गुरु नानक जयन्ती के पावन उपलक्ष्य में कार्तिक पूर्णिमा के दिन 15 नवंबर को सालूगाड़ा मानव धर्म आश्रम में मानव उत्थान सेवा समिति सिलीगुड़ी तहसील के तत्त्वाधान में बाल-सभा के बच्चों के लिए Chlidren Day का अनोखा कार्यक्रम
सिलीगुड़ी सद्भावना सम्मेलन की तैयारी जोरों पर
सालूगाड़ा मानव धर्म आश्रम में धान कटाई की सेवा सहित अन्य विभिन्न प्रकार की सेवा कार्य जारी है जिसका संक्षिप्त जानकारी मानव उत्थान सेवा समिति उत्तर पूर्वांचल क्षेत्र के मूल सचिव श्री प्रकाश हांगकीम दे रहे हैं :-
महात्मा दीपिका बाईजी का प्रेरणादायक सत्संग
हंसबेला आश्रम में तहसील भ्रमण कार्यक्रम तथा त्रैमासिक सभा में नव चयनित कार्यकर्त्ताओं को सेवा का मूल मंत्र समझाते हुए मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरु श्री सतपालजी महाराज की शिष्या एवं मानव उत्थान सेवा समिति सिलीगुड़ी उत्तर पूर्वांचल क्षेत्र की अध्यक्ष महात्मा दीपिका बाईजी
देवसी पर्व क्यों मनाया जाता है ?
सनातन धर्मालम्बियों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व दीपावली के बाद विशेषकर नेपाली समाज में मनाया जाने वाला पर्व देवसी का इतिहास पूज्य महात्मा देवा बाईजी के मुख़ार वृन्द से
आज 22 अक्टूबर को पटना में गर्दनी बाग के कच्ची तालाब के पास स्थित सतगुरु दरबार में मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरु श्री सतपालजी महाराज अपने अनुयायी भक्तों को दर्शन देकर कृतार्थ किए l
विजयदशमी के पावन उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति विजयनगर तहसील अंतर्गत विजयनगर आश्रम में प्रेमी भक्तों को टिका लगा कर आशीर्वचन देते हुए सद्गुरु श्री सतपालजी महाराज की शिष्या, महात्मा श्री प्रभा बाईजी
नवरात्र में माँ दुर्गा का आध्यात्मिक सन्देश लोगों तक पहुँचाने के लिए सद्गुरु श्री सतपालजी महाराज के अनुयायी संत-महात्माओं के पावन उपस्थिति में मातृशक्ति की प्रतिक माता-बहनों ने ब्रह्ममुहूर्त में भोर के चार बजे महासप्तमी से लेकर महानवमी तक तीन दिन जन जागरण यात्रा निकाली जिसका आज पूज्य महात्मा श्री दीपिका बाईजी के अध्यक्षता में सालूगाड़ा मानव धर्म आश्रम पहुंचकर समापन हुआ l
बंगाल का सबसे प्रसिद्ध तथा लोकप्रिय महापर्व दुर्गापूजा के महासप्तमी को सिलीगुड़ी के सेवक रोड में हिमाली युवा संघ के द्वारा निकाली गई फूलपाती शोभायात्रा में निमंत्रण पाकर पूज्य महात्मा श्री दीपिका बाईजी के नेतृत्व में मानव उत्थान सेवा समिति भी शामिल हुआ l शोभयात्रा की कुछ झलकियाँ
आध्यात्मिक जागरण के लिए महासप्तमी के ब्रह्ममुहूर्त में शोभयात्रा दूसरे दिन भी सालूगाड़ा शाखा के प्रेमी-भक्तों द्वारा पूज्य महात्मा श्री दीपिका बाईजी के नेतृत्व में सालूगाड़ा मानव धर्म आश्रम से मझुवा गाँव उत्तर प्लास में निकाली गई l
ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे निकाली गई शोभायात्रा
_______________________________
आदि शक्ति जगत जननी माँ जगदम्बा के नौ रूपों के पूजन का महापर्व शारदीय नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति सालूगाड़ा मानव धर्म आश्रम के तत्त्वाधान में मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरु श्री सतपालजी महाराज के प्रेरणा से उत्तर पूर्वांचल क्षेत्र के अध्यक्ष महात्मा श्री दीपिका बाईजी के अगुवाई में लोगों के बीच नव जागरण लाने तथा संतों का सन्देश मझुवा गांव में फैलाने हेतु प्रेमी-भक्तों द्वारा ब्रह्म मुहूर्त में प्रतःकाल 4 बजे शोभा यात्रा निकाली गई l संत-महात्माओं के साथ मातृशक्ति के प्रतीक माता-बहनें भजन-कीर्तन गाते हुए माँ जगदम्बा का जय-जयकार कर रहे थे जो भोर के अंधकार में भी माँ दुर्गा के ज्योति स्वरुप को दर्शाने में सक्षम हो रहा था l यह शोभा यात्रा माँ दुर्गा के स्वागत में लगातार तीन द
चुमुकडांगी में मानव उत्थान सेवा समिति ने बाँटी खाद्य सामग्री
सिलीगुड़ी शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर डाभग्राम भाग एक पंचायत समिति के अंदर सेवक के नजदीक तिस्ता नदी के तट पर स्थित प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक छोटा सा गाँव, चुमुकडांगी आज तिस्ता नदी के कारण अपना अस्तित्व ही खो दिया है l डाभग्राम भाग एक के पूर्व प्रधान श्रीमति मोनिका शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र का कश्मीर कहा जाने वाला गांव के लोग अब बेघर हो चुके हैं l