Sunil Verma

Sunil Verma अन्धे निकालने लगे हैं नुक्स मेरे किरदार में,

और बहरों को शिकायत है कि मैं बोलता बहुत हूँ...😊

18/11/2023

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
05/11/2023

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

😁😁
07/10/2023

😁😁

जिनके ही दृढ़ अनुशासन से, वह पाक हिंद से हारा था, जय जवान जय किसान, यह इनका ही तो नारा था...!!!लाल बहादुर शास्त्री जयंती...
02/10/2023

जिनके ही दृढ़ अनुशासन से, वह पाक हिंद से हारा था, जय जवान जय किसान, यह इनका ही तो नारा था...!!!

लाल बहादुर शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं🎂💐

सुना है आजकल मुग़लों के इतिहास मिटाने पर workout हो रहा है , खैर जो मर्जी हो करो , हो सके तो हाकीम खां सूर का भी नाम मिट...
29/09/2023

सुना है आजकल मुग़लों के इतिहास मिटाने पर workout हो रहा है , खैर जो मर्जी हो करो , हो सके तो हाकीम खां सूर का भी नाम मिटा देना ।। वो हाकिम जो हल्दी घाटी का हिरो था ।।

महाराणा प्रताप के बहादुर सेनापति हाकीम-खां-सूर के बिना हल्दीघाटी युद्ध का उल्लेख ही अधूरा है ।। 18 जून , 1576 की सुबह जब दोनों सेनाएं टकराईं तो राणा प्रताप की ओर से अकबर की सेना को सबसे पहला जवाब हकीम खां सूर के नेतृत्व वाली टुकड़ी ने ही दिया जबकि अक़बर के सेनापति मान सिंह थे ।।

कहते हैं हाकिम खान से उनके दुश्मन थर थर कांपते थे उनके अंतिम युद्ध में उनकी वीरता दिल दहला देने वाली है जब हल्दीघाटी के युद्ध के समय हाकिम खान लड़ते लड़ते शहीद हो गए , उनका सिर कट कर गिर गया लेकिन उनका धड घोड़े पर ही रहा ।। मरने के बाद भी उनका सर कटा शरीर , हाथ में तलवार देखकर मुगलों के पसीने छूट गए ।। कुछ दूर जाकर जहाँ उनका धड़ गिरा वहीँ पर उन्हें दफनाया गया ।।

हाकिम खान के साथ उनकी प्रसिद्ध तलवार को भी दफनाया गया ।। धीरे धीरे उस क्षेत्र के लोग उन्हें संत मानने लगे , आज हाकिम खान को पीर का दर्ज़ा प्राप्त है ।।

शिवाजी का तोपख़ाना प्रमुख एक मुसलमान था ।। उसका नाम इब्राहिम ख़ान था , वो भी मिटा देना ।।

कैसे मिटाओगे महारानी लक्ष्मीबाई के महान तोपची गौश खान के इतिहास को जिसने उस वक्त की सबसे आधुनिक कड़क बिजली तोप का न केवल अविष्कार किया बल्कि उन्होने बड़ी सावधानी से रास्ते में आए मंदिर को बचाते हुए अंग्रेजों पर गोलों की इतनी बरसात की , कि अंग्रेजों को पीछे हटना प़डा था , रानी लक्ष्मीबाई के पास ख़ुदा बक्स गौश खान सहित 1500 पठान अंगरक्षक थे , जो हमेशा उनके साथ रहते थे ।।

बुंदेलखंड में रक्षाबंधन का पर्व सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा पैगाम देता है ।। 1857 की क्रांति में महारानी लक्ष्मीबाई (Maharani Laxmi Bai ) ने बांदा के नवाब अली बहादुर द्वितीय (Nawab Banda Ali Bahadur) को राखी भेजकर फिरंगियों के खिलाफ मदद मांगी थी ।। बहन की राखी की लाज निभाने के लिए नवाब अली बहादुर द्वितीय 10 हजार सैनिकों के साथ फिरंगियों से युद्ध करने झांसी पहुंच गए थे ।। यहाँ तक कि अंतिम संस्कार तक उनके मुह बोले भाई नवाब अली बहादुर ने किया था ।।

टीपू सुल्तान

कैसे टीपू सुल्तान ने लड़कर दलित महिलाओं को अपना स्तन ढकने का अधिकार दिलाया था ??

