Rampur Viral

Rampur Viral Youtuber , EnterTainer & Vlogger | YouTube Channel BajarBattu & Abba Rampuri | Follow Our FB Page Rampur Viral | Thanks For Visiting.

If You Have Any Video Or Audio , Than Send To Us . We ll Upload It At Our Page.

आज यशस्वी जायस्वाल के विकेट पर बहुत बवाल हुआ । लोग कह रहे हैं कि जायस्वाल आउट नहीं थे । सुनील गवास्कर चीख चीख कर कह रहे ...
30/12/2024

आज यशस्वी जायस्वाल के विकेट पर बहुत बवाल हुआ । लोग कह रहे हैं कि जायस्वाल आउट नहीं थे । सुनील गवास्कर चीख चीख कर कह रहे थे कि जायस्वाल आउट नहीं है । ओप्टिकल इल्ल्लुज़न है ।
मेरे हिसाब से जायस्वाल आउट थे ।
आइये बतात हूँ । जब आप इस विकेट का रिप्लय देखेंगे तो साफ दिखेगा कि गेंद ने जाय्स्वाल का दास्ताना छू कर अपना कोण बदला है । किसी वजह से स्निको मैं आवाज़ नहीं आयी ।
खैर ये सामने की बात है ।
मैं ऐसा क्यूँ कह रहा हूँ बताता हूँ ..
कमिन्स जो लगातार 140 KM की गति से ज़्यादा रफ्तार से गेंद करा रहे थे , ऑस्ट्रेलिया की पिच पर गेंद वैसे भी बहुत उछल्ती है ।
कमिन्स की हर गेंद विकेट कीपर अपने सीने पर पकड़ रहा था , और जब जायस्वाल को बोउन्स मारा कमिन्स ने तो वो गेंद तो विकेट कीपर को बहुत उचाई पर पकड़ना थी , लेकिन ये विकेट वाली गेंद पर जो केच पकड़ी गई , वोह केच विकेट कीपर ने बहुत आगे झुक के पकड़ी , गेंद की रफ्तार बहुत कम हो गई थी , वजह यही थी कि गेंद ने जायस्वाल का दास्ताना छू लिया था ।
आप चाहो तो उस विकेट का replay देख आओ ।
सबकी अपनी अपनी राय हो सकती है ।
मेरी नज़र मैं क्लिअर आउट थे जयस्वाल ।
आपकी नज़र मैं नोट आउट हो सकते हैं ।
फिर भी एक बार इस बात पे ध्यान दे के रीप्ले देख आओ फिर यहाँ कमेंट करना ।

"अलग" "अद्भुत" "अविश्वस्निये" बुमराह The Living Legend |मैं दावे के साथ कहता हूं कि इस बन्दे का कोई HATER नहीं है बल्लेब...
30/12/2024

"अलग" "अद्भुत" "अविश्वस्निये" बुमराह The Living Legend |
मैं दावे के साथ कहता हूं कि इस बन्दे का कोई HATER नहीं है
बल्लेबाजों के देश में एक पहला गेंदबाज है जिसने बहुत
कम समय में वोह शोहरत वोह ओहदा वोह सम्मान हासिल
कर लिया है जो शायद किसी ने किया होगा ।
यह एक आस है देश की । अकेले दम पर लड़ रहा है कोई बल्लेबाज़ साथ नहीं दे रहा ।
सलाम बुमराह 💪

उत्तरप्रदेश के चंदौसी में खुदाई में मिली ऐतिहासिक बावड़ी व सुरंग की खुदाई अब लोगों के घरों तक पहुँच चुकी है, इस बावड़ी क...
30/12/2024

उत्तरप्रदेश के चंदौसी में खुदाई में मिली ऐतिहासिक बावड़ी व सुरंग की खुदाई अब लोगों के घरों तक पहुँच चुकी है, इस बावड़ी के ऊपर लोगों के घर बने हुए हैं ।
देखना है अभी और क्या क्या निकलता है यहाँ ।

सभार Sambhal एक ऐतिहासिक जिला


#सम्भल ***y

30/12/2024

क्यूँ मोहम्मद सिराज के पीछे पड़े हैं यह लोग ??? क्या वजह है जो सुनील गवास्कर को कोई बल्लेबाज़ नज़र नहीं आ रहा ? क्यूँ सिर्फ सिराज को टीम से बाहर करना चाहते हैं यह लोग ??

