Ujjain News Live

Ujjain News Live उज्जैन की खबरों के लिए सर्वश्रेष्ठ

30/09/2022

उज्जैन ब्रेकिंग

कोट मोहल्ला चौराहा पर हुई चाकूबाजी की घटना।

युवा मोर्चा अध्यक्ष की रैली में शामिल होने आए कार्यकर्ता को मारा चाकू ।

पुलिस मौके पर मौजूद।

युवा मोर्चा अध्यक्ष की रैली में बाहरी लोग ज्यादा होने से हुआ विवाद।

29/09/2022

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- अविवाहित महिलाओं को भी गर्भपात का अधिकार

28/09/2022

उज्जैन
खाराकुआं थाना के लोहे के पुल क्षेत्र में पुलिस की सर्चिंग....

*पुलिस बल बज्र वाहन के साथ तैनात....*

*पीएफआई से जुड़ा हो सकता है मामला....*

*मल्टी में मकान मालिक और किरायेदारों से लगभग दो घण्टे से पूछताछ जारी....*

*शफी सेठ रेसीडेंसी के फ्लेट नम्बर 205 को पुलिस ने किया सील....*

*तीन थानों का पुलिस बल कार्यवाही में शामिल....*

*पूरा क्षेत्र पुलिस के राडार पर....

28/09/2022

ताज़ा खबर...

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे

28/09/2022

उज्जैन विक्रम दर्शन के पत्रकार अरविन्दर सिंह नील पर माधवनगर थाने मे बलात्कार व ब्लेकमेलिंग का प्रकरण दर्ज

21/09/2022

उज्जैन मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ के स्थान पर संदीप सोनी को बनाया मंदिर प्रशासक,,व प्राधिकरण सीईओ

25/12/2021

ब्रेकिंग:
अभी 9:45 बजे प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे

21/12/2021

बड़ी खबर:
ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित होने के बाद ही पंचायत चुनाव, मुख्यमंत्री ने की विधानसभा में घोषणा

21/12/2021

एक बार फिर टल सकते है पंचायत चुनाव

03/12/2021

क्या ओमीक्रॉन के संकट के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट पर तत्काल रोक लगानी चाहिए ?

अपनी राय दीजिए

02/12/2021

14 दिसम्बर को होगा जिला पंचायत पद के लिए आरक्षण

24/11/2021

उज्जैन जिले के तराना में दर्जनभर से अधिक अज्ञात लोगों ने विद्युत मंडल कार्यालय पर किया पथराव जमकर की तोड़फोड़ ,,,,वाहनों के कांच फोड़े विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने भाग कर बचाई अपनी जान पुलिस पहुंची मौके पर ,,,,

21/11/2021

इंदौर और भोपाल में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

16/10/2021

ईद मिलादुन्नबी घरों एवं मोहल्ले के अंदर ही रहकर मनाएं ,
कलेक्टर ने की अपील
उज्जैन। कलेक्टर एवम जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने उज्जैन जिले के सभी मुस्लिम भाइयों को आगामी 19 अक्टूबर को मनाये जाने वाले ईद मिलादुन्नबी त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी से आग्रह किया है कि वे कोरोना वायरस से स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए इस पावन पर्व को अपने - अपने घरों , गली मोहल्लों के अंदर रह कर ही मनाए। इस दौरान मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार के जुलूस आदि निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज शासन द्वारा किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है।अतः सभी से अनुरोध किया गया है कि वे कोरोना से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए त्यौहार को मनाएं।

13/10/2021

उज्जैन में लगातार दूसरे दिन चैन स्नैचिंग की वारदात दशहरा मैदान पर माधव साइंस कॉलेज की शिक्षिका से चैन लूटी

11/10/2021

उज्जैन भाजपा नेता शंकरलाल अहिरवार का बंटी बिंदल को लेकर ब्लैकमेलिंग का ऑडियो वायरल

11/10/2021

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़…पाँच जवान शहीद

11/10/2021

महाकाल मंदिर मे बिना अनुमति के युवती द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध

