Muz Pg3 News

Muz Pg3 News This page is the most important page for muzaffarpur area. All news update available here.
(17)

पटना व्यवहार कोर्ट में मुन्ना शुक्ला ने किया आत्म समर्पण, कांग्रेस नेता Mayank Kumar Munna  के साथ कई कार्यकता हुए शामिल...
16/10/2024

पटना व्यवहार कोर्ट में मुन्ना शुक्ला ने किया आत्म समर्पण, कांग्रेस नेता Mayank Kumar Munna के साथ कई कार्यकता हुए शामिल...

News desk Muz Pg3 News : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पीएचइडी द्वारा 121 शौचालय कार्यरत, 40चापाकल, 4 टैंकर द्वारा जलापूर्ति...
04/10/2024

News desk Muz Pg3 News : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पीएचइडी द्वारा 121 शौचालय कार्यरत, 40चापाकल, 4 टैंकर द्वारा जलापूर्ति की जा रही है।

सामुदायिक किचेन संचालित 68, आज भोजन ग्रहण किये 61537 लोग,

पालीथीन शीट्स 12037वितरित,
पुनः: 10000 पालीथीन शीट्स प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है।
‌जिलाधिकारी ने कहा है कि ‌‌प्रभावित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति जो जरूरतमंद है उन्हें तुरंत पालीथीन शीट्स दें। विशेषकर जो व्यक्ति विस्थापित होकर ऊंचे सुरक्षित स्थल पर रह रहे हैं, वैसे स्थलो का भ्रमण कर ज़रूरतमंद व्यक्तियों को पालीथीन शीट्स अवश्य दें। कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं।

31स्वास्थ्य शिविर तथा 6 मोबाइल मेडिकल टीम कार्यरत।
स्वास्थ्य शिविर में अब तक 2269 लोग उपचारित किये गये।
औराई में 1378, कटरा में 532,गायघाट में 134, साहेबगंज में 73, मीनापुर में 117, पारू में 135 लोगों का स्वास्थ्य शिविर में उपचार किया गया।

1656 हैलोजेन टैबलेट का वितरण किया गया है।
12 गांवों ‌मे ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव किया गया है।

13 गांवों को ब्लीचिंग पाउडर और चूना उपलब्ध कराया गया है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ‌ कुल 64 नाव परिचालित है। जरूरत के अनुसार ‌ नाव बढ़ायें जायेंगे। अंचलाधिकारी द्वारा ‌ इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

राहत एवं बचाव कार्य में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम ‌ पूरी मुस्तैदी के साथ ‌ सक्रिय एवं तत्पर है। गर्भवती महिलाओं, वृद्ध जनों, तथा बीमार एवं लाचार व्यक्तियों की सेवा में पूरी टीम तत्पर है।

इसके अतिरिक्त पशुओं की चिकित्सा एवं दवा हेतु भी पर्याप्त संख्या में पशु चिकित्सा कैंप लगाए गए हैं। ‌जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा ‌औराई, कटरा , गाय घाट में प्रखंडवार पशु चिकित्सा पदाधिकारी,पशुधन सहाय, पशुधन पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मियो की तैनाती की है। पशुओं के इलाज एवं दवा की मुफ्त व्यवस्था की गई है। जगह-जगह पर पशुओं के लिए पशु चारा का वितरण किया जा रहा है।

News Desk Muz Pg3 News : जिलाधिकारी श्री  सुब्रत कुमार सेन ने विभिन्न स्तर पर आयोजित जनता दरबार के  परिवाद पत्र के निष्प...
04/10/2024

