31/08/2021
*मृतक ऋतुराज के परिजनों से मिले पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं एआईएसएफ के प्रतिनिधि*
डीएवी उच्च विद्यालय इटवा के छात्र ऋतुराज,पिता नीरज कुमार,ग्राम विनोदपुर का शव 26 अगस्त से ही गायब हो जाने के बाद दिनांक 29 अगस्त को हाथीदह स्टेशन के पास पानी में तैरते हुए मिलने के बाद पुलिस प्रशासन बाढ़ ने जो संवेदनहीनता और जानबूझकर लापरवाही दिखाई उससे इससे बाढ़ पुलिस प्रशासन की अमानवीय कार्यशैली उजागर हो गयी है। उपर्युक्त बातें पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह मृतक ऋतुराज कि परिवार से मिलने के बाद कहा। पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,पूर्व विधायक सह सीपीआई जिला मंत्री अवधेश कुमार राय,तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह,शिक्षक नेता प्रताप नारायण सिंह,सीपीआई राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी,एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा, जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार,जिला कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार मोनू,उपाध्यक्ष कैसर रेहान, एसबीएसएस कॉलेज इकाई अध्यक्ष बसंत कुमार,दुर्गेश नंदन, विनोदपुर पंचायत सरपंच इंद्रदेव सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री से इस प्रतिभाशाली छात्र और अपने मां-बाप की एकमात्र संतान को सदा के लिए दुनिया से किसी अपराधी ने हत्या करने का अपराधिक कृत्य किया है।उसकी अविलंब गिरफ्तारी एवं सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर इस घटना का उच्च स्तरीय विशेष पुलिस दस्ता,स्वान दस्ता एवं अपराध अनुसंधान विभाग के संयुक्त अभियान से कार्यवाही नहीं होने पर सीपीआई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और जिले में बढ़ते अपराध,पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता के खिलाफ और अक्षम्य लापरवाही के खिलाफ जिला पार्टी सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा। साथ ही इस घटना की घोर निंदा करते हुए एआईएसएफ के छात्र नेताओं ने कहा कि बेगुनाह प्रतिभाशाली छात्र ऋतुराज की हत्या की जांच के लिए मुख्यमंत्री गृह सचिव और डीआईजी एसटीएफ दस्ता पटेल भवन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है इस बीच इस घटना के खिलाफ लगातार एआईएसएफ चरणबद्ध आंदोलन करेगा।