Jamui khabar

Jamui khabar like and share the jamui khabar for news of jamui district.

10/05/2024
रविरंजन जी की माँ आँगनवाङी सेविका रही है,आज इतना कम उम्र में रवि जी 2500 करोङ के मालिक है।मुख्य रूप से स्टॉक मार्केट का ...
09/04/2024

रविरंजन जी की माँ आँगनवाङी सेविका रही है,आज इतना कम उम्र में रवि जी 2500 करोङ के मालिक है।मुख्य रूप से स्टॉक मार्केट का काम है और मूल रूप से जमुई जिला के अलीगंज प्रखण्ड के नोनी गाँव के निवासी है।Carrier के रूप में आप stock market को भी चुन सकते है लेकिन Financials Basic Knolwledge और धैर्य का होना बेहद जरूरी है।

बिहार: जमुई के शैलेश कुमार को चीन में चल रहे पैरा एशियन गेम्स 2023 के हाई जंप स्पर्द्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने...
25/10/2023

बिहार: जमुई के शैलेश कुमार को चीन में चल रहे पैरा एशियन गेम्स 2023 के हाई जंप स्पर्द्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
जय हिंद जय भारत 🙏🏽

02/11/2021

25 वां राउंड समाप्त हुआ।
जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह 1859 मतों से आगे। महज 4 राउंड की गिनती बांकी

31/08/2021

*मृतक ऋतुराज के परिजनों से मिले पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं एआईएसएफ के प्रतिनिधि*

डीएवी उच्च विद्यालय इटवा के छात्र ऋतुराज,पिता नीरज कुमार,ग्राम विनोदपुर का शव 26 अगस्त से ही गायब हो जाने के बाद दिनांक 29 अगस्त को हाथीदह स्टेशन के पास पानी में तैरते हुए मिलने के बाद पुलिस प्रशासन बाढ़ ने जो संवेदनहीनता और जानबूझकर लापरवाही दिखाई उससे इससे बाढ़ पुलिस प्रशासन की अमानवीय कार्यशैली उजागर हो गयी है। उपर्युक्त बातें पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह मृतक ऋतुराज कि परिवार से मिलने के बाद कहा। पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,पूर्व विधायक सह सीपीआई जिला मंत्री अवधेश कुमार राय,तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह,शिक्षक नेता प्रताप नारायण सिंह,सीपीआई राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी,एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा, जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार,जिला कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार मोनू,उपाध्यक्ष कैसर रेहान, एसबीएसएस कॉलेज इकाई अध्यक्ष बसंत कुमार,दुर्गेश नंदन, विनोदपुर पंचायत सरपंच इंद्रदेव सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री से इस प्रतिभाशाली छात्र और अपने मां-बाप की एकमात्र संतान को सदा के लिए दुनिया से किसी अपराधी ने हत्या करने का अपराधिक कृत्य किया है।उसकी अविलंब गिरफ्तारी एवं सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर इस घटना का उच्च स्तरीय विशेष पुलिस दस्ता,स्वान दस्ता एवं अपराध अनुसंधान विभाग के संयुक्त अभियान से कार्यवाही नहीं होने पर सीपीआई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और जिले में बढ़ते अपराध,पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता के खिलाफ और अक्षम्य लापरवाही के खिलाफ जिला पार्टी सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा। साथ ही इस घटना की घोर निंदा करते हुए एआईएसएफ के छात्र नेताओं ने कहा कि बेगुनाह प्रतिभाशाली छात्र ऋतुराज की हत्या की जांच के लिए मुख्यमंत्री गृह सचिव और डीआईजी एसटीएफ दस्ता पटेल भवन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है इस बीच इस घटना के खिलाफ लगातार एआईएसएफ चरणबद्ध आंदोलन करेगा।

कपिलदेव तिवारी जमुई के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे,  शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी किया।डीईओ रवि कुमार सिंह ने प्रभार...
26/08/2021

कपिलदेव तिवारी जमुई के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे, शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी किया।

डीईओ रवि कुमार सिंह ने प्रभार सौंपा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रवि कुमार सिंह बुधवार को शिक्षा भवन स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ पहुंचे और चिकित्सा अवकाश पर जाने के कारण डीपीओ सर्वेश कुमार को सम्पूर्ण प्रभार सौंप दिया। वे डीईओ पद से भारमुक्त हो गए।
उधर डीपीओ सर्वेश कुमार डीईओ का पदभार ग्रहण किया। वे तत्काल प्रभारी डीईओ के रूप में कार्य करेंगे।
इस अवसर पर डीपीओ सीमा कुमारी समेत कई कर्मी उपस्थित थे।
इधर कपिलदेव तिवारी को जमुई का नया जिला शिक्षा पदाधिकारी नामित किया गया है। शिक्षा विभाग ने उनके पदस्थापन से सम्बंधित अधिसूचना जारी कर दिया है। श्री तिवारी के द्वारा शीघ्र पदभार ग्रहण किए जाने की संभावना है।

संजय संभालेंगे बीसीए क्रिकेटिंग गतिविधियों की कमान, अध्यक्ष ने उन्हें विधिवत अधिकृत किया, जमुई के खेल प्रेमियों में खुशी...
22/08/2021

संजय संभालेंगे बीसीए क्रिकेटिंग गतिविधियों की कमान, अध्यक्ष ने उन्हें विधिवत अधिकृत किया, जमुई के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर।


बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत कटौना गांव निवासी सह जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह को बीसीए की क्रिकेटिंग गतिविधियों के विधि सम्मत तरीके से सफल संचालन एवं सभी प्रकार के निर्णय लेने के साथ जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए नामित किया है। श्री सिंह को अहम जिम्मेवारी से नवाजे जाने के बाद जमुई जिला के खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।
अध्यक्ष श्री तिवारी ने उन्हें सम्बंधित दायित्व के लिए अधिकृत किए जाने का पत्र निर्गत करते हुए कहा कि कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत बीसीसीआई और बीसीए की घरेलू टूर्नामेंट्स की समस्त गतिविधियों के सफल संचालन हेतु अब संजय कुमार सिंह वांछित निर्णय लेंगे और सभी जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे। श्री तिवारी ने उन्हें अगले आदेश तक इस जिम्मेवारी का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सम्बंधित आदेश के तत्काल प्रभाव से लागू होने की बात कही।
उधर जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने बीसीए द्वारा अहम जिम्मेवारी दिए जाने के लिए अध्यक्ष समेत तमाम अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के प्रति सौजन्यता प्रकट करते हुए कहा कि वे कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बीसीए अध्यक्ष समेत कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि संघ के सम्मान में इजाफा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह , वरिष्ठ पत्रकार एवं खेल प्रेमी डॉ. निरंजन कुमार , रूपेश कुमार सिंह , भूपेंद्र सिंहा , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंहा , मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक बी. अभिषेक , विद्वान अधिवक्ता विभा कुमारी , डॉ. नंदकिशोर प्रसाद यादव आदि ने बीसीए अध्यक्ष द्वारा संजय कुमार सिंह को अहम जिम्मेवारी दिए जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें अनंत बधाई दी है।

बेला में मेडिकल कॉलेज निर्माण का रास्ता साफ, होने जा रहा है कार्यारंभ : सुमित कुमार सिंहजमुई में मेडिकल कॉलेज निर्माण को...
22/08/2021

बेला में मेडिकल कॉलेज निर्माण का रास्ता साफ, होने जा रहा है कार्यारंभ : सुमित कुमार सिंह

जमुई में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया कि खैरा के बेला में ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए विभाग को निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। न्यायाधीश संजय केरोल और जस्टिस डॉक्टर अनिल कुमार उपाध्याय ने इस मामले की सुनवाई के उपरांत यह फैसला दिया है। कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए कहा था कि जिस स्थल पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है वह इलाका सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठीक नहीं है। इस मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। सरकार ने कोर्ट को यह जानकारी दिया कि जहाँ पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाना है वह जगह सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेहतर है। वहाँ सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम हैं। निर्माण स्थल के पास SSB का कैम्प है। सरकार के द्वारा दिये गए जवाब के बाद हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया। बताते चलें कि जमुई में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से यहाँ के लोगों में काफी खुशी है।जमुई जिला के जनप्रिय नेता दिवंगत विधायक अभय सिंह जी का अपने जिला में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का सपना साकार होने जा रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण राह में रोड़ा अटकाने वालों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। अपने क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए कुछ लोग इसके निर्माण में बाधक बने हुए थे। लेकिन बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रधोगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह लगातार इन बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयासरत थे। सरकार के तरफ से कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखा जाए, उन्होंने यह सुनिश्चित किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि हाईकोर्ट में बिहार सरकार की दलील के सामने रोड़ा अटकाने वालों के तर्क धराशायी हो गए। अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद सभी अड़चने दूर हो गई है। जल्द ही मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का कार्यारंभ होने जा रहा है।जमुई मेडिकल शिक्षा एवं सेवा के मामले में पटना और देवघर पर निर्भर था। यहां से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की दूरी 170 किमी से अधिक है। लिहाज़ा किसी भी आपात स्थिति में बहुत मुश्किल होती है। दूसरा यहां मेडिकल एजुकेशन से लोगों का इसके प्रति रुझान बढ़ेगा। मेडिकल कॉलेज शुरू होने से इसके साथ-साथ सरकारी स्तर पर नर्सिंग एजुकेशन, पारा मेडिकल ट्रेनिंग, लैब तकनीशियन, ओटी असिस्टेन्ट, रेडियोलॉजी असिस्टेन्ट आदि की पढ़ाई यहां शुरू हो सकेगी। जिससे बड़े पैमाने पर स्थानीय युवाओं को तकनीकी कौशल आधारित रोजगार मिलेगा।मेडिकल कॉलेज अस्पताल शुरू होने पर स्वाभाविक रूप से इन सभी विधाओं का सहज रूप से शिक्षण-प्रशिक्षण शुरू होता है। वहीं मेडिकल कॉलेज के कारण बहुत सारे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर विकसित होंगे। लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी, सेहतमंद होंगे। वहीं छोटी बीमारियों में भी पटना और बड़े शहर जाकर इलाज़ कराने को विवश नहीं होंगे। इससे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानी से बहुत निजात मिलेगी।

चंदन का टीका रेशम का धागा,सावन की सुगंध बारिश की फुहार,भाई की उम्मीद बहना का प्यार,मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहा...
22/08/2021

चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jamui khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share