23/04/2021
सरहद सेवक,
म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम के " मैं कोरोना वालेटियर अभियान" से जुडकर जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा आरोग्य प्रकोष्ठ का संचालन नाहरपुरा गली न. एक रतलाम पर किया जा रहा है। यहाँ एक रूपए के किराए पर आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवा कर पीड़ितों की सेवा की जा रही है। कोरोना संक्रमण के दौर में 30 पंलग, 25 वाकर, 35 कमोड, 5 व्हील चेयर, 10 ऑक्सीजन सिलेंडर, इस प्रकार कुल 105 मेडीकल इक्यूपमेंट जरूरत मंदों को उपलब्ध कराए गए ।
आरोग्य प्रकोष्ठ के माध्यम से मेडीकल पलंग, ऑक्सीजन सिलेंडर, व्हीलचेयर, कमोड चेयर, वाकर, यूरिन पार्ट आदि सामग्री मात्र एक रूपए प्रतिदिवस के किराये पर उपलब्ध कराई जा रही है। आरोग्य प्रकोष्ठ के माध्यम से रतलाम नगर सहित आसपास के आमजन को जरूरत और उपलब्धता के आधार पर किराये पर दिया जाता है। आरोग्य प्रकोष्ठ कि सेवाएं देखकर कई समाजसेवी मेडिकल इक्यूपमेंट दान में दे रहे हैं जिसे संस्था द्वारा आवश्यकतानुरूप आमजन को किराये पर दिया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का सहयोग और मार्गदर्शन में संचालन किया जा रहा है ।
संस्था अध्यक्ष श्रीमती आभा शर्मा ने बताया कि आरोग्य प्रकोष्ठ की शुरूआत जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण उपलब्ध कराने से हुई थी। धीरे धीरे संस्था को प्राप्त दान से उपकरण बढते गए, जिन्हे आमजन को उपलब्ध कराये जाते है, संस्था का उद्देश्य स्वास्थ सेवा को सुगम बनाना है।
संस्था के आरोग्य प्रकोष्ठ से श्रीमति आभा शर्मा, पं. अभिषेक व्यास, निलेश खाबिया, युवराज सिंह राणावत, विजेन्द्र सिंह राणावत, संदीप वर्फे, संरक्षक प. सत्यनारायण शर्मा, प. जी. के. शर्मा, प. विष्णु प्रसाद शर्मा, प. भवानी शंकर शर्मा, आदि जुडें हुए है।
उज्जैन से सत्येन्द्र यादव कि रिपोर्ट