Abhay News

Abhay News Local News | Breaking News | Viral News
• The Hindi language is used for easy connectivity
(4)

17/11/2023

Ujjain अभय न्यूज़ 17 नवंबर 2023 शुक्रवार का बुलेटिन

- उज्जैन जिले में 75.42 प्रतिशत वोटिंग

- पहली बार मतदान कर खिले युवतियों के चेहरे

- ज्वैलर्स के घर 20 लाख की चोरी
....और भी बहुत कुछ है अभय न्यूज़ के बुलेटिन में। सच जाने और सच ही जिएं। केवल अभय न्यूज के साथ।

*विकास पुरुष ने सनातनी व्यवस्था को ऐसे किया तारतार।*                                   *A ग्रेड वाले विक्रम विश्वविद्याल...
17/11/2023

*विकास पुरुष ने सनातनी व्यवस्था को ऐसे किया तारतार।* *A ग्रेड वाले विक्रम विश्वविद्यालय B ग्रेड को पहुंचा डाला* *जानिए कैसे पंडित संजय शुक्ल के साथ*

16/11/2023

Ujjain अभय न्यूज़ 16 नवंबर 2023 गुरुवार का बुलेटिन

- रामघाट पर बोरी में मिली बंदर की लाश
- मतदान दलों को टेबल पर मिली सामग्री
- दौलतगंज बाजार में कल रहेगा अवकाश
....और भी बहुत कुछ है अभय न्यूज़ के बुलेटिन में। सच जाने और सच ही जिएं। केवल अभय न्यूज के साथ।

15/11/2023

Ujjain अभय न्यूज़ 15 नवंबर 2023 बुधवार का बुलेटिन

- प्रचार के आखिरी दिन शक्ति प्रदर्शन में गहमागहमी
- चेतन बोले- महाभारत के पोंड्रिक हैं मोहन यादव
- संविधान जलाने को लेकर भड़की विरोध की चिंगारी
- 1824 मतदान केंद्रों पर 8040 कर्मचारी कराएंगे मतदान
....और भी बहुत कुछ है अभय न्यूज़ के बुलेटिन में। सच जाने और सच ही जिएं। केवल अभय न्यूज के साथ।

✅ *Watch on YouTube:*https://youtu.be/9yhjdSlCico*इंदौरी महिला व पुरुष की ड्रामेंबाजी में नया मोड़*।*महिला ने पुरुष मित्...
14/08/2023

✅ *Watch on YouTube:*
https://youtu.be/9yhjdSlCico

*इंदौरी महिला व पुरुष की ड्रामेंबाजी में नया मोड़*।

*महिला ने पुरुष मित्र के खिलाफ़ की बलात्कार की शिकायत*।

लगभग दो हफ्ते पहले इंदौर की सभ्रांत महिला व पुरुष के बीच इंदौर रोड़ पर हुई ड्रामेबाजी में नया मोड़ आ गया है। महिला न...

सवारी निकाल कर दिखाएं ऐसे कथन कहकर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक उज्जैन  सचि...
30/07/2023

सवारी निकाल कर दिखाएं ऐसे कथन कहकर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा थाना माधव नगर पुलिस को आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी करने एवम् सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर से अज्ञात युवक द्वारा सवारी निकाल कर दिखाने की बात कही जाने का वीडियो प्राप्त होने पर थाना माधवनगर पर आवेदक महेश तिवारी की रिपोर्ट पर गैर जमानती धारा 505 (2) भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया एवं सीएसपी श्री सचिन परते के मार्गदर्शन में आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई और वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और गिरफ्तारी हेतु आरोपी के रिश्तेदारों एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी गई सूचना के आधार पर नागझिरी से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और इस तरह का कथन किए जाने के संबंध में विस्तृत पूछताछ किए जाने के बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा

26/07/2023

Ujjain अभय न्यूज 26 जुलाई बुधवार का बुलेटिन

- ’रघुपति राघव राजा राम’ के साथ हड़ताल का आगाज
- शहर में फैल रहा ऑनलाइन कसीनो का जाल
- बहादुरगंज में अवैध पशु बाड़ा हटाया
- लालटेन लेकर मांगी बिजली
- रामघाट पर डूब रहे दो बच्चों को होमगार्ड सैनिकों ने बचाया
...और भी बहुत कुछ है अभय न्यूज़ के बुलेटिन में। सच जाने और सच ही जिएं। केवल अभय न्यूज के साथ।