10/10/2021

उज्जैन। पुलिस मैदान में उतरी 5 मिनट में टावर चौपाटी से वाहन हट गए
आज शाम माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा के नेतृत्व में पुलिस बल फ्रीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल घूमता नजर आया तथा लोगों को समझाइश भी दी गई,

10/10/2021

हर बार की तरह इस बार भी माफी का वीडीयो आ गया ।
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित ओकारेश्वर मंदिर पर डांस करते हुए फिल्मी गीत के साथ वीडियो वायरल करने वाली नंदिनी कुरील ने मांगी माफी

09/10/2021

*🚔// *उज्जैन पुलिस*//🚔
🚨 *दिनांक -09.10.2021*🚨

♻️ *उज्जैन पुलिस प्रशासन द्वारा जनता से शांतिदूत हेल्पलाइन से जुड़ने की अपील* ।
♻️ *अपराधिक गतिविधियों के संबंध में दे सकते हैं सूचना*।
♻️ *सूचनाकर्ता का नाम रखा जावेगा गोपनीय*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह* के मार्गदर्शन में शांतिदूत हेल्पलाईन (मो.नं - 7049119001) का शुभारंभ किया गया था। शांतिदूत हेल्पलाईन प्रारंभ किये जाने का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही अवैध गतिविधिया जैसे सट्टा जुआ, शराब परिवहन/निर्माण जैसी अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाना है व आमजन द्वारा पुलिस को दी गई सूचना को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करना है।
आमजन सूचना को व्हाट्सअप, कॉल, पोस्ट, ई-मेल ऑडियो/वीडियो के माध्यम से अवगत करवा सकते हैं।

*शांतिदूत हेल्पलाइन पर विभिन्न प्रकार की सूचनाओ से अवगत करवा सकते हैं जो निम्नलिखित हैं* -
♻️ अनैतिक एवं संदिग्ध गतिविधियां जैसे जुआ-सट्टा, गांजा, शराब, स्मेक, नशीली पदार्थ आदि।
♻️ फरार एवं ईनामी अपराधियों की जानकारी सूदखोरी, भूमाफिया, चिटफंड, धोखाधड़ी, अवैध कब्जा करने वाले‌ संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना, जिला बदर हुए आरोपियों की सूचना।
♻️ बस स्टेण्ड रेलवे स्टेशन एवं ऑटो स्टेण्ड पर अवैध वसूली करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी।

🙏 *उज्जैन पुलिस की आम जनता से अपील है कि आम जनता शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001 ईमेल आईडी [email protected] पर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि जैसे-जुआ / सट्टा, अवैध शराब बिक्री, समस्त गैरकानूनी गतिविधियों एवं किसी भी प्रकार के अपराधों से संबंधित जानकारी ऑडियो/वीडियो के माध्यम से दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत: गुप्त रखा जावेगा*।

🚔🚨// *उज्जैन पुलिस*//🚨🚔// *दिनांक 08.10.2021*//🛑  *पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में पुलिस बल को बलवा ड्रिल का अभ्यास...
09/10/2021

🚔🚨// *उज्जैन पुलिस*//🚨🚔
// *दिनांक 08.10.2021*//

🛑 *पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में पुलिस बल को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया*।
🛑 *समस्त पुलिस बल की अलग-अलग टीम बनाकर बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया गया व बलवा ड्रिल वाहनों को चेक किया गया*।
🛑 *अभ्यास में पुलिस लाइन का समस्त बल,विभिन्न थानों का बल ने लिया भाग*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री रविंद्र वर्मा* (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेंद्र सिंह* व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन के बल(आरक्षक व महिला आरक्षक), विभिन्न थानों के बल को बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया गया ,जिसमें उज्जैन शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी व समस्त थाना प्रभारी अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में पुलिस बल को बलवा ड्रिल के लिए अलग-अलग टीम *(1.अश्रु गैस पार्टी 2.लाठी पार्टी 3.राइफल पार्टी 4.रिज़र्व पार्टी)* बनाई गई, एवं बलवा ड्रिल का पूर्ण अभ्यास करवाया गया एवंवरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी बलवा ड्रिल के वाहनों का निरीक्षण किया गया।

*पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना मोबाइल की गाड़ियों एवं उपस्थित नगर पुलिस अधीक्षक की गाड़ियों के बलवा ड्रिल सामग्री निरीक्षण किया गया*

29/08/2021

🙏 *उज्जैन पुलिस की अपील* 🙏

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह देखा गया है कि पुराने एवं अन्यत्र स्थानों की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कुछ भ्रामक एवं सामाजिक सद्भाव व कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले वीडियो, ऑडियो क्लिप्स शेयर एवं कमैंट्स किए जा रहे हैं, जो की भारतीय दण्ड विधान एवं आईटी एक्ट के तहत *गंभीर, संज्ञेय एवं दंडनीय अपराध* है, उज्जैन पुलिस की आम जनता से अपील है,की अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम , यूट्यूब , ट्विटर पर इस तरह की कोई भी ऑडियो या वीडियो क्लिप या उत्तेजनात्मक कमेंट, फॉरवार्ड या शेयर ना करे।
उज्जैन पुलिस की साइबर टीम द्वारा सोशल मीडिया की बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है, यदि कोई व्यक्ति इस तरह की घटनाओं में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं आईटी एक्ट के तहत *कठोर कानूनी* कार्यवाही की जाएगी।

🔺 *नोट - जन सामान्य से अपील है की अगर कोई व्यक्ति इस तरह की किसी भ्रामक पोस्ट को आपके या किसी अन्य के अकाउंट या किसी ग्रुप्स पर शेयर या कमेंट करता हुआ पाया जाता है तो उसकी सूचना शांतिदूत हेल्प नम्बर 7049119001 पर देवें व पुलिस का सहयोग करें , उज्जैन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जावेगी। सूचनाकर्ता का नाम एवं मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा*।

27/07/2021

क्या इस प्रकार की घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही न होना चाहिए ???इस तरह की भगदड़ के बावजूद कल अगर महाकाल मंदिर कोई घटना दुर्घटना नही हुई तो वह सिर्फ महाकाल राजा की कृपा ही थी। वरना नंदीहॉल में मुख्यमंत्री की चरणवन्दना करते हुए अधिकारियों ने तो लापरवाही की कोई कसर नही छोड़ी थी। तत्काल ऐसे लापरवाह अधिकारियों को हटाया जाना चाहिए

26/07/2021

B S Yediyurappa announces his resignation as Karnataka Chief Minister-

उज्जैन खनिज विभाग इंस्पेक्टर  जयदीप नामदेव ने गिट्टी और मुर्र्म के वाहन जप्त किए। नगर निगम के डिपो में जप्त वाहनों को खड...
17/07/2021

उज्जैन खनिज विभाग इंस्पेक्टर जयदीप नामदेव ने गिट्टी और मुर्र्म के वाहन जप्त किए।
नगर निगम के डिपो में जप्त वाहनों को खड़ा किया।।
मक्सी रोड़ डिपो चौराहा ओर निमन वासा क्षेत्र में अवैध परिवन करते पकड़ा।

15/07/2021

चिमनगंज थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर
महाकाल थाना प्रभारी - मुनेन्द्र गोतम
पवासा थाना - गजेन्द्र पचोरिया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का कल उज्जैन आगमन का अधिकृत कार्यक्रममुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहा...
10/07/2021

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का कल उज्जैन आगमन का अधिकृत कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे भोपाल से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर प्रात: 11.20 पर उज्जैन पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर श्री चौहान दोपहर 2.20 बजे हैलीकॉप्टर से इन्दौर के लिये रवाना होंगे।

09/07/2021

मप्र के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल कल उज्जैन आएंगे करेंगे महाकाल दर्शन.।

08/07/2021

#देवास में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ( ) उज्जैन की बड़ी कार्रवाई

10 हज़ार की रिश्वत लेते तहसीलदार के कम्प्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा

ज़मीन नामांतरण के लिए मांगी घूस, 10 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

06/07/2021

नईदिल्लीः

कल शाम 5.30 बजे होगा नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार

06/07/2021

#ब्रेकिंग:
हनी ट्रैप मामले की मुख्य आरोपी श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और मोनिका को हाईकोर्ट से मिली जमानत..

06/07/2021

थावरचंद गेहलोत कर्नाटक के राज्यपाल नियुक्त

03/07/2021

।कलयुग का दुःख साशन,,,स्टेच्यू की साड़ी उतारना पड़ा महंगा

💃पत्नी तो खुश नही हुई पति जरुर रो पड़ा।।

💃फैशन,,, टशन और फिर ,, जुलूस

🗡️फ्री गंज क्षेत्र में साड़ी की दुकान फैशन प्वाइंट में चाकू की नोक पर साड़ी की लूट करने वाले आरोपी विक्की रायकवार को किया माधवनगर पुलिस ने गिरफ्तार,,,,

🖥️ रविवार को लूटी थी साड़ी,,,सीसीटीवी में घटना हुई थी कैद,,,,आज पुलिस ने निकाला जुलूस

💃 लाल साड़ी में लिपटी स्टेच्यू को देखकर विक्की ने वो साड़ी पत्नी को गिफ्ट करने की सोची,,,दुकानदार नरेश परिहार से भाव पूछा ,,इतने पैसे न होने से चाकू दिखा कर साड़ी लूट ली,,,यह कहानी आरोपी विक्की ने ही पुलिस को बताई,,,,बोलें साहब उसको खुश करना था,,,, वरना एक साड़ी क्यों लुटता ?

01/07/2021

अत्यंत साधारण खबर!

घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमत में ₹ 25.50 की वृद्धि

मप्र के प्रभारी मंत्रियो की सूची जारी ।
30/06/2021

मप्र के प्रभारी मंत्रियो की सूची जारी ।

29/06/2021

उज्जैन ब्रेकिंग : आरटीओ ने एक बस का फिटनेस, दूसरी के ड्राइवर का लाइसेंस किया निरस्त

28/06/2021

खरगोन। ज़िले में भीकनगांव जनपद सीईओ राजेश बाहेती अपने निवास पर रात में फांसी पर झूल गये। आज एफएसएल टीम साक्ष्य जुटा रही है।

उज्जैनइंदौर से आए श्रद्धालु को डूबने से बचाया राम घाट के पास सिद्धाश्रम घाट पर मां शिप्रा तैराक दल के सदस्य हुकुम ठाकुर ...
28/06/2021

उज्जैन

इंदौर से आए श्रद्धालु को डूबने से बचाया राम घाट के पास सिद्धाश्रम घाट पर मां शिप्रा तैराक दल के सदस्य हुकुम ठाकुर मनोज कहार किशोर कहार ने।
जानकारी मां शिप्रा तैराक दल सचिव संतोष सोलंकी ने दी

27/06/2021

🚔// *उज्जैन पुलिस*//🚔
🚨// *दिनांक 27.06.2021*//🚨

🟢 *थाना नानाखेड़ा पुलिस द्वारा हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*।
🟢 *थाना नानाखेड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*।
🟢 *घटना में प्रयुक्त तलवार और मोटरसाइकिल जप्त*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में लाकडाउन अवधी में आपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने बाबद लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह* एवं नगर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती वंदना चौहान* के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में धारा 302 के अपराधी को पकड़ने में थाना प्रभारी नानाखेड़ा *श्री ओपी अहीर* व थाने की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

