ISN7 Media Breking news

ISN7 Media Breking news क्योंकि ख़बर एक मिशन है/ ख़बर तो छपेगी

25/09/2021
26/07/2021

श्रावण के प्रथम सोमवार को निकली बाबा महाकाल की सवारी श्रद्धालुओ ने घर से ही किया दर्शन देखे पूरी खबर चैनल को लाइक शेयर और सब्सक्राइब करे।

25/07/2021

https://youtu.be/9aDFCT9Jq8U

माता चामुण्डा का हुआ प्रथम जल अभिषेक देखे पूरी खबर चैनल को लाइक शेयर और सब्सक्राइब करे।

10/05/2021

कैसे टला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाला चुनाव, जानिए किस नेता ने क्या कहा?
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 23 जून को चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा था जिसका बाकी सदस्यों ने विरोध किया था. कांग्रेस के सदस्यों का कहना था कि कोरोना से उबरने के बाद चुनाव पर फैसला लिया जाए.
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव एक बार फिर टल गया है.
मौसमी सिंह
आनंद शर्मा और गुलाम नबी ने भी चुनाव टालने पर जताई सहमति
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सिर्फ अध्यक्ष पद का चुनाव हो
कांग्रेस अध्यक्ष पद और पार्टी के अन्य आंतरिक चुनाव एक बार फिर टाल दिए गए हैं. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 23 जून को चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा था जिसका बाकी सदस्यों ने विरोध किया था. कांग्रेस के सदस्यों का कहना था कि कोरोना से उबरने के बाद चुनाव पर फैसला लिया जाए.

चुनाव को लेकर सबसे पहले राजस्थान के सीएम और कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत ने यह जिक्र किया था कि इस समय आंतरिक चुनाव ना हों. वहीं, जब आंतरिक चुनाव को लेकर मंजूरी देने का समय आया तो मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सिर्फ अध्यक्ष पद का चुनाव हो और बाकी समितियों के चुनाव टाले दिए जाएं.

इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी लगातार रैलियों का और बड़ी जमघट का विरोध कर रही है तो करोना काल में पार्टी को भी एहतियात बरतना चाहिए. कांग्रेस पार्टी का आंतरिक चुनाव ब्लॉक लेवल तक जाता है और पीसीसी मेंबर अध्यक्ष को नियुक्त करता है. इसलिए कोरोना काल में चुनाव कराना ठीक नहीं है.

चुनाव कराने के फैसले पर सोनिया गांधी ने कहा यह फैसला मैं नहीं लूंगी. कांग्रेस कार्यसमिति को इस पर फैसला लेना चाहिए. जिसके बाद सर्वसम्मति से आंतरिक चुनाव टाले दिए गए. आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद ने भी चुनाव टालने के लिए हामी भरी थी.

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी मौजूद नहीं थे. प्रियंका गांधी ने बताया कि राहुल गांधी अभी रिकवर कर रहे हैं. उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं है. इसलिए वह बैठक में मौजूद नहीं रह पाएंगे

सरहद सेवककलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बड़नगर, खाचरोद एवंनागदा का भ्रमण कर कोरोना संक्रमितों के उपचार कीव्यवस्था का निरीक...
29/04/2021

सरहद सेवक
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बड़नगर, खाचरोद एवं
नागदा का भ्रमण कर कोरोना संक्रमितों के उपचार की
व्यवस्था का निरीक्षण किया, खाचरोद में कल से कोरोना
वार्ड प्रारंभ करने के निर्देश दिए, नागदा का ई एस आई
हॉस्पिटल बुधवार तक तैयार करने के लिए कहा, बड़नगर में 170 मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड उपलब्ध करवाने पर सराहना की

उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्रकुमार शुक्ल ने आज बड़नगर खाचरोद एवम नागदा जाकर वहां पर कोरोना संक्रमित मरीजो के उपचार की व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए कलेक्टर ने बड़नगर में एसडीएम द्वारा की गई पहल के तहत 170 ऑक्सीजन बेड तैयार करने के कार्य की सराहना की है तथा उन्होंने यँहा रेमडेसीविर इंजेक्शन का वितरण अत्यंत सावधानी पूर्वक करने पर चिकित्सकों एवं स्टाफ की प्रशंशा की ।कलेक्टर ने खाचरोद के सिविल हॉस्पिटल में कल से कोविड वार्ड प्रारम्भ करने के लिए कहा उन्होंने साथ ही नागदा में ईएसआई हॉस्पिटल के सभी कार्य पूर्ण कर हर हाल में बुधवार से इसे प्रारंभ करने के लिए कहा है। इसके लिए आवश्यक संसाधन एवं चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति एनएचएम से करने के लिए निर्देशित किया है।

