James Creation 7M

  • Home
  • James Creation 7M

James Creation 7M Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from James Creation 7M, Newspaper, .

23/04/2023

सबसे अच्छा रन आउट || क्रिकेट की दुनिया

22/04/2023

# Real life Inspirational Stories In Hindi-1
लियोनेल मेसी की प्रेरणदायक कहानी
शारीरिक कमी को हराकर कैसे बना दुनिया का सबसे प्रसिद्ध फुटबॉलर

दोस्तो लियोनेल मेसी की कहानी भी एक ऐसे इंसान की कहानी है जो अपने जीवन की सारी बाधाओं को पार करता हुआ दुनिया का सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ी बनता है.दोस्तों यह motivational story लियोनेल मेसी के जीवन का है जिस जीवन में उन्होंने अपनी खराब वित्तीय पृष्ठभूमि, शारीरिक अक्षमताओं और संसाधनों की कमी पर विजय प्राप्त कर अपने आप को दुनिया का सबसे महान फुटबाल खिलाड़ी बनाया.

लियोनेल मेसी का जन्म 24 June 1987 को अर्जेंटीना में हुआ था ,मध्य वर्गीय परिवार में जन्मे मेसी का आरंभिक जीवन प्राय अभाव में ही बीता उनके पिता जॉर्ज मेसी एक स्टील फैक्ट्री में मैनेजर थे और उनकी माता भी एक कामकाजी महिला थी. दोस्तों मेसी के माता-पिता एक फुटबॉल प्रेमी थे जिसके कारण उनके बच्चो को भी काफी काम उम्र से ही फुटबॉल के प्रति लगाव हो गया था.मेस्सी जब मात्र 10 साल के थे तब उनके उनके जीवन में संघर्षो की शुरुआत बड़े ही नाटकीय ढंग से हुयी।

लियोनेल मेसी जब 10 वर्ष के थे तो उन्हें पता चला कि उनके शरीर में विकास हार्मोन की बड़ी भारी कमी है जिसके कारण उनके शरीर का विकास रुक गया है.दोस्तों आपको बता दें कि 10 वर्ष की उम्र में मेस्सी अपने हम उम्र के बच्चों की तुलना में और यहां तक की अपने से छोटी उम्र के बच्चों की तुलना में भी काफी छोटे और नाजुक थे. अपने बच्चे में इस असमानता को देखकर जब मेस्सी के परिवार वालों ने डॉक्टरी सहायता ली तो यह पाया कि मेस्सी के शरीर में ग्रोथ हार्मोन की बड़ी भारी कमी है जिसके कारण उनका विकास रुक गया है और इस विकास की प्रक्रिया को पुनः शुरू करने के लिए हर महीने ग्रोथ हार्मोन इंजेक्शन देने की आवश्यकता हैं .

दोस्तों आपको बता दे की इस इंजेक्शन को देने का खर्च 900 से 1000 डॉलर प्रतिमाह था. दोस्तों मेसी के माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि प्रत्येक महीने इतनी रकम सिर्फ इलाज के लिए खर्च कर सकें. इस घटना के बाद मानो ऐसा लग रहा था कि मेस्सी का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा पर यह तो छोटे से मेस्सी के जीवन के संघर्षों की शुरुआत भर ही थी.

मेसी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे उनकी इस प्रतिभा को देखकर कई सारे फुटबॉल क्लबों ने उन्हें अपने क्लब में शामिल करने की दिलचस्पी दिखाई थी पर यह बीमारी मेस्सी की सफलता में पहली बार तब रोड़ा बनी जब अर्जेंटीना के रिवर प्लेट एफसी नामक क्लब ने मेसी की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें अपने टीम में चुनने का निर्णय कर लिया था जब उन्हें मेसी की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पता चला कि इस 11 साल के लड़के की वृद्धि रुक गई है और इसके इलाज के लिए प्रतिमाह तकरीबन $1000 की आवश्यकता है तो उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया और उन्हें अपनी टीम में चुनने से मना कर दिया और यह हवाला दिया कि वे किसी खिलाड़ी के इलाज के लिए इतने पैसे खर्चे नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके पास फंड की कमी है.

