चक्रव्यूह इंडिया न्यूज : जौनपुर

  • Home
  • चक्रव्यूह इंडिया न्यूज : जौनपुर

चक्रव्यूह इंडिया न्यूज : जौनपुर Chakravyuhindia News is a weekly published newspaper owned by Mr. Arvind Kumar Mishra. Our responsib
(1)

29/06/2022
गरीब बच्चे से छीन लिए गए सात हजार रुपए https://youtu.be/1WUtrm0_Ieo
29/05/2022

गरीब बच्चे से छीन लिए गए सात हजार रुपए https://youtu.be/1WUtrm0_Ieo

18/05/2022

DM जौनपुर ने किया शाहगंज तहसील, थाना व नगर पालिका का निरीक्षण

14/05/2022

समाधान दिवस फरियादियों कि समस्याओ का हुआ निस्तारण

19/04/2022

#शासन_के_आदेश_के_बाद_भी_खंड_विकास_अधिकारी #नहीं_उपलब्ध_करा_रहे_अभिलेख_जांच_बीच_में_रुकी

जौनपुर में मिष्ठान विक्रेता की गोली मारकर हत्या, लाइन बाजार क्षेत्र के कुंवरदह चौराहे पर दुस्साहसिक वारदात;-------------...
30/03/2021

जौनपुर में मिष्ठान विक्रेता की गोली मारकर हत्या, लाइन बाजार क्षेत्र के कुंवरदह चौराहे पर दुस्साहसिक वारदात;
----------------------------------------------------------
जौनपुर, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुंवरदह चोराहे पर रविवार की रात मिष्ठान विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्वजन हत्या का कारण चुनावी रंजिश बता रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एहतियात के तौर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को फोर्स तैनात कर दी गई है।

उक्त गांव निवासी रामजीत यादव (55) गांव की बाजार में मिष्ठान की दुकान चलाते थे। उनके भाई जवाहिर लाल यादव ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। आरोप है कि उसी गांव के स्वामीनाथ मिश्र से विवाद हो गया। स्वामीनाथ के परिजन हाथापाई करने लगे। बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया। पूछताछ करने के लिए जवाहिर के स्वजन स्वामी नाथ मिश्र के घर गए तो उनके पौत्र ने गोली चला दी जो रामजीत यादव के गले को बेंधती हुई निकल गई। रामजीत यादव लहुलूहान होकर गिर पड़े। जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया |

पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। थाने के एसआइ सदानंद यादव रविवार को हमराहियों संग असरोपुर मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक चेकिंग देख भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा व कारतूस मिला। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार राकेश उपाध्याय निवासी असरोपुर के विरुद्ध थाने में वर्ष 2014 में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया गया।

 #विज्ञापन
28/03/2021

#विज्ञापन

बिहार विधानसभा चुनावों के संदेश बिहार चुनावों के परिणामों से कई संदेश निकलते दिखाई दे रहे हैं । सबसे पहले तो नितीश बाबू ...
11/11/2020