News Desk Muz Pg3 News : जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने विभिन्न स्तर पर आयोजित जनता दरबार के परिवाद पत्र के निष्पादन तथा ‌ म्यूटेशन मामलों के निष्पादन में तेजी लाने हेतु ‌ जिला स्तरीय अधिकारियो ‌ तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबद्ध ‌ अंचलाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने ‌ म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस,अभियान बसेरा, जमीन मापी, ‌ एलपीसी निर्गत करने के मामलों की अंचलवार समीक्षा की। म्यूटेशन मामलों की समीक्षा में अंचलाधिकारी कांटी,‌ मीनापुर, मुशहरी ‌ के कार्यप्रणाली तथा ‌ कार्य की प्रगति पर असंतोष प्रकट किया गया तथा एक सप्ताह के भीतर अपेक्षित सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया गया। समीक्षा में पाया गया कि म्यूटेशन मामले में कांटी अंचल में 48%, मीनापुर में 52%, मुसहरी में 60% म्यूटेशन मामले का निष्पादन हुआ है। जिला के निष्पादन की औसत उपलब्धि 65% है। जिलाधिकारी ने जिला के औसत उपलब्धि से निम्न प्रदर्शन करने वाले अंचलाधिकारी एवं कर्मी से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया। अपेक्षित सुधार नहीं लाने वाले अंचल के कर्मी को चिह्नित कर प्रति कर्मी₹500 का फाइन किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक अंचल को 75% की उपलब्धि रखने की हिदायत दी गई। समीक्षा बैठक में पाया गया कि म्यूटेशन के मामले में सरैया का 61%, मरवन का 62%, कुढ़नी का 65%, मोतीपुर का 64%, बंदरा का 64% निष्पादन है।
परिमार्जन प्लस मामले की समीक्षा में पाया गया की साहेबगंज का 10%, मोतीपुर का 13%, कटरा का 12%, सकरा का 14% ,मीनापुर का 13% ,गायघाट का 15%, कांटी का 19%, बंदरा का 19% ,औराई का 17% ,मुसहरी का 13%,मरवन का 18%, कुढ़नी का 15% उपलब्धि है। जिलाधिकारी ने अगले एक सप्ताह में न्यूनतम 60%की उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। एलपीसी मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया साथ ही अभियान बसेरा ,आधार सीडिंग, भूमि मापी ‌ मामलों में भी अपेक्षित प्रगति तथा विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम, ‌ सीएम डैशबोर्ड, तथा ‌ जिला जनता दरबार के लंबित परिवाद पत्रों का ‌ प्राथमिकता के तौर पर दो सप्ताह के भीतर निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में नगर आयुक्त श्री विक्रम वीरकर, ‌ उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

18/09/2024

Limited time offers
Up to 50% off...........




27/07/2024

न्यूज डेस्क Muz Pg3 News : आज दिनांक 27 जुलाई को मुज़्ज़फ्फरपुर गोबरसही के पास द्वारिका सिटी सेंटर(DDC) मॉल में रिलायंस ने अपना तीन मंजिला स्मार्ट बाजार (SMART BAZAAR) का ओपनिग किया है।

इस बाजार में ग्राहकों के जरूरत के सारी समान मौजूद है।

16/07/2024
Muz Pg3 News : आप अपने सहूलियत के हिसाब से यात्रा करे, उपलब्ध है ट्रैवलर आपके शहर मुजफ्फरपुर में।Call aur WhatsApp:  703...
16/07/2024

Muz Pg3 News : आप अपने सहूलियत के हिसाब से यात्रा करे, उपलब्ध है ट्रैवलर आपके शहर मुजफ्फरपुर में।
Call aur WhatsApp: 7033809125











14/07/2024

News Desk Muz Pg3 News : *मीडिया अपडेट दिनांक 13 जुलाई 24*

👉🏽 *सेना भर्ती कार्यालय , मुजफ्फरपुर : अग्निवीर (जी डी) के लिए मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा जिले के युवाओं ने दिया जोश और जुनून का परिचय*

1. सेना भर्ती रैली में मुजफ्फरपुर भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले *मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा* जिले के अभ्यर्थी *अग्निवीर जीडी* श्रेणी के लिए चक्कर मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Tests) में शामिल हुए।

👉🏽 **अग्निवीर भर्ती के दौरान मौसम रहा मेहरबान दिया उम्मीदवारों का साथ*

2. आज भी मौसम काफी मनमोहक और सुहाना रहा । इसी मौसम के वजह से उम्मीदवारों का जोश और जुनून उच्च स्तर का देखने को मिला। आज भी *लगभग* *930* उम्मीदवारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रनिंग में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। पिछले दिनों की तरह आज सुबह *लगभग* *0345* बजे रनिंग शुरू हुई । इस ठंडे और सुहावने मौसम की बजह से रनिंग के काफी अच्छे परिणाम रहे।

👉🏽 *चक्कर मैदान भारत माता और बंदे मातरम की जय जयकार से गूँजा*

3. युवाओं ने आज अपने जोश और जुनून और देशभक्ति का भरपूर प्रदर्शन करते हुऐ भारत माता और बंदे मातरम के जय जयकार के साथ भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए।
👉🏽 *बोनस अंक के लिए उचित और प्रमाणित कागजात ही लेकर आये अभ्यर्थी*

4. अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान भर्ती निदेशक , मुजफ्फरपुर ने विशेष जानकारी के तहत बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हुई कुछ एक गलतियों के कारण फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बावजूद भी कुछ एक अभ्यर्थी दस्तवजों की अंतिम जांच में भर्ती चयन प्रक्रिया से बाहर हो रहे है। उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन फॉर्म में वही दस्तावेज दर्शायें जो वास्तव में अभ्यर्थी के पास है जैसे कि *NCC ,A,B,C* सर्टिफिकेट, *खेलकूद प्रमाण पत्र* या अन्य कोई प्रमाण पत्र जिससे अभ्यर्थी को भर्ती परीक्षा में बोनस अंक का लाभ मिल रहा हो।