कंचनपुरा में रहने वाले पार्षद जितेंद्र कुवाल और पड़ोस में रहने वाले मोतीलाल रायकवार के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई।विवा...
25/07/2023

कंचनपुरा में रहने वाले पार्षद जितेंद्र कुवाल और पड़ोस में रहने वाले मोतीलाल रायकवार के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई।

विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इसमें पार्षद जितेंद्र कुवाल, उनकी पत्नी और साला घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं दूसरे पक्ष के मोतीलाल रायकवार और उनके पुत्र दीपक, ललित और रूपेश घायल हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया है।

भगवान महाकाल की श्रावण मास की तीसरी सवारी में गिरे 10 मोबाइल और महिला की कान की बाली को पुलिस ने उनके मालिकों को लौटा दि...
25/07/2023

भगवान महाकाल की श्रावण मास की तीसरी सवारी में गिरे 10 मोबाइल और महिला की कान की बाली को पुलिस ने उनके मालिकों को लौटा दिया।

सीएसपी सुरभि मीणा ने बताया कि सवारी की फोटो लेने और वीडियोग्राफी करने के दौरान धक्का-मुक्की की वजह से श्रद्धालुओं के मोबाइल गिर गए थे जिन्हें पुलिसकर्मियों ने एकत्र किया।

5 मोबाइल तो सवारी के दौरान ही उनके मालिकों को ढूंढकर लौटा दिए गए। शेष 5 मोबाइल और महिला की सोने की कान की बाली के लिए उनके मालिकों को ऑफिस बुलाया गया और यहां आईएमईआई नंबर और पासवर्ड के आधार पर जांच करने के बाद मोबाइल व बाली उन्हें सौंप दी गई।

एक अजीबोगरीब घटना में ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है। घर में बिस्तर में सोया बच्चा मृत अवस्था ...
25/07/2023

एक अजीबोगरीब घटना में ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है। घर में बिस्तर में सोया बच्चा मृत अवस्था में मिला है, उसके मुंह में छिपकली भी मरी अवस्था में मिली है। छिपकली का केवल पूंछ वाला हिस्सा मुंह के बाहर नजर आ रहा था। माना जा रहा है कि बच्चे के मुंह में छिपकली घुस गई। बच्चे ने भी घबराहट में उसे चबा लिया और दोनों की मौत हो गई।

यह घटना कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र स्थित सुमेधा नागिनभाठा बस्ती की हैं।

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रिश्वतखोर पटवारी ने अजब-गजब कारनामा चर्चा में है। पटवारी ने सीमांकन के नाम पर रिश्वत ली, जब ...
25/07/2023

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रिश्वतखोर पटवारी ने अजब-गजब कारनामा चर्चा में है। पटवारी ने सीमांकन के नाम पर रिश्वत ली, जब लोकायुक्त टीम को सामने देखा तो उसने 5-5 सौ के 9 नोटों को एक-एक खा लिया।

पटवारी की इस हरकत से हैरान लोकायुक्त की टीम पटवारी को तुरंत पुलिस के साथ मिलकर जिला अस्पताल लाई। ताकि उसके पेट से नोट निकाले जा सकें, लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद भी कुछ न हो सका।

Ujjain News || अभिनय से अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा सोमवार को उज्जैन पहुंचे। उन्...
24/07/2023

Ujjain News || अभिनय से अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा सोमवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले भगवान महाकाल के दर्शन किए। इसके पश्चात श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी महाराज से मुलाकात की।

उज्जैन एक धार्मिक नगरी है, अपने मंदिरों के लिए सिर्फ देश नही पूरे विश्व में जानी जाती है।भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं ने ...
23/07/2023

उज्जैन एक धार्मिक नगरी है, अपने मंदिरों के लिए सिर्फ देश नही पूरे विश्व में जानी जाती है।

भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं ने शहर को खोखला करने पर आमदा है। इतनी सारी समस्याएं पैदा करदी है। आज बाहर से आने वाले लोग तो परेशान होते ही है, शहर और जिले की जनता भी कई प्रॉब्लम्स का सामना कर रही है।

