Didwana Kuchaman LIVE

  • Home
  • Didwana Kuchaman LIVE

Didwana Kuchaman LIVE डीडवाना-कुचामन नए जिले का एकमात्र विश्वसनीय न्यूज सोर्स

गृहमंत्री अमित शाह आज कुचामन, मकराना, परबतसर, किशनगढ़ में...
07/11/2023

गृहमंत्री अमित शाह आज कुचामन, मकराना, परबतसर, किशनगढ़ में...

06/11/2023

आज नामांकन का आखिरी दिन, डीडवाना, नागौर, मेड़ता, खींवसर समेत दोनों जिलों में कई जगह होंगे नामांकन दाखिल

त्वरित टिप्पणी: "...आखिर यह तो होना ही था"🖋️ विनोद कुमार गौड़( Vinod Gaur )      वरिष्ठ पत्रकारमशहूर शायर बशीर बद्र कहते ...
04/11/2023

त्वरित टिप्पणी:

"...आखिर यह तो होना ही था"

🖋️ विनोद कुमार गौड़( Vinod Gaur )
वरिष्ठ पत्रकार

मशहूर शायर बशीर बद्र कहते है -
"कुछ तो मजबूरियां रही होंगी
यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता"

ये पंक्तियां आज डीडवाना में साकार होती नजर आई।

दो बार के कार्यकाल यानी 10 साल तक केबिनेट मंत्री रहे, 4 बार डीडवाना से बीजेपी के प्रत्याशी रहे और 2 बार विधायक चुने गए यूनुस खान ने 1998 से 2023 तक बीजेपी में रहने के बाद आज पार्टी छोड़ने का ऐलान आखिर कर ही दिया।

पार्टी छोड़ने के अपने फैसले को भी उन्होंने आरएसएस जुड़े रहे महान विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी के एक विचार से जोड़ा।

हालांकि, यह फैसला वो 5 साल पहले भी कर सकते थे, पर उस वक़्त अपनी पार्टी के आदेश को मानकर टोंक में राजनीतिक शहादत देने चुपचाप चले गए।

मुझे याद है, करीब 6-7 महीने पहले एक विवाह समारोह में यूनुस खान से मेरी आखिरी बार करीब 3-4 घण्टे लम्बी मुलाकात हुई थी। तब उन्होंने मशहूर गायक मुकेश के उसी गीत के मुखड़े को का जिक्र किया, जो आज हजारों की भीड़ में दोहराते दिखे - "जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहाँ।" यानी उनका संकेत था -कुछ भी हो जाए, अब वे डीडवाना को नहीं छोड़ेंगे।

भले ही हमारी मुलाकात अनौपचारिक थी, पर मैंने अपने पत्रकार रूप में आते हुए तुरन्त पूछ लिया- 2018 में फिर टोंक क्यों चले गए?

जवाब में पहले केवल मुस्कुराए, फिर धीरे से कहा - पार्टी ने आदेश दिया था, मना करने का कोई ऑप्शन ही नहीं दिया था। आदेश मानकर शहीद होने चला गया, पर इस बार पार्टी को साफ-साफ बता दिया है, लड़ूंगा तो केवल डीडवाना से।

23-24 साल से पत्रकारिता में रहने के बाद इस मुलाकात में मुझे यह तो अंदाज लग गया कि इस बार मंत्री महोदय(पूर्व) शायद कुछ अप्रत्याशित कदम उठा सकते हैं, आखिर वो कदम आज "जनता के फैसले" के बाद उठा ही लिया।

मैंने यूनुस खान को पहले चुनाव (1998) से लगातार हर इलेक्शन में कवरेज के लिए करीब रहकर देखा, जाना और समझा है। बीजेपी को वो यूं ही डीडवाना की जनता के कहने भर से ही नहीं छोड़ सकते।

दरअसल, वे भावनाओं में बहने वाले, आक्रोशित होने वालों में या आवेश में आकर कोई कदम उठाने वाले नहीं हैं।

