Agaz India

Agaz India Latest News: Get the business latest news, breaking news, latest updates, live news from India & aro

23/01/2025

बहराइच
संजय निषाद का सपा प्रेम ( मुलायम सिंह यादव को बताया महापुरुष)

23/01/2025

बहराइच
ऐसा प्यार कहीं देखा है
प्रेमी से नाराज युवती ने कप्तान ऑफिस में पिया जहरीला पदार्थ ( अस्पताल में भर्ती)

*लखनऊ में गजब दबंगई! संतोष राय और कृष्ण मिश्रा ने महिलाओं-बच्चों पर खूब लाठियां बरसाई, अब लंबा फंस गए*उत्तर प्रदेश की रा...
23/01/2025

*लखनऊ में गजब दबंगई! संतोष राय और कृष्ण मिश्रा ने महिलाओं-बच्चों पर खूब लाठियां बरसाई, अब लंबा फंस गए*
उत्तर प्रदेश की राजधानी में दबंगों के आतंक की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यहां दबंग महिलाओं और बच्चों पर ही लाठियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.उत्तर प्रदेश की राजधानी में दबंगों के आतंक की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यहां दबंग महिलाओं और बच्चों पर ही लाठियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ये वीडियो उस लखनऊ से सामने आई है, जहां से पूरा उत्तर प्रदेश चलता है. जिस तरह से दबंग महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट कर रहे हैं, उसने सभी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि दबंग सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. मगर महिलाएं और बच्चे उनका विरोध कर रहे थे.

23/01/2025
20/01/2025
18/01/2025

*रिकाबगंज चौराहे पर स्थित विशालकाय नीम का पेड गिरा, एक बच्चे की मौत।*

रिकाबगंज/अयोध्या

रिकाबगंज चौराहे पर स्थित विशालकाय नीम का पेड़ शनिवार की दोपहर अचानक गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई तथा कई राहगीर घायल हो गए। पेड़ की चपेट में आने के कारण उसके नीचे दब कर कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार पेड़ लगभग 150 सौ साल पुराना था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर एक बजे के करीब अवागमन सामान्य रूप से चल रहा था। इसी बीच रिकाबगंज चौराहे पर स्थित विशालकाय नीम का पेड़ एकाएक गिर पड़ा। व्यस्त मार्ग होने के कारण कई राहगीर इसकी चपेट में आए। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों पेड़ के चपेट में आए लोगों को निकाला। जिनमें से ज्यादा चोटें आने के कारण एक बालक समेत तीन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दस वर्षीय अब्बू साहिमा पुत्र रमजान मोइया बेगमगंज पूराकलंदर को मृत घोषित कर दिया। आशिया पत्नी सगीर अहमद अंगूरीबाग, नाजमीन पुत्री अब्दुल रहूक ठठरईया तथा मेहताब पुत्र उसमान मोइया बेगमगंज, पूराकलंदर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कई अन्य को भी चोटें आई है। पेड़ की चपे

Like and subscribe to get update news
29/09/2024

Like and subscribe to get update news

Like and subscribe to get  update news
28/09/2024

Like and subscribe to get update news

*Sultanpur: तीन गांव के तीन घरों में 10 लाख रुपये की चोरी, आबादी से दूर बसे घरों को बनाया निशाना*सुल्तानपुर जिले के भदैं...
27/09/2024

*Sultanpur: तीन गांव के तीन घरों में 10 लाख रुपये की चोरी, आबादी से दूर बसे घरों को बनाया निशाना*