उज्जैन शहर को अब जरूरत है जागरूक जनता की, जागरूक युवाओं की।


एक जंग सच के लिए। ✍️

  मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर शनिवार को टॉवर पर भारतीय बौद्ध महासभा के प्रबुद्ध महिला संगठन द्...
23/07/2023

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर शनिवार को टॉवर पर भारतीय बौद्ध महासभा के प्रबुद्ध महिला संगठन द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में उस समय हंगामा मच गया

जब एक अज्ञात युवक ने भीड़ में घुसकर महिलाओं से अभद्रता कर डाली। इतना ही नहीं उसने महिलाओं को अपशब्द भी कहे जिसके बाद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले आई।

पीछे-पीछे प्रबुद्ध महिला संगठन के पदाधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने थाने में ही नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान महिलाओं पर अत्याचार बंद करो और मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे गूंजते रहे। इसके बाद उन्होंने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी युवक श्रद्धालु बताया जा रहा है जो बाहर से दर्शन करने आया था।

वीडियो सेंसिटिव है, और हम इंस्टाग्राम पर इस तरह का कंटेंट शेयर कर, किसी को विचलित नहीं करना चाहते है।आप पूरी खबर के लिए ...
22/07/2023

वीडियो सेंसिटिव है, और हम इंस्टाग्राम पर इस तरह का कंटेंट शेयर कर, किसी को विचलित नहीं करना चाहते है।

आप पूरी खबर के लिए हमारा यूट्यूब चैनल विजिट कर देख सकते है।

मामला, घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम भान बड़ोदिया का है। यहां रहने वाला 28 वर्षीय अजय पिता शेर सिंह का शव बुधवार को गांव के ही कुएं में मिला था।

डूबने की संभावना के चलते परिजन उसका शव जिला अस्पताल लेकर आए थे। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद युवक की मौत पर सवाल उठने लगे हैं।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो ढाबला रेहवारी गांव का है। 55 और 12 सेकंड के दो वीडियो में कुछ लोग अजय सिंह के साथ गाली-गलौच करते हुए उसे लात-घूंसे और जूते से पीट रहे हैं।

भारी बारिश के मद्देनजर कलेक्टर के आदेश से कल शनिवार दिनांक 22 जुलाई 2023 को कक्षा 1 से 12 के जिले के सभी शासकीय एवं अशास...
21/07/2023

भारी बारिश के मद्देनजर कलेक्टर के आदेश से कल शनिवार दिनांक 22 जुलाई 2023 को कक्षा 1 से 12 के जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

डेम में आया 1425 एमसीएफटी पानीएंकर- शहर और आसपास लगातार हो रही अच्छी बारिश के चलते गंभीर डेम में पानी की आवक तेजी से बढ़ ...
21/07/2023

डेम में आया 1425 एमसीएफटी पानी
एंकर- शहर और आसपास लगातार हो रही अच्छी बारिश के चलते गंभीर डेम में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है। डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है और शुक्रवार सुबह तक उसमें 1425 एमसीएफटी पानी आ चुका है जिसके चलते पानी के संकट की स्थिति भी खत्म हो गई है। इसी को देखते हुए 24 जुलाई से शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय करने के निर्देश महापौर मुकेश टटवाल ने पीएचई अधिकारियों को दिए हैं।

हरसिद्धि मंदिर के आसपास पूजन सामग्री और गुमटियां लगाकर किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार को नगर निगम की रिमूवल टीम ने हटा दिया...
21/07/2023

हरसिद्धि मंदिर के आसपास पूजन सामग्री और गुमटियां लगाकर किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार को नगर निगम की रिमूवल टीम ने हटा दिया।

यह कार्रवाई भगवान महाकाल की सवारी को निकलने में किसी तरह की परेशानी ना हो और ट्रैफिक बाधित होने की समस्या को देखते हुए की गई। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन निगम टीम के आगे उनकी एक नहीं चली।

टीम ने गुमटियों के बाहर रखे काउंटर, बोर्ड सहित अन्य सामग्री भी जब्त कर ली। आपको बता दें वर्तमान में श्रावण मास के चलते देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन आ रहे हैं। ऐसे में इन गुमटियों और दुकानों के कारण यातायात बाधित होता है जिससे श्रद्धालुओं के साथ आमजनों को भी परेशानी होती है।

