Bilaspur Today News

  • Home
  • Bilaspur Today News

Bilaspur Today News छोटी बडी खबरों के लिए जुड़े रहे बिलासपुर टुडे न्यूज के साथ
व्हाट्स ऐप पर आप हमे भेज सकते है न्यूज़
(6)

Reporters Are Responsible for Delivering Updates And Analysis On Current Happening With Main Goal To Keep Public Updated. They Create Stories And Breaking News Through Different Channels Such As Radio, Television, Online News Sites, And Printed News Papers Electronics Media And Magazines.

08/11/2024

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कीरतपुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है । इस हादसे में गलत दिशा से आ रही एक एक्सयूवी ने हिमाचल की टैक्सी कार को सामने से टक्कर मार दी । हादसे में हमीरपुर जिला के टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि टैक्सी में बैठी तीन अन्य सवारियां भी घायल हुई है जिन्हे आनन्दपुर साहिब सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है । बताया जा रहा है कि एक्सयूवी में सवार तीन लोगों ने शराब पी रखी थी और एक्सयूवी गलत दिशा से आ रही थी ।

08/11/2024
08/11/2024

जिला बिलासपुर में ई केवाईसी नहीं करवाने वाले 2431 राशन कार्ड धारक हुए प्रभावित

07/11/2024

ऋषिकेश में 32 में बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन,समापन समारोह में मंत्री राजेश धर्मानी ने बाल वैज्ञानिकों को किया सम्मानित

07/11/2024

जिला सुशासन सूचकांक में बिलासपुर को दूसरा स्थान
पांचवें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा बिलासपुर, उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की कार्य प्रणाली ने दिलाई उपलब्धि

07/11/2024

चिट्टे मामले को लेकर क्या कहा एएसपी शिवकुमार चौधरी ने सुनें

07/11/2024

पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 मामलों में 18.80 ग्राम चिट्टे के साथ 4 युवक गिरफ्तार

👉पूरी जानकारी पढ़ें कमेंट Box में

07/11/2024

भाषा एवं संस्कृति विभाग कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिये वर्ष भर साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाता रहता है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा प्रतिवर्ष ज़िला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है । प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ज़िला का सांस्कृतिक दल सादर आमंत्रित हैं । सांस्कृतिक दल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दिंनाक 16 नवंबर 2024 तक ज़िला भाषा अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दल में कलाकारों की संख्या 12 से कम व 20 से ज्यादा नही होनी चाहिए । दल द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में ही अपने ज़िला के पारम्परिक वाद्ययंत्रो के साथ प्रस्तुति देनी होगी । प्रस्तुति समय 10 से 12 मिनट का होगा । ज़िला से बाहर की प्रस्तुति मान्य नहीं होगी । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा । दिनांक 16 नवंबर 2024 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे । इस वर्ष यह प्रतियोगिता 18 नवंबर को प्रस्तावित है ।

07/11/2024

सुक्खू की कांग्रेस सरकार निरंतर प्रदेश की जनता को धोखा दे रही है : बिंदल , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

07/11/2024

पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना सदर के पुलिस कर्मचारियों ने तुन्हू टनल नंबर 03 के समीप नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नंबर HP01H-2369 की तलाशी में 8.86 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। यह गाड़ी किरतपुर की ओर से आ रही थी।

हिमाचल की बेटी ने इंडियन आइडल 15 में अपनी सुरीली आवाज से अपनी अलग पहचान बनाई है छोटे छोटे गांव से आने वाले बच्चों ने हमे...
07/11/2024

हिमाचल की बेटी ने इंडियन आइडल 15 में अपनी सुरीली आवाज से अपनी अलग पहचान बनाई है छोटे छोटे गांव से आने वाले बच्चों ने हमेशा इतिहास के पन्नो में अपनी अलग पहचान बनाई है नेहा दीक्षित नेरी गांव से है शिमला के पास है
नेहा दीक्षित आर के एम वी में संगीत का अध्ययन कर चुकी है नेहा को बचपन से ही संगीत के प्रति गहरी रुचि रही और अपनी इसी रुचि को उन्होंने अपने जीवन का आधार बना लिया नेहा ने 2015 में संगीत को पूर्ण रूप से अपना लिया शुरू में बिना किसी गुरु व शिक्षा के शास्त्रीय संगीत में पारंगत नेहा स्कूल के कार्यक्रमों में अपने स्वरों का जादू बिखेरती रही हैं अध्यापकों द्वारा प्रेरित किए जाने पर उनके माता-पिता ने अपनी बिटिया को संगीत में शिक्षा ग्रहण करने की अनुमति दी फिर नेहा आर के एम वी कॉलेज में प्रो. गोपाल भारद्वाज जी की छत्रछाया में संगीत के गुर सीख स्वयं को तराशें है साधारण परिवार से संबंध रखने वाली नेहा के गाए गीतों के वीडियो यू ट्यूब पर भी देखे जा सकते हैं नेहा एक आम परिवार से संबंध रखती है और उसके पिता डेयरी का काम करते है नेहा हिमाचल प्रदेश के साथ मुंबई में कई संगीत ऑडिशन की विजेता रही है नेहा आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

 #मिनर्वा संस्थान घुमारवीं के 52 होनहार और बनेंगे MBBS डॉक्टर..... #वर्ष 2024 की नीट. (यू. जी.) परीक्षा में अपनी सफलता क...
05/11/2024

#मिनर्वा संस्थान घुमारवीं के 52 होनहार और बनेंगे MBBS डॉक्टर.....

