22/07/2022
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे, Neeraj Chopra
Neeraj Chopra : ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा अपने खेल में जोरदार प्रदर्शन के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। इसी बीच उन्होंने एक और कमाल कर दिखाया है। उन्होंने पहली बार की कोशिश में ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) के जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
दरअसल, नीरज ने अमेरिका में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ग्रुप राउंड के पहले ही अटेम्प्ट में 88.39 मीटर दूर भाला फेका जिससे मेंस इवेंट के फाइनल की टिकट उनके हाथ लग गई। चैम्पियनशिप का फाइनल राउंड भारतीय समय के अनुसार रविवार सुबह 7.05 पर शुरू होगा।
बता दें, प्रतियोगिता में आज का थ्रो नीरज चोपड़ा के करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो माना जा रहा है। वह गत चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर आए है। इस थ्रो के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, "यह अच्छी शुरुआत थी। मैं फाइनल में अपना सौ प्रतिशत दूंगा। हर दिन अलग होता है। हमें नहीं पता कि किस दिन कौन कैसा थ्रो फेंकेंगे। मेरे रनअप में थोड़ी दिक्कत थी लेकिन थ्रो अच्छा रहा। बहुत सारे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं।
जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में खिलाड़ियों को दो ग्रुपों में रखा गया था। इन ग्रुप में से बेस्ट-12 खिलाड़ियों को फाइनल में चुना जाना था। जिसके कारण फाइनल में सीधे एंट्री के लिए 83.50 मीटर का पैमाना तय किया गया था। नीरज चोपड़ा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पहले ही अटेम्प्ट में इस मार्क को पार कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
https://twitter.com/ANI/status/1550280444582969344?t=jRdDJcHHyaBcl7aWnCj0LQ&s=0
“Olympic gold medallist Neeraj Chopra makes the men's javelin throw final with a comfortable 88.39m throw on his first attempt in the qualification round at the World Athletics Championships 2022 (File Pic)”