मानव उत्थान सेवा समिति, बिजय नगर तहसिल द्वारा मकर संक्रान्ति पर्व के पावन उपलक्ष्य में सद्गुरु महाराज की आज्ञा से मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सम्पूर्ण भारत में पहली जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक चलाये जा रहे "Act of Kindness Drive" कार्यक्रम के तहत ओड चाय बागान में जीवन-यापन कर रहे परिवारों को ठंड से बचने के लिए गर्म कम्बल वितरण किया गया l इस पुनीत कार्यक्रम में बिजय नगर तहसिल प्रभारी महात्मा श्री प्रभा बाईजी, ओड बगान के प्रबन्धक, मानव सेवा दल के प्रान्त प्रशिक्षक श्री एल बी क्षेत्री, समिति के बरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री हरि निरौला, जिला सचिव श्रीमती ज्योति राई के अलावा अन्य कार्यकर्त्ता एवं प्रेमीगण उपस्थित थे ।
**"The one who gives without expectation of return, with a pure heart and out of compassion, is truly blessed." – Bhagavad Gita**
On *14th January 2025*, Manav Uthan Sewa Samiti, Mirik Tehsil, organized a heartfelt blanket distribution program titled "Act of Kindness Drive" at Putung Sakha. Under the inspiring guidance of our beloved Guru Maharaj Ji, this initiative sought to spread warmth and comfort to those in need.
The program provided blankets to *14 families*, with the distribution carried out by Mahatma Shree Manohari Baijee and Mahatma Shree Achala Baijee, supported by Tehsil Sachiv Shree Ash*t Rai and other dedicated Tehsil Karyakartas. The event reflected the values of compassion and service, which are the essence of Manav Dharma.
We are deeply grateful to Guru Maharaj Ji for inspiring us to serve others selflessly. His teachings remind us that kindness and love are the greatest gifts we can share, bringing joy to both the giver and the receiver.
खैरानी-पुनडिंग गाँव में सत्संग की गंगा बहाने पूज्य महात्मा आद्या बाईजी की अध्यक्षता में सुकना-सालबारी शाखा के भक्तगण
सालूगाड़ा मानव धर्म आश्रम में सद्भावना सम्मेलन के समापन के बाद आज पहला साप्ताहिक सत्संग के दौरान भक्तों की भारी संख्या के बीच मधुर भजन गाती महात्मा लक्ष्मी बाईजी
माटीगाड़ा के निकट स्थित खपड़ैल शाखा में हिमुल के पास श्री राधा कृष्ण मंदिर में साप्ताहिक सत्संग में सत्संग सुनाते हुए पूज्य महात्मा माहेश्वरी बाईजी तथा शिवानी बाईजी
सिलीगुड़ी सद्भावना सम्मेलन में अपने अद्भुत कलाकारी से सद्गुरु महाराजजी एवं दिव्य परिवार को प्रसन्न करने वाले "हंस बैंड" टीम का आज सालूगाड़ा मानव धर्म आश्रम में मानव उत्थान सेवा समिति सिलीगुड़ी उत्तर पूर्वांचल क्षेत्र के अध्यक्ष महात्मा दीपिका बाईजी के अध्यक्षता में औपचारिक रूप से धन्यवाद ज्ञापन साथ ही नए सदस्यों की हंस-बैंड टीम में नामांकन कार्यक्रम संपन्न हुआ l आज से ही हंस-बैंड टीम का सालूगाड़ा मानव धर्म आश्रम में विंटर कैंप भी प्रारम्भ हुआ जो एक महीने तक चलेगा l डुवार्स के बच्चे जो हंस टीम के सदस्य हैं तथा स्कूल चालू होने की वजह से जो इस कैंप का हिस्सा नहीं बन पाए उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था शनिवार और रविवार को किया जायेगा अथवा उनके लिए गर्मी की छुट्टी में समर कैंप लगाने पर विचार किया जा रहा है l हंस बैंड के सदस्यों को अध्यक्ष बाईजी के हाथों खदा पहनाकर सम्मान
सिलीगुड़ी सद्भावना सम्मेलन पर दूर दूर से आये भक्तों की प्रतिक्रिया #sadbhawnasammelonsiliguri
#ManavDharam
सिलीगुड़ी सद्भावना सम्मेलन 2024-25 के अनमोल लम्हों में से कुछ खास झलक
#ManavDharam #Sadbhawnasammelonsiliguri
Millions of heartfelt thanks to *Shree Suyesh Ji Maharaj*, *Mata Shree Mohena Mataji*, *Shree Gaurita Mataji* and *Shree Aayansh Ji Maharaj* for gracing *Mirik Chabbissay Hansbela Mandir* with your divine presence on 5th January 2025.
Your arrival, despite your busy schedule, is a priceless gift to all your devotees. The joy of your darshan, the warmth of your blessings, and the peace your presence brings cannot be expressed in words. You have filled our hearts with love, hope, and spiritual strength, making this day an unforgettable treasure for every bhakta.
🙏 *With tears of gratitude and boundless devotion, we bow at your sacred feet, praying for your continued guidance and blessings.* 🙏
सालूगाड़ा मानव धर्म आश्रम परिसर में सद्भावना सम्मेलन की समाप्ति के उपरान्त बरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं के विचार
परम पूज्य माता श्री आराध्याजी का पावन जन्मोत्सव आज सालूगाड़ा मानव धर्म आश्रम परिसर के संत-आवास हॉल में शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक बड़े धूमधाम से मनाया गया l उत्तर पूर्वांचल क्षेत्र के अध्यक्ष महात्मा दीपिका बाईजी की अध्यक्षता में तथा अनेक आत्म अनुभवी संत-महात्माओं की उपस्थिति में बाल सभा के बच्चों ने भी अपनी अनोखी प्रस्तुती दी l
सिलीगुड़ी सद्भावना सम्मेलन के पश्चात सालूगाड़ा मानव धर्म आश्रम में सेवा का आनंद लुटते प्रेमी भक्तगण #ManavDharam