#वर्ष 2024 की नीट. (यू. जी.) परीक्षा में अपनी सफलता का डंका बजाकर इस बार मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान, घुमारवीं के कुल 52 होनहार प्रदेश व प्रदेश के बाहर स्थित सरकारी मेडिकल संस्थानों में अपनी-अपनी एम. बी. बी. एस., डॉक्टरी की पढ़ाई करेंगे।

- #मिनर्वा शिक्षण संस्थान से कोचिंग प्राप्त कर साक्षी का चयन बहुप्रतिष्ठित मैडिकल संस्थान, एम्स. बिलासपुर में हुआ है। इसी तरह मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान घुमारवीं में अपनी मेहनत और लग्न के बूते, कनुप्रिया, नितिन, प्रद्युमन, प्रशम, राहुल, रिया, रिज़वान, संचित, शिवम, सुजल, तमन्ना, तथा उदय का चयन आई. जी. एम. सी., शिमला में हुआ है।

- #इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 6 बच्चों; अनमोल, खुशी, प्रियल, शिवानी, स्वास्तिका तथा युविका का चयन आर. पी. जी. एम. सी., टाण्डा, जिला कांगड़ा में हुआ हैं। 4 बच्चे; दिशा, हार्दिक, केशव तथा शुभम अपनी एम. बी. बी. एस. की पढ़ाई एस. एल. बी. एस. जी. एम. सी., नेर चौक, जिला मण्डी से करेंगे।

-- #-- 10 होनहार आकांक्षा, अनामिका, अरनव, धारणा, दिक्षित, पूजा, रितिका, शीतल, स्वाति तथा रिया का चयन वाई. एस. पी. जी. एम. सी., नाहन, जिला सिरमौर में हुआ है। 6 अभ्यर्थियों आर्यन, अनामिका, रितिका, रिया, शौर्य तथा तेंजिन का चयन आर. के. जी. एम. सी., हमीरपुर में हुआ है।

- #इसी तर्ज पर 11 बच्चों; पलक, आदित्य, अरिशा, जागृति, कामाक्षा, पलक, राशी, स्मृति, शशांक, शिवांकित तथा कलश का चयन जे. एल. एन. जी. एम. सी., चम्बा में हुआ हैं। इसके साथ-साथ दो बच्चों, इशेन का चयन एस. एम. सी., लखिमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश व तनिष्का का चयन जी. एम. सी. उधमपुर, जम्मू व कश्मीर में हुआ है।

- #इस सफलता के अवसर पर मिनर्वा शिक्षण संस्थान के संस्थापक व संयोजक परवेश चन्देल व राकेश चन्देल ने सभी चयनित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशिर्वाद प्रदान किया। उन्होने संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों का भी अभिवादन किया जो कि दिन-रात बच्चों का भविष्य संवारने में लगे रहते हैं, साथ ही चन्देल बन्धुओं ने मिनर्वा से शिक्षा प्राप्त कर चुके और जो अभी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी हैं उनके माता-पिता व अभिभावकों का भी धन्यवाद किया, क्योंकि जिस भी मुकाम पर आज मिनर्वा घुमारवीं है उस में इन सब का और समाज के सभी वर्गों का बहुत बड़ा योगदान है।

#मिनर्वा #स्कूल #संस्थान #घुमारवीं #बिलासपुर #हिमाचल #प्रदेश #

भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर द्वारा दिनांक 05 नवम्बर 2024 को संस्कृति भवन बिलासपुर के बैठक कक्ष में पहाड़ी स...
05/11/2024

भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर द्वारा दिनांक 05 नवम्बर 2024 को संस्कृति भवन बिलासपुर के बैठक कक्ष में पहाड़ी सप्ताह के अंतर्गत साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य शिरोमणि डॉ लेखराम शर्मा ने की । प्रथम सत्र में जिला स्तरीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें जिलाभर से 25 कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की । दूसरे सत्र में लोकगीतों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका रविंदर कुमार शर्मा ने निभाई ।

05/11/2024

8 नवम्बर को 34 पदों हेतू कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन - राजेश मैहता
बिलासपुर 5 नवम्बर - जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि बजाज कैपिटल लिमिटेड द्वारा मार्केटिंग तथा टेलीसेल्स एग्जीक्यूटिव के 30 पदों , ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव 2 पदों एवं ऑफिस अटेंडेंट 2 पदों हेतू 8 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उमीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10$2 अथवा ग्रेजुएट होने चाहिए। उन्होंने बताया कि उमीदवार को मासिक वेतन 16000 /- से लेकर 18000/- तक होगा। सभी पदों हेतू कैम्पस इन्टरव्यू बजाज कैपिटल लिमिटेड के घुमारवीं स्थित कार्यालय के लिए भरे जायेंगे।

भजन गायक अभिषेक सोनी जल्द लेकर आ रहे हैं खाटू श्याम जी का पहला भजन"मेरे खाटू वाले श्याम"अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें...
05/11/2024

भजन गायक अभिषेक सोनी
जल्द लेकर आ रहे हैं
खाटू श्याम जी का पहला भजन
"मेरे खाटू वाले श्याम"
अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें 🙏

Driving & Passing Schedule for November 2024
05/11/2024

Driving & Passing Schedule for November 2024

05/11/2024

चरस मामले पर डीएसपी ने दी जानकारी

Address


Telephone

+919459000728

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bilaspur Today News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bilaspur Today News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share