मज़बूर लोकतंत्र

  • Home
  • मज़बूर लोकतंत्र

मज़बूर लोकतंत्र We're covering daily activities of Indian democracy. "Like" this page to get updates, photos and videos about breaking news, politics, culture and opinion.

04/01/2021

एक छोटी सी बच्ची का #किसान आंदोलन पे शानदार भाषण। आप सुनकर दंग रह जाएंगे। 😱😱

09/12/2020

डॉ. ऋतु सिंह की शानदार बातें किसान आंदोलन के ऊपर रखे। आप भी देखे।

13/10/2020

मीडिया अब लोकतंत्र बस मज़ाक बनकर रह गया है।

विश्वगुरु बनने की तरफ: ये राजधानी पटना का मीठापुर बस स्टैंड के दुर्दशा की तस्वीर है ।शायद इसी 15 साल के विकाश की चर्चा प...
08/07/2020

विश्वगुरु बनने की तरफ: ये राजधानी पटना का मीठापुर बस स्टैंड के दुर्दशा की तस्वीर है ।
शायद इसी 15 साल के विकाश की चर्चा पूरे बिहार में आजकल
हो रही है। यह बिहार के लिए लाइफ लाइन से कम नहीं है। यहां से
हजारों बस रोज चलती है और लाखो लोग अपने गंतव्य को जाते
है।

देश आजाद हुआ...….....देवम विशनोई की एक और सुंदर रचना। ------------------------------आप भी अपनी रचनाओं को हमारे साथ साझा ...
08/06/2020

देश आजाद हुआ...….....
देवम विशनोई की एक और सुंदर रचना।
---------------
---------------
आप भी अपनी रचनाओं को हमारे साथ साझा कीजिये।

लोकतंत्र पर बहुत ही सुंदर कविता हमारे साथ DR. Bishnoi जी ने साझा किए है। ^^^^^^^^^^^^^^^आप भी आप हमारे साथ अपनी रचनायें ...
07/06/2020

लोकतंत्र पर बहुत ही सुंदर कविता हमारे साथ DR. Bishnoi जी ने साझा किए है।
^^^^^^^^^^^^^^^
आप भी आप हमारे साथ अपनी रचनायें लोकतंत्र की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भेज सकते है। इंतेज़ार रहेगा।

03/06/2020

"अमेरिका में जिसे नस्लवाद (racism) कहते हैं, भारत में उसे ही जातिवाद (casteism) कहा जाता है"

स्वप्निल रामटेके द्वारा चत्रित सोनू सूद की दिल छूती एक बेहतरीन तस्वीर !! Swapnil Ramteke
29/05/2020

स्वप्निल रामटेके द्वारा चत्रित सोनू सूद की दिल छूती एक बेहतरीन तस्वीर !!
Swapnil Ramteke

क्योंकि आप मज़दूर है,इसीलिए आपको नोटबन्दी के लाइन में खड़ा होना पड़ता है। क्योंकि आप मज़दूर है, इसीलिए आपको खाना खाने के लाइ...
28/05/2020

क्योंकि आप मज़दूर है,
इसीलिए आपको नोटबन्दी के लाइन में खड़ा होना पड़ता है।
क्योंकि आप मज़दूर है,
इसीलिए आपको खाना खाने के लाइन में लगना पड़ता है।
क्योंकि आप मज़दूर है,
इसीलिए आपको जनरल डब्बे में सफ़र करना पड़ता है।
क्योंकि आप मज़दूर है,
इसीलिए आपको तनख्वाह के लिए लाईन में लगना पड़ता है।
क्योंकि आप मज़दूर है।
इसलिए आज कोरोना महामारी में आपको पैदल हज़ारो मील चलना पड़ रहा है।
क्योंकि आप मज़दूर है,
इसीलिए आज आपको अपना और परिवार का खून भी देना पड़ रहा है।
क्योंकि आप हमेशा याद रखे कि आप मज़दूर है।

● भूख_______https://youtu.be/I_JyGsS0ISIभूख के मरते ही मर जाता है आदमीबहुत भूख से भी मर जाता है आदमीमरता तो तब भी हैजब व...
28/05/2020

● भूख
_______
https://youtu.be/I_JyGsS0ISI
भूख के मरते ही मर जाता है आदमी
बहुत भूख से भी मर जाता है आदमी

मरता तो तब भी है
जब वह सिर्फ अपने लिए जीने लगता है
जब दुनिया में कही कोई आदमी भूख से मरता है
उस समय हर वह आदमी जिस की आँख में पानी मरा नहीं
थोड़ा सा मर जाता है।
मरने को तो मर गया सिकन्दर भी,हिटलर भी
गांधी भी,नार्मन बरलॉग भी,टॉलस्टाय भी,मर्लिन मुनरो
और आरकेस्ट्रा वाली मुनिया भी
पर इनके भूख में अंतर था
मरने में अंतर था...।
तय है कि हम सब मरेंगें
मर जायेगा जेम्स बॉण्ड भी
हम इस नियति को बदल नही सकते
पर हम तय जरूर कर सकते हैं
मरने के तरीके को
कि कौन सी भूख हमें ताउम्र घसीटे ले चलेगी।