बिहार विधानसभा चुनावों के संदेश
बिहार चुनावों के परिणामों से कई संदेश निकलते दिखाई दे रहे हैं । सबसे पहले तो नितीश बाबू के सुशासन को लोगों ने नकारकर भी उन्हें प्रदेश की कमान सौंप दी है । यह केवल इसलिए संभव हो पा रहा है कि भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में नितीश बाबू के नाम पर ही अपनी मोहर लगा दी है । इस पर संजय राऊत की वह टिप्पणी भी ध्यान रखनी चाहिए जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार चुनावों के बाद यदि नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें शिवसेना का शुक्रगुजार होना चाहिए । सचमुच उनकी इस चुटकी में बल है । इस चुनाव परिणाम का दूसरा संदेश यह है कि भाजपा ने चाहे सीटें बढ़ा ली हैं परंतु आरजेडी ने भी जिस प्रकार शानदार बढ़त हासिल की है ,उससे लगता है कि थोड़े से संतुलन के बिगड़ते ही सत्ता इस समय आरजेडी के हाथों में होती। यह तब और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है जब आरजेडी के पास नीतीश और मोदी जैसे चेहरे थे। सारा प्रशासनिक तंत्र उनके हाथ में था । बहुत बड़े साधनों के साथ ये दोनों महारथी चुनावी महाभारत में उतरे थे। जबकि आरजेडी के तेजस्वी यादव के पास उनके मुकाबले बहुत कम साधन थे। इसके बावजूद वह इतनी शानदार सफलता लेकर उभरे हैं तो इसे उनकी एक उपलब्धि मानना ही चाहिए।
इधर चिराग पासवान है जिन्होंने अपनी फजीहत करा ली है। वह जिस जोश के साथ चुनावी समर में उतरे थे अब उनका वह जोश दूर हो गया है और होश भी आ गया है ।यदि वह भाजपा और जेडीयू के साथ मिलकर लड़ते और उनसे कुछ सीटें अपने लिए ले लेते तो आज उनके पास अपने विधायक भी होते और एनडीए का गठबंधन और भी अधिक ताकत के साथ सत्ता में लौटता। इस सब के उपरांत भी नितीश बाबू को कम करके आंका जाना गलती होगी। उन्होंने सत्ता विरोधी लहर और कोरोना जैसे महा संकट के दौरान फिर सत्ता में वापसी की है तो यह उनके भी नेतृत्व की बड़ी सफलता है।
इसी चुनाव में ओवैसी ने सीमांचल में जो कुछ करके दिखाया है उसके भी दूरगामी परिणाम होंगे। सांप्रदायिक शक्तियां किसी क्षेत्र विशेष में पहले ऐसे ही पैर पसारती हैं। बाद में उनका यह पैर पसारना एक कैंसर के रूप में निकल कर सामने आता है । निश्चय ही सीमांचल में जो कुछ आज हुआ है उसके दूरगामी परिणाम होंगे । ओवैसी जैसे संप्रदायिक राजनीतिक व्यक्ति का बिहार के सीमांचल से चमकना बिहार ही नहीं बल्कि देश की राजनीति के लिए भी अपशकुन है । इससे ओवैसी के इरादे और बुलंद होंगे और वह भीम और मीम के अपने नारे को लेकर आगे बढ़ेंगे। जिसका प्रभाव उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा। इस प्रकार दलित मुस्लिम के असंवैधानिक गठजोड़ को लेकर भारत के इस्लामीकरण की प्रक्रिया की दिशा में ओवैसी आगे बढ़ेंगे । निश्चय ही इन चुनावों से ओवैसी को जिन्ना बनने की खुराक मिली है।
अब समय आ गया है जब केंद्र की मोदी सरकार को दलित मुस्लिम गठजोड़ को सांप्रदायिक और जातिगत गठजोड़ करार देकर इस प्रकार के गठजोड़ो पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लाना चाहिए। क्योंकि जाति और संप्रदाय के आधार पर राजनीति करना असंवैधानिक है। इससे देश के टूटने की प्रक्रिया को बल मिलता है।
इस चुनाव में कई और चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर थी, जिनमें से कुछ चमक गए हैं तो कुछ मुरझा गए हैं। सबसे अधिक दावे करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान पूरी तरफ फ्लॉप हो गए हैं तो आखिरी समय में पाला बदलने वाले सन ऑफ मल्लाह काफी फायदे में दिख रहे हैं।
चिराग पासवान ने इस चुनाव में एनडीए से अलग होकर अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया। लोक जनशक्ति पार्टी ने 134 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक भी सीट हासिल करती नहीं दिख रही है। चिराग पासवान ने चुनाव में काफी बढ़चढ़कर दावे किए थे और नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। उन्होंने यहां तक कहा था कि इस बार बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार जेल भेजे जाएंगे। हालांकि, चुनाव नतीजों ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। बीजेपी ने अपने कोटे से वीआई को 11 सीटें दीं।
सन ऑफ मल्लाह नाम से फेसम विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी फायदे में दिख रहे हैं। महागठबंधन की ओर से शीट शेयरिंग में नजरअंदाज किए जाने की वजह से नाराज साहनी ने महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद वह एनडीए में शामिल हो गए। इस लिहाज से माना जा रहा है कि मुकेश साहनी काफी फायदे में रहे और बिना किसी शोर-शराबे, आरोप-प्रत्यारोप के उन्होंने चिराग से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
--चक्रव्यूह इंडिया

 #विज्ञापनऑनलाइन आयें, व्यापार बढायें।contact: 8896816160, 7398508423
26/09/2020

#विज्ञापन
ऑनलाइन आयें, व्यापार बढायें।
contact: 8896816160, 7398508423

बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖जौनपुर शाहगंजखेतासराय थाना क्षेत्र के अंत...
17/09/2020

बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
जौनपुर शाहगंज
खेतासराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खुदौली सर्वोदय इंटर कॉलेज के समीप दो बाइक के आमने-सामने जोरदार टक्कर हो जाने से दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक सिंह निवासी ग्राम खुदौली खुटहन की तरफ आ रहे थे।
दूसरी तरफ खेतासराय से अब्दुल गफ्फार निवासी मुड़ेला की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई ।
जिसके कारण दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।
स्थानी ग्रामीणों की सहायता से दोनों को घायलों को उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सोंधी लाया गया जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
वहीं दूसरे का उपचार चल रहा है।