सुल्तानपुर जिले के भदैंया कोतवाली देहात के अभियाकला, कुर्मियनवां और गोपालपुर गांव में घर के बाहर सो रहे लोगों का फायदा उठाकर चोरों ने तीन घरों में चोरी की। दीवार के सहारे घर में घुसकर बक्सा व आलमारी का ताला तोड़कर चोर करीब 10 लाख रुपये व जेवरात चुरा ले गएसुबह जानकारी होते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली देहात के अभियाकला निवासी सफाईकर्मी सुरेंद्र तिवारी के घर बुधवार की रात चोर दीवार के सहारे छत पर पहुंचे। छत से सीढी के जरिए आंगन में आए चोरों ने कमरे में रखे तीन लाख रुपये पार कर दिए।सुरेंद्र के घर से दो सौ मीटर दूर कुर्मियनवां निवासी रामयश यादव के घर में भी चोर दीवार से छत पर चढकर कमरों मे घुसे। दोनों के घरों से लगभग सात लाख की चोरी हुई है। गोपालपुर गांव में चोरों ने त्रिलोकी मौर्या के घर को निशाना बनाया। इनके घर से जेवरात व 10 हजार रुपये चोरी हुए हैं। देहात कोतवाल सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

*प्रशासन ने बुलडोजर से ढहाई 6 फीट ऊंची दीवार, कब्जेदार बोला- बहुत गरीब हैं, 50 सालों से जमीन हमारे पास है.*हरदोई के कोठा...
26/09/2024

*प्रशासन ने बुलडोजर से ढहाई 6 फीट ऊंची दीवार, कब्जेदार बोला- बहुत गरीब हैं, 50 सालों से जमीन हमारे पास है.*
हरदोई के कोठावं के चपरतला गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई जा रही दीवारों को प्रशासन ने ढहा दिया । करीब छह फीट तक उठाई गई दीवारों को बुलडोजर से गिराया गया। वहीं कब्जेदार का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला था और वह 50 सालों से इस जमीन पर रह रहे हैं ।संवादसूत्र, कोथावां। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के चपरतला गांव में जूनियर विद्यालय की सरकारी जमीन पर कब्जा कर इमारत बनाने के उद्देश्य से बनाई जा रहीं दीवारों पर गुरुवार को बुलडोजर गरजता दिखाई दिया और करीब छह फीट तक उठाई गई दीवारों को ढहा दिया।

नायब तहसीलदार अंकित तिवारी ने बताया कि शिकायत थी कि गांव के ही राजू वर्मा पुत्र रामस्वरूप ने कब्जा करके इमारत बना रहे थे। दीवारें करीब छह फीट ऊंचाई तक पहुंच गई थी। शिकायत की पुष्टि के बाद तहसील प्रशासन ने करीब दो माह पूर्व कार्य को रुकवा दिया था।

25/09/2024

"आरोप" हैं, लखनऊ के लारी अस्पताल में देर रात डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की गई जान !!
1 घंटे तक बिना इलाज के रखा जब तीमारदारों ने विरोध किया तो इमरजेंसी से बाहर निकाल दिया !!
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,
तीमारदार का आंखों देखा हाल !!
Agaz India news Lucknow

25/09/2024

सुल्तानपुर डटैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह की बहन का बयान
#सीएमयोगीआदित्यनाथ #अखिलेश_यादव_जिंदाबाद

25/09/2024

ट्रक से कुचल कर एक छात्रा की हुयी मौत,नीचे दबी हुयी घायल छात्रा को निकालने की की जा रही कोशिश

25/09/2024

बाराबंकी: बीच सड़क मारपीट करते रहे कई युवक। सड़क पर खड़े होकर तमाशा देखती रही पुलिस। दो युवकों संग दबंग युवक करते रहे मारपीट। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर मोहल्ले की घटना।
akhilesh

*प्रेस नोट : 22 सितम्बर 2024**डॉ. राजेश्वर सिंह ने रेलमंत्री को लिखा पत्र : लखनऊ कानपुर मार्ग पर मेमू ट्रेनों के फेरे बढ...
22/09/2024

*प्रेस नोट : 22 सितम्बर 2024*

*डॉ. राजेश्वर सिंह ने रेलमंत्री को लिखा पत्र : लखनऊ कानपुर मार्ग पर मेमू ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाने की मांग की*