शुरू की बशीर बद्र की पंक्तियां एक बार फिर से पढ़ लीजिए। सार यही है। क्योंकि BJP में आज सुबह तक वो थे लेकिन पिछले 5 साल से निर्वासित सी जिंदगी बिताने को मजबूर थे। इसलिए यह फैसला लम्बी जद्दोजहद और काफी कशमकश का परिणाम है।

और हां, जनता का प्यार तो उन्हें 1998 में जब पहली बार डीडवाना आये तब भी मिल गया था, बाद के 25 सालों में लगाव बढ़ना लाजिमी ही है।

खैर, आज के बाद ही डीडवाना में असली चुनावी माहौल बनना शुरू हुआ है। आज के यूनुस खान के फैसले के बाद BJP और कांग्रेस के समर्थक अपनी-अपनी गणित के गुणा भाग का उत्तर अपने मन मुताबिक निकाल कर खुशी जता रहे हैं। लेकिन आने वाले सोमवार यानी 6 नवम्बर को नामांकन अवधि पूरी होने के बाद असली तस्वीर नज़र आएगी और उसके बाद 25 नवम्बर तक सारे गुणा-भाग और उनके उत्तर साफ होते जाएंगे।

हमारी ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं!

singh jodha
Yoonus Khan
Chetan Dudi
Didwana

04/11/2023

Big Breaking
डीडवाना: पूर्व मंत्री यूनुस खान ने bjp छोड़ने का किया ऐलान।

कुचामन में बोले यूनुस खान Yoonus Khan  - संगठन गलती करर तो कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है उस गलती को सुधारें!
04/11/2023

कुचामन में बोले यूनुस खान Yoonus Khan - संगठन गलती करर तो कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है उस गलती को सुधारें!

 #डीडवाना में फैसला तय माना जा रहा है, बाकी मोहर लगना शेष है!  25 साल बाद कुछ अलग चुनाव मंडने के आसार दिख रहे हैं। आज के...
04/11/2023

#डीडवाना में फैसला तय माना जा रहा है, बाकी मोहर लगना शेष है! 25 साल बाद कुछ अलग चुनाव मंडने के आसार दिख रहे हैं। आज के आगाज से मुख्य मुकाबले में दोनों राष्ट्रीय पार्टी दूसरे-तीसरे स्थान की लड़ाई की होड़ में लग रही है।

#फैसला_जनता_का

singh jodha
Chetan Dudi
Yoonus Khan
BJP Rajasthan Fans
Didwana

03/11/2023

डीडवाना की आज की कांग्रेस प्रत्याशी चेतन डूडी की नामांकन रैली के बारे में एक मतदाता के विचार ज्यों के त्यों प्रस्तुत है :-

आज की डीडवाना की नामांकन रैली का विश्लेषण:-

1. नामांकन रैली के हिसाब से देखे तो आयोजन सफल था।

2. मुस्लिम वर्ग की भीड़ नदारत थी।

3. बुजुर्ग ज्यादा थे लेकिन युवाओं की भीड़ बहुत ही कम थी और इस बार युवा मतदाताओं की संख्या 52 से 53% के बीच है डीडवाना में।

4. भीड़ में ज्यादा आबादी डीडवाना से दूदौली के बीच के गांवों की थी।

5. दलित समुदाय की आबादी भी नग्नय सी थी।

6. डीडवाना से मौलासर बेल्ट की भीड़ की उपस्थिति भी न के बराबर ही थी।

7. डीडवाना से खाटू बेल्ट के लोगों की उपस्थिति भी उतनी नहीं थी जितनी रहनी चाहिए।

8. युवाओं की अनुपस्थिति के कारण उत्साह उतना नहीं बन रहा था जितनी भीड़ थी।

9. हर नेता के भाषण में एक ही बात ज्यादा दोहराई जा रही थी कि
"जो भी पुरानी गलती है उसको बुलाया जाए" इसका मतलब एंटी-इनकमबैंसी फैक्टर का रोल इस चुनाव में ज्यादा लग रहा है।