केरल के त्रावणकोर इलाके , खास तौर पर वहां की महिलाओं के लिए 26 जुलाई का दिन बहुत महत्वपूर्ण है ।। इसी दिन 1859 में वहां के महाराजा ने अवर्ण औरतों को शरीर के ऊपरी भाग पर कपड़े पहनने की इजाज़त दी थी ।। अजीब लग सकता है , पर केरल जैसे प्रगतिशील माने जाने वाले राज्य में भी महिलाओं को अंगवस्त्र या ब्लाउज़ पहनने का हक पाने के लिए 50 साल से ज़्यादा सघन संघर्ष करना पड़ा ।।

किसका किसका इतिहास मिटाओगे , अरे गाँधी का इतिहास कुरेदोगे तो उसके अंदर सीमान्त गांधी ( खान अब्दुल गफ्फार खान ) का त्याग मिलेगा , सुभाष का इतिहास कुरेदोगे तो शाहनवाज , आबिद हसन , कर्नल हबीबुर रहमान जैसे रण बाँकुरे , मिलेंगे , अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल का इतिहास कुरेदोगे तो मादरे हिंद पर मिटने बाले अशफ़ाक मिलेंगे , सेना का इतिहास कुरेदोगे तो पाकिस्तानी टैंकों की धज्जियाँ उड़ाता बीर शहीद अब्दुल हमीद मिलेगा ।।

इन सब पर भी मन न भरे तो परमाणु संपन्न भारत से अब्दुल कलाम का भी नाम मिटा देना , पर याद रखना की इतिहास न कभी मिटाया जा सका है नहीं मिटाया जा सकता है , न निर्देशित किया जा सकता है ।।
हाँ छिपाया जरूर जा सकता वो भी थोड़े वक्त के लिए ।।


स्रोत -- विकिपीडिया , इत्यादि..

29/09/2023

22/09/2023

देश बर्बादी का हर वह व्यक्ति जिम्मेदार है, जिसे लगता है कि शिक्षा, चिकित्सा औऱ रोजगार से ज्यादा महत्वपूर्ण धार्मिक मुद्दे हैं...👍

बोखलाहट में अजब सा काम आखिर कर गए,फिर से नामों को बदलने की हिमाकत पर गए...देखते ही बस हमारी एकता की इक झलक,इंडिया के सार...
15/09/2023

बोखलाहट में अजब सा काम आखिर कर गए,
फिर से नामों को बदलने की हिमाकत पर गए...
देखते ही बस हमारी एकता की इक झलक,
इंडिया के सारे दुश्मन I.N.D.I.A से डर गए...
✍️आरिफ सैफी हैदराबादी❤️

गौतम गंभीरज्यादा गंभीर होने की जरूरत नहीं है अन्धभगति का चश्मा हटा कर देख प्यार मोहब्बत मे जो ताकत है वो कही नहीं है...👍
12/09/2023

गौतम गंभीर
ज्यादा गंभीर होने की जरूरत नहीं है अन्धभगति का चश्मा हटा कर देख प्यार मोहब्बत मे जो ताकत है वो कही नहीं है...👍

28/07/2023

स्त्रियों को नंगा करना और सरेआम नोचना यहां की परम्परा रही है।
यूंही कोई स्त्री फूलन देवी नहीं बन जाती...

28/07/2023

खामोशी ही,
एक दिन अपनी सब का हिसाब
कर देगी...!!!

एक  #मर्द के दिल पे ठेस के लाग गी, सारा सोशल मीडिया हालग्या....और इस अकेले हिंदुस्तान में लाखों औरतों के कभी दिलों पर, क...
16/07/2023

एक #मर्द के दिल पे ठेस के लाग गी, सारा सोशल मीडिया हालग्या....
और इस अकेले हिंदुस्तान में लाखों औरतों के कभी दिलों पर, कभी सपनो पर, कभी जिस्मों पर और कभी अरमानों पर लाखों चोटें लगती है, ये किसी को दिखाई नही देता...😢😢
आखिर इतना फर्क क्यूँ?? क्यूंकि ये एक #प्रधानपुरुष देश है इसलिए??