17/09/2020

बिजली विभाग ने की साढ़े तीन लाख रुपये की वसूली, काटे 26 कनेक्शन
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#शाहगंज(जौनपुर)
बिजली विभाग की बकाया वसूली अभियान में टीम ने बुधवार को खेतासराय व खुटहन मे सघन चेकिंग अभियान चला कर बड़े बकाऐदारों से साढ़े तीन लाख रुपए की बकाए रकम की वसूली किया और 26 बकाऐदारों के कनेक्शन काटे।

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राम नरेश के निर्देशन में उप खंड अधिकारी सुनील कुमार, अवर अभियंता पुनीत सिंह व संतोष की टीम ने बुधवार को बकाया वसूली अभियान में साढ़े तीन लाख रुपए बकाऐ रकम की वसूली की 26 बकाऐदारों के कनेक्शन काटे। इस अभियान से बकाऐदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

06/09/2020

तालाब मे वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, लोग जता रहे हैं हत्या की आशंका
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍

#शाहगंज(जौनपुर)* जहां देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीं जिले में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं अभी क्षेत्र के लोग बड़ौना में घटती घटना को भूल भी नहीं पाए थे की एक और घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैl
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत समधीपुर गांव स्थित तालाब में अज्ञात वृद्ध का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के समधीपुर गांव स्थित तालाब में वृद्ध का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
उक्त युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया मृतक के शरीर और चेहरे पर चोट के निशान मिले चेहरा पूरी तरह बिगाड़ा गया है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई। घटना को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है l

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया*

06/09/2020

रिक्शा और बाइक की टक्कर में में दो लोग गंभीर रूप से घायल
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍

#शाहगंज(जौनपुर) कोतवाली क्षेत्र के मलहज मोड़ के समीप हुई रिक्शा और बाइक की जोरदार भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनि पुत्र राजकुमार निवासी बड़ागांव शुक्रवार रात लगभग 8:00 बजे शाहगंज से अपनी बाइक लेकर घर आ रहा था मलहज मोड़ के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे रिक्शे से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें रिक्शा चालक दयाराम बिंद पुत्र रामचेत 48 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गय। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शनि को पीटना शुरू कर दिया शनि का आरोप है कि उसका सोने का चैन व मोबाइल फोन किसी ने ले लिया!
दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दयाराम की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया l

बड़ौना हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍शाहगंज जौनपुर लगभग एक सप्ताह पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़...
04/09/2020

बड़ौना हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
शाहगंज जौनपुर लगभग एक सप्ताह पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ौना मैं हुए हत्याकांड का आरोपी हत्या के बाद से फरार था जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की भोर में कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की बड़ौना हत्याकांड का आरोपी प्रवेश उर्फ पीकू क्षेत्र के ताखा पश्चिम स्थित राम अवध यादव गन्ना कृषक महाविद्यालय के पास खड़ा कहीं भागने की तैयारी में है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र,उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल , अश्वनी शर्मा,जयराम तिवारी,अभिषेक यादव,अंकुश सिंह,रामप्रवेश यादव की टीम ने सुबह साढ़े पांच बजे उक्त स्थान की घेरे बन्दी कर गिरफ्तार कर लिया।जिसकी निशानदही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू ग्राम बड़ौना के एक धान के खेत से बरामद हुआ।
प्रवेश से पूछताछ करने पर उसने बताया की मृतक सतीश से घटना के एक दिन पहले उससे बातचीत हुई थी और बातचीत के दौरान मृतक सतीश ने प्रवेश से कहा की ससुराल में रह रही अपनी पत्नी को जाकर ले आओ जिसपर प्रवेश ने लाकडाउन में काम काज न चलने व आर्थिक स्थिति सही ना होने की बात की जिसपर मृतक सतीश ने कहा की पैसे मैं दे दूंगा मगर अपनी पत्नी को मेरे पास भेज देना।इसी बात पर प्रवेश ने दो चार थप्पड़ सतीश को जड़ दिया।
इसी बात को लेकर पच्चीस अगस्त की शाम गांव के बन्द पड़े ईंट भट्ठे के पास शौच जाते समय प्रवेश ने सतीश के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।जिससे उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।
बताते चले की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ौना निवासी सतीश का उसके ही मित्र प्रवेश पुत्र वीरेंद्र प्रताप ने पच्चीस अगस्त को गांव के बन्द पड़े ईंट भट्ठे के पास शौच के लिए जाते समय चाकू मारकर हत्या कर दिया था।और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के बाद हत्या के कारणों से पर्दा उठ सका इस हत्याकांड में दोस्ती के रिश्ते को भी कलंकित कर दिया है क्षेत्र में घटित यह घटना चर्चा का विषय बनी है!

