे अपना नामांकन पत्र

Address


Telephone

+918899156808

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Headlines Kathua posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Headlines Kathua:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share