10. पुराने कांग्रेस के लोगों की उपस्थिति काफी हद तक अच्छी थी।

निष्कर्ष :- डीडवाना की राजनीति की दिशा व दशा 4 तारीख को होने वाली यूनुस खान की मीटिंग ही तय करेगी, ऐसा लग रहा है।

आज शुक्रवार को डीडवाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विधायक चेतन डूडी ने नामांकन पत्र दाखिल किया|
03/11/2023

आज शुक्रवार को डीडवाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विधायक चेतन डूडी ने नामांकन पत्र दाखिल किया|

नागौर: भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा ने आज शुक्रवार को दाखिल किया नामांकन, इसके पहले नामांकन रैली में।हजारों समर्थकों...
03/11/2023

नागौर: भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा ने आज शुक्रवार को दाखिल किया नामांकन, इसके पहले नामांकन रैली में।हजारों समर्थकों को सम्बोधित भी किया।

नावां विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र चौधरी ने आज शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल।किया।
03/11/2023

नावां विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र चौधरी ने आज शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल।किया।

Yoonus Khan को Ram Karan Bhakar का न्यौता, डीडवाना से चुनाव में आओ तो करेंगे तन-मन-धन से सपोर्ट।!
02/11/2023

Yoonus Khan को Ram Karan Bhakar का न्यौता, डीडवाना से चुनाव में आओ तो करेंगे तन-मन-धन से सपोर्ट।!

02/11/2023

टिकट कटने के बाद क्या है अब यूनुस खान की रणनीति?
देखिए वीडियो और बताइए अपनी राय!

नावां विधानसभा:  भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी ने पर्चा दाखिल किया।
02/11/2023

नावां विधानसभा: भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी ने पर्चा दाखिल किया।

28/09/2023

कुचामन सिटी में पहली बार होगा किड्स फैशन शो का आयोजन
द्वारा होगा आयोजन

26/09/2023

जीप कार यात्रा ... कुचामन से सुरसुरा...हनुमान बेनीवाल ... Live

26/09/2023

जीप कार यात्रा ... कुचामन से सुरसुरा... Live

और फिर कैसे समझाएं!आपके नुकसान न हो जाए!!इसलिए जनहित में जारी!
21/09/2023

और फिर कैसे समझाएं!

आपके नुकसान न हो जाए!!
इसलिए जनहित में जारी!

20/09/2023
अपनी अपनी मज़बूरियां.....!!Jyoti Mirdha Crchaudhary BJP INDIA
16/09/2023

अपनी अपनी मज़बूरियां.....!!

Jyoti Mirdha
Crchaudhary
BJP INDIA

हर विधानसभा क्षेत्र में अभी ये ही।हाल।है !!
09/09/2023

हर विधानसभा क्षेत्र में अभी ये ही।हाल।है !!

08/09/2023

" दिल बहलाने को ग़ालिब ख्याल अच्छा है..."

डीडवाना-कुचामन Live । इलेक्शन स्पेशल सीरीज

विनोद कुमार गौड़ । वरिष्ठ पत्रकार

एक अखबार की डिजिटल शाखा ( एप) ने हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को।लेकर एक सर्वे किया है। इसी महीने की शुरुआत में सर्वे के संभागवार परिणाम भी जारी किए है। इस परिणाम में हर जिले के विधानसभा क्षेत्र से दावेदारों की सूची घोषित की है। क्या आप अपने क्षेत्र की सूची में शामिल दावेदारों की लोकप्रियता और जनाधार को सही मानते हैं? मुझे इस प्रश्न के जवाब में मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली है, लेकिन अधिकांश लोगों का जवाब यही मिला कि ये सूचियां सत्य और तथ्य से परे हैं।

इन सूचियों में शामिल नामों और उनके सामने दिए गए प्रतिशत को देखकर लग रहा है कि राजनीतिक पत्रकारिता किस हद तक गिर चुकी है।