मेसी एक प्रतिभावान खिलाड़ी थे पर इस समय एक शारीरिक कमी ने उनसे उनका सब कुछ छीन लिया था, जिस खिलाड़ी को अपनी क्लब में शामिल करने के लिए बड़े प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब आपस में होड़ लगाते थे आज उस खिलाड़ी को एक शारीरिक कमी के कारण कोई भी स्वीकार नहीं करना चाहता था.

दोस्तों यह घटना है किसी को भी हतोत्साहित कर सकती हैं फिर भी मेस्सी ने नहीं कभी भी हार नहीं मानी ओर नही इन चुनौतियों के बीच उन्होंने कभी आत्मसमर्पण नहीं किया और ना ही अपने आप को कमजोर होने दिया.दोस्तों यह घटना है किसी को भी हतोत्साहित कर सकती हैं फिर भी मेस्सी ने नहीं कभी भी हार नहीं मानी ओर नही इन चुनौतियों के बीच उन्होंने कभी आत्मसमर्पण नहीं किया और ना ही अपने आप को कमजोर होने दिया.

इन सब चुनौतियों के बावजूद मेसी ने खुद को टूटने से बचाए रखा और अपनी प्रतिभा पर विश्वास रखते हुए खुद को आशावादी बनाए रखा, पर कहते हैं ना कि जुनूनी और प्रतिभाशाली लोगों के दुख ज्यादा दिन नहीं रहते. सारी कमियों को अनदेखा कर जिस तरह मेस्सी अपनी प्रतिभा और मेहनत को बढ़ाते रहें वह आखिरकार रंग लाई.

लियोनेल मेसी के जीवन ने उस वक्त एक बड़ी मोड ली जब 13 वर्ष की उम्र में एफसी बर्सिलोना के निर्देशक कार्लेक्स रेक्चस को मेसी की प्रतिभा के बारे में पता चला. मेसी की असाधारण प्रतिभा और खेल को देखकर करलेक्स रेक्चस ने मेसी को अपने क्लब में शामिल किया साथ ही साथ उन्होंने मेसी का विकास हार्मोन को बढ़ाने वाले इलाज के खर्च को भी मंजूरी दे दी .दृढ़ संकल्प और फुटबॉल के प्रति अपने जुनून के कारण महज 16 साल की उम्र में मेस्सी पहली बार बार्सेलोना की तरफ से आधिकारिक तौर पर मैदान में उतरे और इस मैच में बार्सिलोना की जीत हुई।
मेसी ने लगातार कई फुटबॉल रिकॉर्ड तोड़े हैं जैसे दो विश्व कप, दो यूएफा सुपर कप, 3 चैंपियंस लीग,6 ला लीगा लीग. 2011 के फोर्ब्स के मुताबिक मेसी की संपत्ति (lionel messi net worth) 110 मिलियन डॉलर से अधिक की है फोर्ब्स के नए आंकड़े के अनुसार 2019 में मेस्सी सैलरी के मामले में दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट रह चुके हैं.लियोनेल मेसी के जीवन से हमें सीख मिलती है कि कैसे मनुष्य अपने दृढ़ संकल्प और कौशल के आधार पर अपने जीवन की बाधाओं को पार करता हुआ एक सफल इंसान बनता है मेसी के व्यक्तित्व से हमे यह सिख लेनी चाहिये कि हमें अपनी कमियों के बजाय अपनी खूबियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है और जब आपके जीवन में कभी बुरा वक्त आए तो उसे घबराने की बजाय उसके समाधान की चिंता करनी चाहिए.

18/12/2022

Action scene of Ghajini

18/12/2022

GK Information

14/12/2022

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when James Creation 7M posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share