बेबाक हरियाणा

बेबाक हरियाणा हरियाणा की माटी से जुड़े न्यूज चैनल पर देखें प्रदेश की खबर।

24/12/2024

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने जिला प्रभारी की लिस्ट को रोका!

24/12/2024

*हरियाणा के स्कूलों में 15 दिन की छुट्टियां, सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे, मंत्री ढांडा बोले- नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा*

जय बाबा बजरंग बली जी की
24/12/2024

जय बाबा बजरंग बली जी की

डॉ. ओमप्रकाश बिश्नोई के अनुसार, गेहूं की फसल के लिए बारिश फायदेमंद है। जिसके निम्न कारण है:1. फुटाव अच्छा होगा: बारिश से...
24/12/2024

डॉ. ओमप्रकाश बिश्नोई के अनुसार, गेहूं की फसल के लिए बारिश फायदेमंद है। जिसके निम्न कारण है:
1. फुटाव अच्छा होगा: बारिश से मिट्टी में नमी की कमी पूरी होती है, जिससे गेहूं के पौधों का फुटाव अच्छा
होता है।
2. पोषक तत्वों की पूर्तिः बारिश से मिट्टी में पोषक ततवों की कमी पूरी होती है, जिससे गेहूं के पौधों को
आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं।
3. सरसों की फसल को भी फायदा: बारिश से सरसों की फसल को भी फायदा होता है, जिससे इसकी उपज में वृद्धि होती है। इन कारणों से, बारिश गेहूं और सरसों की फसल के लिए वरदान साबित होती है।
#गेंहू #सरसों

।।गुमशुदा की तलाश।।ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह युवक मिल सके। धन्यवाद नाम- संदीप उर्फ भगतनिवासी-ढाणी कुम्हारन थाना...
24/12/2024

।।गुमशुदा की तलाश।।
ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह युवक मिल सके। धन्यवाद
नाम- संदीप उर्फ भगत
निवासी-ढाणी कुम्हारन
थाना- हांसी
जिला-हिसार
यह युवक 23 दिसंबर को करीब 5:00 बजे घर से निकला है। युवक का रंग गेंहुआ है, जो 35 वर्ष का है। युवक मंदबुद्धि भी है। अगर आप किसी भी सदस्य को यह कहीं दिखे, तो मोबाइल नंबर 98121-20866 एवं 81999-38034पर सूचना देने का कष्ट करें।

23/12/2024

हरियाणा सरकार ने 24 दिसंबर को गुरु ब्रह्मानंद जयंती के उपलक्ष्य में सभी सरकारी कार्यालयों/बोर्डों/निगमों/शैक्षणिक संस्थानों में वैकल्पिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में मानव संसाधन विभाग द्वारा आज आदेश जारी किया गया है।

23/12/2024

इंटरलॉकिंग कार्य के कारण हिसार- तिरुपति- हिसार( गाड़ी संख्या (04717व 04718) साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के विजयवाड़ा - काजीपेट खंड के मोटूमारी स्टेशन पर इंटरलॉकिंग पर कार्य के कारण गाड़ी संख्या 04717 हिसार- तिरुपति साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2024 एवम 04.01.2025 को रद्द रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04718 तिरुपति- हिसार दिनांक 30. 12.2024 वह 06.01.2025 को रद्द
रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
बीकानेर

23/12/2024

*पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल 24 दिसम्बर को नारनौंद व हांसी में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेंगे*

हिसार, 23 दिसम्बर (लक्ष्य प्रभात)।
हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल 24 दिसंबर को नारनौल विधानसभा व हांसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

श्रीनिवास गोयल ने बताया कि सुबह 10:00 बजे नारनौंद विधानसभा की भाजपा कार्यालय नारनौंद में बैठक की जाएगी और उसके बाद दोपहर 1:00 बजे रेस्ट हाउस हांसी में हांसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी।

*नारनौल में विधायक नरेश सेलवाल के नेतृत्व में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन*नारनौल, 23 दिसंबर।महेंद्रगढ़ जिला कांग्रेस प्रभ...
23/12/2024

*नारनौल में विधायक नरेश सेलवाल के नेतृत्व में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन*

नारनौल, 23 दिसंबर।
महेंद्रगढ़ जिला कांग्रेस प्रभारी व विधायक नरेश सेलवाल के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारनौल में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाते हुए सीटीएम को ज्ञापन सौंपा।

विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि संसद में गृहमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी न केवल डॉ. अंबेडकर का अपमान है, बल्कि इससे संविधान और लोकतंत्र का भी निरादर हुआ है। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर संविधान-विरोधी होने का आरोप लगाते हुए अमित शाह से माफी मांगने की और उनके गृह मंत्री पद से बर्खास्तगी की मांग भी की गई।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय तक मार्च किया। प्रदर्शन में विधायक मंजू चौधरी (हल्का नांगल चौधरी), एडवोकेट चंद्रप्रकाश, प्रवीण चौधरी, अरुण राव, जसवंत सहरावत, विपिन शर्मा, डॉ. राज सुनेश यादव, सरजीत नंबरदार, विक्रम अवाना, कृष्ण ठेकेदार, और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं और संविधान के सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही।

23/12/2024

करनाल निवासी परविन्द चौहान बने हरियाणा के एडवोकेट जनरल!

23/12/2024

*कांग्रेस को मिले विस चुनाव में हार के कारण, कमेटी आज करेगी खुलासा*

23/12/2024

नारनौंद के बुड़ाना में बड़ा हादसा,
ईंट भट्ठे पर दबने से कई बच्चों की मौत।

🙏
23/12/2024

🙏

किसानों के मसीहा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह जी की जयंती 'राष्ट्रीय किसान दिवस' पर उनके चरणों...
23/12/2024

किसानों के मसीहा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह जी की जयंती 'राष्ट्रीय किसान दिवस' पर उनके चरणों में कोटिशः नमन!

देशवासियों एवं अन्नदाता किसानों को 'किसान दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं!

23/12/2024

अब चुटकियों में बनेगा मटर पनीर।
खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएंगे।


https://youtube.com/?si=ePsfTyACep4DS5Ma

IPS सौरभ सिंह बने सीआईडी चीफ़सौरभ सिंह को एडीजीपी सीआईडी लगाया गया।IPS आलोक मित्तल को एडीजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ...
22/12/2024

IPS सौरभ सिंह बने सीआईडी चीफ़

सौरभ सिंह को एडीजीपी सीआईडी लगाया गया।

IPS आलोक मित्तल को एडीजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में नियुक्त किया।

22/12/2024

हरियाण में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 23_24 दिसंबर व 27-28 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना ..रबी फसलों के लिए बनेगी वरदान .., डॉ मदन खीचड़ HAU, HISAR

22/12/2024

#मौसम_पूर्वानुमान
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत में बारिश शुरू हो गई है। राजस्थान के इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो रही है। रात 12 बजे के बाद बारिश की तीव्रता और प्रसार बढ़ने वाला है। रायसिंह नगर और अनूपगढ़ एरिया में बारिश है। रावतसर एरिया में तेज शीत लहर जारी हैं।

24 दिसंबर के बाद बारिश का प्रभाव कम होगा, लेकिन 27 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से उत्तर भारत में बारिश लाएगा।

Address

Uklana Mandi
125113

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बेबाक हरियाणा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share