मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सिलीगुड़ी में TMC प्रार्थी गोपाल लामा के समर्थन में पदयात्रा
#USISPF #NITAAMBANI #RELIANCEFOUNDATION
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती नीता अंबानी को उनके समाज सेवामूलक कार्यों एवं कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्वों के तहत की गई उल्लेखनीय गतिविधियों के लिए यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) 2023 ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है. पिछले दिनों यूएसआईएसपीएफ के चेयरमैन जॉन चैम्बर्स ने श्रीमती अंबानी को यह सम्मान प्रदान किया.
इस अवसर पर फिरोज अब्बास खान, सायना नेहवाल, अभिनव बिंद्रा और यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मुकेश अघि भी मौजूद थे.
#नेपाल_पोखरा_विमान_दुर्घटना
नेपाल में आज एक बड़ी विमान दुर्घटना की खबर है। यति एयरलाइंस का यह विमान 72 यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रहा था। बताया जा रहा है कि पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले यह विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। प्राप्त खबरों के अनुसार अभी तक 30 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है।
#NH10_CLOSED_DUE_TO_LANDSLIDE
उत्तर बंगाल एवं सिक्किम में भारी बारिश का कहर जारी है। कल रात हुई भारी बारिश के कारण NH10 पर कालीझोरा के निकट बड़ा भूस्खलन हुआ है। इसके कारण सड़क पूरी तरह बंद हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सड़क को साफ करने में चार-पांच घंटे लगेंगे..
#heavyrainfall #northbengal
राज्य में उत्तर से लेकर दक्षिण तक जारी भारी बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार कल भी उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अनुमान है। यह वीडियो त्रिवेणी कोविद अस्पताल का है। इससे बारिश की मात्रा का अनुमान लगाया जा सकता है।
#शुभ_होली
सिलीगुड़ी शहर के खालपाड़ा स्थित गांधी मैदान में होलिका दहन हेतु की जा रही है स्तम्भ पूजन। रात 10 बजे होगा होलिका दहन....
#Fire@Burdwan Road
सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड पर जलपाई मोड़ के निकट आगजनी की घटना हुई है। घटना में एक एक बैग बनाने का कारखाना पूरी तरह जल गया है और कई दुकानें भी इसकी चपेट में आए हैं। दमकल की चार इंजनें घटनास्थल पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच मंत्री गौतम देव ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया है...