कलेक्टर से आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने आज बड़नगर के सिविल हॉस्पिटल में स्थापित कोविड-19 का निरीक्षण किया एवं वहां जाकर भर्ती मरीजों से चर्चा की ।कलेक्टर ने कहा कि अति शीघ्र ही ऑक्सीजन की कमी जिले में दूर कर दी जाएगी ।कलेक्टर ने बड़नगर में जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की तथा यहां किए गए जन सहयोग की सराहना की।

कलेक्टर इसके बाद खाचरोद गए तथा यहां उन्होंने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया सिविल हॉस्पिटल में
कोविड-19 के लिए एक वार्ड में काम किया जा रहा है
इसकी तैयारी का निरीक्षण कर उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिले से शीघ्र ही यहां भिजवाए जाएंगे कलेक्टर ने कोविड-19 एवं मेडिकल किट देने के निर्देश सीएमएचओ को दिए हैं ।साथ ही उन्होंने कहा कि खाचरोद तहसील में सर्वे का काम भी तेजी से किया जाए एसडीम ने बताया कि सर्वे में शहरी क्षेत्र में 136 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 700 लोग सर्दी बुखार के मरीज पाए गए हैं इनको मेडिकल किट वितरित किया जा रहा है।

कलेक्टर इसके बाद नागदा पहुंचे तथा यहां पर यह इ
एस आई हॉस्पिटल में कोविङ-19 वार्ड को लेकर की जा
रही तैयारियों का निरीक्षण किया । कलेक्टर ने इस
हॉस्पिटल के लिए आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति भी
एनएचएम के माध्यम से करने के लिए कहा है । अस्पताल के लिए आवश्यक संसाधन दवाएं आदि भी जिला मुख्यालय से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। निरीक्षण के दौरान बड़नगर में एसडीएम डॉ योगेश भरसट, एसडीएम श्री कुमार पुरुषोत्तम , नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सी एम एच ओ डॉ महावीर
खण्डेलवाल , बड़नगर तहसीलदार श्री सुरेश नागर एवम
अन्य संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे । नागदा में निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत भी मौजूद थे

23/04/2021

सरहद सेवक,
म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम के " मैं कोरोना वालेटियर अभियान" से जुडकर जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्‍याण समिति द्वारा आरोग्‍य प्रकोष्‍ठ का संचालन नाहरपुरा गली न. एक रतलाम पर किया जा रहा है। यहाँ एक रूपए के किराए पर आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवा कर पीड़ितों की सेवा की जा रही है। कोरोना संक्रमण के दौर में 30 पंलग, 25 वाकर, 35 कमोड, 5 व्‍हील चेयर, 10 ऑक्‍सीजन सिलेंडर, इस प्रकार कुल 105 मेडीकल इक्‍यूपमेंट जरूरत मंदों को उपलब्‍ध कराए गए ।
आरोग्‍य प्रकोष्‍ठ के माध्‍यम से मेडीकल पलंग, ऑक्‍सीजन सिलेंडर, व्‍हीलचेयर, कमोड चेयर, वाकर, यूरिन पार्ट आदि सामग्री मात्र एक रूपए प्रतिदिवस के किराये पर उपलब्‍ध कराई जा रही है। आरोग्‍य प्रकोष्‍ठ के माध्‍यम से रतलाम नगर सहित आसपास के आमजन को जरूरत और उपलब्‍धता के आधार पर किराये पर दिया जाता है। आरोग्य प्रकोष्‍ठ कि सेवाएं देखकर कई समाजसेवी मेडिकल इक्‍यूपमेंट दान में दे रहे हैं जिसे संस्‍था द्वारा आवश्‍यकतानुरूप आमजन को किराये पर दिया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का सहयोग और मार्गदर्शन में संचालन किया जा रहा है ।
संस्‍था अध्‍यक्ष श्रीमती आभा शर्मा ने बताया कि आरोग्‍य प्रकोष्‍ठ की शुरूआत जरूरतमंदों को उनकी आवश्‍यकता के अनुसार उपकरण उपलब्‍ध कराने से हुई थी। धीरे धीरे संस्‍था को प्राप्‍त दान से उपकरण बढते गए, जिन्‍हे आमजन को उपलब्‍ध कराये जाते है, संस्‍था का उद्देश्‍य स्‍वास्‍थ सेवा को सुगम बनाना है।
संस्था के आरोग्‍य प्रकोष्‍ठ से श्रीमति आभा शर्मा, पं. अभिषेक व्‍यास, निलेश खाबिया, युवराज सिंह राणावत, विजेन्द्र सिंह राणावत, संदीप वर्फे, संरक्षक प. सत्यनारायण शर्मा, प. जी. के. शर्मा, प. विष्णु प्रसाद शर्मा, प. भवानी शंकर शर्मा, आदि जुडें हुए है।
उज्जैन से सत्येन्द्र यादव कि रिपोर्ट

