05/10/2024
बहुत दिनों के बाद तकरीबन सभी एग्जिट पोल मुझको सही नजर आ रहे हैं। मेरा आकलन भी यही है कि हरियाणा में कांग्रेस कम से कम 60 सीटें लेकर आएगी। हिमाचल प्रदेश चुनाव की तर्ज पर ही यहां की जनता अपना संदेश पहले ही दे चुकी थी। ग्राउंड से जितने भी कार्यक्रम हमने किए उन सभी में लोगों का मंतव्य दिख रहा था। जो सीधे सीधे बोल रहे थे वो बीजेपी को हटाने की बात कर रहे थे। लेकिन जो लोग बच के बोल रहे थे उनका इशारा भी साफ था।
जम्मू कश्मीर में एनसी कांग्रेस की सरकार बनेगी इसमें मुझको कोई संदेह नहीं । क्योंकि कश्मीर क्षेत्र के लोगों ने इस बार मतों के विभाजन से परहेज किया है। इसका खामियाजा पीडीपी को भुगतना पड़ेगा। एनसी ने बहुत चतुराई से ये संदेश दिया कि पीडीपी ही बीजेपी को जम्मू कश्मीर की सरकार में लेकर आई। कानून व्यवस्था सुधर गई है, लोग बिना आतंकियों की बंदूक के डर से वोट कर रहे हैं लेकिन फिर भी उनको लगता है कि धारा 370 हटाकर उनका कवच छीन लिया गया है। इसलिए वो बीजेपी को सरकार बनाने से रोकना चाहते हैं। कांग्रेस एनसी गठबंधन को 50 सीटें मिलने का मेरा अनुमान है। अगर इंजीनियर रशीद की पार्टी 8-10 सीटें हासिल करने का कारनाम कर देती है तो तस्वीर थोड़ी बदल जाएगी और सरकार बनने का खेल दिलचस्प हो जाएगा