यदि आपको अब सड़कों पर गड्ढे दिखाई दें तो बिल्कुल परेशान मत होइए बल्कि फोन उठाएं और इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी एवं नोडल...
21/07/2023

यदि आपको अब सड़कों पर गड्ढे दिखाई दें तो बिल्कुल परेशान मत होइए बल्कि फोन उठाएं और इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रफुल्ल जैन के मोबाइल नंबर 93403-18647 दें।

इसके बाद उसकी मरम्मत कर दी जाएगी।

दरअसल, लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी ने यह पहल शुरू की है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री जीपी पटेल ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान शहरवासियों से मिलने वाली सूचना पर विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करते हुए गड्ढे भरने का काम किया जाएगा।

पटेल ने शहरवासियों से लोक निर्माण विभाग संभाग उज्जैन के क्षेत्राधिकार की सड़कों पर हुए गड्ढों की जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर देने की अपील भी की है।

इंदौर एवं आस पास के क्षेत्रों एवं गंभीर नदी के केचमेंट क्षैत्रों में हो रही बारिश से निरंतर गंभीर डेम के जल स्तर में वृद...
21/07/2023

इंदौर एवं आस पास के क्षेत्रों एवं गंभीर नदी के केचमेंट क्षैत्रों में हो रही बारिश से निरंतर गंभीर डेम के जल स्तर में वृद्धि हो रही है।

गंभीर डेम में पानी का आवक को दृष्टिगत रखते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने सोमवार से शहर में प्रतिदिन जल प्रदाय किये जाने की घोषणा की है।

‘हम पुलिस की गाड़ी में थे। लगा था, वो हमें बचा लेंगे। मैतेई लड़कों की भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया। हमें उतारकर इधर-उधर छूने लग...
21/07/2023

‘हम पुलिस की गाड़ी में थे। लगा था, वो हमें बचा लेंगे। मैतेई लड़कों की भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया। हमें उतारकर इधर-उधर छूने लगे। उन्होंने कहा- जिंदा रहना है, तो कपड़े उतारो। हमने मदद के लिए पुलिसवालों की तरफ देखा, उन्होंने मुंह फेर लिया। फिर हमने कपड़े उतार दिए….’। ये कहना है 21 साल की पीड़िता का। वो ट्रॉमा में है, फोन पर नहीं आती, लेकिन उसकी साथी पूरी कहानी बताती है।

वे बताती हैं, ‘उन्होंने कहा- अगर कपड़े नहीं उतारोगी तो मरोगी। खुद को बचाने के लिए मैंने कपड़े उतार दिए। वो मुझे पीटने लगे, मेरे शरीर को छूते रहे। मेरे साथ रेप नहीं हुआ था।’

52 साल की एक और महिला थी। वो वीडियो में नहीं हैं, लेकिन कपड़े उनके भी उतरवाए गए। 3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़की और ये वीडियो 4 मई का है।

साइकुल पुलिस स्टेशन में तैनात SHO लुंगथांग बताते हैं, ‘18 मई को बी फाइनोम गांव के मुखिया कांगपोकपी के साइकुल पुलिस स्टेशन आए थे। उनके साथ एक पीड़िता भी थी। मैंने पूरी घटना सुनी और जीरो FIR दर्ज की।’

'जब पीड़िता (21 साल की लड़की) उनसे मिली, तो वो काफी डरी हुई थी। वो बार-बार रो रही थी। उसने बताया कि वो 4 और लोगों के साथ अपने गांव से जंगल की तरफ भागी। रास्ते में पुलिस की गाड़ी दिखी। पुलिस ने उन्हें साथ ले लिया, पर रास्ते में भीड़ ने पांचों को उतार लिया।'

लुंगथांग के मुताबिक, 'सबसे पहले 56 साल के शख्स को मार दिया गया। फिर महिलाओं को कपड़े उतारने के लिए कहा। 21 साल की पीड़िता से छेड़छाड़ की गई। उसके 19 साल के भाई ने बचाने की कोशिश की। भीड़ ने उस लड़के को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद तीनों महिलाओं के कपड़े उतरवाए गए और 21 साल की पीड़िता से गैंगरेप भी किया गया।’

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन स...
21/07/2023

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि सरकार सभी आरोपियों को मौत की सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। वहीं, भीड़ ने गुरुवार (20 जुलाई) शाम को एक आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया।

महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना 4 मई को राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई थी। इसका वीडियो 19 जुलाई (बुधवार) को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके ले जा रहे हैं और उनसे अश्लील हरकतें कर रहे हैं।

घटना के विरोध में गुरुवार (21 जुलाई) सुबह मणिपुर के चुराचांदपुर में प्रदर्शन शुरू हो गया। हजारों लोगों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वीडियो देखकर हम बहुत परेशान हुए हैं। हम सरकार को वक्त देते हैं कि वो कदम उठाए। अगर वहां कुछ नहीं हुआ तो हम कदम उठाएंगे।

श्रावण मास के चलते वर्तमान में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में किन्नरों द्वारा श्री मह...
21/07/2023

श्रावण मास के चलते वर्तमान में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में किन्नरों द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के निर्गम द्वार पर खड़े होकर श्रद्धालुओं से रूपए मांगने और अभद्रता करने की शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थीं।

गुरूवार सुबह भी बाहर से आए एक संत के साथ किन्नरों ने अभद्रता की जिसके बाद सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा के निर्देश पर महाकाल पुलिस ने तीन किन्नरों को गिरफ्तार करते हुए धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। सीएसपी मिश्रा ने बताया कि किन्नरों पर बॉन्ड ओवर की कार्रवाई भी की जाएगी।

हैवानियत करने वाली पूरी भीड़ पर सख्त कार्यवाही होना चाहिए। एक को गिरफ्तार करने से क्या होगा?
21/07/2023

हैवानियत करने वाली पूरी भीड़ पर सख्त कार्यवाही होना चाहिए। एक को गिरफ्तार करने से क्या होगा?

भगवान महाकाल की श्रावण माह की दूसरी सवारी के दौरान टंकी चौराहे पर सुपर गोल्ड बेकरी के पास की बिल्डिंग की छत से थूकने के ...
20/07/2023

भगवान महाकाल की श्रावण माह की दूसरी सवारी के दौरान टंकी चौराहे पर सुपर गोल्ड बेकरी के पास की बिल्डिंग की छत से थूकने के मामले में की गई घर तोड़ने की कार्रवाई की शहरकाजी खलिकुर्रहमान ने निंदा की है।

उन्होंने बुधवार को जूना सोमवारिया रिंग रोड स्थित हेला जमातखाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली और कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा शहर को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही वर्ग विशेष को टारगेट किया जा रहा है। प्रशासन ने थूकने की घटना के विरोध में मकान तोड़ने की जो कार्रवाई की वह बिना जांच किए की। जिस मकान को अवैध अतिक्रमण बताया गया उसका नक्शा पास है और उसी अनुसार वह बना है, ऐसे में वह अतिक्रमण की श्रेणी में कैसे आ गया।

उन्होंने मामले की जांच करने और तोड़े गए मकान को फिर से बनाकर देने की मांग की। इसके साथ ही शहरकाजी ने पिछले दिनों विक्रम कीर्ति मंदिर में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में वर्ग विशेष पर की गई टिप्पणी और हेट स्पीच के मामले में प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाए।

गौरतलब है कि इस मामले में मुस्लिम समाज का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला था जिस पर एसपी सचिन शर्मा ने एडिशनल लेवल के अधिकारी से जांच करवाकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

फिर 6 हजार रूपए की चपत लगी।दरअसल, सिंगरौली के बैढन क्षेत्र में रहने वाला 42 वर्षीय अब्दुल कादिर अपने परिवार के साथ 15 जु...
20/07/2023

फिर 6 हजार रूपए की चपत लगी।

दरअसल, सिंगरौली के बैढन क्षेत्र में रहने वाला 42 वर्षीय अब्दुल कादिर अपने परिवार के साथ 15 जुलाई को भोपाल स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था।

तभी लघुशंका के लिए टॉयलेट का उपयोग करने की बजाय वह इंदौर जाने के लिए खड़ी वंदे भारत ट्रेन में घुस गया। जब वह बाहर आने लगा तो ट्रेन के दरवाजे लॉक हो गए और वह चल दी।