*शाहपुर मझिगवां में लगा डॉ. राजेश्वर सिंह का 89वां 'आपका विधायक - आपके द्वार' जन सुनवाई शिविर, सुनीं गईं ग्रामीणों की समस्याएँ*

*डॉ. राजेश्वर सिंह ने शाहपुर मझिगवां गाँव के 4 मेधावियों को साइकिल और घड़ी देकर किया सम्मानित*

*बेटियों के सशक्तिकरण का संकल्प : सरोजनीनगर विधायक ने शाहपुर मझिगवां में 41वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर प्रदान की स्पोर्ट्स किट*

*सनातन धर्म के अनुसार कर्मों का पालन नैतिक जीवन की आदर्श संहिता हैं - डॉ. राजेश्वर सिंह*

*अराजकता और कोलाहल में खोई दुनिया के लिए सनातन धर्म ज्ञान, शांति और संरक्षण का शाश्वत प्रतीक- डॉ. राजेश्वर सिंह*

*लखनऊ।* सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आपका विधायक - आपके द्वार जनसुनवाई का आयोजन कर प्रति सप्ताह एक ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाता है और उनसे मिलकर गाँव के विकास सम्बंधित सुझाव भी प्राप्त किये जाते हैं। इसी क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत मखदूमपुर कैंथी, मजरा शाहपुर मझिगवां में 89वें आपका विधायक - आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं गईं।

शिविर में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की पूरी टीम लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य संसाधन लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंची। इस दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम को ग्रामवासियों ने सड़क एवं नाली निर्माण, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, हैण्ड पंप, लाइट तथा प्रधानमंत्री आवास जैसी समस्याओं और सुझावों से अवगत कराया, साथ ही 'गाँव की शान' पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले मखदूमपुर कैंथी, मजरा शाहपुर मझिगवां के 2 मेधावियों आयुष साहू (80.6%) तथा अनामिका (77.8%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों नित्या साहू (87.5%) व आदित्य (77.83%) को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शाहपुर मझिगवां गाँव के वरिष्ठ नागरिक हीरालाल, राजाराम भारती, ग्राम प्रधान मनोज कुमार लोधी, सेक्टर संयोजक नवनीत वर्मा, नन्द किशोर तिवारी, महावीर, मेडी लाल, सुन्दर लाल, गंगादेई, राजरानी, सरजूदेई, कमला, माधुरी एवं उर्मिला को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी ताराशक्ति रसोई के माध्यम से उपस्थित लोगों को ताजा, पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

*डॉ. राजेश्वर सिंह ने रेलमंत्री को लिखा पत्र : लखनऊ कानपुर मार्ग पर मेमू ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाने की मांग की*

डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर लखनऊ - कानपुर मार्ग पर मेमू ट्रेनों के फेरों की संख्या बढाए जाने की मांग की। रेल मंत्री को लिखे गए पत्र में डॉ सिंह ने उल्लेख किया कि कोरोना काल से पहले तक कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर 14 अप और 14 डाउन मेमू ट्रेनों का संचालन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना काल के उपरान्त अब केवल 3 अप और 3 डाउन ट्रेनें संचालित हो रही हैं। इन ट्रेनों के माध्यम से विद्यार्थी, किसान मजदूर और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी सर्वाधिक यात्रा करते हैं। ट्रेनों की कमी के कारण इन यात्रियों को असुविधा हो रही और उन पर आर्थिक बोझ भी पड़ता है।

*अराजकता और कोलाहल में खोई दुनिया के लिए सनातन धर्म ज्ञान, शांति और संरक्षण का शाश्वत प्रतीक- डॉ. राजेश्वर सिंह*