5. कल *रविवार दिनांक 14 जुलाई* 2024 को *अग्निवीर जीडी* श्रेणी के लिए बिहार राज्य के *मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर* जिले के अभ्यर्थी सेना बहाली में शामिल होंगें।

News Desk Muz Pg3 News : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट के लिए विभागों की घोषणा की गई।अमित शाह, राजन...
10/06/2024

News Desk Muz Pg3 News : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट के लिए विभागों की घोषणा की गई।

अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, डॉ. एस जयशंकर पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव को उनके मंत्रालयों में बरकरार रखा गया।

न्यूज़ डेस्क Muz Pg3 News : मोदी कैबिनेट में बिहार से नए मंत्री।
09/06/2024

न्यूज़ डेस्क Muz Pg3 News : मोदी कैबिनेट में बिहार से नए मंत्री।

न्यूज़ डेस्क Muz Pg3 News :मोदी कैबिनेट में बिहार से नए मंत्री।
09/06/2024

न्यूज़ डेस्क Muz Pg3 News :मोदी कैबिनेट में बिहार से नए मंत्री।

 #भारत_सरकार में 8 मंत्री बिहार के बधाई ।।बिहार के सभी मंत्रियों को बधाई ,।। जय भाजपा जय NDA।।
09/06/2024

#भारत_सरकार में 8 मंत्री बिहार के बधाई ।।
बिहार के सभी मंत्रियों को बधाई ,।। जय भाजपा जय NDA।।

न्यूज़ डेस्क Muz Pg3 News : मुज़फ़्फ़रपुर से पहली बार भाजपा के टिकट पर जीत कर सांसद बने राज भूषण चौधरी निषाद को भारत सरकार म...
09/06/2024

न्यूज़ डेस्क Muz Pg3 News : मुज़फ़्फ़रपुर से पहली बार भाजपा के टिकट पर जीत कर सांसद बने राज भूषण चौधरी निषाद को भारत सरकार में राज्य मंत्री बनाये जाने पर Muz Pg3 News बहुत-बहुत बधाई देता है।

न्यूज़ डेस्क Muz Pg3 News : भाजपा के राज भूषण निषाद ने मुज़फ़्फ़रपुर लोकसभा से जीत हासिल की।
04/06/2024

न्यूज़ डेस्क Muz Pg3 News : भाजपा के राज भूषण निषाद ने मुज़फ़्फ़रपुर लोकसभा से जीत हासिल की।

04/06/2024

राज भूषण निषाद मुज़्ज़फ्फरपुर से आगे चल रहे है।

03/06/2024

न्यूज़ डेस्क Muz Pg3 News : बाजार समिति अहियापुर स्थित मतगणना केंद्र पर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।

निर्वाचन आयोग के मानक एवं दिशा निर्देश के अनुरूप मुजफ्फरपुर एवं वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण रूप में 4जून को बाजार समिति अहियापुर स्थित मतगणना केंद्र पर संपन्न होगा। इस कार्य के सफल एवं सुचारु संपादन सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने अहियापुर स्थित बाजार समिति परिसर में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं मतगणना कर्मियों की ब्रीफिंग की गई तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया।

अधिकारीद्वय ने मतगणना ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने तथा अपने निर्धारित कर्तव्य का पूरी ईमानदारी ,जवाबदेही एवं निष्ठा से निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मात्र पासधारक व्यक्ति को ही मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई है। प्रवेश द्वार पर सभी की कड़ाई से फ्रिस्किंग की जाएगी। मोबाइल ले जाने पर रोक लगाया गया है। मतगणना परिसर के भीतर एवं बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है तथा महत्वपूर्ण जगहों को चिन्हित करते हुए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी अधिकारियों को सावधान एवं सतर्क रहने तथा सक्रिय एवं तत्पर होकर विधि व्यवस्था संधारण करने का सख्त निर्देश दिया गया है। जगह-जगह पर करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे अधिष्टापित किए गए हैं जिसके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। वाहनों को परिसर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अनुपालन हेतु गेट पर उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया । परिसर के भीतर मीडिया सेंटर बनाया गया हैं। सभी मीडिया बंधुओं को मीडिया सेंटर में ही रहना है । दोनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधानसभा वार मतगणना कक्ष बनाए गए हैं तथा पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। गर्मी के प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने मतगणना परिसर में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय यूरिनल एवं वॉशरूम बनाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया है।

ब्रीफिंग के दौरान उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त श्री नवीन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिंहा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री मनोज कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

#लोकसभाचुनाव2024 #लोकसभा2024 #लोकसभाचुनाव #

Address

Muz Pg3 News, Majhaulia, Near Science College

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Muz Pg3 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Muz Pg3 News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

Muz Pg3 News

मुज़फ़्फ़रपुर और आस पास की ताजा खबरों से जुड़े रहने के लिए हमे लाइक करें।

Facebook/muzpg3news