इस पर अब्दुल कादिर ने टीटी और आरपीएफ से मदद मांगी लेकिन मदद की बजाय उसका 1200 रुपये का टिकट हर्जाने सहित काट दिया गया। जिसके बाद वह उज्जैन पहुंच गया। यहां से फिर भोपाल जाने के लिए अब्दुल कादिर को 800 रुपए खर्च करना पड़े।

वहीं उसका परिवार जिस ट्रेन से घर लौटने वाला था वह भी छूट गई जिससे कादिर को इस ट्रेन के सेकंड एसी के टिकट का भी 4 हजार रूपए का नुकसान हुआ। इस तरह उसे 6 हजार रुपए की चपत लग गई।

गुजरात के अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग जख्मी हुए हैं। अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर ...
20/07/2023

गुजरात के अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग जख्मी हुए हैं। अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर हाईवे के इस्कॉन फ्लाईओवर पर ये एक्सीडेंट हुआ है। जानकारी के मुताबिक यहां एक थार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी।

इसकी जानकारी होने पर पुलिस और आसपास के लोग यहां जुटे गए। तभी तेज रफ्तार से आ रही जगुआर कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे में मरने वालों में 2 पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया है कि सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर इस्कॉन फ्लाईओवर पर एक महिंद्रा थार ने डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई।

घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने की तैयारी हो रही थी, तभी एक तेज .रफ्तार जगुआर कार ने भीड़ को रौंद दिया। जिसमें 9 लोगों की जान चली गई। हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया।

जहां एक और देश में तमाम बड़े न्यूज चैनल सीमा हैदर का ड्रामा और दिल्ली में झुट्टी रिपोर्टिंग करने में व्यस्त है।वहीं दूसर...
20/07/2023

जहां एक और देश में तमाम बड़े न्यूज चैनल सीमा हैदर का ड्रामा और दिल्ली में झुट्टी रिपोर्टिंग करने में व्यस्त है।

वहीं दूसरी और हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। सैंकड़ों की भीड़ दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाती दिख रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

एक आदिवासी संगठन ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ पास के एक खेत में सामूहिक बलात्कार किया गया। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम के एक बयान के अनुसार, यह घटना राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में 4 मई को हुई थी।

कैमरे पर रिकॉर्ड हुई इस डरावनी घटना से एक दिन पहले ही मणिपुर में हिंसा शुरू हुई थी। घाटी-बहुसंख्यक मैतेई और पहाड़ी-बहुसंख्यक कुकी जनजाति के बीच अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई की मांग को लेकर झड़पें हुईं थी। तब से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों विस्थापित हुए हैं।

  कोठी पैलेस के पीछे स्थित वकीलों के शेड पर बुधवार सुबह करीब 11 बजे पैलेस के गुंबद का एक हिस्सा टूटकर एडवोकेट सीमा भदौरि...
19/07/2023

कोठी पैलेस के पीछे स्थित वकीलों के शेड पर बुधवार सुबह करीब 11 बजे पैलेस के गुंबद का एक हिस्सा टूटकर एडवोकेट सीमा भदौरिया की टेबल के शेड पर जा गिरा। गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था।

जानकारी के अनुसार गुंबद टूटकर गिरने से कुछ मिनट पहले ही एडवोकेट सीमा भदौरिया अपनी टेबल से उठकर गई थीं।

दरअसल, कोठी पैलेस के पीछे कई अभिभाषकों के शेड बने हुए हैं जिसके नीचे टेबल लगाकर वह अपना काम करते हैं। कोठी पैलेस स्थित प्रशासनिक कार्यालय पहले ही समीप बने नए कलेक्टर भवन में शिफ्ट किए जा चुके हैं।

प्रशासन के अनुसार कोठी पैलेस को होटल में तब्दील कर उसका जीर्णोद्धार किया जाना है। यह काम पुरातत्व विभाग द्वारा किया जाएगा लेकिन अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई है।

यहां हम आपको बता दें कि इसके पहले भी उज्जैन में एडीएम रहे और वर्तमान में रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के कार्यालय में भी छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया था। संयोगवश उस समय एडीएम भी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे।

  बसंत विहार कॉलोनी में दूध के बहाने बाइक सवार दो बदमाशों ने डेयरी संचालक महिला के गले से सोने की चेन खींच ली और फरार हो...
19/07/2023

बसंत विहार कॉलोनी में दूध के बहाने बाइक सवार दो बदमाशों ने डेयरी संचालक महिला के गले से सोने की चेन खींच ली और फरार हो गए।

