30/12/2024
आज यशस्वी जायस्वाल के विकेट पर बहुत बवाल हुआ । लोग कह रहे हैं कि जायस्वाल आउट नहीं थे । सुनील गवास्कर चीख चीख कर कह रहे थे कि जायस्वाल आउट नहीं है । ओप्टिकल इल्ल्लुज़न है ।
मेरे हिसाब से जायस्वाल आउट थे ।
आइये बतात हूँ । जब आप इस विकेट का रिप्लय देखेंगे तो साफ दिखेगा कि गेंद ने जाय्स्वाल का दास्ताना छू कर अपना कोण बदला है । किसी वजह से स्निको मैं आवाज़ नहीं आयी ।
खैर ये सामने की बात है ।
मैं ऐसा क्यूँ कह रहा हूँ बताता हूँ ..
कमिन्स जो लगातार 140 KM की गति से ज़्यादा रफ्तार से गेंद करा रहे थे , ऑस्ट्रेलिया की पिच पर गेंद वैसे भी बहुत उछल्ती है ।
कमिन्स की हर गेंद विकेट कीपर अपने सीने पर पकड़ रहा था , और जब जायस्वाल को बोउन्स मारा कमिन्स ने तो वो गेंद तो विकेट कीपर को बहुत उचाई पर पकड़ना थी , लेकिन ये विकेट वाली गेंद पर जो केच पकड़ी गई , वोह केच विकेट कीपर ने बहुत आगे झुक के पकड़ी , गेंद की रफ्तार बहुत कम हो गई थी , वजह यही थी कि गेंद ने जायस्वाल का दास्ताना छू लिया था ।
आप चाहो तो उस विकेट का replay देख आओ ।
सबकी अपनी अपनी राय हो सकती है ।
मेरी नज़र मैं क्लिअर आउट थे जयस्वाल ।
आपकी नज़र मैं नोट आउट हो सकते हैं ।
फिर भी एक बार इस बात पे ध्यान दे के रीप्ले देख आओ फिर यहाँ कमेंट करना ।