विंध्यक्षेत्र सीधी

  • Home
  • विंध्यक्षेत्र सीधी

विंध्यक्षेत्र सीधी District sidhi follow all members
विंध्यक्षेत्र सीधी न्यू?

महाकुंभ से लौटकर लगातार श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच रहे है, मन्दाकिनी नदी स्थित रामघाट और भरत घाट, राघव प्रयाग घाट में स्ना...
31/01/2025

महाकुंभ से लौटकर लगातार श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच रहे है, मन्दाकिनी नदी स्थित रामघाट और भरत घाट, राघव प्रयाग घाट में स्नान करने श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ हलाकि कामतानाथ मंदिर में अभी भीड़ कम है, हलाकि सुरक्षा हेतु अब भी काफी संख्या में पुलिस की तैनाती है।

महाकुंभ में भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें लोगों से की अपील,अफवाहों पर ध्यान न दें।सीएम ने कहा कि मां गंगा ...
29/01/2025

महाकुंभ में भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें लोगों से की अपील,अफवाहों पर ध्यान न दें।सीएम ने कहा कि मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करें।

28/01/2025

महाकुंभ से लौटी भीड़ पहुंची माँ शारदा की नगरी मैंहर, एक दिन में 3 लाख श्रद्धालुओं ने किये माँ शारदा के दर्शन, 28 को चार से अधिक दर्शनार्थी पहुँचने की संभावना,प्रशासक ने बढ़ती भीड़ के देख की गई अतिरिक्त सुरक्षा की मांग, शहर की यातायात व्यवस्था हुई चौपट, नियंत्रण करने के प्रयास में जुटा पुलिस प्रशासन
प्रयागराज उत्तरप्रदेश के महाकुंभ से शाही स्नान कर लौटने वाली भीड़ आज मैंहर पहुची इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था चर्माचरमरा गई वही आनन फानन में अतिरिक्त पुलिस बल बुला कर काबू पाया गया,अन्य राज्यो से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं वापसी में माँ शारदा के दर्शन के लिए मैंहर ठहर रहे हैं आज करीब 3 लाख श्रद्धालुओं ने माँ शारदा के दर्शन किये मंदिर समिति की माने तो ढाई लाख लोगों ने 1 हज़ार सीढ़ी चढ़कर दर्शन किये वही बाकी के लोगो ने रोपवे का सहारा लिया वही कल 4 लाख के आसपास श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसको लेकर मैहर प्रशासक विकास सिंह ने 5 अधिकारियों सहित अतिरिक्त बल की मांग की गई है हालांकि आज बढ़ती भीड़ पर स्थानीय प्रशासन ने नियंत्रण पा लिया है मंदिर आये सभी लोगो को सुगमता से दर्शन कराने का प्रयास किया जा रहा है।

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन इन पार्किंग में खड़े कर सकेंगे इसके पश्चात उन्हें शहर या मेला में पैदल पैदल जान...
28/01/2025

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन इन पार्किंग में खड़े कर सकेंगे इसके पश्चात उन्हें शहर या मेला में पैदल पैदल जाना होगा

प्रयागराज की जनता के लिए भी वाहन प्रतिबंधित कर दिया गया है इसलिए जनता भी आपकी कोई हेल्प नहीं कर सकेगी

इसलिए ध्यान पूर्वक अपनी पार्किंग नोट कर ले तब योजना बनाकर प्रयागराज आए।

मध्यप्रदेश के इन शहरों में हुई शराब बंद
28/01/2025

मध्यप्रदेश के इन शहरों में हुई शराब बंद

मध्यप्रदेश कि बेटी ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह ...
27/01/2025

मध्यप्रदेश कि बेटी ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 10.56 मिनिट में तिरंगा फहराया इसकी ऊंचाई 5895 मीटर तथा 19341 फीट है

तुमि विद्या तुमि धर्म तुमि हरि तुमि कर्म।त्वम हि प्राणा: शरीरे वन्दे मातरम्‌।।भावार्थ- तू ही मेरा ज्ञान, तू ही मेरा धर्म...
26/01/2025

तुमि विद्या तुमि धर्म तुमि हरि तुमि कर्म।
त्वम हि प्राणा: शरीरे वन्दे मातरम्‌।।

भावार्थ- तू ही मेरा ज्ञान, तू ही मेरा धर्म है, तू ही मेरा अंतर्मन, तू ही मेरा लक्ष्य, तू ही मेरे शरीर का प्राण है वंदे मातरम्

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई
💐🙏🇮🇳🙏💐

रामपुर बाघेलान के विधानसभा कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्यासी एवं रामपुर बाघेलान के ब्लाकअध्यक्ष रामशंकर पयासी जी की तरफ...
26/01/2025