29/08/2020

#शिया_धर्मगुरु_मौलाना_सैयद_आरजू_हुसैन #आब्दी_साहब_ने_लोगों_से_की_अपील

मौलाना सैयद आरजू हुसैन आब्दी मैं अपने वक्तव्य में कहा कि लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और 10 मोहर्रम के दिन अपने अपने घरों में ही रह कर इमाम हुसैन के गम को मनाए
कोरोना महामारी के चलते सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है वह हमारे हित में है हमें सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिये

25/08/2020

#बड़ौना_में_युवक_की_चाकू_मार_कर_हत्या
पड़ोसी ने ही दिया घटना को अंजाम
गांव में शोक का माहौल

24/08/2020

#जौनपुर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पांच दुकानदारों पर कार्रवाई
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
#जौनपुर शाहगंज कोतवाली पुलिस ने रविवार को लॉक डाउन का उलंघन करने वाले पांच दुकानदारों को हिरासत में लिया। जिन पर जुर्माना आदि की कार्रवाई के बाद छोड़ दिया।
शनिवार को दुकान खोलने पर पुलिस ने दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ दिया था। रविवार को गश्त के दौरान घास मण्डी चौक, जेसीज चौक, कोतवाली रोड पर दुकान खोलकर कारोबार कर रहे पांच दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी को छोड़ दिया।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने से अधेड़ महिला की दबकर हुई दर्दनाक मौत➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #जौनपुर_शाहगंज  स्थानीय कोतवाली क्षेत्...
13/08/2020

मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने से अधेड़ महिला की दबकर हुई दर्दनाक मौत
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

#जौनपुर_शाहगंज
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मड़वा मोहिउद्दीनपुर में बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे दीवाल सहित मड़हा गिर जाने के कारण चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे के मढ़ावा मोहिद्दीन पुर ग्राम निवासी कैलाशी देवी 45 वर्षीय पत्नी राम आशीष अपने धान के खेत में निराई कर रही थी थक कर खेत के बगल मड़ई में बिछी चारपाई पर जाकर लेट गई बारिश के कारण मिट्टी की दीवाल जर्जर हो चुकी थी अचानक कैलाशी देवी के ऊपर भरभरा गिर गई जिसकी चपेट में आने से कैलाशी देवी उसी मलबे में दब गई आनन-फानन में लोगों ने उसको मलबे से निकला और देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थीं।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप  दहेज न मिलने पर विवाहिता को मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाया➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖  ...
13/08/2020

मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप दहेज न मिलने पर विवाहिता को मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाया
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

#जौनपुर शाहगंज सरपतहां थाना अंतर्गत बिरैली गांव के संदीप जायसवाल पुत्र राधेश्याम जायसवाल ने थाना दोस्तपुर कादीपुर सुलतानपुर में लिखित रूप से थाना अध्यक्ष को तहरीर देकर अवगत कराया है कि संदीप की बहन किरन जायसवाल को उनके पति पवन जायसवाल पुत्र स्वर्गीय सुरेश जायसवाल,सास तथा देवर विनय जायसवाल निवासी ग्राम पहाड़पुर वैश्य थाना दोस्तपुर, तहसील कादीपुर, जिला सुल्तानपुर आदि लोगों ने मुंह मांगा दहेज ,दो पहिया वाहन तथा सोने की चैन पिता की गरीबी हालत में ना दे पाने के कारण वर्षों से प्रताड़ित, मारा- पीटा तथा सताया जा रहा था ।
जबकि अपनी क्षमता के अनुसार दहेज ससुराल पक्ष को दिया गया था लेकिन फिर भी पति, सास तथा देवर ने मिलकर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया। महिला के भाई ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया गौरतलब है कि लड़की की शादी सन् 2013 में हुई थी। लड़की केजीएमयू लखनऊ में जिंदगी मौत की जंग लड़ रही है।
पुलिस ने ससुराल पक्ष के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा पंजीकृत तो कर लिया है किंतु किसी की भी कोई गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है इससे पुलिस की लापरवाही भी उजागर हो रही है। लड़की के पिता राधेश्याम जायसवाल ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि थाने पर शिकायत करने के लिए जाने पर डांट कर भगा दिया गया।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

 #ब्रेकिंग_न्यूज़        उर्दू अदब के मशहूर शायर जनाब राहत इंदौरी साहब का निधन, कोविड-19 से थे संक्रमित➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #...
11/08/2020