*लखनऊ।* सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को ट्वीट कर दुनिया के लिए सनातन को धर्म ज्ञान, शांति और संरक्षण का शाश्वत प्रतीक बताया। डॉ. सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स ( ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा अराजकता और कोलाहल में खोई दुनिया में, सनातन धर्म ज्ञान, शांति और संरक्षण के शाश्वत प्रतीक के रूप में स्थापित है। सनातन धर्म को शांति का शाश्वत किला बताते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने लिखा विगत 5,000 से अधिक वर्षों से, सनातन धर्म ने मानवता के मूल स्वरूप को संरक्षित करते हुए अहिंसा और वसुधैव कुटुंबकम का समर्थन किया है। वैश्विक स्तर पर 120 करोड़ से अधिक धर्मावलम्बियों के साथ, सनातन धर्म शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का सन्देश देती सबसे प्रभावशाली शक्ति है।

विधायक ने आगे लिखा सनातन संस्कृति वर्तमान परिपेक्ष्य में धर्म की परिभाषाओं से परे जीवन जीने का एक कालातीत तरीका है। सनातन धर्म केवल आस्था नहीं है - यह एक व्यापक जीवन शैली है। 1500-500 ईसा पूर्व के बीच रचित वेद और उपनिषद विज्ञान, दर्शन और आध्यात्मिकता में गहन अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं। ऋग्वेद में प्रकाश की गति का उल्लेख उसकी बेजोड़ वैज्ञानिक दूरदर्शिता को सिद्ध करता है। सनातन के अनुष्ठान ऐसे हैं जहां विज्ञान का साक्षात्कार अध्यात्म से होता है, यज्ञ अनुष्ठान न केवल आत्मा को आलोकित करते हैं, बल्कि वे ग्रह को भी लाभान्वित करते हैं। सनातन धर्म में बतलाये गए कर्म नैतिक जीवन संहिता हैं। सम्पूर्ण विश्व के लिए सनातन का योगदान ज्ञान के पथप्रदर्शक के रूप में है, सनातन संस्कृति वह विरासत है जो समय से परे है,सनातन धर्म के त्यौहार अरबों लोगों को एकजुट करते हैं। प्रकृति की पूजा में गहराई से निहित सनातन का पर्यावरणीय ज्ञान, सहस्राब्दियों तक पृथ्वी की रक्षा का सन्देश देता रहेगा। संघर्ष और संकट के समय में दुनिया को आशा प्रदान करते सनातन मूल्य सत्य, अहिंसा और शांति सामंजस्यपूर्ण भविष्य की कुंजी हैं।

21/09/2024

*दुर्गा पूजा का चंदा वसूलाना युवक को पड़ा भरी*

*रंगबाज सिपाही ने चंदा मांगने वाले युवक को उठाया प्राइवेट गाड़ी में*

*बीकापुर अयोध्या*
*थाना बीकापुर के मोती गंज चौकी क्षेत्र राम गंज तिराहे पर शाम को युवक विपिन अग्रहरि द्वारा आगामी दुर्गा पूजा का चंदा मांगा जा रहा था जिस पर मोतीगंज चौकी पर तैनात सिपाही राम लखन राठौर को चंदा वसूल रहे युवक न गवार लगा फिर होना क्या था अपने वर्दी की रोब में आए सिपाही ने आव देखा न ताव युवक को अपनी प्राइवेट गाड़ी में जबरदस्ती और धमकी देकर युवक को बैठा कर चौकी ले गये जब इसकी जानकारी पीड़िता के पिता को हुई तो अन्न फन्न में पीड़ित का भाई विकास अग्रहरि और उनके पिता मोती गंज चौकी पर जब ममाला जानने को पहुंचे तो दंबग सिपाही ने उनसे पैसे मांग की और जब पीड़ित के पिता पैसा देने से इनकार किया तो पीड़ित और उसके भाई को गाली और अभद्रता करके चौकी पर बिठा लिया गया और दोनों के मोबाइल को जमा कर लिया गया काफी देर बैठाए रखने के बाद सिपाही द्वारा धमकी देते हुए कहा गया को चंदा मांगते हुए दोबारा दिख जाओगे तो बाप बेटे दोनो के ऊपर ऐसा मुकदमा लिखवा दूंगा की पूजा पाठ करना बंद कर दोगे वही पूरी घटना लगभग

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Agaz India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share