Bajpatti News

  • Home
  • Bajpatti News

Bajpatti News खबरों कि कहानी हमारी जुबानी , बाजपट्टी का सबसे पुराना डिजीटल मीडिया नेटवर्क ।
(2)

25/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर बाजपट्टी में भाजपा कार्यालय का किया गया उद्घाटन साथ ही मनाई गई उनकी जयंती।

BJP Bihar Narendra Modi Bharatiya Janata Party (BJP) Samrat Choudhary

ब्रेकिंग: आरीफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल ,  वहीं विश्वनाथ आर्लेकर को मिला केरल का कार्यभार।
24/12/2024

ब्रेकिंग: आरीफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल , वहीं विश्वनाथ आर्लेकर को मिला केरल का कार्यभार।

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा पहुंचे सीतामढ़ी, पूर्व मंत्री सह बाजपट्टी कि पूर्व विधायक रंजू गीता ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान...
24/12/2024

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा पहुंचे सीतामढ़ी, पूर्व मंत्री सह बाजपट्टी कि पूर्व विधायक रंजू गीता ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित ।
#बीजेपी Nitish Kumar Pro Vijay Kumar Sinha Dr. Ranju Geeta

24/12/2024

बड़ी खबर: चरौत में सरकारी स्कूल के छत से गिरकर एक छात्र की हुई मौत , परिजनों का रो रोकर हुआ बुड़ा हाल , विस्तृत खबर जल्द ही।

19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह का किया जा रहा आयोजन, इस दौरान जिले भर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों कार्यक्...
23/12/2024

19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह का किया जा रहा आयोजन, इस दौरान जिले भर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन।

केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा 19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रशासन गांव की ओर थीम के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमें जन चौपाल एवं जन समस्या निवारण शिविर शामिल है।आज समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सुशासन सप्ताह अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। सुशासन सप्ताह कार्यशाला में डीएम ने कहा कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत योजनाओं की पहुंच आम जनता तक आसानी से हो और जरूरतमंद और पात्र हितग्राहियों का योजनाओं का लाभ समय सीमा के भीतर मिले,यही सुशासन सप्ताह का उद्देश्य है। किसी हितग्राहियों को बेवजह भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि सप्ताह अंतर्गत गांवों में जन समस्या निवारण शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वास्तव में सुशासन लोकतंत्र का हिस्सा है।

जिसमें लोगों तक योजनाओं की पहुंच को सुलभ बनाता है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित रूप से विभिन्न माध्यमों के द्वारा पब्लिक के साथ अनिवार्य रूप से संवाद स्थापित करें।उनकी समस्याओं को सुने और उसके निराकरण के दिशा में प्रभावी कार्य करना सुनिश्चित करें। जन समस्या से संबंधित प्राप्त आवेदनों का स— समय निष्पादन किया जाए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। वही नोडल पदाधिकारी श्रीमती निशिकांत ने बताया कि सुशासन सप्ताह में कैंप मोड में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अभी तक 3292 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 2877 आवेदनों का निस्तारण किया गया 16 कैंप लगाए गए।

कार्यशाला में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अपर समाहर्ता राजस्व, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला परिवहन अधिकारी, नगर आयुक्त, जिला जन संपर्क अधिकारी के साथ विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।वही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे।
#प्रशासन District Administration Sitamarhi Information & Public Relations Department, Government of Bihar

23/12/2024

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बाजपट्टी के आदर्श पंचायत में "प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम का किया गया आयोजन, पहले से जानकारी ना होने के कारण नाराज नजर आए आमजन।
District Administration Sitamarhi Nitish Kumar

हर हर महादेव 🙏 #शिव
23/12/2024

हर हर महादेव 🙏
#शिव

मानव सेवा करने से दिल को बड़ा सुकून सा मिलता है -  शशि रंजन सुमन सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की रात्रि  बाजपट्ट...
22/12/2024

मानव सेवा करने से दिल को बड़ा सुकून सा मिलता है - शशि रंजन सुमन

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की रात्रि बाजपट्टी प्रखंड के बनगॉव बाजार निवासी समाजसेवी सह प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ, बिहार प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन एवं उनकी धर्मपत्नी समाजसेवी सह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रिंकु कुमारी द्वारा " रोटी बैंक सीतामढ़ी " के माध्यम से दो सौ से अधिक जरुरतमंद गरीब और बेसहारा लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया।