बहुत खुशकिस्मत हैं जो आप पढ़ सकते हैं
सोच सकते हैं और तय कर सकते हैं
अपनी पसन्द के भूख को।
जानते हैं अंतड़ियों के सूखते हुए मरना कैसा होता है?
अपने बच्चे को अपनी गोद में भूख से मरते हुए देखना कैसा होता है?
कभी सोचते हैं इनकी जिम्मेदारी किन पर है?
यदि नहीं तो आप मर चुके हैं।
Poem: Deepak Jaiswal
Picture: ARToons

27/05/2020

इस विडियो में देखीये ये बच्चा कैसे निर्भीक होकर खेल रहा है और अपने मरी हुई माँ को उठाने तथा उनके साथ खेलने की कोशिश कर रहा है। इससे ज्यादा और क्या हमारा मज़बूर लोकतंत्र हो सकता है? इस बच्चे की माँ की मौत भूख और प्यासे होने की वजह से मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ है। 😓
_________________________________________________________
"बिहार के मुजफ़्फ़रपुर स्टेशन पर गहरी नींद में सोई मां के साथ खेल रहे इस बच्चे को नहीं मालूम कि उसकी मां अब हमेशा के लिये सो गई है। उसे नहीं मालूम की अब वो चादर खींचेगा भी तो माँ उठकर डाँटेगी नहीं।..कुछ नहीं बोलेगी...ना डाँटेगी.ना दुलारेगी, ना पुचकारेगी, ना जबरन खिलाएगी..
इस बच्चे के पिता का सरकार पर आरोप है कि ट्रेन में भीषण गर्मी में गुजरात से शुरू हुए 4 दिन के लंबे सफर ने मेरी पत्नी की जान ले ली, रास्ते मे न खाने का इंतज़ाम था, न तपती गर्मी में पानी का इंतज़ाम था! अब इसे लेकर अपने घर कटिहार कैसे जाऊंगा।
इस महिला की ही तरह पिछले दो दिनों में सिर्फ बिहार ट्रेन में 5 लोग दम तोड़ चुके हैं। आज भागलपुर, बरौनी और अररिया स्टेशन पर एक- एक व्यक्ति की मौत भी इसी तरह हुई। कल मुजफ़्फ़रपुर स्टेशन पर डेढ़ साल के बेटे का शव गोद मे लिए पिता ने बताया कि ट्रेन में 4 दिन तक पत्नी को खाना नहीं मिला तो दूध नहीं उतरा, बच्चा भी भूखा रह गया, ऊपर से भीषण गर्मी। रास्ते मे ही तबियत बिगड़ी और यहां आते आते मौत हो गयी। इसी तरह मुम्बई से सीतामढ़ी आ रहे एक परिवार में भी एक बच्चे की मौत कानपुर में हो गयी।
इन सबकी मौत कोरोना से होती तो नियति को मानकर संतोष किया जा सकता था। लेकिन ऐसा है नही।
रेलवे की जिम्मेदारी सिर्फ पटरी पर ट्रेन दौड़ाना भर ही खत्म हो जाती है! 60 से 90 घंटे के सफर में क्या यात्रियो के खाने का इंतज़ाम नही करना चाहिए था सरकार को! खाना देने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
गरीब मज़दूर को सरकार के सहारे बिल्कुल नही रहना चाहिए। मजदूर को तो हर हाल में घर जाना है। पर इस तरह से अपनो को खो कर बिल्कुल भी नही।"

27/05/2020

जहाँ एक और जनता लोकतंत्र में अभी असहाय और लाचार है, वही दूसरी तरफ उनके लिए की दुनिया से परे होकर कुछ युवाओं का टीम सामने आ रहे है। इसी कड़ी में Janman की संस्था लोगों की मदद करने के लिए सामने आ रहे है। Shourya Roy और Yogesh Gupta जैसे युवा ही इस सकंट की घड़ी में लोकतंत्र के सहायक बन रहे है। हम ऐसे योद्धाओं को सलाम करते हैं।

भारत के राज्यों  का असल मतलब अंग्रेजी में देखिये !! Photo Credit: India in Pixels
26/05/2020

भारत के राज्यों का असल मतलब अंग्रेजी में देखिये !!
Photo Credit: India in Pixels

26/05/2020

अल्फा पांडेय कुछ ज्यादा ही दिल पे ले लिए। आखरी देखें। 😂😂
#अल्फपाण्डेय #कोरोना

26/05/2020

कोरोना में टेम्पो भी आत्मनिर्भर हो गया है। अब ड्राइवर ही घर में बंद है। टेम्पो को रहा नही गया खुद ही चल दिये।
#टेम्पो #कोरोना #आत्मनिर्भर #भारत

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मज़बूर लोकतंत्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

'मज़बूर लोकतंत्र' भारत में चल रहे अलोकतांत्रिक अव्यवस्था की बात करता है और इन्हें जनता के सामने रखना ही हमारा कर्तव्य है!!

'मज़बूर लोकतंत्र' भारत में चल रहे अलोकतांत्रिक अव्यवस्था की बात करता है और इन्हें जनता के सामने रखना ही हमारा कर्तव्य है, क्योंकि जनता ही लोकतंत्र में असली सरकार होते है, ताकि एक संप्रभु और समानता वाली लोकतंत्र स्थापित करें जो की भ्रष्टाचार से मुक्त कर सामान अवसर वाली भारत की नींव रखना ही हमारा उद्देश्य है।