16/07/2023

#अनुभव की “भट्टी” में जो तपकर जलते है,

दुनिया के बाजार में वही “सिक्के” चलते है...!!!😊

 #दुनियादारी से रुबरु हुआ तो ये पता चला मुझे, #जिस्म और  #जमीर होना उतना जरूरी नहीं, जितना कि  #जेब में पैसे होना जरूरी ...
14/07/2023

#दुनियादारी से रुबरु हुआ तो ये पता चला मुझे,

#जिस्म और #जमीर होना उतना जरूरी नहीं, जितना कि #जेब में पैसे होना जरूरी है...😔

रोटी का कोई  #धर्म नही होता,पानी की कोई  #जात नही होती,जहां इंसानियत हो जिन्दा, वहाँ मजहब की कोई बात नही होती...!!!किसी ...
13/07/2023

रोटी का कोई #धर्म नही होता,
पानी की कोई #जात नही होती,
जहां इंसानियत हो जिन्दा, वहाँ मजहब की कोई बात नही होती...!!!
किसी को लगता है #हिन्दू खतरे में है,
किसी को लगता है #मुसलमान खतरे में है,
#धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारो....
आज #भारत में... #इंसान , #शिक्षा , #रोजगार , #स्वास्थ्य और #सुरक्षा खतरे में है....😢

#ज़हर से भरी ये दुनिया.....😢😢

दादा  #लक्खमीचंद के लिखे हुए बोल आज के जमाने पे सटीक बैठते हैं.... जिसमे महान कवि ने लिखा था....✍️👇 #कलयुग की करामात निर...
12/07/2023

दादा #लक्खमीचंद के लिखे हुए बोल आज के जमाने पे सटीक बैठते हैं.... जिसमे महान कवि ने लिखा था....✍️👇

#कलयुग की करामात निराली, खाद का खाना होग्या,
मदिरा मास के लागू घर घर, जबर उलाहना होग्या,
बेटा बाप ते श्याना होग्या, होगी माँ ते श्यानी धी,
कलयुग में शराब मिली भाई थोड़ी थोड़ी पी....

आज के इस युग मे देखा जाए तो हालात कुच्छ ऐसे ही हो गए है #समाज के... पहले वाला ना तो खान-पान रहा ना रहन-सहन, बेटा बाप का कहना नही मान रहा ना बेटी माँ का, आजकल की औलाद अपनेआप न घणा श्याना समझे है... दादा लख्मीचंद की एक लिखी हुई कविता जिसमे त्रेता युग, द्वापरयुग और कलयुग इन सभी युगों का इतनी बारीकी से बखान किया है, जो अब देखने को मिल रहा है.. कुल मिला के सारा समाज आज उसी राह पे चल रहा है... एक आस बची है तो वो है समाज के सुधर जाने की, देखते है वो दिन कब देखने को मिलेगा....!!!

#सतयुग #त्रेतायुग #द्वापरयुग #कलयुग #समाजवादी #सामाजिक #बवंडर

मेरी  #गरीबी का आलम तो देखो साहब,मेरी  #दुकान का दायरा, मेरे कमीज से भी छोटा है...!!!       #आदमी
11/07/2023

मेरी #गरीबी का आलम तो देखो साहब,

मेरी #दुकान का दायरा, मेरे कमीज से भी छोटा है...!!!

#आदमी

यह जो आज कल  PCS पत्नी को बार बार प्रचारित किया जा रहा है, यह सब प्रोपेगेंडा है। हां माना कि ऐसा कोई मामला आ गया है, लेक...
08/07/2023

यह जो आज कल PCS पत्नी को बार बार प्रचारित किया जा रहा है, यह सब प्रोपेगेंडा है। हां माना कि ऐसा कोई मामला आ गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अब सब लड़कियों या बहुओं के ऊपर शंका किया जाए यह सब एक मानसिक संकीर्ण विचारधारा सेट की जा रही है। ताकि जो पिछड़े, शोषित, दलित, वंचित और गरीब जमात के लोग शिक्षा के क्षेत्र में अपना झंडा गाड़ रहे है। वह पारिवारिक तौर पर कमजोर हो जाएं और विरोधियों को एक अच्छा मौका फिर से मिलने लगे तभी इस मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाया जा रहा है। नेशनल मीडिया द्वारा बार-बार स्कोर दिखाया जा रहा है, ताकि पिछड़ों के दिमाग में एक मानसिक संकीर्ण विचारधारा पैदा हो जिससे वह अपनी बहू बेटियों को बाहर जाकर शिक्षा के क्षेत्र में तैयारी ना करा सके।
खासतौर पर बड़ी नौकरिया तब मिलती हैं जब उम्र 25 या 30 प्लस हो और इस उम्र में अक्सर बेटियों का विवाह हो जाता है और वह दूसरे के घर की बहू बन जाती है इसीलिए इस मुद्दे को व्यापक तौर पर उठाया जा रहा है ताकि लोग अपनी पत्नी या बहू के ऊपर हमेशा शंका की दृष्टि बनाए रखें और उन्हें बाहर बड़ी नौकरियों की तैयारी के लिए ना भेजें।
अतः आप लोगों से विनम्र निवेदन है कि अपने बच्चों पर विश्वास रखें चाहे बेटा हो या बेटी या फिर पत्नी हो या बहू, अगर काबिलियत है तो उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अवसर अवश्य प्रदान करें।
कुछ महिलाओं के चक्कर में प्रतिभाशाली महिलाओं की शिक्षा ना रोके, उन्हे पढ़ने का अवसर दे हर लडकी ज्योति नही होती सावित्रीबाई फुले जी भी हो सकती है......
यह मेरे अपने विचार हैं।🙏🙏🙏🙏🙏🙏