महिला ने शोर मचाया और उनके पीछे भी दौड़ी लेकिन तब वह स्नैचर रफूचक्कर हो चुके थे। फरियादी महिला ने नानाखेड़ा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है।

पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल स्नैचरों की तलाश कर रही है।

दरअसल, बसंत विहार कॉलोनी में श्रीराम मंदिर के समीप श्रीराम मिल्क प्वाइंट है। मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे यहां डेयरी मालिक बबीता पोरवाल बैठी थीं तभी बाइक पर दो बदमाश आए और बबीता से 20 रूपए का दूध लिया।

जैसे ही वह दूध लेने के लिए घूमी एक बदमाश ने उनके गले से डेढ़ ताले सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए।

एकाएक हुई घटना से घबराई बबीता ने शोर मचाया और बदमाशों के पीछे भी भागी लेकिन वह बाइक पर महाममृत्यंजर द्वार होते हुए काला पत्थर की ओर भाग निकले।

बबीता ने बताया कि एक बदमाश ने सफेद रेनकोट पहन रखा था तो दूसरे ने ब्लू चेक्स शर्ट पहना था और चेहरे पर मास्क लगाकर बैग टांग रखा था। नानाखेड़ा पुलिस प्रकरण दर्ज कर स्नैचरों की तलाश कर रही है।

राजस्थान के जोधपुर जिले में एक परिवार के चार सदस्यों को जिंदा जला दिया गया। पुरानी रंजिश में हुए इस हत्याकांड में बदमाशो...
19/07/2023

राजस्थान के जोधपुर जिले में एक परिवार के चार सदस्यों को जिंदा जला दिया गया। पुरानी रंजिश में हुए इस हत्याकांड में बदमाशों ने 6 महीने के बच्चे को भी आग लगा दी। बुधवार को घर के आंग में चारों के जले हुए शव मिले है। शहर की ओसिंया तहसल के चौराई गांव में हुई इस खौफनाक वारदात को लोगों ने दहला दिया है। 

आशंका जताई जा रही है कि घर में सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर आग लगाई गई है। मरने वालों में दो महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष है। सभी के शव एक झोपड़ी के जले हुए मिले हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। 

उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर बड़ा हादसा हो गया. यहां करंट लगने से दो दर्जन से ज्यादा लोग ...
19/07/2023

उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर बड़ा हादसा हो गया. यहां करंट लगने से दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.

सभी को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे की चपेट में आने से अबतक 15 लोगों की मौत हो गई है

ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. सूत्रों का कहना है कि इस हादसे में छह पुलिस कर्मियों की भी जान चली गई है.

जानकारी के मुताबिक इस हादसे की चपेट में आने से 20 से ज्यादा लोग भी बुरी तरह झुलस गए हैं. इनमें दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें श्रीनगर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक शख्स को अपनी 18 महीने की बच्ची को कथित तौर पर नहर में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किय...
18/07/2023

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक शख्स को अपनी 18 महीने की बच्ची को कथित तौर पर नहर में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, बच्ची को एक कांवड़िये ने बचा लिया। पुलिस ने बताया कि पेहवा के निवासी बलकार सिंह ने 12 जुलाई को ज्योतिसार के पास अपनी बेटी को कथित रूप से नहर में फेंक दिया था।

उसने बताया कि बलकार सिंह के साथ-साथ उसके भाई कुलदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

जयपुर में एक पति ने अपनी पत्नी पर पेचकस से कई वार किए। लहूलुहान पत्नी बेहोश हो गई तो पति कांवटिया अस्पताल लेकर पहुंचा। ड...
18/07/2023

जयपुर में एक पति ने अपनी पत्नी पर पेचकस से कई वार किए। लहूलुहान पत्नी बेहोश हो गई तो पति कांवटिया अस्पताल लेकर पहुंचा।

डॉक्टरों ने ज्यादा खून बहने से महिला को एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी पति अस्पताल से भाग निकला।

आरोपी ने पत्नी पर इतने वार किए कि घर की दीवारों और सो रहे बच्चों के कपड़ों पर भी खून के छींटे मिले।

घटना की सूचना पर शास्त्री नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। इसके बाद शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया। घटना शास्त्री नगर इलाके की है।

राजस्थान के कोटा में एक सरकारी अधिकारी की ओर से कर्मचारी को समय की पाबंदी को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गयानोटिस मिलने के...
18/07/2023

राजस्थान के कोटा में एक सरकारी अधिकारी की ओर से कर्मचारी को समय की पाबंदी को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गया

नोटिस मिलने के बाद कर्मचारी ने उस पर अधिकारी को आईना दिखाने वाला जवाब दिया

कर्मचारी ने नोटिस का जवाब देते हुए लिखा कि ‘आप खुद भी नहीं आते कभी समय पर तो मैं भी नही आता हूं समय पर’.

