Day And Day Group

  • Home
  • Day And Day Group

Day And Day Group News & Media Wesite
(1)

17/01/2026
17/01/2026
*जनताबाजार थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाईः वांछित एवं कुख्यात अपराधी पुष्कर पाण्डेय को किया गया गिरफ्तार*वरीय पुलिस अधीक्षक...
16/01/2026

*जनताबाजार थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाईः वांछित एवं कुख्यात अपराधी पुष्कर पाण्डेय को किया गया गिरफ्तार*

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जनताबाजार थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी किया गया। जिसके उपरांत जनताबाजार थाना कांड सं0-289/21 के वांछित अभियुक्त पुष्कर पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

पुष्कर पाण्डेय, पिता-शशिशेखर पाण्डेय, साकिन बसही, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

> गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1. जनताबाजार थाना कांड सं०-65/19, दि०-10.05.19. धारा-394. भा.द.वि. ।

2. जनताबाजार थाना कांड सं०-146/20, दि०-31.08.20, धारा-302/120 (बी)/506 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट- 3(i) (r)(s)/3(2) (v) sc/st एक्ट ।

3. जनताबाजार थाना कांड सं०-108/18, दि०-21.09.18, धारा-25 (1-b)/26 आम्र्स एक्ट ।

4. जनताबाजार थाना कांड सं०-97/22, दि०-16.05.22, धारा-383/384/387/120(b)/506/34 भा.द.वि ।

5. जनताबाज़ार थाना कांड सं०-89/22. दिनांक-28.04.22, धारा-307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

6. जनताबाज़ार थाना कांड सं०-208/25, दिनांक-05.09.25 धारा 126 (2)/115 (2)/351(2)/352/3(5) बी.एन. एस. ।

7. जनताबाज़ार थाना कांड सं०-136/25, दिनांक-15.06.25, धारा-308 (5)/3 (5) बी.एन.एस. ।

8. मशरख थाना कांड सं०-605/20. दिनांक-11.11.20, धारा-392 भा०द०वि० ।

9. बनियापुर थाना कांड सं०- 160/25, दिनांक- 20.04.25, धारा-127 (1)/115 (2)/118(1)/109/303(2)/351 (2)/352/3(5) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

10. एकमा थाना कांड सं०-426/20, दिनांक-06.12.20. धारा-467/468/120(B)/414 भा०द०वि० ।

11. मढ़ौरा थाना कांड सं०-777/20, दिनांक-05.09.20, धारा-392 भा०द०वि० ।

12. मढ़ौरा थाना कांड सं०-590/20, दिनांक-22.07.20, धारा 392 भा०द०वि०

13. रुन्नी सैदपुर (सीतामढ़ी) थाना कांड सं०-183/19, दिनांक-16.05.19, धारा-399/402/414 भा.द.वि. एवं 25 (1-b)/26/35 आर्म्स एक्ट।

14. खजचिहार (पूर्णिया) थाना कांड सं०-174/19, दिनांक-13.03.19, धारा-307/323/34 मा०द०वि०

*एसटीएफ एवं अवतारनगर थाना पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में वांछित अपराधी निकेश राय उर्फ पियुष राय को किया गया गिरफ्तार*वर...
16/01/2026

*एसटीएफ एवं अवतारनगर थाना पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में वांछित अपराधी निकेश राय उर्फ पियुष राय को किया गया गिरफ्तार*

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम एवं अवतारनगर थाना पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त छापामारी किया गया। जिसके उपरांत अवतारनगर थाना कांड सं0-181/25, दिनांक-04.07.25, धारा-126 (2)/115 (2)/118(1)/117(2)/109/352/351(2)/315(3)/3(5) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट के वांछित अपराधी निकेश राय उर्फ पियुष राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

निकेश राय उर्फ पियुष राय, पिता-स्व० लक्ष्मण राय, साकिन-रामगढ़, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण।

> गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1. अवतारनगर थाना कांड सं0-76/13, दिनांक-26.06.2013, धारा-384 भा०द०वि० ।

2. नगर थाना कांड सं0-154/11, दिनांक-20.07.2011, धारा-302/120 (बी) / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

3. उत्तर प्रदेश प्रतापगढ कोतवाली नगर थाना कांड सं0-274/11, दिनांक-16.05.2011, धारा-395/379 भा.द.वि. ।

> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :

1. थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।

2. एसटीएफ टीम।

*सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने की बैठक**सभी सार्वजनिक जूलूस के लिये...
16/01/2026

*सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने की बैठक*

*सभी सार्वजनिक जूलूस के लिये लाइसेन्स लेना अनिवार्य, इसका सभी आयोजक करें अनुपालन*

*डीजे का उपयोग वर्जित, उल्लंघन करने पर डीजे का उपकरण होगा जप्त*

*सभी डीजे संचालकों के साथ पूर्व में बैठक कर इस आशय की दें जानकारी*

*सभी विसर्जन मार्गों का करें भौतिक सत्यापन, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी आपसी समन्वय से विधि व्यवस्था पर रखें नजर*

*विसर्जन मार्ग में बिजली के तारों का करें सुरक्षा ऑडिट, लटकते या ढ़ीले तारों को करें ससमय दुरुस्त*

*सभी संबंधित नगर निकाय विसर्जन मार्ग पर विशेष साफ सफाई करेंगे सुनिश्चित*

*विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से चिन्हित संवेदनशील स्थलों की विशेष निगरानी करें सुनिश्चित*

*असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निष्पक्षता के साथ निरोधात्मक कार्रवाई का निदेश*

*ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी की व्यवस्था*

*बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी जुड़े रहे*

16/01/2026
*वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक सुरक्षा व्यव...
15/01/2026

*वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक सुरक्षा व्यवस्था"*

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर निगरानी की जा रही है। पर्व के मद्देनज़र जिले में आयोजित सभी मेलों एवं गंगा/ नदी घाटों पर विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है।

सभी संवेदनशील स्थलों, प्रमुख घाटों एवं मेला क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही स्थानीय थाना, क्यूआरटी, दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा नियमित गश्त एवं भ्रमण कर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

सारण पुलिस सुधिजनो से अपील करती है कि पर्व को शांति, सौहार्द एवं अनुशासन के साथ मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे। किसी भी आपात स्थिति या सूचना के लिए नजदीकी थाना, डायल-112 या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाईन नम्बर-9031036406 पर संपर्क करे।

सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Day And Day Group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Day And Day Group:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share