17/04/2021

सत्येन्द्र यादव ब्यूरो चीफ उज्जैनसरहद सेवक/ISN7 mediaविज्ञापन और न्यूज के लिए सम्पर्क करे मोबाईल नंबर/व्हाट्सएप नम्बर ...

30/03/2021

ग्राम पंचायत सचिव की सूझ बूझ ने 10 बीघा फसल जलने से बचाई

सरहद सेवक उज्जैन।  कोरोना हेल्थ बुलेटिन उज्जैन (28/03/2021)
28/03/2021

सरहद सेवक उज्जैन। कोरोना हेल्थ बुलेटिन उज्जैन (28/03/2021)

आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारम्भ हुई,कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कियाउज्जैन 27 मार्च। समर्थन मूल...
27/03/2021

आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारम्भ हुई,
कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया
उज्जैन 27 मार्च। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी
आज 27 मार्च से जिले में प्रारम्भ हो गई है। खरीदी केन्द्रों
पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कलेक्टर श्री आशीष
सिंह ने उज्जैन एवं बड़नगर तहसील के विभिन्न केन्द्रों पर
जाकर किया। उन्होंने खरीदी केन्द्रों पर अपनी उपज लेकर
आये किसानों से चर्चा की तथा खरीदे जा रहे गेहूं की
गुणवत्ता को लेकर खरीदी केन्द्र के प्रभारियों को दिशा-
निर्देश दिये। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र प्रभारियों को कहा है
कि वे खरीदे गये गेहूं की प्रॉपर स्टेकिंग करें। साथ ही उन्होंने
सभी केन्द्रों पर जमीन पर बोरी की थप्पी लगाने के पहले
मोटी प्लास्टिक की शीट बिछाने के लिये कहा है। कलेक्टर
ने उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता को निर्देशित किया
है कि मोटी प्लास्टिक की तिरपाल के स्पेसिफिकेशन सभी
खरीदी केन्द्रों में भेजकर प्लास्टिक की तिरपाल खरीदी जाये
व खरीदी गई तिरपाल के फोटो आगामी 31 मार्च तक
एकत्रित कर उन्हें भिजवाये जायें। निरीक्षण के दौरान
उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, वेयर हाऊस के जिला
प्रबंधक श्री मनीष वर्मा, नान के जिला प्रबंधक श्री योगेश
सिंह मौजूद थे।
कलेक्टर ने आज उज्जैन जनपद के हासामपुरा एवं
बड़नगर जनपद के चिकली खरीदी केन्द्र पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अधीन सभी खरीदी केन्द्रों का निरन्तर निरीक्षण करें व यह देखें कि खरीदे हुए गेहूं की बोरियों की थप्पी ऊंचे स्थान पर लगाई जाये एवं उसकी सुरक्षा के लिये तिरपाल का उपयोग किया जाये। कलेक्टर ने हासामपुरा में खरीदी केन्द्र पर गेहूं लेकर आये किसानों से चर्चा की। यहां पर ग्राम आकासोदा, गंगेड़ी, लेकोड़ा, हमीरखेड़ी, तालोद
सहित आसपास की पांच सहकारी संस्थाओं के 25 ग्रामों
का खरीदी केन्द्र बनाया गया है। कलेक्टर ने हासामपुरा के केन्द्र पर बिजली के स्थाई कनेक्शन करने के लिये खरीदी केन्द्र से ही अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया। कृषकों ने यहां चर्चा में बताया कि गत वर्ष से इस बार उपज 30 से 35 प्रतिशत कम बैठ रही है।
कलेक्टर इसके बाद बड़नगर तहसील के ग्राम चिकली
में गये। यहां पर उन्होंने गेहूं के बोरों की थप्पी नीचले क्षेत्र में
लगाया पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सेवा
सहकारी संस्था के सचिव पदमसिंह को निर्देशित किया कि
यदि लापरवाही से गेहूं खराब होता है तो इसकी वसूली
सम्बन्धित सोसायटी से की जायेगी, इसलिये
सावधानीपूर्वक गेहूं के बोरों की स्टेकिंग की जाये। कलेक्टर
ने दोनों ही सेन्टर पर पीने के पानी एवं प्रॉपर छाया की
व्यवस्था करने के लिये कहा है।
1975 रुपये प्रति क्विंटल पर हो रही है खरीदी, एफएक्यू
क्वालिटी का गेहूं लेकर आने की अपील
रबी उपार्जन 2020-21 के तहत जिले में स्थापित किये
गये उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति
क्विंटल के मान से गेहूं की खरीदी की जा रही है। खरीदी
केन्द्रां पर किसानों से कहा गया है कि वे एफएक्यू क्वालिटी का ही गेहूं लेकर आयें। एफएक्यू क्वालिटी का मतलब गेहूं पूरी तरह से सूखा हो, निर्धारित मात्रा 12 प्रतिशत से अधिक नमी न हो, गेहूं में मिट्टी, सुकला न हो, गेहूं बदरंग एवं क्षतिग्रस्त न हो, इसका ध्यान रखा जाये।