#डीडवाना_कुचामन_live

चलिए, हम बात करते हैं इस एप पर जारी हमारे जिले के राजनीतिक सर्वे की।

दरअसल, पांच विधानसभा क्षेत्र वाला नया घोषित डीडवाना-कुचामन जिला हो या शेष बची 5 सीटों वाला नागौर जिला, किसी भी सीट पर सम्भावित उम्मीदवारों के नाम और उनके सामने अंकित प्रतिशत महज हवा हवाई आंकड़े ही लगते हैं। क्योंकि न तो इस सर्वे का कोई ठोस आधार था और न ही कोई ऐसी निष्पक्ष प्रक्रिया फॉलो की गई।

मसलन, नावां विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक महेंद्र चौधरी की लोकप्रियता और दावेदारी के समक्ष कोई अन्य कांग्रेसी नजदीक भी नज़र नहीं आता। हास्यास्पद बात है कि इस सर्वे में उन्हें दूसरा स्थान मिला है। ठीक इसी प्रकार बीजेपी के लिए पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी को दूसरा स्थान मिला है। ऐसी ही कुछ स्थिति परबतसर की दर्शाई गई है। ठीक इसी प्रकार लाडनूं, डीडवाना, नागौर, खींवसर, डेगाना, मेड़ता, जायल और मकराना के परिणामों में ऐसे नामों के सामने प्रतिशत में आंकड़ें दर्शाकर कई (पचासों) मुंगेरीलालों के सपने में विधानसभा आने लगी है।

यानी दोनों जिलों की दसों सीटों पर इस सर्वे ने बहुत सारे नए (स्वयम्भू भी) युवा नेताओं को खुश होने का मौका दिया है। स्वयम्भू इसलिए कि इन अधिसंख्य युवा नेताओं ने खुद अपनी मशीनरी लगाकर भास्कर एप के सर्वे में अधिकाधिक सबमिशन करवाए हैं। मजे की बात तो यह है कि ये स्वयम्भू नेता सर्वे के जारी परिणामों से इतने गदगद हुए है कि सोशल मीडिया पर आभार-धन्यवाद तक ज्ञापित करने की पोस्ट लगा रहे हैं।

इनके लिए तो यही कह सकते हैं -
" दिल बहलाने को ग़ालिब ख्याल अच्छा है..."

बहरहाल, आचार संहिता लगने के कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में कई सच्चे-झूठे सर्वे आएंगे। दावे भले ही।कितने ही किये जाएं, अधिकांश सर्वे का तो वास्तविकता से कोई वास्ता तक नहीं होगा।

मानो या ना मानो, जनता जनार्दन है, कभी नागौर की 9 सीटें बीजेपी की झोली में डालने वाली जनता पिछली बार केवल 2 पर लाकर पटक चुकी है। वहीं कभी कांग्रेस का सफाया करने के 5 साल बाद 2018 में धमाकेदार वापसी भी कराई है। और तो और तो RLP जैसी नई पार्टी को इसी जनता जनार्दन ने 2 विधयक देकर प्यार लुटाया था। इसलिए ऐसे हवा हवाई सर्वे जनता के सामने कहीं नहीं टिक सकते।

-विनोद कुमार गौड़, वरिष्ठ पत्रकार
Mobile : 098294 84527
Facebook : vinodkgaur
#इलेक्शन_स्पेशल_सीरीज 1

Vasundhara Raje
Yoonus Khan
Mahendra Choudhary
Ashok Gehlot

डीडवाना-कुचामन नए जिले का एकमात्र विश्वसनीय न्यूज सोर्स

कुचामन सिटी: 5वें दिन सहमति बनी, परिजनों ने धरना खत्म करने की घोषणा की, अब SIT करेगी डबल मर्डर मामले की जांच
02/09/2023

कुचामन सिटी: 5वें दिन सहमति बनी, परिजनों ने धरना खत्म करने की घोषणा की, अब SIT करेगी डबल मर्डर मामले की जांच

Address


Telephone

+919829484527

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Didwana Kuchaman LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share