समाजसेवी दम्पत्ति ने कहा की " मानव सेवा परमो धर्म:" के सिद्धांत पर हमलोग मानवता की सेवा पूर्व से भी करते आ रहे है, मानव सेवा करने से दिल को बड़ा सुकून सा मिलता है। और हमलोगों ने प्रत्येक महीने में एक दिन असहाय व जरूरतमंद लोगों को एक वक़्त का भोजन कराने का निर्णय लिया है।

21/12/2024

जय भीम और अमीत शाह मुर्दाबाद के नारे से गूंजा बाजपट्टी का टॉवर चौक।
बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर विवादित टिपन्नी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंबेडकर विचार मंच द्वारा कांग्रेस नेता एहसानुल हक खुर्रम के नेतृत्व में किया गया पुतला दहन।
Md Ehsanul Haque Khurram Tejashwi Yadav BJP Bihar Rahul Gandhi

सीतामढ़ी के बोखड़ा थाने के हाजत से रात को रौशनदान तोड़ फरार हुआ एक आरोपित, मंगलवार की शाम को प्रेम प्रसंग के मामले में प...
18/12/2024

सीतामढ़ी के बोखड़ा थाने के हाजत से रात को रौशनदान तोड़ फरार हुआ एक आरोपित, मंगलवार की शाम को प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार । बुधवार को सूचना पर पहुंचे पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता मामले की जांच कर रहे है साथ ही युवक की तलाश जारी।
#बोखड़ा Bihar Police

18/12/2024

बाजपट्टी के इस रास्ते कि ये कहानी हर रोज है जारी, देखिए ये खास लाइव प्रसारण District Administration Sitamarhi Nitish Kumar Tejashwi Yadav Vandana Kumari

17/12/2024

सीतामढ़ी की पुलिस ने कुख्यात शूटर को धर दबोचा, कालिया गैंग के शार्प शूटर विजय झा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा था सीतामढ़ी।

17/12/2024

बड़ी खबर: 26 दिसंबर को सीतामढ़ी पहुंचेंगे सीएम नितीश कुमार । प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों का करेंगे समीक्षा साथ ही विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र का करेंगे भ्रमण।

17/12/2024

बड़ी खबर: दरभंगा में कि गाड़ी संतुलन खो जाने के कारण तालाब में पलटी, 1 पुलिसकर्मी कि हुई दर्दनाक मौत वहीं 2 पुलिसकर्मी हुए घायल चल रहा ईलाज,दरभंगा के बिरदीपुर चौक के करीब हुआ हादसा।

ब्रेकिंग: सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कालिया गैंग का शार्प व जिला पुलिस के टॉप 10 वांछित की सूची में शामिल शूटर...
17/12/2024

ब्रेकिंग: सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कालिया गैंग का शार्प व जिला पुलिस के टॉप 10 वांछित की सूची में शामिल शूटर विजय झा गिरफ्तार। एसपी मनोज तिवारी कि स्पेशल टीम ने शिवहर रोड से किया गिरफ्तार , बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने डुमरा पंहुचा था विजय झा , लंबे समय से पुलिस को थी इसकी तलाश। इस पर डुमरा में कातिब नंदकिशोर की गोली मारकर हत्या करने का था आरोप।
Sitamarhi Police Bihar Police

Finally, Atul Subhash जी की पत्नी, सास और शाला की गिरफ्तारी हो गई।सोचिए अगर Atul Subhas जिंदा होते तो स्वयं जेल जाते या ...
15/12/2024

Finally, Atul Subhash जी की पत्नी, सास और शाला की गिरफ्तारी हो गई।

सोचिए अगर Atul Subhas जिंदा होते तो स्वयं जेल जाते या अपनी पत्नी को मुआवजा देना होता लेकिन मरने के उपरांत ये तीनों जेल जा रहे हैं।

एक गंभीर सवाल हैं की क्या आज के न्यायिक व्यवस्था में न्याय पाने के लिए मरना जरूरी हैं???

Address

BAJPATTI

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bajpatti News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bajpatti News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share