🔺 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
फरियादी ने थाने हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि मैं उक्त पते पर रहता हूँ खेती का काम करता हूँ आज दिनांक 25.06.21 को शाम 07.57 बजे की बात है कि मेरे पास जंगबहादुर सिंह नि. कोकलाखेडी का मेरे पास फोन आया और बताया कि आपके पिताजी के साथ ग्राम छायन में विष्णु प्रजापत के साथ उसके किराने की दुकान के सामने झगडा हो गया है। फिर मैं और गांव के विरेन्द्र सिंह सिसोदिया के साथ अपनी मोटर साईकल से गये और मौके पर ग्राम छायन विष्णु प्रजापत के घर के सामने रोड पर मेरे पिता जी खून से लतपत होकर गंम्भीर अवस्था में पड़े थे। तो में व विरेन्द्र सिंह ने पिता जी सुमेरसिंह को सम्भाला तो उन्होने कहा कि विष्णु प्रजापत नि. छायन ने मुझे तलवार मारी है। तथा मौके पर खडी कृष्णा बाई व उसके बच्चे राजपाल व कान्हा उर्फ पंकज ने भी बताया कि तुम्हारे पिता जी सुमेरसिंह अपनी मोटर साईकल से आये थे और विष्णु प्रजापत की दुकान में पाउच (विमल) लेकर अपनी मोटर साईकल जो रोड किनारे खड़ी थी बैठने जा रहे थे कि विष्णु प्रजापत ने हाथ में तलवार लेकर गालीया देते हुये आया और जान से मारने की नियत से पीछे से सुमेरसिंह को गर्दन के पास तलवार मारकर प्राण घातक चोटें पहुँचाई। जिससे तुम्हारे पिताजी रोड किनारे जमीन पर गिर गये और गर्दन में भी चोट लगी और खून बहने लगा। फिर मेरे पिता जी बेहोश हो गये तो हमने गांव से फोर व्हीलर गाडी को बुलवाया। हम सभी ने मेरे घायल पिता जी सुमेरसिंह को बेहोशी अवस्था में गाड़ी में बैठाकर जे.के हास्पीटल उज्जैन लेकर आये वहां से सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा और वहीं से एम्बोलेन्स में घायल अवस्था में पिताजी सुमेरसिंह को सरकारी अस्पताल उज्जैन लेकर गये। जहां पर डाक्टर साहब ने पिता जी सुमेरसिंह को मृत घोषित कर दिया।

⏹️ *पुलिस द्वारा किया गया कार्य*
थाना नानाखेड़ा पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कल रात ग्राम छायन में सुमेंर सिंह को तलवार मारने वाला विष्णु उर्फ बबलू प्रजापति ग्राम सोपिपल्या के पीछे खान नदी के डेम पर क्रिम कलर की शर्ट और काले रंग का पेंट पहने हुए बैठा है। तत्काल दबिश दी जाये तो आरोपी को पकड़ा जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने से थाने पर टीम गठित कर घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दिनांक 26.06.2021 को उक्त स्थान से गिरफ्तार किया व पूछताछ करते आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया व उसने बताया कि कल दिनांक 25.06.21 की शाम को जिस तलवार से मैनें सुमेर सिंह के गले पर वार किया था। वह तलवार और घटना के समय पहनी हुई खून सभी शर्ट मैनें ग्राम गंगेड़ी में मेरे बड़े भाई रामवरण के घर की में रखी पलंग पेटी के अंदर धीरे से छिपाकर रख दी थी, पुलिस बल द्वारा उक्त स्थान से घटना में प्रयुक्त तलवार व खून से लथपथ शर्ट को भी जप्त किया गया। आज दिनांक को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल निरुद्ध किया जाएगा।

🔺 *जप्त माल मशरूका*
लोहे की तलवार पीतल की मूंठ वाली जिस पर जगह-जगह खून के धब्बे पाये गये एवं एक क्रिम कलर कर शर्ट जिस पर खून लगा है, व मोटरसाइकिल जप्त की गई।

🔺 *सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक ओ.पी.अहीर थाना प्रभारी नानाखेड़ा, पउनि वेद प्रकाश साहू, उनि. आर.एल.भगत कार्यवाहक सउनि. सुनील गौड़, प्रधान आरक्षक 1733 स्वतंत्र सिंह, आरक्षक 1690 मुकेश मालवीय, आरक्षक 1728 पुष्पराज सिंह, आरक्षक 546 सतीश दक्षिणी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Address

Ujjain

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ujjain News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Ujjain

Show All