#ब्रेकिंग_न्यूज़
उर्दू अदब के मशहूर शायर जनाब राहत इंदौरी साहब का निधन, कोविड-19 से थे संक्रमित
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#मध्य_प्रदेश_इंदौर
देश के मशहूर शायर डॉक्टर राहत इंदौरी का मंगलवार को निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे।
जिसके उपचार के लिए उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर में 10 अगस्त की देर रात अरविंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी थी। बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया था। उनके निधन से साहित्य की दुनिया में शोक की लहर है।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

पारिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक घायल हालत की गंभीर➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ आपसी विवाद को लेकर पिता के साथ मिलकर दो भाइय...
11/08/2020

पारिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक घायल हालत की गंभीर
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
आपसी विवाद को लेकर पिता के साथ मिलकर दो भाइयों ने अपने ही सगे भाई को को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव ग्राम में सोमवार की शाम पारिवारिक विवाद को लेकर पिता और दो पुत्रों ने मिलकर भाई कि जमकर पिटाई कर दी। सोमवार की शाम 7 बजे गृह कलेश को लेकर तीन भाई और पिता आपस में भीड़ गए जिससे एक भाई को उसके पिता और दो भाइयों के द्वारा मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ मारपीट में घायल को इलाज के लिए उसे पुरष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है ।
बताते चले कि मो वाहिद 25 वर्ष पुत्र शमशाद जिसकी शादी 6 माह पूर्व हुई है जबसे शादी हुई है तबसे कोई न कोई विवाद खड़ा रहता है आज उसी को लेकर पुनः विवाद हो गया पिता और दोनों पुत्रों ने मिलकर मोहम्मद वाहिद को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने एक पुत्र और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

 #जौनपुर कच्चा मकान गिरने से चाची और भतीजी मलबे में दबकर घायल➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖  #जौनपुर सरपतहां थाना क्षेत्र के अढ़नपुर में...
10/08/2020

#जौनपुर कच्चा मकान गिरने से चाची और भतीजी मलबे में दबकर घायल
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

#जौनपुर सरपतहां थाना क्षेत्र के अढ़नपुर में शनिवार को कच्चे मकान के ढह जाने से उसके मलवे में जहाँ घर गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया वहीं मलबे में दबने से चाची और भतीजी गम्भीर रूप से घायल हो गई।जिनका इलाज सीएचसी सुइथाकलाँ मे कराया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अढ़नपुर गांव निवासी प्रमोद तिवारी का पुस्तैनी कच्चा मकान शनिवार को ढह गया, जिसमें घर गृहस्थी का सारा सामान दबकर नष्ट हो गया।हादसे के समय घर में काम कर रही प्रमोद की 15 वर्षीया पुत्री सगुन अपनी चाची नीतू उम्र 28 पत्नी मनोज तिवारी संग मलबे के नीचे दब जाने से बुरी तरह घायल हो गयी।हालांकि मकान गिरने की जानकारी होते ही परिवार के अन्य लोग और ग्रामीण किसी तरह से उन्हें बाहर निकाल कर सीएचसी सुइथाकलाँ ले गए जहाँ उनका उपचार कराया गया।खबर लिखे जाने तक प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार घटना स्थल पर नहीं पहुंचा जबकि स्थिति यह है कि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

 #जौनपुर क्षेत्र की अलग-अलग घटनाओं में मारपीट से एक दर्जन लोग घायल➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖  #जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंत...
09/08/2020

#जौनपुर क्षेत्र की अलग-अलग घटनाओं में मारपीट से एक दर्जन लोग घायल
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

#जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर मारपीट में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
क्षेत्र के उसरहिया गांव में शुक्रवार की देर शाम मामूली कहासुनी के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गया। जिसमें 40 वर्षीय राजबहादुर 20 वर्षीय श्री चन्द्र 40 वर्षीय अरबिंद व 13 वर्षीय स्नेहा 19 वर्षीय पिंकी घायल हो गये। वहीं सबरहद गांव में देर रात गाड़ी से कीचड़ पड़ने से हुए विवाद में मारपीट में 42 वर्षीय अखतारूल इमरान 24 वर्षीय मोहम्मद अमजद 47 वर्षीय मुमताज अहमद 18 वर्षीय अज्शूलन व 27 वर्षीय इम्तियाज अहमद गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने इलाज के बाद पांच लोगों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।वहीं मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुच दोनों पक्षों से तहरीर ले मामले की जांच में जुटी हुई है।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

