20/11/2021
सुरखी विधानसभा के लिए मिली 1 दिन में 9 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
कहीं मंत्री तो कहीं मंत्री प्रतिनिधि ने किए विकास कार्यों के भूमिपूजन तथा लोकार्पण
एक दो साल नहीं, एक दो पीढ़ी तक के लिए स्थाई विकास कार्य रहेंगेंः गोविंद सिंह राजपूत
जो काम 100 वर्षों में नहीं हुए वह इस सरकार में होंगे पूरे: गोविंद सिंह राजपूत
सागर, दिनांक 20 नवंबर 2021। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह जी राजपूत तथा मंत्री प्रतिनिधि श्री हीरा सिंह जी राजपूत द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 9 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण किया गया। सड़क निर्माण, नलजल योजना, मंगल भवन सहित अनेकों विकास कार्य शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो कार्य 100 वर्षों में नहीं हो पाए वह विकास कार्य यह सरकार पूरी करेगी उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हमारे द्वारा किए जा रहे विकास कार्य एक,दो बरसों के लिए नहीं बल्कि एक, दो पीढ़ियों तक के लिए स्थाई रहेंगे जिन की गुणवत्ता आप लोग खुद जांच करेंगे जनता के लिए यह कार्य किए जा रहे हैं और जनता ही इनकी निगरानी करेगी फिर चाहे वह नल जल योजना हो, सड़कों का काम हो, मंदिर निर्माण, हो या पुल पुलिया निर्माण हो सारे विकास कार्य आपकी निगरानी में किए जाएंगे
शुद्धीकरण पखवाड़े के तहत आयोजित होंगे राजस्व शिविर
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में पेयजल उपलब्ध कराना मेरा संकल्प है कि आने वाले दिनों में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक घरों में पाइप लाइन एवं टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही ग्राम वासियों की समस्याओं को देखते हुए राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण प्रति ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर लगाकर निराकृत किए जाएंगे.।
हर घर में नल के माध्यम से होगा जल
मध्यप्रदेश शासन के राजस्व परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक ग्राम में प्रतीक घर में नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा कि पेयजल उपलब्ध होने से हमारी माताओं एवं बहनों को तालाब एवं कुआं पर नहीं जाना पड़ेगा।
सभी को मिलेगा मालिकाना हक
मंत्री श्री राजपूत ने स्वामित्व योजना के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों को मालिकाना हक के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे इसके लिए शीघ्र ही संपूर्ण सुर्खी क्षेत्र का ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मालिकाना हक मिलने के पश्चात आप हमारे व्यक्ति बैंक लोन एवं जमानत भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि राजस्व के लंबित प्रकरणों के लिए जिले के चक्कर एवं तहसीलों के चक्कर लगाना पड़ रहे हैं जिसको देखते हुए आप प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तर पर आयोजित किए जाएंगे और निशुल्क उनके निराकरण किया जाएगा।
मंत्री श्री राजपूत ने सभी ग्राम वासियों से अपील की कि सभी लोग वैक्सीन के दोनों डोज अवश्य लगवाएं जिससे कोरोना संक्रमण से बचने का कवच प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति के दोनों डोज नहीं लगेंगे जब तक हमारा जीवन सुरक्षित नहीं है वह सुरक्षित रखने के लिए हमें दोनों डोज वैक्सीन के लगवाना ही होंगे। मंत्री श्री राजपूत ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर ग्रामवासी राजकुमार धनोरा, अनिरुद्ध सिंह यादव, अजब सिंह यादव,महेंद्र गुप्ता, रामकुमार, शिवराज ठाकुर, देवेंद्र यादव, भगवान सिंह, विजय पटैल, सुरेश सिंह, अमोल सिंह, छत्रपाल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष बडेराजा, हिमेश सिंह अजब सिंह, विशाल सिंह ठाकुर, वीरसिंह यादव, पीपरा सरपंच, चंदन सिंह,
अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, रामनिवास अहिरवार, आदर्श जैन, सहित अधिकारी मौजूद थे।
सुरखी को शहर जैंसा व्यवस्थित बनाना हैः हीरा सिंह राजपूत
वहीं राजस्व एवं परिवहन मंत्री प्रतिनिधि एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह राजपूत ने ग्राम मनक्याई, खिरियादामोदी, महुआखेड़ा पैगवार, बदौआ, सोमला तथा कनेरागौंड़ में विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुए श्री राजपूत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाएं बहुत हैं, अब सुरखी को शहर जैंसा व्यवस्थित बनाना है। इसमें आप सबका सहयोग अनिवार्य है, आप अपने क्षेत्र के कामों की निगरानी करें और काम की गुणवत्ता पर ध्यान जरूर दें।