कर्मचारी का अधिकारी को दिया गया यह जवाब देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गया

  लगातार बारिश के चलते इंदौर के आसपास के पिकनिक स्पॉट तिंछा फॉल, चोरल, मानपुर, पाताल पानी पर पर्यटकों की आवाजाही से गुलज...
18/07/2023

लगातार बारिश के चलते इंदौर के आसपास के पिकनिक स्पॉट तिंछा फॉल, चोरल, मानपुर, पाताल पानी पर पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार हो रहे हैं। वीकेंड में इनकी संख्या हजारों में पहुंच रही है जिसे देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

दरअसल, पूर्व में हो चुके कई हादसों को देखते हुए वन विभाग ने पर्यटकों को चेतावनी दी है कि पिकनिक स्पॉट में वाटरफॉल और जंगलों में कतई न जाएं।

इन दिनों जंगल में बाघ और तेंदुओं की हलचल जारी है, ऐसे में वहां जाना खतरनाक हो सकता है इसलिए पर्यटक विशेष सावधानी बरतें।

वन विभाग ने अपने स्टाफ, वन समितिय सदस्यों को पिकनिक स्पॉट पर मौजूद रहने और जिला व पुलिस प्रशासन से पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने में सहयोग करने की अपील की है।

https://www.facebook.com/abhaynewsujjain?mibextid=ZbWKwLलिंक पर क्लिक करें और अभय न्यूज के नए पेज को फॉलो करें। सभी खबरे...
18/07/2023

https://www.facebook.com/abhaynewsujjain?mibextid=ZbWKwL

लिंक पर क्लिक करें और अभय न्यूज के नए पेज को फॉलो करें। सभी खबरें अब से इस नए पेज पर भी आपको उपलब्ध होंगी।

  इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक गोदाम की छत की बाउंड्रीवॉल गिर गई जिसमें दो हम्माल गंभीर घायल हो गए।...
18/07/2023

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक गोदाम की छत की बाउंड्रीवॉल गिर गई जिसमें दो हम्माल गंभीर घायल हो गए। उन्हें तत्काल एमवाय भेजा गया जहां इलाज के दौरान रात में एक हम्माल की मौत हो गई।

लसूड़िया पुलिस के मुताबिक घटना देवास नाका की है। यहां सूर्या कंपनी ने एक गोदाम किराए पर लिया है। सोमवार दोपहर यहां माल खाली होने के चलते ट्रक पहुंचा।

इस दौरान हम्माल अर्जुन पिता सेवाराम परमार निवासी लसूड़िया मोरी और उसका साथी मलखान पिता बाबूलाल गोदाम में जाने लगे तभी उनके ऊपर गोडाउन की छत की बाउंड्रीवाल का कुछ हिस्सा भरभराकर गिर गया जिससे अर्जुन और मलखान घायल हो गए।

उन्हें एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां रात में इलाज के दौरान अर्जुन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

17/07/2023

Ujjain अभय न्यूज 17 जुलाई सोमवार का बुलेटिन

- बारिश के बीच भक्तों को दर्शन देने निकले बाबा महाकाल
- उज्जैन से पचमढ़ी घूमने जा रहे युवकों की कार बेकाबू होकर पलटी
- टर्न हो रही कार से टकराकर उछला और ट्रक के नीचे आ गया
- सोमवती अमावस्या पर आस्था का स्नान
- दोस्तों के साथ गए युवक की लाश मिली
...और भी बहुत कुछ है अभय न्यूज़ के बुलेटिन में। सच जाने और सच ही जिएं। केवल अभय न्यूज के साथ।

Address

Ujjain
456010

Telephone

+919826655205

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhay News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies