सृष्टि संगीत कला संस्कृति एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन की ट्यूशन फिस का विवरण कुछ इस प्रकार है।
रजिस्ट्रेशन फार्म एवं संगीत बुक का शुल्क 500/- जो कि एक ही बार लिया जाता है
प्रत्येक विधा चार्ज प्रति माह 1500/- रूपय
आपके लिये पैकेज सुविधा भी उपलब्ध है ।
3. माह मे 500/ की छूट
6 माह मे 2000/ की छूट
1 साल मे 5000/- की छूट
2 साल मे 12000/- की छूट
ऐक आवश्यक सुचना
1. पेसा आपको एडमिशन के दोरान पूरा जमा करना होगा
2. यदि आप 1 और साल का पेकेज लिया है । और किसी कारण से आपको कुछ महीने का अवकाश चाहिए तो । अपके पेकेज मेसे वो महिने आगे बडा दिये जायेगे। जिसके लिए आपको पेहले से सुचना देनी होगी।
जल्दी सम्पर्क करे पता 2,झरण कालोनी पिपली नाका उज्जैन
मो 9669472215, 8770515814
मध्य प्रदेश राज्य की अग्रणी संस्थाओं में से एक "सृष्टि संगीत कला सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान उज्जैन" मध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 ( सन 1973 का क्रमांक 44 की धारा द्वारा पंजीकृत संस्थान) की स्थापना प्रदेश के प्रसिद्ध एवं होनहार दुर्लभ वाद्य सारंगी के वादक "श्री पंकज पांचाल" द्वारा की गई। संस्था द्वारा देश के प्रतिष्ठित एवं मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी एवं संस्थाओं से डिग्री डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। संस्था द्वारा विशेष रूप से गायन ,वादन विधा में शास्त्रीय एवं सुगम संगीत में भजन ,गजल गीत, ठुमरी, दादरा ,होली ,कजरी ,लोक संगीत इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। एवं वाद्य यंत्रों की श्रृंखला में तबला ,हारमोनियम, गिटार, वायलिन ,बैंजो, सितार, ढोलक, ऑक्टोपैड ,बांसुरी ,शहनाई ,ड्रम सेट,आदि।