26/03/2021

#भोपाल
ने MP (भोपाल और निवाड़ी जिले) सहित 11
राज्यो में #छापे डाले।
11 राज्यों में 100 ठिकानों पर CBI ने छापेमार कार्रवाई
की,
CBI ने बैंक फ्रॉड से सम्बंधित 3700 करोड़ का घोटाला
बताया,,
भोपाल में IOB बैंक के चीफ मैनेजर सतीश चंद्र अग्रवाल
और बिल्डर सिद्धपाल सिंह भदौरिया के घर, ऑफिस में
CBI ने मारा छापा,
बिल्डर सिद्धपाल सिंह पर IOB बैंक से 4 करोड़ फ्रॉड करने
का आरोप,
CBI ने सिद्धपाल के निबाड़ी जिले स्थित घर और पिताजी
के घर पर भी मारा छापा,,,

 #कोरोना को भगाने के लिए विधायक  की, चुनाव आयोग से इंदौर-आगरसहित प्रदेश में चुनाव करवाने की माँगआगर-मालवा/भोपाल । विधायक...
26/03/2021

#कोरोना को भगाने के लिए विधायक
की, चुनाव आयोग से इंदौर-आगर
सहित प्रदेश में चुनाव करवाने की माँग
आगर-मालवा/भोपाल । विधायक विपिन वानखेड़े ने मुख्य
निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को पत्र लिख कर इंदौर,
आगर-मालवा, भोपाल, उज्जैन, देवास सहित सम्पूर्ण
मध्यप्रदेश में चुनाव करवाने की माँग की है । विधायक ने
माँग पत्र में बताया है कि, चुनाव से कोरोना भाग जाएगा,
क्योंकि बड़े - बड़े नेता बंगाल सहित जिन राज्यों में चुनाव है,
वहा भारी भीड़ एकत्रित करके रेलियाँ कर रहे है, किन्तु वहा
कोरोना नही फैल रहा है । विधायक वानखेड़े ने अपने पत्र में
निर्वाचन पदाधिकारी से माँग की है कि, प्रदेश में चुनाव
करवाया जाए और बड़े- बड़े नेताओं की रैलियाँ भीड़
एकत्रित करके करवाई जावे, जिससे कोरोना भीड़ को देख
मध्यप्रदेश को छोड़ कर भाग जाएगा ।विधायक वानखेड़े ने
दिनांक 26/03/21 को पत्र लिखा है, अब देखना यह होगा
की निर्वाचन आयोग विधायक वानखेड़े के इस पत्र पर क्या
निर्णय लेकर, क्या जवाब भेजता है..

Address

Ujjain

Telephone

+917089175456

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ISN7 Media Breking news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ISN7 Media Breking news:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Ujjain

Show All