संभल की रहस्मय बावड़ी की और ज़्यादा चौंकाने वाली तस्वीरें आयीं सामने  | एक बहुत बड़े एरिया मे बावड़ी निकल रही है |घर की ...
30/12/2024

संभल की रहस्मय बावड़ी की और ज़्यादा चौंकाने वाली तस्वीरें आयीं सामने | एक बहुत बड़े एरिया मे बावड़ी निकल रही है |
घर की दीवारो से लगी हुई है ।

मिस्र के संग्रहालय में प्राचीन 4,500-वर्ष पुराना ट्यूनिक।

मलाल है मगर मलाल थोड़ी हैं.. 💔ये आंख रोने के शिद्दत से लाल थोड़ी हैं.. 💔दुखद है लेकिन अब टेस्ट छोड़ दीजिए 🙏🙏
30/12/2024

मलाल है मगर मलाल थोड़ी हैं.. 💔
ये आंख रोने के शिद्दत से लाल थोड़ी हैं.. 💔

दुखद है लेकिन अब टेस्ट छोड़ दीजिए 🙏🙏

30/12/2024

बड़े बे आबरू होकर ऑस्ट्रेलिया के कूचे से हम निकले | है प्रभु यह क्या हुआ । मेल्बोर्न मैं भी हार गए । रोहित भाई हाथ जोड़ के निवेदन है टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दो अब 🙏

ये क्या भसढ फेला रखी है लोगों ने 2 दिन से ??क्या मतलब है इसका ? इतने अंधे हैं कि कॉपी पेस्ट और फार्वर्ड करते हैं आँख बंद...
30/12/2024

ये क्या भसढ फेला रखी है लोगों ने 2 दिन से ??
क्या मतलब है इसका ?
इतने अंधे हैं कि कॉपी पेस्ट और फार्वर्ड करते हैं आँख बंद कर के । अबे फोन हाथ मैं है , आँखे दी हैं ऊपर वाले ने, 2 GB डाटा दिया है अम्बानी ने , कुछ तो फायदा उठाओ ?
2021 का केलेन्डर देख लो जाकर !!
दूसरी बात यह कि अगर 5 जुम्मे आ भी गए तो क्या साबित करना चाहते हो " BK लोलो "
क्या है इसमें ऐसा ??
कुछ भी फार्वर्ड करते हैं ।

मेल्बोर्न मैं भी हार गए 💔किसको ज़िम्मेदार ठेहराया जाए इस कंडीशन के लिए ?केप्टन ,कोच, खिलाड़ी, टीम सेलेक्शन ???
30/12/2024

मेल्बोर्न मैं भी हार गए 💔
किसको ज़िम्मेदार ठेहराया जाए इस कंडीशन के लिए ?
केप्टन ,कोच, खिलाड़ी, टीम सेलेक्शन ???

ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद ट्रेविस हेड का सेलिब्रेशन 🥺विराट कोहली वाले इंसिडेंट को गलत कहने वाले गवस्कर और भी बहुत से ...
30/12/2024

ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद ट्रेविस हेड का सेलिब्रेशन 🥺
विराट कोहली वाले इंसिडेंट को गलत कहने वाले गवस्कर और भी बहुत से भारत के पूर्व खिलाडी, इसपे कुछ कहेंगे ??
यह तो रामपुर के पुराने गग्गार लोगों का इशारा है ।।
क्या कहना चाहोगे इसपे 🤣🤣

संभल मैं खुदायी के दौरान निकली 200 साल पुरानी बावडी 😳
30/12/2024

संभल मैं खुदायी के दौरान निकली 200 साल पुरानी बावडी 😳

Squid Game 🤣🤣
29/12/2024

Squid Game 🤣🤣

29/12/2024

संभल के चोथी ( 4th ) क्लास के 10 साल के बच्चे ने बनाया चंद्रयान का मॉडल । बाल विद्या मंदिर सकूल के छात्र हैं अब्दुल्लाह । स्कूल प्रिंसिपल ने की बहुत तारीफ़ । शेयर करें 🙏