09/08/2020

#जौनपुर समाज सेविका प्रिया पांडेय ने बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#जौनपुर शाहगंज तहसील के विकास खण्ड सोंधी शाहगंज एवं खुटहन विकास खण्ड क्षेत्र मे बिजली की भारी कटौती से जनजीवन बेहाल है।रुस्तमपुर गांव की समाज सेविका प्रिया पांडेय ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है।ग़ौरतलब है कि पिछले दो माह से क्षेत्र में कई-कई घंटों बिजली गुल रहने से लोगों में बेहद आक्रोश है।उक्त समस्या पर मीडिया में भी खबरें प्रकाशित होने के बावजूद इसके ज़िम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी।
उक्त जन समस्या पर प्रिया पांडेय ने ऊर्जा मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बिजली कटौती से सबसे ज्यादा नुकसान ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों को उठाना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि बेवक्त बिजली की कटौती से किसान से लेकर पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं तक का भविष्य चौपट हो रहा है।उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में सुचारु रूप से विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग उठाई है।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

 #जौनपुर छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट में छह घायल, एक गंभीर➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #जौनपुर शाहगंज नगर से सटे एक गांव में शुक्रवार...
09/08/2020

#जौनपुर छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट में छह घायल, एक गंभीर
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#जौनपुर शाहगंज नगर से सटे एक गांव में शुक्रवार की शाम स्कूल से अंक पत्र लेकर घर लौट रही 13 वर्षीय बालिका के साथ गांव के ही एक युवक ने घर के समीप सन्नाटा देखकर छेड़छाड़ किया। बालिका ने विरोध किया तो युवक उसे मारने पीटने लगा। बालिका की चीख-पुकार सुनकर परिवार व आसपास के लोग पहुंचे। जो मामले में बीच बचाव करने लगे। इसी बीच हुई कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों मे मारपीट हो गई। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

 #जौनपुर पच्चीस हजार का इनामिया आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖  #जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़...
09/08/2020

#जौनपुर पच्चीस हजार का इनामिया आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव में 25 हजार का इनामिया फरार आरोपित को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर चालान भेज दिया ।
क्षेत्र के बड़ागांव निवासी झिनक पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद मोबिन कुरैशी गैंगस्टर एक्ट व पशु क्रूरता अधिनियम 7सी एल एक्ट 307 5/8 गोवध निवारण अधिनियम समेत अन्य कई मामलों में वांछित फरार 25 हजार का इनामिया आरोपित को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र ने शनिवार की भोर में बडागांव बाजार के समीप से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह कांस्टेबल अश्विनी कुमार शर्मा अंकुश सिंह विश्वास पांडे अभिषेक यादव मौजूद रहे हैं।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

 #जौनपुर तालाब को लेकर दो पक्षों में विवाद जमकर चले ईंट पत्थर दरोगा सहित कई घायल➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗  #जौनपुर शाहगंज नगर के म...
09/08/2020

#जौनपुर तालाब को लेकर दो पक्षों में विवाद जमकर चले ईंट पत्थर दरोगा सहित कई घायल
➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗
#जौनपुर शाहगंज नगर के मुहल्ला इराकियाना स्थित बारादरी के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब तालाब के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए।और जमकर ईंट पत्थर चले ।जिसमे दरोगा सहित कई लोगों के घायल होने की खबर है।
बताया जाता है की नगर के बारादरी के पीछे स्थित तालाब के किनारे किनारे एक माह पूर्व एक पक्ष ने कटीले तारों से तालाब की घेरेबंदी कर दी।उस समय तो सब कुछ ठीक ठाक रहा।मगर आज शनिवार की दोपहर दूसरे पक्ष द्वारा तालाब में घरों और नालियों का पानी रोकने का आरोप लगाते हुए कहा सुनी हो गयी।धीरे धीरे मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष भिड़ गए और जमकर मारपीट की।देखते ही देखते ईंट पत्थर भी चलने लगे।इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।
एवं दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई और मामले की पूछताछ में जुटी है।
घटना की जानकारी होने पर सीओ जितेंद्र कुमार दुबे भी मौके पर पहुंचे और अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देष दिये।
बताते हैं पथराव के दौरान बीचबचाव कर रहे कोतवाली के एसआई लव कुमार शुक्ल को भी चोटें आई।
फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

 #जौनपुर की बेटी शुभांगिनी ने दिखाया दम, हुआ आईआईटी में पीएचडी के लिए चयन-----------------------------------------------...
06/08/2020

#जौनपुर की बेटी शुभांगिनी ने दिखाया दम, हुआ आईआईटी में पीएचडी के लिए चयन
-------------------------------------------------------------------------------
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के निवासी ग्राम खनुवाई वंश गोपाल यादव की पुत्री का आई आई टी धनबाद में पीएचडी के लिए चयन हुआ है | शुभांगिनी वर्तमान में डीआरडीओ (DRDO) डिफेन्स इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी, पुणे में एमटेक अंतिम वर्ष की छात्रा हैँ | शुभांगिनी ने अपने सफलता का श्रेय माता विमला यादव और अपने परिवारजनो के मिले सहयोग को दिया है |चाचा श्रीपाल यादव ने बताया की शुभांगिनी बचपन से ही होनहार छात्रा रही हैँ | उनकी इस उपलब्धि से परिवारजनों में ख़ुशी का माहौल है |