रामपुर बाघेलान के विधानसभा कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्यासी एवं रामपुर बाघेलान के ब्लाकअध्यक्ष रामशंकर पयासी जी की तरफ से सभी देश वासियों एवं रामपुर बाघेलान ब्लाक के सभी जनता जनार्दन को 26 जनवरी कि आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं व बंधाई👆🏻

चित्रकूट थाना परिसर में थाना प्रभारी डी. आर. शर्मा ने किया ध्वजारोहण, साथ मे चित्रकूट का समस्त थाना स्टाप मौजूद रहे।
26/01/2025

चित्रकूट थाना परिसर में थाना प्रभारी डी. आर. शर्मा ने किया ध्वजारोहण, साथ मे चित्रकूट का समस्त थाना स्टाप मौजूद रहे।

🚔Ⓜ️🅿️सतना जिले के थाना रामपुर बघेलान परिषद में 76वें गणतंत्र दिवस पर  थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी के द्वारा ध्वजारोहण क...
26/01/2025

🚔Ⓜ️🅿️सतना जिले के थाना रामपुर बघेलान परिषद में 76वें गणतंत्र दिवस पर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया थाने के समस्त स्टाफ के द्वारा राष्ट्र के ध्वज को सलामी दी गई_

23/01/2025

एमपी में शराबबंदी की घोषणा

सीएम डॉ मोहन यादव ने 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी की घोषणा की

कल कैबिनेट में पास होगा प्रस्ताव

अवश्य पधारे 🙏 न्यूज आग्रह विंध्यक्षेत्र सीधी
07/03/2024

अवश्य पधारे 🙏 न्यूज आग्रह
विंध्यक्षेत्र सीधी

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ने पर कहा, 'अगर 2024 लोकसभा चुनाव में हमारी सरकार बनती है तो घरेलू ...
01/03/2023

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ने पर कहा, 'अगर 2024 लोकसभा चुनाव में हमारी सरकार बनती है तो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹500 से अधिक नहीं होगी.' उन्होंने कहा, 'राजस्थान में हमारी सरकार ₹500 से कम में घरेलू सिलेंडर दे रही है. राजस्थान में यह संभव है तो देश में क्यों नहीं.'

01/03/2023

📡SB बजट में सतना के लिए दो बड़ी सौगात
● सतना चिकित्सा महाविद्यालय के बजट प्रावधान किया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल का रास्ता साफ
● चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक के लिए बजट में किया गया प्रावधान।

01/03/2023

शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का आज अंतिम बजट
पेपरलेस होगा बजट, लाडली बहना योजना, किसानों के लिए हो सकते हैं बडे़ ऐलान,,
महगाई की मार,
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़े,
कमर्शियल सिलेंडर भी 350 रुपए महंगा,

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. उन पर अंधविश्वास फैलाने...
21/01/2023

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा है. नागपुर की एक संस्था, अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के संस्थापक ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. वहीं इन सभी आरोपों को धीरेंद्र शास्त्री ने सिरे से नकार दिया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "उन्होंने मेरी छवि खराब की है. बागेश्वर धाम के लोग उन्हें उचित जवाब देंगे. सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले का बहिष्कार किया जाएगा."

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होतीकोशिश करने वालों की हार नहीं होती. कुछ किये बिना जय जयकार नहीं होती.कोशिश करने वालों.......
05/11/2022

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. कुछ किये बिना जय जयकार नहीं होती.
कोशिश करने वालों................
टीम इंडिया का राइजिंग स्टार, रीवाँचल एक्सप्रेस कुलदीप सेन रीवाँ (मध्य प्रदेश )
लोग कहते है कि क्रिकेट अमीरों का खेल है लेकिन एक गरीब का बेटा जो उधार क़े जूते पहन कर क्रिकेट खेला हो उसका टीम इंडिया में चयन होजाना किसी आश्चर्य से कम नहीं है.
बताते चले कि कुलदीप सेन विश्व विख्यात खिलाडी 'ब्रेटली 'से भी तेज गेंद फेंकता हैं.
हम सबकी ओर से कुलदीप सेन क़ो बहुत बहुत बधाई, शुभकामनायें. 🎉🎉🎉

 #रीवा  के देवतालाब (डीघवार) की रहने वाली मीनू चतुर्वेदी(पाण्डेय) ने जबलपुर में समूचे विन्ध्य का परचम लहराया। Miss & Mrs...
31/10/2022

#रीवा के देवतालाब (डीघवार) की रहने वाली मीनू चतुर्वेदी(पाण्डेय) ने जबलपुर में समूचे विन्ध्य का परचम लहराया। Miss & Mrs Sanskardhani 2022 के कम्पटीशन में प्रथम स्थान हासिल किया।
हार्दिक शुभकामनाएं बधाई🥰 सदैव ऐसे ही आप आगे बढ़ती रहें साथ ही अपने घर परिवार एवं विन्ध्य का नाम रौशन करती रहें।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when विंध्यक्षेत्र सीधी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share