बादलों का गुनाह नहीं के वो बरसते हैं, #दिल  हलका करने का हक तो सभी को है ना...!!!
08/07/2023

बादलों का गुनाह नहीं के वो बरसते हैं,

#दिल हलका करने का हक तो सभी को है ना...!!!

एक चूहा एक व्यापारी के घर में बिल बना कर रहता था.एक दिन चूहे ने देखा कि उस व्यापारी और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल र...
07/07/2023

एक चूहा एक व्यापारी के घर में बिल बना कर रहता था.
एक दिन चूहे ने देखा कि उस व्यापारी और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल रहे हैं. चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है.उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक चूहेदानी थी.
ख़तरा भाँपनेपर उस ने पिछवाड़े में जा कर कबूतर को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है.
कबूतर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या? मुझे कौनसा उस में फँसना है?
निराश चूहा ये बात मुर्गे को बताने गया.मुर्गे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा... जा भाई..ये मेरी समस्या नहीं है.
हताश चूहे ने बाड़े में जा कर बकरे को ये बात बताई... और बकरा हँसते हँसते लोटपोट होने लगा. उसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई जिस में एक ज़हरीला साँप फँस गया था.अँधेरे में उसकी पूँछ को चूहा समझ कर उस व्यापारी की पत्नी ने उसे निकाला और साँप ने उसे डंस लिया.तबीयत बिगड़ने पर उस व्यक्ति ने वैद्य को बुलवाया. वैद्य ने उसे कबूतर का सूप पिलाने की सलाह दी.कबूतर अब पतीले में उबल रहा था ।खबर सुनकर उस व्यापारी के कई रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन *मुर्गे को काटा गया*.कुछ दिनों बाद उस व्यापारी की पत्नी सही हो गयी... तो खुशी में उस व्यक्ति ने कुछ अपने शुभचिंतकों के लिए एक दावत रखी तो बकरे को काटा गया......चूहा दूर जा चुका था...बहुत दूर ...........
अगली बार कोई आप को अपनी समस्या बताए और आप को लगे कि ये मेरी समस्या नहीं है तो रुकिए और दुबारा सोचिये....समाज का एक अंग, एक तबका, एक नागरिक खतरे में है तो पूरा देश खतरे में है...
🙏🌹

एक दिन खबर आएगी गाँव में किसी का लड़का अफसर बनकर लौटा है👍👍
03/07/2023

एक दिन खबर आएगी गाँव में किसी का लड़का अफसर बनकर लौटा है👍👍

लोग मुझसे इसलिए नहीं डरते कि मैं विद्वान हूं या बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा हूं या मैं बड़े समुदाय का प्रतिनिधित्व करता हूं, ल...
01/07/2023

लोग मुझसे इसलिए नहीं डरते कि मैं विद्वान हूं या बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा हूं या मैं बड़े समुदाय का प्रतिनिधित्व करता हूं, लोग मुझसे इसलिए डरते हैं क्योंकि मैं शीलवान हूं चरित्रवान हूं मुझे खरीदा नहीं जा सकता और मेरे विचारों को बेचा नहीं जा सकता..

बाबा साहब डॉ.बी.आर.अम्बेडकर जी..

जय भीम जय संविधान..

काश😔
26/06/2023

काश😔

अपने  #किरदार को  #मौसम से बचाए रखना,लौट कर फूलों में वापस नहीं आती  #खुशबू...!!!   #दौलत
24/04/2023

अपने #किरदार को #मौसम से बचाए रखना,

लौट कर फूलों में वापस नहीं आती #खुशबू...!!!

#दौलत

Address

Ward No. 13, Street No. 07
Uklana Mandi
125113

Telephone

+919996682626

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sunil Verma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sunil Verma:

Videos

Share