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

भटकते हुए परिजनों की तलाश में पंजाब पहुंच गई बुजुर्ग महिला➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗शाहगंज(जौनपुर)* अपनों से बिछड़ने के बाद  परिजनो...
05/08/2020

भटकते हुए परिजनों की तलाश में पंजाब पहुंच गई बुजुर्ग महिला
➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗

शाहगंज(जौनपुर)* अपनों से बिछड़ने के बाद परिजनों की तलाश में क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला पंजाब के पटियाला पहुंच गई है। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है और उसके पास बीएचयू और शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी की पर्ची भी मिली है। प्रशासन महिला के परिजनों को खोजने में जुट गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 60 वर्षीय दुलारी देवी बीते 1 अगस्त को पंजाब के पटियाला में एक स्थानीय युवक को भटकते हुए मिली। वो मानसिक रूप से अस्वस्थ भी है उसके पास से कुछ कागजात मिले हैं, जिनमें शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी की पर्ची भी है जिस पर उनका नाम दुलारी देवी लिखा है। महिला के मुताबिक वो ट्रेन से पंजाब पहुंचीl
युवक ने महिला का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ताकि उसे परिजनों तक पहुंचाया जा सके।
आप सभी पाठकों से विनम्र निवेदन है कि महिला के बारे में कोई भी जानकारी हो तो स्थानीय कोतवाली पुलिस को जानकारी अवश्य दें आपका यह कदम किसी भटकी बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिला सकती है।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया

02/08/2020

महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप
➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗

#शाहगंज(जौनपुर)

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने गांव के ही कुछ युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।
क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी 24 वर्षीय एक महिला शुक्रवार को शौच के लिए घर से बाहर निकली थी कि गांव के ही कुछ युवक छेड़खानी करने लगे। महिला ने घर आ कर सारी बात परिजनों से बताई। पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दे कारवाई की मांग की है। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों की तालाश में जुटी हुई है।

02/08/2020

सड़क दुर्घटना में एक मासूम की मौत ,अधेड़ घायल

➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗

#शाहगंज(जौनपुर)

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में बाइक एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई।
शनिवार को नगर के बारादरी मोहल्ला निवासी मोहम्मद खालिद का दस वर्षीय पुत्र नायब जौनपुर रोड स्थित समर गैस एजेंसी के समीप सड़क पार कर रहा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाये ।जहां पर चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिये शव को घर लेकर चले गये। वहीं सुरिस गांव निवासी 56 वर्षीय नन्दलाल यादव शनिवार को बाइक से शाहगंज आ रहे थे कि गांव के समीप ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया ।

 #जौनपुर तेज रफ्तार कार घर में घुसी तीन मवेशी घायल➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗ #जौनपुर शाहगंज तेज रफ्तार कार पलटी चालक घायल स्थानीय क...
02/08/2020

#जौनपुर तेज रफ्तार कार घर में घुसी तीन मवेशी घायल
➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗
#जौनपुर शाहगंज तेज रफ्तार कार पलटी चालक घायल स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव के समीप मुर्गी फार्म के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे एक घर की दीवाल को तोड़ते हुए पलट गई। जिससे घर में बंधी तीन भैंसे घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बारह बजे शाहगंज से जौनपुर कि तरफ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मकान की दीवाल को तोड़ते हुए पलट गई जिसमें सवार महिला समेत दो बच्चे बाल बाल बच गए।
कार चालक बृजेश यादव पुत्र राजबली यादव निवासी कलीचाबाद जौनपुर को हल्की चोटे आई है इस दुर्घटना में घर में बंधी तीन भैंस दीवाल गिरने से घायल हो गई है।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*

शाहगंज कोतवाली परिसर  जिला अधिकारी के निगरानी में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗जौनपुर शाहगंज जिलाधिकारी ...
30/07/2020

शाहगंज कोतवाली परिसर जिला अधिकारी के निगरानी में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗

जौनपुर शाहगंज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा कोतवाली शाहगंज पर आगामी त्योहार रक्षाबंधन, ईद उल अज़हा, स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई, जिसमें लॉकडाउन का पालन करने व कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा शांति एवं सद्भाव से त्यौहार मनाने की अपील की गई।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्षा गीता जायसवाल,उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे ,प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा,उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा,उपनिरीक्षक महेश सिंह,उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, डॉक्टर आर के वर्मा, विद्युत विभाग के जेई भानु प्रताप सिंह, सभासद, प्रधान व गणमान्य व्यक्ति काफ़ी संख्या में उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर*
मोहम्मद आसिफ