अच्छा खासा मैच पकड़ मैं था , जयस्वाल भाई साहब ने लबुशेन का कैच छोड़ दिया जब लबुशेन 47 रन पर थे , और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9...
29/12/2024

अच्छा खासा मैच पकड़ मैं था , जयस्वाल भाई साहब ने लबुशेन का कैच छोड़ दिया जब लबुशेन 47 रन पर थे , और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/6 था और मात्र 205 रन की लीड थी ।
कैच छूटने के बाद रोहित शर्मा का गुस्सा देख सकते हैं ।

उसके बाद दोबारा से जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135/6 था , तब भाई जयस्वाल ने कमिन्स का केच छोड़ दिया जब कमिन्स 21 पर थे ।

देखते हैं ये 2 केच कितना भारी पढ़ते हैं 💔

आज भारत ने 3 केच छोड़ी और इत्तेफाक़ से तीनो बात सामने यशस्वी जायस्वाल ही थे ।।

पापा से पंगा ?? 🤣🤣पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह के ओवर में 18 रन मारने के बाद सैम कोनस्टास ज़रा जोश मैं आ गए थे ।उसके...
29/12/2024

पापा से पंगा ?? 🤣🤣
पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह के ओवर में 18 रन मारने के बाद सैम कोनस्टास ज़रा जोश मैं आ गए थे ।
उसके बाद भारत की पहली पारी मैं जब विराट कोहली आउट हुए तो सैम कोन्स्टास ने दर्शकों को उठने का इशारा कर जश्न मनाने के लिए कहा था ।
अब जब ऑस्ट्रेलिया कि दूसरी पारी शुरू हुई तब जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 8 रन पर बोल्ड कर दिया ।
उस के बाद बुमराह ने भी पब्लिक की तरफ यही इशारा किया।
इस्लियुए कहते हैं कि ज़्यादा उड़ना नहीं चाहिए ,कर्मा सामने आ जाता है ।
139.7Kmph की स्पीड के साथ बैक ऑफ़ लेंथ डिलीवरी ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर की तरफ आई। सैम कोनस्टास क्रीज में से गेंद को डिफेंड करने के लिए गए, लेकिन उनके बैट और पैड के बीच में गैप निकला। गेंद ने उस गैप में से घुसकर मिडिल स्टंप उखाड़ दिया। जसप्रीत बुमराह ने लंबे समय के बाद दर्शकों को अपने जश्न में शामिल किया।

आज से 16 साल पहले एक फोन लिय था 1200 रुपए का ।यह CDMA फोन था । और एक सिम ली थी 300 रुपए की TATA INDICOM की ।क्या ज़माना ...
29/12/2024

आज से 16 साल पहले एक फोन लिय था 1200 रुपए का ।
यह CDMA फोन था । और एक सिम ली थी 300 रुपए की TATA INDICOM की ।
क्या ज़माना था ।
ANDROID को तो जानते भी नहीं थे ।
ये कौनसा मॉडल था , गूगल पे सर्च कर सकते हो 😁
मिल जाए तो कमेंट मैं फोटो देना ।

रूमी दरवाज़ा लगभग 100 साल पहले ।
28/12/2024

रूमी दरवाज़ा लगभग 100 साल पहले ।

लो भईया अब तो यह भी फॉर्म मैं आ गए 😄😄भैया जी ने पूरे 733 दिन के बाद मोटा मोटा समझये दिसंबर 2022 के बाद आज 19 इनिंग बाद 5...
28/12/2024

लो भईया अब तो यह भी फॉर्म मैं आ गए 😄😄
भैया जी ने पूरे 733 दिन के बाद मोटा मोटा समझये दिसंबर 2022 के बाद आज 19 इनिंग बाद 50 रन मार दिए ।।

कब खून खोलेगा रे तेरा रोहित 🙏🙏

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rampur Viral posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share