जौनपुर गैंगेस्टर एक्ट का वंछित अपराधी गिरफ्तार➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗जौनपुर शाहगंज  स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह फरार...
29/07/2020

जौनपुर गैंगेस्टर एक्ट का वंछित अपराधी गिरफ्तार
➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗

जौनपुर शाहगंज
स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। अम्बेडकर नगर जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र के गुवांवा जमालपुर गांव निवासी
अभय सिंह पुत्र राकेश सिंह गो वध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध काफी दिनों से फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने उसे उसके घर से बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर

जौनपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान ➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗शाहगंज जौनपुर जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज कोतवाली ...
29/07/2020

जौनपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗
शाहगंज जौनपुर जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज कोतवाली पुलिस के तेवर सख्त हो गए और जगह जगह बैरियर लगा कर चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी अभियान के तहत आज दोपहर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज सबरहद बाज़ार में ईडन पब्लिक स्कूल के सामने,और बड़ागांव चौराहा नहर के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना मास्क घूमने वालो और दो पहिया वाहन पर डबल सवारी चलने वालो का चालान काटा गया।

रिपोर्ट चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ जौनपुर

25/07/2020

शाहगंज कोतवाली परिसर में ईद उल अज़हा के मौके पर पीस मीटिंग हुई संपन्न
➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗

जौनपुर शाहगंज स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार की दोपहर 1 बजे एसपी सिटी के नेतृत्व में त्योहारों के मद्दे नजर पीस कमेटी कि बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के संभ्रांत नागरिक व नगर पालिका के सभासद गण को आमंत्रित किया गया था।
https://chakravyuhindia.com/शाहगंज-कोतवाली-परिसर-में-

जौनपुर सरपतहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरायमोहद्दीनपुर चौराहा स्थित पुलिस चौकी के समीप विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्म...
20/07/2020

जौनपुर सरपतहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरायमोहद्दीनपुर चौराहा स्थित पुलिस चौकी के समीप विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वही दूसरी तरफ मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

https://chakravyuhindia.com/संदिग्ध-परिस्थितियों-मे/

जौनपुर सरपतहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरायमोहद्दीनपुर चौराहा स्थित पुलिस चौकी के समीप विवाहित महिला

18/07/2020

जौनपुर मारपीट के दौरान घायल व्यक्ति की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रखकर किया चक्का जाम
➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अहियाई (ईशापुर) गांव में मारपीट के दौरान घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह सरपतहां मोड़ पर शव रखकर लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया।

https://chakravyuhindia.com/मारपीट-के-दौरान-घायल-व्यक/

जौनपुर ग्राम प्रधान के हत्यारों पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗ #जौनपुर* खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मखदूमप...
18/07/2020

जौनपुर ग्राम प्रधान के हत्यारों पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर
➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗
#जौनपुर* खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मखदूमपुर के ग्राम प्रधान तबरेज आलम की गत मार्च के महीने में कार से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपितों पर बृहस्पतिवार की देर शाम गैंगेस्टर एक्ट लगाकर बड़ी कार्यवाही की है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि अपराध को रोकने तथा अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसने के तहत उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तीन आरोपितों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है।

https://chakravyuhindia.com/ग्राम-प्रधान-के-हत्यारों/

जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मखदूमपुर के ग्राम प्रधान तबरेज आलम की गत मार्च के महीने में कार

जौनपुर स्कॉर्पियो की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अ...
18/07/2020

जौनपुर स्कॉर्पियो की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल
➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗➗

जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्कॉर्पियो की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उपचार हेतु स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।

https://chakravyuhindia.com/स्कॉर्पियो-की-चपेट-में-आन/

जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्कॉर्पियो की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when चक्रव्यूह इंडिया न्यूज : जौनपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

हमारे साथ अभी जुड़ें पेज को Like करें

क्षेत्रिय खबरोंं के साथ जुड़े रहने के लिए अपने पेज चक्रव्यूह इंडिया न्यूज़ : जौनपुर को अभी Like करें. जिससे आपको अपने क्षेत्र की तमाम छोटी- बड़ी खबरें अपने मोबाइल पर तत्काल प्राप्त होंगी.

यदि आपके पास भी कोई खबर जैसे- {Crime, murder, R**e, Corruption or Disputes} जो समाज तक पहुंचने काबिल हो हमें facebook message अथवा whatsapp भी कर सकते हैं।

Whatsapp: 9696901515